Author: Biharadmin

  • टोयटा Urban Cruiser Hyryder का पूर्णिया में हुआ बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन

     

    पूर्णिया कार्यालय न्यूज़

    Toyota ने अपने Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च कर दिया है. भारत में इस कार का मुकाबला बेहद जबर्दस्त होने वाला है. चलिए इस कार के पूर्णिया में हुए भव्य प्रदर्शन की ख़बर विस्तार से जानते है।प्रकाश टोयोटा पूर्णिया ने अपने नए अर्बन क्रूजर SUV Hyryder को आज 23 अगस्त मंगलवार को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होने वाली है और इसे कंपनी सितम्बर के महीने में ग्राहकों को देना शुरु कर सकती है. इस कार के ऑफिशियल बुकिंग्स शुरू कर दिए गए हैं और आप इसे 25,000 रूपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. डेमो कार 23 से 25 अगस्त सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक प्रकाश टोयोटा पूर्णिया शोरुम में ग्राहकों को दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

    Toyota की इस नयी कार में कंपनी ने 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मोटर और 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर का इस्तेमाल किया है. 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मोटर में कंपनी ने पहली बार ऑल व्हील ड्राइव पॉवरट्रेन दिया है और वहीं इसके 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर में फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है. माइल्ड ट्रिम वेरिएंट को E,S,G और V ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है और वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर को S,G और V ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है. इसका 1.5L माइल्ड हाइब्रिड इंजन 102bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, और वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन की बात करें तो यह 116bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और e-CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है.

    TOYOTA URBAN CRUISER HYRYDER FEATURES

    आज पूर्णिया शोरुम में पूर्णिया डिविजनल कमिश्नर श्री गोरखनाथ जी ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर इस खाश गाड़ी का अनावरण किया। उन्होंने इस गाड़ी को बेहद खाश बताया और उन्होंने युवाओं और लोगों से बात कर ऐसी गाड़ी का भविष्य बेहतर बताया। उन्होंने बताया कि पूर्णिया बहुत तेजी से विकास कर रहा है और बेहद सुखद अनुभव है। मुख्य अतिथि डीजीएम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया श्री प्रेम प्रभाकर जी ने गाड़ी का अनावरण किया। उन्होंने पुरे मैनेजमेंट और श्री विजय प्रकाश जी को बधाई दी। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हमेशा लोगों को बेहतर कार देना का हमेशा वादा किया है। उन्होंने सभी ग्राहकों को वादा किया कि आप प्रकाश टोयोटा में गाड़ी बुक करे और लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बहुत सस्ते दर पर लोन उपलब्ध कराएगी।

    फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल टोन इंटीरियर फिनिश, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले (HUD), डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच लेदर, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Android auto और Apple carplay सपोर्ट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है. इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड और हिल स्टार्ट, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.TOYOTA URBAN CRUISER HYRYDER PRICEToyota अपने इस कॉम्पैक्ट SUV को 10.5 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. इसके टॉप मॉडल की बात करें तो यह करीब 16 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta से होनेवाला है। मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय प्रकाश और उनकी पूरी टीम ग्राहकों के स्वागत और सत्कार में एकजुट लगी हुई थी। जीएम सेल्स श्री ब्रजेश कुमार ने कहा ये गाड़ी suv सेगमेंट में मिल का पत्थर साबित होगा। बहुत खाश होने वाली है ये गाड़ी।मार्केटिंग मैनेजर श्री रवि रंजन ने भी बताया युवाओं को बहुत पसंद आ रही है ये गाड़ी और अभी तक 30 हायराइडर की बुकिंग बन चुकी है।

  • अधेड़ महिला की चाकू मार कर निर्मम हत्या

    बायसी/मनोज कुमार

    डगरुआ थाना क्षेत्र के तेघरा पंचायत के वार्ड 14 में  सौरा जाबर महादलित टोला में एक अधेड़ महिला कि चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी।महिला कि पहचान लख्खी देवी उम्र 38 पति बिनाई राय के रूप में की गई है।

    मृतका का शव घर के बाहर दरवाजे से बरामद हुआ है जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वही सब मिलने की सूचना मिलते ही सब देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कैसर आलम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष को दिया।

    डगरूआ  थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर भेज दिया गया वही मृतका की मां को पूछने से उन्होंने बताया कि मृतका का पति बिनायी राय शराबी था दारू पीकर मेरे बेटी के साथ हर रोज मारपीट करता था और लगातार तीन-चार दिन से दोनों में खूब लड़ाई झगड़ा होता था इस बात को लेकर मेरी बेटी हमें सूचना दी थी कि मेरे साथ मेरा पति हमेशा लड़ाई मार करता है वहीं ग्रामीणों को पूछने से बताया कि घटना की जानकारी किसी को नहीं पता है साजिश है या फिर उनके पति उनको हत्या किया है इनका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।

  • 16 डिसमिल जमीन को लेकर भाई और उसकी पत्नी के साथ मारपीट

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    अररिया जिला के आर.एस थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में 16 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई एवं उसकी पत्नी को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है। जिसे इलाज हेतु अररिया से पूर्णिया भेजा गया है।

     इस बाबत में बताया जा रहा है कि स्वर्गीय सियाराम साहनी का बड़ा पुत्र गणेश सहनी 16 डिसमिल जमीन की विवाद को लेकर पहले अपने बीच वाले भाई नरेश सहनी के साथ 20 दिन पूर्व मारपीट किया था।जिसको लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया था। वहीं सामाजिक स्तर पर बातचीत के बाद आवेदन वापस लिया गया। 

    लेकिन फिर 20 दिन बाद उसने अपने सबसे छोटे भाई पिंटू साहनी एवं उसकी पत्नी चांदनी देवी के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में थाने में आवेदन दिया गया है।

  • स्पीकर कुर्सी छोड़ ही नहीं रहें, मंत्री विजय चौधरी ने कह दिया-विजय सिन्हा को जबरन हटाया जाएगा, फिर क्या होगा?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा में कल यानी बुधवार को एक अजीब तरह का राजनीतिक संकट खड़ा होने वाला है. विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा देने से मना कर दिया है. साथ ही सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा खुद के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया है. विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है जिसमें पहले दिन नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है. विजय सिन्हा को एनडीए सरकार में स्पीकर चुना गया था, जो बीजेपी के टिकट पर विधायक हैं. ऐसे में सत्ता परिवर्तन के बाद नियम के मुताबिक विजय सिन्हा को स्पीकर का पद छोड़ देना चाहिए लेकिन महागठबंधन की ओर से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जो उन्हें नोटिस दी गई है वह नियमों और प्रावधान के खिलाफ है.

    विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा के इस्तीफा नहीं देने पर सत्ता पक्ष की ओर से हमला तेज हो गया है. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा संसदीय कार्यमंत्री व वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अगर इस्तीफा नहीं देंगे तो नियम के अनुसार उनको हटाया जाएगा. सदन के अधिकांश सदस्यों का उनमे विश्वास नहीं है. उनको हटाने के लिए नियम उपलब्ध है हमलोग उसका उपयोग करेंगे. विजय चौधरी ने कहा कि अच्छा तो होता कि वह इस्तीफा दे देते अगर इस्तीफा नहीं देंगे तो नियमानुसार वह हटाए जाएंगे. विजय चौधरी ने कहा कि स्थापित परंपरा और नियमों के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सत्र की शुरुआत का सबसे पहला एजेंडा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे में अपने ही खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान स्पीकर खुद सदन का संचालन नहीं कर सकते. उनकी जगह डिप्टी स्पीकर सत्र की अध्यक्षता करेंगे.

    डिप्टी स्पीकर औरजेडीयू विधायक महेश्वर हजारी ने कहा कि अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर स्पीकर विजय सिन्हा को सदन के आसन पर नहीं बैठना चाहिए. विजय सिन्हा को ससंदीय परंपरा के तहत इस्तीफा दे देना चाहिए था क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है. महेश्वर हजारी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस नियमों के तहत ही दिया गया है और उसके हिसाब से ही 14 दिन बाद सत्र बुलाया गया है. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि लोकतंत्र बहुमत से चलता है और उनके पास बहुमत नहीं है इसलिए उनको पद पर नहीं बने रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने इसको जिद बताते हुए सवाल उठाया कि वो कैसे नोटिस खारिज कर सकते हैं.

    विजय सिन्हा ने कहा कि वो स्पीकर के पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सदन की बात सदन में करेंगे. मुझे मिला नोटिस नियमों और प्रावधान के खिलाफ है. लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ व्यवस्था नहीं है. विगत दिनों सत्ता को बचाए रखने के लिए जो कुछ भी हुआ उसपर इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं था. विजय सिन्हा ने कहा कि दांव पर सब कुछ लगा है, रूक नहीं सकते, टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते. हालांकि सदन में उनके लिए टीक पाना संभव नहीं दिख रहा है. अध्यक्ष के समर्थन में भाजपा के 76 सदस्य हैं. जबकि सत्ता पक्ष के 164 विधायक उनके खिलाफ एकजुट हैं.

    बता दें कि इसी महीने 10 अगस्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर प्रदेश में नई सरकार बना ली थी. नई सरकार के गठन के तुरंत बाद महागठबंधन के 40 से अधिक विधायकों ने विजय सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा में महागठबंधन के 164 विधायक हैं, जहां अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए एक साधारण बहुमत की आवश्यकता है. दरअसल बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 अगस्त को बुलाया गया है. दो दिनों का यह विशेष सत्र होगा. 24 अगस्त को विधानसभा और 25 अगस्त को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही होगी. हागठबंधन की नई सरकार को विश्वास मत हासिल करने के लिए 24 अगस्त को विधानसभा की बैठक सुबह 11 बजे से बुलाई गई है. इस एक दिवसीय सत्र की कार्ययोजना मौजूदा अध्यक्ष को ही बनानी है. विधानसभा में दो ही कार्य किये जाने हैं. पहला सरकार का बहुमत हासिल करना और दूसरा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान.

    The post स्पीकर कुर्सी छोड़ ही नहीं रहें, मंत्री विजय चौधरी ने कह दिया-विजय सिन्हा को जबरन हटाया जाएगा, फिर क्या होगा? appeared first on Live Cities.

  • चाचा ने रॉड मार किया भतीजे को घायल

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    मरंगा थाना क्षेत्र के सत्संग विहार स्थित जमीन की विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे के साथ किया मारपीट गंभीर अवस्था में परिजन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया भर्ती।

    इस बाबत में बताया गया कि सत्संग बिहार निवासी गणेश घोष का छोटा भाई प्रभात घोष अक्सर जमीन के विवाद को लेकर गणेश घोष की पत्नी को अभद्र गालियां दिया करता था। जिस पर पुत्र राजेश घोष के द्वारा विरोध किया गया, जिसमें वह आग बबूला हो गया और राजेश को लोहे के रड से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। 

    वही इस बाबत में मरंगा थाना को आवेदन दिया गया है।

  • 20 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल संगठन सरकार को सौंपेगा ज्ञापन

    पूर्णिया/रौशन राही

    धमदाहा: पूर्व की तरह पर्व त्योहार, चुनाव ड्यूटी में भागीदारी देने वाला ग्रामरक्षा दल के जवान कृष्णाष्टमी मेला के बाद अब दुर्गा पूजा मेला सम्पन्न कराने में अपना योगदान देंगें ततपश्चात 20 सूत्री मांग को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी से मिलेंगे । उक्त बातें बिहार दलपति व ग्राम रक्षा दल संगठन के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा ने कहा ।

     बिहार दलपति व ग्रामरक्षा दल संगठन के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा एवं अनिल मेहता ने बताया कि कोविड में भी ग्रामरक्षा के जवान ने अपना योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है । बिहार में चाहे कोई भी पर्व त्योहार हो दलपति व ग्रामरक्षा संघ के सदस्य पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हैं ।   यही कारण है ग्राम रक्षा दलों  के मौजूदगी में मेला सहित सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से हो पाना सम्भव हो गया है । जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा ने बताया कि लालू यादव के कार्यकाल में दलपति व ग्रामरक्षा दलों को जो सम्मानजनक मेहनताना देने की बात की गई थी शायद अब पूरी होगी । 

    वर्षों से कयास लगाए ग्रामरक्षा बिहार संघ यूनियन को महागठबंधन की सरकार बनने पर अब उनके भरोसा के दीप जल चुके हैं उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण भरोसा है जो कार्य लालू जी से अधूरा रह गया है । उस कार्य को उनके पुत्र तेजस्वी जरूर पूरा करँगे । इसी विस्वास से बिहार दलपति व ग्रामरक्षा दल का शिष्टमंडल पटना जाकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें 20 सूत्री मांग का ज्ञापन सौपेंगे । ततपश्चात वे लालू यादव से मिलकर उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करेंगें।

  • हत्यारोपी के घर चिपकाया गया इश्तिहार

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    मीरगंज थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार वारंटी के घर इस्तिहार चिपकाया।मंगलवार को संझाघाट पहुँचकर मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने मुख्य आरोपी के घर न्यायालय का इश्तेहार चिपकाया ल।

     इस मौके पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि विगत वर्ष दो पड़ोसियों के बीच विवाद में 35 वर्षीय मानकी देवी पति सिकेन्द्र महतो की जान चली गई थी। 

    इस मामले में हत्या का मामला पावो देवी पति भगतलाल महतो को बनाया गया था। जिसके बाद से पावो देवी फरार थी। जबकि अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

  • रंगदारी वसूलने के विरोध में ऑटो चालकों ने किया सड़क जाम

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    शहर के गिरजा चौक पर ऑटो चालको से एकबार फिर रंगदारी वसूलने के खेल शुरू हो गया है। चालक द्वारा रंगदारी नहीं देने से की गई मारपीट के बाद ऑटो चालको ने सड़क को जाम कर दिया।

    पीड़ित ऑटो चालक बनभाग निवासी अली हसन ने बताया कि  गिरजा चौक पर डिंपल सिंह नाम का ब्यक्ति ऑटो चालक से प्रति ट्रिप ₹50 रुपये रंगदारी के तौर पर वसूलता है। नहीं देने पर मारपीट की जाती है।

     वहीं अन्य ऑटो चालकों ने बताया कि सभी ऑटो चालक इस रंगदारी और मारपीट से परेशान है। इसको लेकर अगर थाने भी जाते है तो कोई सुनवाई नहीं होती है, उल्टे भगा दिया जाता है।वहीं इस दौरान एक घंटे तक सड़क जाम रहा।

  • प्रधानाध्यापिका और शिक्षक के विवाद के बीच बच्चे परेशान

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेल पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मेहर बानो अपने विद्यालय के शिक्षकों से काफी परेशान है। प्रधानाध्यापिका मेहर बानो की माने तो विद्यालय के पुरुष शिक्षक विद्यालय के समय में नाही अपना ड्यूटी करते हैं ना ही बच्चों को पढ़ाते हैं और ना ही प्रार्थना में भी शामिल होते हैं 

    और कहे जाने पर विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार पासवान एवं संजय कुमार विश्वास द्वारा तरह-तरह की अभद्र बातें एवं धमकी दी जाती हैं। जिससे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका काफी परेशान हैं। इससे पूर्व भी प्रधानाध्यापिका के साथ विद्यालय के शिक्षक ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली गलौज देकर उन्हें अपमानित किया था। जिसको लेकर प्रधानाध्यापिका की ओर से थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था। 

    वहीं प्रधानाध्यापिका की माने तो विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार पासवान एवं संजय कुमार विश्वास बच्चों के एमडीएम सहित अन्य चीजों में कमीशन का डिमांड करते हैं। वहीं विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार पासवान एवं संजय कुमार विश्वास तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। अब ऐसे में प्रधानाध्यापिका और विद्यालय के शिक्षकों के विवाद के बीच बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

  • उच्च विद्यालय बीएमपी 7 में श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

     

    मनीष कुमार / कटिहार।

    मंगलवार को शहर के उच्च विद्यालय बीएमपी 7 में संस्कृत महोत्सव की पूर्व श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक निकेश कुमार ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। वही निर्णायक मंडली में शिक्षक पंकज कुमार कर्ण, श्रीमती रत्ना, इशरत परवीन, श्रीमती सुगंधा मौजूद थीं। 

    इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बीएमपी 7 की 10वीं की छात्रा रक्षा कुमारी और विवेकानंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की छात्रा दृष्टि कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं। उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया झा और बीएमपी उच्च विद्यालय के छात्र उज्जवल कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर ग्रुप में विवेकानंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की तीसरी की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।

     छात्रों ने एक से बढ़कर एक संस्कृत के श्लोकों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। सभी चयनित प्रतिभागियों को 26 अगस्त को संस्कृत महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं कई छात्र – छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे।