Author: Biharadmin

  • असे करा कापूस, तूर, भुईमूग पिकातील कीड आणि रोग व्यवस्थापन





    असे करा कापूस, तूर, भुईमूग पिकातील कीड आणि रोग व्यवस्थापन | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा-बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए पूछा है कि बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसका बचाव किया है.

    विष्णुपद मंदिर मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है. वहीं रोहिणी आचार्य ने इन आरोपों पर बचाव करते हुए कहा है कि जो जात धर्म के आधार पर इंसान को न समझे इंसान धर्म की दुहाई दे रहा वहीं नीच इंसान.

    इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि विष्णुपद मन्दिर में जानबूझकर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को प्रवेश करवाया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया है जो कि उचित नहीं है. मुख्यमंत्री जी को इसके लिए राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी जैसे बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या, इन सब का कोई मतलब नहीं है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब बीजेपी का खेला बेला है. हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं. ये कौन बड़ी बात है.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा-बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया जवाब appeared first on Live Cities.

  • भारताने जिंकली अमेरिकेसोबतची तब्बल २५ वर्षांची कायदेशीर लढाई; हळदीला मिळाले पेटंट





    भारताने जिंकली अमेरिकेसोबतची तब्बल २५ वर्षांची कायदेशीर लढाई; हळदीला मिळाले पेटंट | Hello Krushi




























    error: Content is protected !!

  • नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप और हत्या के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए एक याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर

    पटना हाई कोर्ट में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप और हत्या के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए एक याचिका दायर की गई है। मृतिका संध्या कुमारी के परिजनों ने ये याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की है।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि मुज़फ़्फ़रपुर थाना कांड संख्या 258/22, धारा- 363, 364, 376, 302, 328 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 एवं 8 में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए ये याचिका दायर की गई है।याचिका में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि केस में नामजद अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं इस केस की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए।

    साथ ही इस केस में कार्रवाई नही कर रहे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही चलाई जाए।

    अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल, 2022 को याचिकाकर्ता की पुत्री अपने घर से बाहर गयी थी, लेकिन वह वापस नही लौटी ।इसके बाद परिजन वालों ने अपनी पुत्री को बहुत खोजने का प्रयास किया, परन्तु वह नही मिली।

    उसी दिन रात 12.47 बजे एक कॉल आया, जिसमे याचिकाकर्ता की पुत्री की आवाज सुनाई दी और वह दर्द से कराह रही थी। जिसके बाद फोन कट गया और पुनः प्रयास करने पर मोबाइल बंद मिला।

    सुबह में ग्रामीणों ने बताया कि याचिकाकर्ता की पुत्री की मृत शरीर पोखर में पड़ा मिला।

    इसके बाद परिजनों ने घटना स्थल पर जाते समय देखा कि गांव के ही मो0 वसीम खान के द्वारा याचिकाकर्ता की पुत्री को बोलेरो कार से लेकर कहीं ले जाया जा रहा है। वह बोलेरो मोहम्मद वसीम के घर पर जाकर रुकती है और फिर मोहम्मद वसीम के परिवार वाले गाड़ी में बैठते है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    उसके बाद वैष्णवी हॉस्पिटल, मुज़फ़्फ़रपुर याचिकाकर्ता की पुत्री को लेकर जाते हैं, जहाँ याचिकाकर्ता की पुत्री के परिजन भी पहुँचते हैं ।

    अपनी पुत्री से बात करते हैं, तो याचिकाकर्ता की पुत्री द्वारा बताया जाता है कि लगभग 8 लोग द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया और जहर पिलाया गया। इसमें संध्या ने चार लोगों का नाम भी लिया था। जिसमे से एक व्यक्ति मोहम्मद वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है

    लेकिन अभी भी तीन नामजद अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।अधिवक्ता ने अपनी याचिका में मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है औऱ ठीक ढंग से कार्य नही कर रहे पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही करने की भी मांग की है।

  • शेतकऱ्यांनो, शेतात लावा हे ‘रोप’ ; भरून काढेल खताची कमतरता





    शेतकऱ्यांनो, शेतात लावा हे ‘रोप’ ; भरून काढेल खताची कमतरता | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • बिहार: कैमूर पुलिस का सिपाही इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पटना पहुंचा, दबोचा गया

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पहुंचा कैमूर पुलिस के सिपाही सहित दो लोगों को गर्दनीबाग की पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये दोनों आरोपी कैमूर जिला बल का सिपाही चिंटू कुमार व पाटलीपुत्र गोलंबर स्थित फोर मेडी इमरजेंसी अस्पताल में कार्यरत गार्ड राकेश कुमार सिंह है. गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा बाजार से सोमवार को रंगदारी नहीं देने पर दिव्यांग दुकानदार सुरेश यादव को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर गर्दनीबाग पुलिस ने दुकानदान को मुक्त कराने हुए उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

    गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पास से दिव्यांग दुकानदार से जबरन लिये गये 1540 रुपये, चार मोबाइल फोन व एक प्लसर बाइक को गर्दनीबाग की पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार कैमूर पुलिस का सिपाही मूल रूप से नवादा के कौआकोल के बरौम गांव का रहनेवाला है जबकि राकेश मूल रूप से भोजपुर जिले के तरारी के भखुरा गांव का रहनेवाला है. इसकी पुष्टि एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की है.

    बता दें कि दोनों आरोपी चितकोहरा बाजार में दिव्यांग पान व गुटखा दुकानदार सुरेश यादव की गुमटी पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान दोनों ने अपने को इनकम टैक्स विभाग का पुलिस बताया और दुकानदार पर गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए दुकान के गल्ले से 1540 रुपये निकाल लिये और अधिक पैसे की मांग करने लगे. जब दुकानदार ने पैसे देने से इन्कार किया तो दोनों ने जबरदस्ती दुकानदार को अपनी बाइक पर बैठकर चितकोहरा गोलंबर की ओर ले गये.

    इधर इस घटना की जानकारी आसपास के दुकदानों ने गर्दनीबाग थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद गर्दनीबाग की पुलिस ने दुकानदार की खोजबीन की और इस दौरान चितकोहरा गोलंबर के पास ही दुकानदार को मुक्त कराते हुए चिंटू व राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह कि इस दौरान चिंटू अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए गर्दनीबाग पुलिस से भी बकझक कर लिया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आयी. जहां उसके खिलाफ एफआइआरर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

    The post बिहार: कैमूर पुलिस का सिपाही इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पटना पहुंचा, दबोचा गया appeared first on Live Cities.

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस नवनियुक्त प्राचार्य ने किया

    बुद्ध महावीर की ज्ञान स्थली नालंदा स्थित जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ के नवनियुक्त प्राचार्य श्री वी के पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ आज अपनी पहली बैठक में शिक्षकों के साथ उन्होंने अपने विचार साझा किए ।

    शिक्षकों को सम्बोधित उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता बरती जाएगी दायित्वों के देने के सन्दर्भ में समानता का आधार भी रखा जाएगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना होगा क्योंकि आज स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा का युग हैं । और समस्त नालंदा जिला में सी बी एस सी के ३६ स्कूल चल रहें हैं और हमें फ़िर से सफलता का मुक़ाम हासिल करना है।

    साथ ही अभिभावकों के साथ मिलकर और शिक्षकों के सहयोग से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों की कुछेक समस्या पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह सारी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।ज्ञात हो कि श्री पाठक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इस संस्था में आने के पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल में नवनियुक्त प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण ।

    बुद्ध महावीर की ज्ञान स्थली नालंदा स्थित जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ के नवनियुक्त प्राचार्य श्री वी के पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ आज अपनी पहली बैठक में शिक्षकों के साथ उन्होंने अपने विचार साझा किए ।

    शिक्षकों को सम्बोधित उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता बरती जाएगी दायित्वों के देने के सन्दर्भ में समानता का आधार भी रखा जाएगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना होगा क्योंकि आज स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा का युग हैं । और समस्त नालंदा जिला में सी बी एस सी के ३६ स्कूल चल रहें हैं और हमें फ़िर से सफलता का मुक़ाम हासिल करना है।

    साथ ही अभिभावकों के साथ मिलकर और शिक्षकों के सहयोग से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों की कुछेक समस्या पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह सारी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।ज्ञात हो कि श्री पाठक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इस संस्था में आने के पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।

  • मुजफ्फरपुर के SKMCH में वही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, तेजस्वी के खिलाफ लगे नारे

    अपनी मांगो को लेकर राज्य के अलग अलग मेडिकल कॉलेजो के जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.इससे OPD की व्यवस्था चरमरा गई है।

    जूनियर डॉक्टर्स अपनी स्टापेंड बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर चले गए है, इससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. डॉक्टरों की मांग है कि कई मेडिकल कॉलेजो में प्रशिक्षुओ को 30 से 35 हजार का स्टापेंड दिया जाता है, जबकि यहाँ सिर्फ 15 से 16 हजार दिया जाता है।

    वहीं इसको लेकर जूनियर डॉक्टरों ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



  • तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी ने बीजेपी को झाड़ दिया, कहा-बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है. इस मामले में सरकार की ओर से जवाब दिया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है. वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब बीजेपी का खेला बेला है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायकों और मंत्रियों के लिए बन रहे कॉम्पेक्स को देखने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का प्रस्ताव आया कि एक बार चलकर विधायाकों और हमारे मंत्रियों का जो नया कॉम्पेक्स बना है उसकी समीक्षा की जाए. समय था हमलोग देखने आ गए. वहीं जब विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी जैसे बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या, इन सब का कोई मतलब नहीं है. ये सब तथ्यहीन बातें हैं. वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इसराइल मंसूरी प्रभारी मंत्री हैं और प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ चले गए और ये कहना कि मुस्लिम में हिंदू नहीं जाएगा और हिंदू में मुस्लिम नहीं जाएगा ये सब बीजेपी का खेला बेला है. हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं. ये कौन बड़ी बात है. मंदिर में गैर हिंदू प्रवेश के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि मुस्लिम प्रवेश की उन्हें जानकारी नहीं रही होगी.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी ने बीजेपी को झाड़ दिया, कहा-बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है? appeared first on Live Cities.