Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – गरीब माता-पिता की चिंता दूर, राधास्वामी संस्थान करेगा बेटी की शादी में मदद

    शहर के पहाड़पुरा  में रविवार को राधास्वामी संस्थान के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रभारी छोटू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

    न्यूज नालंदा – गरीब माता-पिता की चिंता दूर, राधास्वामी संस्थान करेगा बेटी की शादी में मदद

    वाहन योजना के तहत 40% छूट के साथ बाइक दी जाती है, आवास योजना भी इस संगठन के द्वारा शुरू की गई है जिसमें हर एक पंचायत में लगभग 100 घर लोगों को बना कर देना है जो कि 2BHK होगा जो लगभग 600 स्क्वायर फीट में बना होगा। जमीन लाभ्यार्थी का होना चाहिए। जमीन अगर नहीं भी है तो जमीन की व्यवस्था संगठन के द्वारा की जा रही है।

    शिक्षा योजना के तहत जीरो से 10 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था एवं 18 वर्ष के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं 21 वर्ष के बाद 10000 प्रति माह 35 वर्ष की आयु तक संगठन के द्वारा भत्ते के तौर पर प्रदान किया जाएगा। गैस योजना के तहत संगठन के अंतर्गत सबसे पहले संगठन का सदस्य बने और उनको राधास्वामी संगठन के द्वारा 50% छूट पर गैस दिया जाएगा।
    इस मौके पर समन्वयक छोटू कुमार, राकेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, दीपक पंडित बृज भूषण प्रसाद केदार प्रसाद रवि शंकर अमीषा कुमारी बेबी देवी रूबी देवी ज्योति कुमारी सोनी कुमारी और विभिन्न प्रखंडों के स्वामी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य मौजूद थे।

  • फ़ोटो वायरल करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-फ़ोटो वायरल करने के आरोपित युवक को बनमनखी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया है.मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन द्वारा बताया गया कि मोहनिया गांव की एक युवती की फोटो पर गलत कॉमेंट कर मनचले युवक  द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था

    जिसकी लिखित शिकायत मिलने पर आरोपित युवक के विरुद्ध बनमनखी थाना कांड सांख्य-143/22 दर्ज किया गया था.उक्त मामले में नामजद अभियुक्त आलोक कुमार पिता शकिचन्द यादव एवं नीतीश कुमार पिता कृष्णदेव यादव को ग्राम मोहनियाँ से गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया.

  • न्यूज नालंदा – सूफी संतों की धरती रही है बिहारशरीफ: मंत्री

    बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बड़ी दरगाह के मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी व बाबा मनीराम अखाड़ा पर लंगोट अर्पण कर सूबे के खुशहाली की कामना की।

    न्यूज नालंदा – सूफी संतों की धरती रही है बिहारशरीफ: मंत्री

    हमारे नेता तीन चीज से कभी समझौता नहीं करते। क्राइम-करप्शन और कम्युनलिज्म। नालंदा के जनमानस का अपार प्रेम हम सबों को मिलता रहा है इस अवसर पर जनता दल बिहारशरीफ के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, उपाध्यक्ष अमजद सिद्धिकी, इमरान रिजवी, पप्पू खान रोहेला, बाबर मलिक, संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, पवन शर्मा, सनी शर्मा, वकील खान, नारायण यादव, मो. अरशद, प्रणब कुमार, महमूद बख्खो, पप्पू बनौलिया, आशीष चंद्रवंशी, अरुण वर्मा, इंदु चौहान, रंजीत चौधरी, दिनेश साहू, राजेश गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद मेहरू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • रोजगार आंदोलन को समर्थन देने आ रहे राकेश टिकैत को पुलिस ने बाॅर्डर पर ही रोका

    आकिल जावेद/ दिल्ली

    दिल्ली में 16 अगस्त से लगातार चल रहे रोजगार आंदोलन में सैकड़ों आंदोलनकारी अबतक डटे हुए हैं, हर दिन बारी बारी से आंदोलनकारी अन्न त्याग कर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को आंदोलनकारियों ने जंतर-मंतर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।बीते शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को हिरासत में लेने के बाद अलग अलग संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है। कई किसान संगठनों ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। रविवार को रोजगार आंदोलन को समर्थन देने और आंदोलन में शामिल होने जंतर-मंतर आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने बाॅर्डर पर ही रोक दिया।दिल्ली के कैबिनेट मंत्री एवं देश की बात फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल राय ने बताया कि केंद्र सरकार ने 16 अगस्त से ही रोजगार आंदोलन को किसी न किसी तरह दबाने की कोशिश कर रही है | पहले नंदनगरी से जंतर मंतर तक निकलने वाली तिरंगा यात्रा को रोका गया , फिर नंदनगरी  में ही शांतिपूर्ण तरह से चल रहे क्रमिक अनशन को बंद कर 200 से ज़्यादा आंदोलनकारियों को पुलिस द्वारा जबरदस्ती गिरफ्तार कर नंदनगरी आंदोलन स्थल को सील कर दिया गया | इसके साथ साथ कई बार प्रधानमंत्री और अलग अलग केंद्रीय मंत्रियो को राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट सौपने जा रहे संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति से जुड़े विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ताओ को जबरन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया | पिछले छह  दिनों से केवल गिरफ्तारियां हो रही है ,और हमारे कार्यकर्ता हाथ में झंडा उठाए और सर पे रोजगार आंदोलन की टोपिया पहने गिरफ्तारियां दे रहा है | मैं अपने सभी नौजवान कार्यकर्ताओ को सलाम करता हूँ की इतनी मुश्किलों के बाद भी वह अपनी राह से अलग नहीं हुए। देशभर के अलग अलग राज्यों से आए हमारे सभी प्रतिनिधियों के हौसलों को मैं सलाम करता हूँ की पुलिस के कितना रोकने पर भी वह देश की तरक्की के लिए और देश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है

    रोजगार कानून क्यों जरूरी है?

    ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के शहरी क्षेत्र में बेरोज़गारी दर आज  9.1 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 6.9 फीसदी है । ऐसे में राष्ट्रीय रोजगार नीति आज के समय की मांग है और इसके लागू होने से बेरोजगारी की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है। देशभर के लोग इस आंदोलन में भाग लें रहे है और बेरोज़गारी की समस्या के निदान के लिए समिति द्वारा जारी आंदोलन में सहयोग भी कर रहे है  ताकि केंद्र में बैठी सरकार जो बेरोज़गारी के मुद्दे की तरफ आँख मूँद चुकी है उसे नींद से जगाया जा सकें | इसलिए राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनाने को लेकर आंदोलन समिति की जो मांगे वह जायज है और सरकार को चाहिए कि वह उनकी बात को सुने और उसपे जल्द जल्द से कार्यवाही करे ताकि भारत को बेरोजगारी जैसी समस्या से निदान मिल सकें |देश को आज़ादी मिले 75 साल हो गए लेकिन अबतक किसी भी सरकार ने राष्ट्रीय रोजगार नीति का मुद्दा ना तो उठाया है और ना ही इस नीति पर कोई चर्चा की है। 75 साल भी देश के लोगो के लिए आजीविका का रास्ता नहीं बन पाया है | महिलाएं भारत की 49 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन वे काबिल होने बावजूद बेरोज़गारी के चलते घर पर बैठने को मजबूर है | सरकार द्वारा एमएसपी कि गारंटी के आभाव के चलते वह अपने उत्पाद को बेचने के लिए दर दर भटकता है |  आज बेरोजगारी का आलम यह है कि देश में मज़दूर न्यूनतम मजदूरी के लिए भटकता रहता है

    रोजगार आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे विभिन्न संगठनों और पार्टी के नेता

    इस अवसर पर सभी आंदोलनकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह , बीएसपी से लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली , राष्ट्रीय किसान  मज़दूर  संगठन के संयोजक वीएम सिंह,  स्वाभिमानी पक्ष के अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सांसद राजू शेट्टी, भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी,  भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावत जंतर-मंतर में शामिल हुए| इन सभी दिग्गज नेताओ की मौजूदगी से राष्ट्रीय रोजगार नीति को लेकर मांग को एक नई दिशा और ऊर्जा मिली है |जंतर मंतर पर रोजगार संसद का भी आयोजन किया गया , जहाँ मौजूद सभी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रीय रोजगार नीति से जुड़े अपने अपने विचार को सभी के समक्ष रखे।22 अगस्त को कंस्टीटूशन क्लब में होगी संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति की बैठक श्री गोपाल राय ने बताया कि रोजगार आंदोलन के अगले चरण में कल यानी 22 अगस्त को 11 बजे से दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति की बैठक होगी जिसमे आंदोलन की आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी | आज जो बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलनकारियों ने जज़्बा दिखाया है , उसे हम किसी भी तरह से दबने नहीं देंगे और यह आंदोलन इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।

  • राधा-कृष्ण का प्रतिमा विषर्जन के साथ निकला शोभा यात्रा

    पूर्णिया/रौशन राही

    कृष्णाअष्टमी के मौके पर नगर पंचायत मिरगंज मुशहरी में महादलित समुदाय के लोग विगत 150 वर्षों से राधा कृष्ण की प्रतिमा बनांकर मेला एवं नाच का कार्यक्रम करते आया है। कोविड के दो वर्ष मेला नहीं लग सका। परन्तु विगत शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर  मेला की भव्यता के लिए जागरण का आयोजन रखा गया। इस मौके पर मेला का शुभारंभ मीरगंज थाना

    के एएसआई परशुराम साह, मेला कमिटी के संरक्षक धीरेन्द्र साह, अध्यक्ष लटोरन ऋषि, उपाध्यक्ष प्रवेश ऋषि, शम्भू ठाकुर, चंचल ऋषि, मिथुन ऋषि, प्रदीप साह, मंचित मेहता समेत दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। मेला में शांतिव्यवस्था के लिए दर्जनों वॉलिंटियर्स लगाए गए थे। लगातार दो दिनों तक भक्तिमय जागरण से मेला में आए हुए

    सभी श्रद्धालुओं का मन भक्तिमय कर दिया। दो दिन के मेला के उपरांत रविवार को प्राणप्रतिष्ठा के साथ प्रतिमा  विसर्जन की तैयारी की गई।इस मौके विशाल शोभा यात्रा मेला कमिटी के धीरेन्द्र साह के नेतृत्व में निकाला गया। शोभा यात्रा में शामिल हजारों भक्तों ने राधे राधे।

  • संदिग्ध कार से देशी कट्टा गोली बरामद 4 अपराधी फरार

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी थाना पुलिस ने बायसी पैट्रोल पम्प के पास एक संदिग्ध काला रंग का कार देख बायसी पुलिस ने तलाशी लेनी को सोची। बायसी पुलिस वाहन के करीब जब तक पहुँचती वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा।  बायसी पुलिस एक से डेढ़ घंटा पीछा करते हुए दालकोला की ओर से स्पेशल टीम और बायसी पुलिस खदेरना शुरू किया

    जिसके बाद वाहन चालक ‌महीसपथना‌ गांव में गाड़ी छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। बायसी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की बायसी पुलिस द्वारा वाहन ज़ब्त कर लाया गया है, जांच करने में गाड़ी के सिट पर एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया है

    ऐसा प्रतित होता है गारी से कोई बड़ा घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा था।  गाड़ी नम्बर से डिटेल निकाल कर‌ गाड़ी मालिक और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है आगे जांच चल रहा है और कारवाई की जाएगी।

  • खेत मे काम करने के दौरान किसान को साँप ने काटा

    पूर्णियाँ /सिटीहलचल न्यूज़

    नसीमपुर गेड़ाबाड़ी निवासी हबीबुर्रहमान के पुत्र सब्बीर आलम को धान खेत में काम करने के दौरान विषधर साँप ने काट लिया। युवक को साँप ने पैर मे काटा है। परिजनों ने उसे गेड़ाबाड़ी अस्पताल लाया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया

    लेकिन उपचार के उपरांत भी उसपर सर्प के जहर का असर दिख रहा था। सब्बीर को आँखों मे छाया जैसा दिख रहा था  और आँखें बोझिल भी लग रही थी। उसकी ऐसी अवस्था को देखते हुए उसे पूर्णियाँ के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

  • RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साल 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी ने बताया कि जनता में उनकी एक साख बनी हुई है. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव भी है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एकजुट विपक्ष का चेहरा मानने पर सवाल तब से कई बार पूछा जा चुका है. मगर नीतीश कुमार ने बीते कुछ दिनों पहले ही साफतौर पर कहा कि वह लड़ाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल में ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया है कि वे विपक्षी दलों को एकजुट देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. यह लोगों के लिए अच्छा होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आरजेड़ी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है. ऐसे में ज्यादातर विपक्षी दलों को देश के सामने बड़ी चुनौतियों दिख रही है. जोकि बीजेपी के बढ़ती ताकत को पहचानते हैं.

    नीतीश कुमार पीएम की दौड़ का चेहरा बनने के लिए विपक्षी उम्मीदवार हैं?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश जी या विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता. हालांकि अगर उन पर विचार किया जाता है, तो वह एक मजबूत उम्मीदवार होंगे. साथ ही डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास 37 से ज्यादा सालों का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें जमीन पर और अपने साथियों के बीच काफी प्यार मिला है. वहीं जदयू के तमाम नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है.

    The post RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….

    नालंदा में फिर से गोलीबारी व रोड़ेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर डीह गांव में रविवार को हुई। जहां दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने घर पर रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर मुरारी मांझी और रामबली पासवान में शनिवार को विवाद हुआ था। इस घटना में मुरारी मांझी का सिर फट गया। रविवार की सुबह जब रामबली पासवान के घर के लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए तो मुरारी मांझी गुट के लोगो ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। हालांकि, महिला के परिजन छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद महिला के घर पर चढ़कर बदमाशों रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
    थाना अध्यक्ष रमन वशिष्ट ने बताया कि दोनों और से मारपीट हुई है। जिसमें एक एफआईआर परबलपुर थाना तो वहीं दूसरा केस एसीएसटी थाने में किया गया है।

    न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….

  • न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..

    शहर के आईएमए हॉल में रविवार को आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार व जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने दीप जलाकर किया।
    समारोह की अध्यक्षता आर्यन्स न्यूज के निदेशक बंटी राज आर्यन्स व संचालन आशुतोष कुमार व अविनाश गिरी ने किया। मौके पर जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

    न्यूज नालंदा – धूम धाम से मना आर्यन न्यूज नेटवर्क का स्थापना दिवस समारोह …..

    चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ० दीना नाथ वर्मा, दृष्टी क्लिनिक, डॉ० अजय कुमार, जान्हवी आई केअर एण्ड रिसर्च सेंटर, डॉ० कुमार अमरदीप नारायण, नालन्दा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा० लि०, डॉ रश्मि नारायण, डॉ० अजीत कुमार- आयुष होमियो क्लिनिक, डॉ. संध्या सिन्हा- अर्पण क्लिनिक

    समाज सेवा सह कोरोना थोद्धा सम्मान- रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब बिहार शरीक, रोटरी क्लब नालन्दा, इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ, जीवन रक्षक टीम, आशुतोष कुमार मानव, अशोक कुमार- व्यवस्थापक, हड्डी अस्पताल, रंजीत प्रसाद सिंह सचिव- बिहार क्लब थे।

    पर्यावरण के क्षेत्र में- मिशन हरियाली, नूरसराय।
    शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए- आशुतोष कुमार- निदेशक आरिस्टोटल बॉयोलॉजी, पंकज कुमार सचिव – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, पी. सी. रमण – निदेशक- बाल कल्याण विद्या कुंज, भरत कश्यप- निदेशक – इंडेन गार्डन हाई स्कूल, अजय कुमार ज्ञान दीप चण्डी, ई० संदीप कुमार प्राचार्य कैरियर पब्लिक स्कूल, सुजीत कुमार निदेशक जी जोन, डॉ० जोसेफ टीटी-प्राचार्य-संत जोसेफ एकेडमी, डॉ. रत्नेश अमन विभागाध्यक्ष- इतिहास –नालन्दा कॉलेज, डॉ० शशिभूषण कुमार- चैयरमैन-व्रिलियंट ग्रुप, श्याम सुंदर प्रसाद प्राचार्य – बिहार सेन्ट्रल स्कूल, ई० विवेक कुमार प्राचार्य – रुकमिनी देवी प्रा. आईटीआई, देवी लाल-लाल क्लासेज निदेशक, डॉ. रविचन्द कुमार सचिव – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, भेषनाथ प्रसाद निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,केतन रमण प्राचार्य – हाई रैंक पब्लिक स्कूल, कुणाल हर्षवर्द्धन निदेशक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, स्वर्ण किरण प्रसाद प्राचार्य- यूनीटी इंटरनेशनल स्कूल, मनोज कुमार निदेशक- अमेरिकन कॉन्वेंट को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

    मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपने सहयोगियों के साथ अपने आदर्श वाक्य तेज नजर, निर्भीक खबर को लेकर निर्भीकता से आगे चल रही है। उन्होंने कहा-बिहार का नालंदा जिला कई कारणों से भारतीय इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। यहाँ विश्व को ज्ञान देनेवाला पहला नालंदा विश्वविद्यालय है, यहीं की धरती पर महात्मा गौतम बुद्ध ने लोगों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यह महावीर और शारिपुत्र का जन्मस स्थाल है, यहीं से बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। न्यूज चैनल एवं पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोगों की भावनाओं एवं विचारों को टेलीविजन नेटवर्क न्यूज चैनलों के माध्यम से सरल, सहज, सुलभ और सुगम्य भाषा में व्यक्त करना एवं सभ्य समाज की स्थापना करना एक निष्पक्ष एवं ईमानदार न्यूज चैनल का सामाजिक दायित्व है। मुझे विश्वास है कि बंटी राज आर्यन्स जी अपने सामाजिक सरोकारों, प्रतिबद्धता, दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होंगे। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। बच्चे एवं अभिभावक पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न करें। मैं आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क की मंगलकामना करता हूँ।

    पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नालंदा में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आर्यन्स न्यूज ने अपने स्थापना काल से ही सामाजिक बदलाव एवं सकारात्मक पत्रकारिता के बल पर जनमानस में अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व समाजसेवियों को बच्चों को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सही दिशा व मार्गदर्शन करने का काम करने को कहा। ये चैनल को मेरी शुभकामना है कि ये क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय चैनल बने। आज लोग आर्यन्स न्यूज की खबरों को प्रमुखता से लेते हैं। बिना डर और भय के सच्चाई को सामने लाता है। यह न्यूज चैनल पिछले 11 साल से ही लगातार प्रगति की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में और आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है।

    विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त को अपनी यात्रा के 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आशा है, यह टेलीविजन नेटवर्क निष्पक्ष एवं निर्भिकता के मानदंडों पर खरा उतरता हुआ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सम्यक् विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। युवा एवं बच्चे स्मार्टफोन का संचालन सही दिशा में करें। मैं इस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ।