Author: Biharadmin

  • कसबा फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने इस्लामुद्दीन रजा

    कसबा/धर्मेंद्र कु लाठ

    पूर्णिया के कसबा में लगभग दस वर्षों के अंतराल के बाद फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के निर्देश पर जिला की ओर से सभी पुरानी कमेटी भंग कर नया कमेटी का गठन का निर्णय लेने के बाद, कसबा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का चुनाव प्रक्रिया राणी सती मंदिर परिसर में हुई

    जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार पूर्व अध्यक्ष इस्लामुद्दीन रजा एवं मोहम्मद नकीम भारती बने। जिला की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में कलानंद  सिंह एवं रंजना भारती मौजूद थी। चुनाव का संपूर्ण देखरेख जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम कर रहे थे। कसबा नगर एवं ग्रामीण डीलरों की कुल संख्या 88 है ।जिसमें 85 डीलरों ने अपने मतों का प्रयोग किया

    5 डीलर अनुपस्थित रहे ।मतदान के बाद, मत की गिनती के बाद पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम उद्दीन रजा 10 वोटों से विजय हुए। इस्लामुद्दीन राजा को 46 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी मोहम्मद नकीम भारती को 36 वोट मिला। एक मत नोटा में चला गया। जीत के बाद मोहम्मद इस्लामुद्दीन रजा ने कहा मेरी गलती जहां भी हुई है मैं उसको सुधार लूंगा तथा सारे डीलरों को एकमत करके नई दिशा दिखाऊंगा।

     

  • थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में करंट लगने से एक महिला की हुईं दर्दनाक मौत

    कल्याण बिगहा ओपी थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में करंट लगने से एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वह मृतक महिला की पहचान श्लोक यादव की 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में पहचान की गई है। परिजनों ने बताया कि मंजू देवी खेत से पशु के लिए चारा लेकर घर आ रहे थे।

    उसी दरमियान रास्ते में बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरी हुई थी। जिसके चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। परिजन द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।

  • मंत्री नहीं बनने पर कर रहे विधवा विलाप, RCP सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का करारा पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से निकलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2017 में भी नीतीश कुमार से केंद्र में मंत्री बनाने के लिए एक नाम मांगा था, लेकिन तब उन्होंने डाह (जलन) की वजह से उनका नाम नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि मेरे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे. आरसीपी सिंह के आरोपों पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री नहीं बनने पर वह विधवा विलाप कर रहे हैं.

    आरसीपी सिंह के आरोपों पर ललन सिंह ने कहा कि जिस इंसान का एकमात्र लक्ष्य ही केंद्र में मंत्री बनना था वो राजनीतिक व्यक्ति हो ही नहीं सकता है. वो (RCP सिंह) मंत्री नहीं बनने का विधवा विलाप कर रहे हैं. वो अपने बयान से विरोधाभास पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह खुद अपनी बातों को गलत साबित कर रहे हैं, एक तरफ कह रहे हैं कि 2017 और 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री नहीं बनने दिया. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहते हैं कि 2021 में नीतीश कुमार के कहने से मंत्री बन गए. साथ ही यह भी कहते हैं कि देश के गृह मंत्री ने कहा था कि उनके नाम पर ही सहमति है तो यह कैसे हो सकता है. इससे स्पष्ट है कि वो एजेंट के तौर पर जेडीयू में शामिल थे.

    ललन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आरसीपी सिंह पर पलटवार करते हुए कहा की जिस व्यक्ति (नीतीश कुमार) ने उन्हें बनाया, जिस व्यक्ति के कारण उन्होंने खादी का कुर्ता पहना, वो उनसे क्या डाह करेगा. आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के पॉलिटिकल क्रिएशन हैं. उन्हें राजनीति का ककहरा सिखाया नीतीश कुमार ने, आपसे क्यों डाह करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहां राजा भोज और कहां गंगुआ तेली. ललन ने कहा कि आरसीपी सिंह ने कभी संघर्ष नहीं किया. पार्टी के कार्यकर्ता नहीं बने, जरा यह भी बता दीजिए. ललन सिंह ने कहा कि उनकी ट्रेनिंग नहीं हुई क्योंकि कार्यकर्ता बने नहीं, सीधे नेता बन गए. स्टाफ थे, वहां से सीधे नेता बन गए और फिर मंत्री बन गए.

    बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वर्ष 2017 में भी नीतीश कुमार से केंद्र में मंत्री बनाने के लिए एक नाम मांगा था, लेकिन तब उन्होंने डाह (जलन) की वजह से उनका नाम नहीं दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं मैं मंत्री बनने के बाद उनके बराबर ना हो जाऊं. इस वजह से उन्होंने नाम नहीं दिया था. मेरे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे.

    The post मंत्री नहीं बनने पर कर रहे विधवा विलाप, RCP सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का करारा पलटवार appeared first on Live Cities.

  • युवा लोजपा (रा) नालंदा द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित

    अजीत कुशवाहा को युवा लोजपा ( रा ) का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर युवाओं में खुशी की लहरस्थानीय बाबा मनीराम अखाड़ा पर स्थित महादेव मैरिज हॉल सभागार में आज युवा लोजपा (रा) द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

    इस अभिनंदन समारोह के मौके पर युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव अजीत कुशवाहा को मनोनीत किए जाने पर नेताओं की ओर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।

    इस मौके पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार,प्रदेश सचिव संजय लाल, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कुमार उर्फ गोपी, जिला अध्यक्ष सतेंद्र मुकुट जी,युवा जिला अध्यक्ष पवन कुमार, के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

    इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार में युवा लोजपा का गठन को मजबूत करना है। अजीत कुशवाहा को प्रदेश महासचिव बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । अजीत कुशवाहा को युवा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला ।

    युवा लोजपा (रा) नालंदा द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित  युवा लोजपा (रा) नालंदा द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित

    इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि जनता के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। उनका जो भी मान सम्मान है उसे बरकरार रखने के लिए हम शामिल हुए हैं । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को मजबूत करने के लिए यहां आए हैं । उन्होंने कहा कि आज बिहार घोर निराशा की स्थिति में है। यहां सांप और सीढ़ी का खेल चल रहा है ।

    जो आज सत्ता पक्ष में रहता है कल वह विपक्ष में चला जाता है और जो कल विपक्ष में रहता है आज सत्ता में चला जाता है। राज्य में अपराध चरम पर है। अफसरशाही व्याप्त है। शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क बदहाल है।

    इस मौके पर अजीत कुशवाहा नवनिर्वाचित युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश महासचिव ने जनता का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहां की इस बार बिहार में मुख्यमंत्री का फेस चिराग पासवान जी होंगे । क्योंकि उन्ही में बिहार की दशा और दिशा दोनो बदलने झमता है । उनकी नीति और सिद्धांतों पर हम सभी युवा खरे उतरने की कोशिश करेंगे ।

    उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नेता का मकसद जाति ,धर्म, ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर समाजिक बुराइयों को खत्म करने के साथ बिहार में बिहारी फर्स्ट बिहार फास्ट चिराग पासवान जी का जो विजन है उसे पूरे बिहार प्रदेश में बढ़ाना है ।

    इस अभिनंदन समारोह के जरिए बिहार में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री की गद्दी तक पहुंचाने के लिए हम सभी लोग पूरे जोश से लगे रहेंगे । सभी युवा को 2024 और 2025 में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) को ऊंचाइयों पर पहुंचाना है ।

    इस मौके पर सतीश जी के अध्यक्षता में 70 लोगो को सदस्यता ग्रहण कराया गया ।इस कार्यक्रम मे साइना यादव, लल्लू यादव ,सूरज कुशवाहा,भोला पासवान ,राजीव कुशवाहा ,प्रभाकर आनंद,संजीत पासवान,सुमन,अनिल,छोटे महतो,मुकेश आदि के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • पटना: हो गया फाइनल, RJD सुप्रीमो लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, परिवार में बन गई सहमति

    लाइव सिटीज पटना: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जल्द सिंगापुर जा सकते हैं. लालू यादव को सिंगापुर ले जाने की तैयारियां शुरू हो गई है. सिंगापुर ले जाने के लिए डॉक्टरों से सलाह ली गई है. बताया जा रहा है कि परिवार में भी इसके लिए सहमति बन गई है. दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी लगातार खराब होती जा रही है. लालू यादव की किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है. लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं.

    The post पटना: हो गया फाइनल, RJD सुप्रीमो लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, परिवार में बन गई सहमति appeared first on Live Cities.

  • बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी अर्पण

    सूफी संतों की धरती रही है बिहार शरीफ :- श्रवण कुमार। बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी एवं बाबा मनीराम के अखाड़े पर उनके समाधि स्थल पर लंगोट अर्पण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कहां की बिहार शरीफ की धरती सूफी संतों की धरती रही है नालंदा विश्व को शांति देने वाली धरती रही है।

    उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आज अपनी हाजिरी लगाई है तथा आशीर्वाद मांगा है बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को दीर्घायु एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की है बाबा उन्हें इतनी शक्ति दे कि उनके नेतृत्व में हम सभी बिहार को विकास के बुलंदियों पर कायम रख सके बिहार में आपसी प्रेम शांति सद्भाव भाईचारिगी का माहौल कायम रहे। बाबा हम सबों को इतनी शक्ति प्रदान करें बिहार के लोगों की खिदमत हम लोग सदैव करते रहें बिहार के लोगों की खिदमत करना ही हम सभी की जिम्मेवारी है।

    बड़ी दरगाह स्थित मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी अर्पण

    बाबा के दरबार में जो लोग भी मन्नत ले कर आते हैं उनकी मन्नते पुरी होती है हम सबों को राज्य के उन्नति के लिए प्रगति के लिए विकास के लिए तरक्की के लिए यहां से शक्ति मिलती है। कभी खाली हाथ नहीं लौटते मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना मजहब हमें आपस में प्रेम मोहब्बत करने की बात सिखाती है। न्याय के साथ विकास के कारवां को हम सभी और आगे बढ़ाते रहें।

    हमारे नेता तीन चीज से कभी समझौता नहीं करते क्राइम करप्शन कम्युनलिज्म। नालंदा के जनमानस का अपार प्रेम हम सबों को मिलता रहा है इस अवसर पर जनता दल बिहार शरीफ के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव उपाध्यक्ष अमजद सिद्धकी इमरान रिजवी पप्पू खान रोहेला बाबर मलिक संजय कुशवाहा जगलाल चौधरी पवन शर्मा सनी शर्मा वकील खान नारायण यादव मो अरशद प्रणब कुमार महमूद बख्खो पप्पू बनौलिया आशीष चंद्रवंशी अरुण वर्मा इंदु चौहान रंजीत चौधरी दिनेश साहू राजेश गुप्ता अवधेश कुशवाहा वार्ड पार्षद मेहरू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • मुजफ्फरपुर में नवविवाहित की हत्या कर शव को जलाया, जमीन के अंदर से निकाली गई अधजली लाश, 3 महीने पहले हुई थी शादी

    मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा एक बार फिर दहेजलोभी परिवार ने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया है जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

    दरअसल मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बगाही गाव की है जहा सकरा थाना क्षेत्र के बगाही निवासी लालदेव राम ने अपने पुत्र राम कुमार राम की शादी सकरा थाना क्षेत्र के हर लोचनपुर पंचायत के मुंशी राम के पुत्री अमृता कुमारी की से 02 महीने पूर्व की थी । दहेज में बाकी 10 हजार नहीं मिलने से लड़के के परिजन नाराज चल रहे थे इसी कारण देर रात मृत महिला के पति और उसके परिजनों ने मिलकर नवविवाहित महिला की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया ।

    जब मामले की भनक लड़की के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने लड़की के ससुराल में जाकर हंगामा शुरू कर दिया । वही लड़की के परिजन के पहुंचने के बाद लड़के का परिजन घर छोड़कर फरार हो गया । वही खबर की सूचना मिलते ही सकरा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर अधजले शव को बरामद कर लिया है।



    वही उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो।

  • JDU ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, CM नीतीश समेत सभी बड़े नेता होंगे शामिल, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 3-4 सितंबर को होनी है. इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर के सभी पार्टी नेता शामिल होंगे. जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले मीडिया में 29 अगस्त को बैठक होने की खबरें चलाई जा रही थी. जिसका पार्टी ने खंडन किया था. बताया जा रहा है कि इस बैठक में जो भी एजेंडा लाया जाएगा, उस पर विचार विमर्श होगा. साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी.

    The post JDU ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, CM नीतीश समेत सभी बड़े नेता होंगे शामिल, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले appeared first on Live Cities.

  • कहने को नगर पंचायत, व्यवस्था पंचायती राज वाला भी, जमकर हो रहा लूट

     

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    भवानीपुर नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है,यह हम नहीं कह रहे हैं यहा के अधिकारियों के बयानों से ऐसा लगता है, कहने को तो भवानीपुर नगर पंचायत हो गई लेकिन यहां के बाशिंदों को ग्राम पंचायत जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है,नगर पंचायत वासी जितेंद्र मोदी,निक्कू कुमार, प्रवीण झा,कुमोद ठाकुर,बादल भगत,नीतीश कुमार पासवान,आलोक कुमार आदि कहते हैं हम लोगों के गांव को नगर पंचायत में शामिल तो कर लिया गया लेकिन सुविधाएं के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है,जिसे हम लोगों का सपना सपना ही रह गया है।

    भवानीपुर नगर पंचायत में कुल वार्डों की संख्या सौलह है,जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या पंद्रह हजार आठ सौ पचास है। वही नगरपंचायत भवानीपुर में कुल आबादी 22 से 24 हजार है।अब सवाल उठता है, किया इतनी बड़ी आबादी के बीच सिर्फ दो सफाई कर्मचारी हैं, जिससे कही ना कही सरकार के सफाई व्यवस्था पर उंगलियां खड़ी हो रही है। नगर पंचायत भवानीपुर निवासी जितेंद्र मोदी ने बताया सफाई कर्मचारी के द्वारा कचरा उठाव में मनमानी की जाती है ,वहीं सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सिर्फ कचरा उठाव किया जाता है,भवन देवी टोला में है,जब की सरकारी नियम है, रोज़ कचरा उठाव करने का तो एक दिन क्यों। वही नगरपंचायत में कचरा उठाव करने वाली शिवम प्रबंधन के एनजीओ संचालक रंजीत कुमार के द्वारा बताया गया सप्ताह में रोज़ मार्केट, प्रखंड परिसर, थाना परिसर, सभी मेन रोड नगर पंचायत की सफाई करवाई जाती है। 

    वही शिवम प्रबंधक के सुपरवाइजर प्रदीप कुमार अपने संचालक के विपरित ही बात की उन्होंने जो बताया वह सिस्टम का पोल खोलने के लिए काफी है, प्रदीप कुमार ने बताया  एक ही गाड़ी है कचड़ा ढोने के लिए सोमवार प्रखंड मुख्यालय का, मंगलवार भवन देवी टोला, बुधवार शिव नगर,कबीर नगर, पुनः बृहस्पतिवार को प्रखंड मुख्यालय का वही शुक्रवार को सुदामा नगर मछली पट्टी, शनिवार को थाना परिसर का,रविवार को छुट्टी।जब इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा से बात किया गया तो वह बोलें अभी हम नए हैं ,हमें इस मामले की जानकारी नहीं है, हम पता करते हैं, सफाई रोज़ क्यूं नहीं होती है।

     किया कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी नगर आयुक्त आरिफ़ हसन ने बताया मामले की जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

  • बिजली कटौती से ग्रामीण व किसान खाशे परेशान,विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया

    पूर्णियां/बमबम यादव 

    पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली कटौती से ग्रामीण व किसान खाशे परेशान हैं। किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताया , किसानों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली न आने से सिंचाई न हो पाने से धान एवं मखाना की फसलों के सूखने का डर सता रहा है। मालूम हो कि भीषण गर्मी में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की अधिक आवश्यकता पड़ती हैं

    फसलों को बचाने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती हैं,वही माधव नगर के ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली आती हैं फिर बिजली चले जाती हैं,लोगों को रातभर अंधेरी व भीषण गर्मी में ही काटना पड़ता हैं।ग्रामीणों ने बताया कि बीते 1 माह से 18 घण्टे के स्थान पर 6 से 7 घण्टा ही बिजली मिल रही हैं,वही इस बात को लेकर बिजली विभाग पदाधिकारी को दुरभाष पर बात की जाती हैं

    पदाधिकारी कहते हैं कि आधा घंटा में दूर कर दी जाएंगी बस ये कह के टाल मटोल कर पलड़ा झार देते है।वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर  जल्द बिजली में सुधार नहीं हुई तो भवानीपुर मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन पर बाध्य हो जाएंगे। बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से 18 घण्टों  बिजली की  आपूर्ति की मांग उठाई है।