Author: Biharadmin

  • रामबाग में दिन दहाड़े लूट चली गोली

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सदर थाना क्षेत्र के रामबाग रेलवे ढाला के नजदिक शनिवार दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई है। इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई है।घटना एक पिकअप ड्राइवर के साथ हुई है। जिससे अपाची सवार 2 अपराधी ने 6 हजार की लूट की है, और जनता चौक की तरफ भाग निकले

    घटना के संबंध में पीड़ित ड्राइवर चिमिनी बाजार मो.हसीब ने बताया कि वह पिकअप से माल पहुँचाकर रामबाग रेलवे ढाला जैसे ही पहुँचा, एक अपाची सवार 2 अपराधी गाली गलौज करते गाड़ी को रोकवा लिया। फिर गाड़ी के पास आकर हथियार के बल पर जबरदस्ती पॉकेट में रखा 6 हजार रुपया निकाल लिया। वहीं जाते जाते एक गोली ऊपर हवा में फायरिंग कर दिया

    वही घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँच जाँच कर रही है। मगर जिस तरह दिन दहाड़े इस तरह की घटना घटी है, इससे कानून ब्यवस्था पर सवाल उठने लगे है।

  • एक हॉस्पिटल की लापरवाही से मरीज मरी तो मैक्स 7 ने पैसे के लिए शव कब्जे में रखा

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया में एकबार फिर शव के बदले पैसा माँगने का मामला प्रकाश में आया है। बार बार इस तरह की घटना में मैक्स 7 का नाम आता है, इसबार भी मैक्स 7 की करतूत ही सामने आई है। जहाँ रात्रि 8 बजे भर्ती हुआ मरीज का सुबह तक 2.50 लाख का बिल बन गया। वही मौत के बाद शव को रख परिजन से पैसे की मांग की जा रही है 

    दरअसल मैक्स 7 के पास ही सोनी यादव नाम की डॉक्टर के यहा है श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूर्व बिलवारी निवासी मो.इरशाद की पत्नी बीबी जासमीन को प्रसव हेतु भर्ती कराया गया था। जहाँ महिला ने बच्चें को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्चें को शीशा में रखा गया। महिला के जीजा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला को ज्यादा रक्तस्राव होने लगा जिसके बाद डॉक्टर के कहने पर ब्लड की भी ब्यवस्था की गई। फिर दुबारा महिला का ऑपरेशन कर बच्चेदानी को हटाया गया, जिसके बाद उसकी और हालात बिगड़ गई

    हालात बिगड़ने के बाद महिला को परिजन द्वारा मैक्स 7 लाया गया जहाँ 50 हजार जमा करने को कहा गया। 30 हजार जमा होने के बाद फिर 1 लाख 10 हजार जमा करने को कहा गया। सुबह होते होते मरीज का मौत हो गया। वही मरीज के मौत के बाद परिजन का   रो रो कर बुरा हाल है, वही मैक्स 7 सिंर्फ रातभर के भारी भरकम इलाज का 2.50 लाख वसुलने के लिए शव को अपने कब्जे में कर रखा है। लाख मिन्नत करने के बाद भी परिजन को शव नहीं दिया गया।

  • बिराटनगर में राधाकृष्ण रथ यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    बिराटनगर: जन्माष्टमी के अवसर पर पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 54 वा़ राधाकृष्ण रथ यात्रा निकाला गया। विराटनगर के तीनपैनी पानी टंकी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू रथ यात्रा परम्परा अनुसार मेनरोड, रोडशिष चौक, कोशी राजमार्ग होते हुए

    बडगाछी के रास्ते पुनः राधाकृष्ण मंदिर लाकर विसर्जन किया गया। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष रथ यात्रा स्थगित किया गया था। शनिवार को इस वर्ष रथ यात्रा निकले जाने पर जोगबनी सहित सीमावर्ती इलाकों से यात्रा को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे

    जोगबनी के हिमांशु सिंह, शत्रुहन राउत ने कहा की रथ यात्रा समिति द्वारा हर वर्ष राधाकृष्ण भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने पर वर्षो से चली आ रही परम्परा को बरकार रखा गया जो की सीमावर्ती के लोगो के लिए सौभाग्य की बात है। इस रथ यात्रा में सीमावर्ती के विभिन्न जगहों से लोग पहुंच कर इसका आनंद लेते है।

  • गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश

    लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 9 कांंडों में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत गंभीर धाराओं के तहत विभिन्न थानों में कांड दर्ज हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है.

    गया एसएसपी हरप्रीत कौर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो बोधगया में ठिकाना बनाए हुए है. सूचना के आधार पर पुलिस की गठित टीम ने वहां छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में उसके चिन्हित ठिकाने की घेराबंदी की गई और फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

    दुर्गा महतो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं दुर्गा महतो की निशानदेही के आधार पर बुनियादगंज थाना के खंजाहांपुर में शमशाद आलम उर्फ नानहुं मियां पेहानी बुनियादगंज निवासी के घर भी छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने इसके द्वारा छुपाए गए 9 एमएम के पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की है.

    मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक गंभीर कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई है. निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

    The post गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश appeared first on Live Cities.

  • देवघर गए युवक की करंट लगने से मौत

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    देवघर जिले के प्रसिद्ध बाबा धाम में एक युवक की बिजली की चपेट में आने से शुक्रवार को मौके पर ही मौत हो गई।युवक महादेव की दर्शन करने गया था, प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक माँ और पिता के साथ महादेव के दर्शन करने गया था, बाबा नगरी देवघर महादेव के दर्शन कर एक दुकान के पास बैठने के क्रम में दुकान के सट्टर में बिजली रहने के कारण युवक को करंट लग गया जिससे युवक का मौत मौके पर ही हो गई

    करंट ने युवक को हल्ला करने का भी वक्त नही दिया , वही युवक के पिता भी कुछ समझ पाते तब तक युवक पूरी तरह करंट लगने से झुलस गया था।मृत युवक की पहचान भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंघियांन नया टोला वार्ड 6 के दिनेश शर्मा के पुत्र गुरुप्रसाद शर्मा   33वर्ष के रूप में की गई

    सूचना मिलते ही गांव के लोगो ने ट्रैक्टर से शव को लाया गया, जहां शव के आने से परिजनों में कोहराम मच गया,वही युवक की पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी, रोते-रोते युवक की पत्नी बार-बार बेसुध हो रही थी,वही गांव में भी मातम छा गया, गुरुप्रसाद अपने पीछे 3 पुत्र छोड़ गया।

  • पटना से बेतिया जा रही बस हादसे की हुई शिकार, ड्राइवर की मौत, कई यात्री जख्मी

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के भगवानपुर की है जहां एक यात्री बस हादसे का शिकार हुई. सड़क हादसे में यात्री बस के चालक की मौत हो गई है जबकि खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर ओवरब्रिज की है.

    जानकारी के मुताबिक बस पटना से बेतिया जा रही थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात एक यात्री बस पटना से बेतिया जा रही थी. बस जैसे ही भगवानपुर ओवरब्रिज पर पहुंची वैसे ही पहले से गिट्टी लदा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस के खलासी की हालत गंभीर है.

    बस में बैठे आधा दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात को पुलिस गिट्टी लदे ट्रक को रोक रही थी तभी पीछे से बस ने टक्कर मार दी. मृत चालक का नाम मनु राउत है जो बेतिया के दुबौलिया का रहने वाला था.

    The post पटना से बेतिया जा रही बस हादसे की हुई शिकार, ड्राइवर की मौत, कई यात्री जख्मी appeared first on Live Cities.

  • उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों पदाधिकारियों की वैठक

    चंडी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव के अध्यक्षता में माननीय जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की वैठक हुई।
    सभी माननीय जन प्रतिनिधियों ने चंडी के पंचायतों से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की स्थानीय स्तर पर हो रही खामियों की जानकारी दी।
    बताते चलें कि इस वैठक के पूर्व कई विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं के निरीक्षण करने के आदेश दिए गए थे।निरिक्षणोपरांत उन्हें उक्त वैठक में जन प्रतिनिधियों के शिकायतों/ सुझावों की जानकारी देनी थी।
    उप विकास आयुक्त के आगमन के पूर्व कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने इस प्रखंड में अपने संबंधित कर्मियों/अधिकारियों के साथ वैठक कर रखा था।
    माननीय जन प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं बतायी जिसे उप विकास आयुक्त ने गौर से सुना।ज्यादातर शिकायतें नल-जल,बिजली तथा कल्याणकारी योजनाओं हेतु भू-अनुपलब्धता की थी।
    चंडी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कचड़ा प्रबंधन तथा पंचायत सरकार भवन हेतु भूमि अनुपलब्धता की बात बताई।उप विकास आयुक्त ने अंचलाधिकारी को निदेशित किया।
    सालेपुर पंचायत में वार्ड नं.5,6,13 एवं 14 में सात निश्चय के कार्यों के भुगतान लंबित की शिकायत भी की गई।
    माधोपुर पंचायत के वार्ड न.14 में
    आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु भूमि अनुपलब्धता की बात बतायी गयी,जिस पर उप विकास आयुक्त ने भूमि चिन्हित करने का आदेश अंचलाधिकारी को दिया।
    उन्होंने कहा कि अगर चिन्हित जमीन अतिक्रमित पायी जाती है तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी।
    महकार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गौरी के विद्यालय भवन जर्जर होने की शिकायत की गई।
    सिरनामा पंचायत के वार्ड न.13,14 एवं 15 में नल-जल की समस्या बताई गई।
    माधोपुर के वार्ड नं.11 में करीब 50 घरों में जलापूर्ति नहीं होने की बात बतायी गई।
    माननीया चंडी प्रमुख ने प्रखंड के विकास हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों के सहयोग सही ढंग से नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर उप विकास आयुक्त ने काफी गभीरता से लिया तथा सभी को निदेश दिया कि माननीय जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करें ।सालेपुर पंचायत में इंदिरा आवास में बिना आवास बने तृतीय किश्त भुगतान की भी शिकायत की गई जिसकी जांच करवाने की बात उप विकास आयुक्त ने कही।
    उप विकास आयुक्त ने पंचायती राज के द्वारा चल रही नल-जल की समीक्षा माननीय जन प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत पत्र के आलोक में किया तथा आवश्यक निदेश दिया।
    माननीया अध्यक्ष जिला परिषद ने अमरौरा पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र संचालन में गड़बड़ी की बात कही जिस पर उप विकास आयुक्त ने जिला स्तर से जांच के आदेश दिए।
    उप विकास आयुक्त ने माननीय जन प्रतिनिधियों से मिली शिकायत तथा नल-जल के अद्यतन प्रतिवेदन में मेल नहीं रहने पर तथा जानकारी नहीं रहने पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,चंडी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पस्टीकरण पूछा।
    उक्त वैठक में अपर समाहर्ता श्री मंजीत कुमार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • GI tag: मिथिला के मखाने को मिला जीआई टैग, बिहार के नाम एक और तमगा

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार का मिथिलांचल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार मिथिला मखान यानी की मखाना को केंद्र सरकार ने जीआई टैग से नवाजा है. वैसे मिथिला की पहचान कई नामों से है, लेकिन इनमें से मखाना का अपना एक अलग स्थान है. विद्यापति की धरती मिथिलांचल के लोग लंबे समय से मखाना की जीआई टैगिंग मिथिला मखाना के नाम से करने की मांग कर रहे थे. मखाना को ‘मिथिला मखाना’ के नाम से ही जीआई टैग मिला है. भारत सरकार के वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘जीआई टैग से पंजीकृत हुआ मिथिला मखाना, किसानों को मिलेगा लाभ और आसान होगा कमाना

    लंबे समय से मिथिला के लोग मखाना की जीआई की मांग कर रहे थे. बीच में बिहार मखाना के नाम के प्रस्ताव पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंत्री से मिलकर इस मामले पर बात की थी. इसके बाद लंबा संघर्ष चला. शनिवार को जब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मिथिला मखाना से जीआई टैग मिलने की सूचना दी तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. सांसद ने इसके लिए मंत्री का आभार जताया है.

    केंद्र सरकार ने बिहार का मिथिला मखाना को जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग दे दिया है. इससे मखाना उत्पादकों को अब उनके उत्पाद का और भी बेहतर दाम मिल पाएगा. बता दें कि मिथिला का मखाना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ रोजगार उपलब्ध करा रहा है.मिथिला का मखाना अपने स्वाद, पोषक तत्व और प्राकृतिक रूप से उगाए जाने के लिए प्रख्यात है. भारत के 90% मखानों का उत्पादन यहीं से होता है. देश से लेकर विदेश तक के बाजार में इसकी मांग है. इसकी प्रोसेसिंग और विभिन्न तरह के उत्पाद बनाने के लिए कई औद्योगिक इकाइयां लगी हैं.

    The post GI tag: मिथिला के मखाने को मिला जीआई टैग, बिहार के नाम एक और तमगा appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ने अपनी जगह RCP सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया, उन्होंने क्या किया: उमेश कुशवाहा

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि RCP सिंह जिस तरह अनर्गल बयान देकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, वह आश्चर्यजनक और निंदनीय है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सबके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जब उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा प्रकट की तब उन्हें राज्यसभा भेजा और आगे चलकर अपनी जगह पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया. पार्टी में उनका कैसा मान-सम्मान था ये किसी से छिपा नहीं है, आज वह जो भी हैं वह मुख्यमंत्री की देन हैं. लेकिन वे नेता के विश्वास पर खरे नहीं उतरे और अपने ओहदे का दुरुपयोग किया.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह का दायित्व बनता था कि वे मुख्यमंत्री की नीतियों और विचारों को आगे बढ़ाने का काम करते लेकिन उन्होंने निहित स्वार्थ के कारण भाजपा के साथ सांठगांठ कर जदयू को कमजोर करने का काम किया. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की लालसा में उन्होंने अपने नेता की सोच और पूर्व में लिए गए उनके निर्णय तक की अवहेलना की. अधिकार के दुरुपयोग का ऐसा उदाहरण और कहीं देखने को नहीं मिल सकता. उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2020 के चुनाव में जदयू को 43 सीटों पर पहुंचाने के लिए भी बहुत हद तक वही जिम्मेदार हैं.

    उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके हालिया बयान से अब तो यह स्पष्ट भी हो गया है कि भाजपा के साथ मिलकर वे बहुत पहले से खेल कर रहे थे. आरसीपी सिंह अपने इन कार्यों के चलते राजनीति के हाशिये पर चले गए हैं और पूर्णतया अप्रांसगिक हो चुके हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी कितने संघर्षों से बनी और किन आदर्शों को लेकर आज तक टिकी हुई है, उन्हें यह पता नहीं. हमलोग अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहले से भी अधिक मजबूती से आगे बढ़ेंगे.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सूबे के लगभग तमाम जिलों में जदयू की कार्यकारिणी की बैठक कर आरसीपी सिंह को भाजपा का एजेंट बताते हुए उनके उस बयान की कड़ी निंदा की गई. जिसमें कहा गया था कि जदयू समाप्त हो जायेगी. वैशाली, मधुबनी, बाढ़, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सहरसा, अररिया, छपरा, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, नवादा, मधुबनी आदि जिलों में हुई बैठक में आरसीपी सिंह के बयान एवं कार्यशैली की निंदा की गयी. जदयू नेताओं ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के भरोसा और विश्वास को तोड़ा ही नहीं बल्कि पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है जिसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

    बता दें कि जदयू से त्यागपत्र देने के बाद आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने लगे हैं. पहले आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वहीं बीते दिनों उन्होंने कहा कि जल्द ही जदयू का राजद में विलय हो जाएगा. आरसीपी सिंह के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने आरसीपी को बीजेपी का एजेंट बतायाा. वहीं नीतीश कुमार ने भी आरसीपी के इस बयान पर कहा कि उनको ललन सिंह आगे भी जवाब देंगे.

    The post नीतीश कुमार ने अपनी जगह RCP सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया, उन्होंने क्या किया: उमेश कुशवाहा appeared first on Live Cities.

  • मुजफ्फरपुर: ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़कर राज्य की गौरवशाली अतीत को दुबारा वापस लाने में अपना योगदान दें: IPS विकास वैभव

    लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज सभागार में गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव ने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ मुहिम तथा महाविद्यालय की ओर से आयोजित युवा संवाद के मौके पर छात्रों को संबोधित किया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि बिहार की भूमि प्राचीनकाल से ही ज्ञान शौर्य और सृजनशीलता के लिए बहुत उर्वरक रही है, तथा बिहार ने प्राचीनकाल से ही आगे आकर पूरे देश का मार्गदर्शन किया है. प्रो राय ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित कर ही हम अपनी पुरानी गरिमा वापस पा सकते हैं.

    वहीं मुख्य वक्ता आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है. युवाओं को अपने क्षेत्र के गौरवशाली परंपरा को बताते हुए पुरानी गरिमा प्राप्ति की ओर अग्रसर करना है. हमें बताना होगा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पूरे विश्व से लोग शिक्षा ग्रहण करने को आते थे. तब संसाधन भी नहीं था, अब इतने संसाधन हैं, तो कहां कमी है जो हम फिर से उस ओर नहीं लौट पा रहे हैं. भविष्य परिवर्तन के निमित्त युवाओं द्वारा संकल्पित सकारात्मक चिंतन एवं योगदान ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा स्थापित करने का एकमात्र विकल्प है.

    आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि अगर हमारे इतिहास की प्रेरणा में ऐसी अद्भुत शक्ति समाहित है, जो बिहार समेत संपूर्ण भारत वर्ष के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. उन्होंने उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों से इस मुहिम से जुड़कर बिहार की गौरवशाली अतीत को दुबारा हासिल करने में अपना योगदान देने की अपील की. कार्यक्रम में प्रो राजीव झा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ साजिदा अंजुम ने तथा धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो टी के डे ने किया. मौके पर प्रो सुनील मिश्रा, प्रो गोपालजी, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ आलोक कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ अर्धेन्दू, डॉ नवीन कुमार, डॉ कुमार बलवंत, डॉ गुंजन सहित अन्य मौजूद रहे.

    The post मुजफ्फरपुर: ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ से जुड़कर राज्य की गौरवशाली अतीत को दुबारा वापस लाने में अपना योगदान दें: IPS विकास वैभव appeared first on Live Cities.