Author: Biharadmin

  • देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

     

    पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़

    बैसा: रौटा थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा के नेतृत्व में रौटा पुलिस की गशती दल द्वारा 12 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी गांव निवासी नरेश मुर्मू शामिल है

    रौटा थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तारी के उपरांत उनके विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

  • रजौली-बख्तियारपुर सड़क निर्माण कंपनी के हाईवा की चपेट से बालक की मौत, विरोध में सड़क जाम, हंगामा – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण (मुन्ना पासवान)। सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के करमपुर गांव के समीप रविवार को नवादा-बिहार शरीफ हाईवे 20 पर अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

    Rajauli Bakhtiyarpur Road Construction Companys vehicle hit the child road jam in protest uproar 2इस हादसा के बाद नाराज ग्रामीणों ने चार से पांच घंटो के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। उसके बाद आसपास के इलाके से लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर जाम लगने से सड़क के दोनों और लगभग पांच से सात किलोमीटर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

    प्राप्त समाचार अनुसार रविवार को करमपुर गांव निवासी बबलू कुमार के 9 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई।

    परिजनों के अनुसार विवेक कुमार खेत से मिर्चा तोड़कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क पार कर रहा था, तभी रजौली से बख्तियारपुर सड़क बना रही निर्माण कंपनी की गाड़ी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।

    ग्रामीणों ने बताया कि गवार कंपनी का हाइवा ट्रक काफी तेज गति से गिरियक की ओर से आ रहा था इस दौरान कारमपुर के समीप बच्चे को कुचलते हुए करमपुर स्थित कंपनी के ऑफिस में जा घुसा।

    Rajauli Bakhtiyarpur Road Construction Companys vehicle hit the child road jam in protest uproar 1 1इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पावापुरी थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार व अन्य पुलिस बल वहां पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे।

    आक्रोशित भीड़ लगातार डीएम एवं एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर जिद पर अड़े हुए थे। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस मुर्दाबाद एवं हाय-हाय के नारे भी लगा रहे थे।

    इसी बीच मौके पर राजगीर अनुमंडलाधिकारी अनीता सिन्हा एव प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार पहुंचे और मुआवजे की प्रक्रिया करते हुए जाम को हटाया गया।

    ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी सड़क के एक छोर पर अपने वाहनों को खड़ा कर देती है। जिससे सड़क पार करने में पूरे गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

     

  • बदले की भावना से भाजपा नेताओं को दिया गया आवास खाली करने का नोटिस: सुशील मोदी

    पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सुपर सीएम तेजस्वी प्रसाद के दबाव में राज्य सरकार राजनीतिक बदले की भावना से भाजपा के पूर्व उप मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस थमाकर उनसे भारी जुर्माना वसूलना चाहती है।

    उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है नीतीश कुमार सरकारी आवासों पर अवैध कब्जे के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करें।

    • तेजस्वी यादव ने डेढ़ साल तक नहीं छोड़ा था 46 एसी वाला सरकारी बंगला
    • नीतीश कुमार सरकारी बंगलों पर श्वेतपत्र जारी करें

    श्री मोदी ने कहा कि भाजपा का कोई जनप्रतिनिधि किसी सरकारी आवास में तेजस्वी यादव की तरह जबरदस्ती नहीं रहना चाहता।

    उन्होंने कहा कि 2017 में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस के बावजूद बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किये न केवल डेढ़ साल तक वहाँ बने रहे, बल्कि हाईकोर्ट में मुकदमा हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट तक गए।

    उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा कर तेजस्वी यादव को वह बंगला खाली करने का आदेश दिया था, जिसकी साज-सज्जा पर जनता के करोड़ों रुपये बहाये गए थे। उसके बाथरूम तक कुल 46 एसी लगे थे।

    श्री मोदी ने कहा कि जिन भाजपा नेताओं को आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है, पहले उनके नाम आवंटित आवास को खाली करा कर और उसे रहने लायक बना कर दिया जाना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि सत्तारूढ दल के दर्जनों लोग अवैध तरीके से सरकारी आवासों में रह रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

  • Bihar के पहले एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य होगा शुरू, इन 7 जिलों के लोगों को होगा फायदा..


    डेस्क : देश में सड़क निर्माण का कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है. देश के अधिकांश राज्यों में कई एक्सप्रेस वे का निर्माण भी हो चुका है या फिर निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन बिहार राज्य को समर्पित अब तक एक भी एक्स्प्रेस वे नहीं है. लेकिन बिहार को समर्पित पहला एक्स्प्रेस वे जल्द ही लोगों के लिए हकीकत भी बनने वाला है. यहां जल्द ही 189 Km लंबे आमस (औरंगाबाद) -दरभंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू होने जा रहा है.

    नितिन गडकरी रखेंगे इसकी आधारशिला :

    नितिन गडकरी रखेंगे इसकी आधारशिला : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 14 नवंबर को बक्सर जिले में हो रहे संत समागम में भाग लेने हेतु बिहार आ रहे हैं. यहां वह इस एक्सप्रेस-वे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इस दिन नितिन गडकरी 2300 करोड़ लगायत की 3 अन्य परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे.

    आमस से दरभंगा तक जाएगा यह एक्सप्रेस वे :

    आमस से दरभंगा तक जाएगा यह एक्सप्रेस वे : बिहार का यह पहला एक्सप्रेस वे NH19 पर स्थित औरंगाबाद जिले के आमस से शुरू होकर दरभंगा जिले के नवादा गांव में NH-27 तक जाएगा. ये एक्सप्रेस वे राज्य के अरवल, जहानाबाद, पटना, वैशाली और समस्तीपुर सहित सात जिलों को पार करेगा. इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य भी किया जाएगा.

    [rule_21]

  • भुमि विवाद को लेकर एसडीओ को दिया गया आवेदन

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    बैसा  भुमि विवाद को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक गांव निवासी मो नईमउद्दीन ने अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि खाता नंबर – 91, खेसरा नंबर – 712, 713, 714 एवं खाता नंबर – 129 ,खेसरा नंबर – 715, 718, 719 , 581, 582, 583, 584, 588, 589, 1006, 1008, 1018, रकबा – 39 डीस्मील 300 वर्ग कड़ी  जमीन है

    जिसमें से मो नईमउद्दीन के  हिस्से में 9 डीस्मील 800 वर्गकड़ी आता है। उस 9 डीस्मील 800 वर्ग कड़ी जमीन में मो नईमउद्दीन ने अपने बड़े पुत्र मो मोहीब आलम को 6 डीस्मील जमीन बेच दिया है। उसी 6 डीस्मील जमीन को मो नईमउद्दीन के छोटे पुत्र मंझौक गांव निवासी मो जलाल व मो जफर बलपूर्वक हड़पना चाहता है। जमीन हड़पने की नियत से  पुर्व में भी कई बार मो जलाल एवं मो जफर मिलकर अपने पिताजी मो नईमउद्दीन एवं उनके बड़े पुत्र मो मोहीब के साथ मारपीट भी किया है

    इस मामले को लेकर कई बार समाजिक स्तर पर पंचायती भी हुई। परंतु उक्त मो जलाल एवं मो जफर पंचायत के लोगों की बातों को मानने से इंकार कर दिया है । आवेदन के माध्यम से आवेदनकर्ता मो नईमउद्दीन ने मो जलाल एवं मो  जफर के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी बायसी से उचित कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है।

  • पीयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष सहित 4 पैनल पर छात्र जदयू की जीत प्यार और विश्वास का परिणाम:-माणिक आलम

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू को मिली गौरवशाली जीत पर खुशी जताते हुए पटना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का आभार व्यप्त किया है।माणिक आलम ने कहा कि पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू के उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन उपाध्यक्ष पद पर विक्रम आदित्य संयुक्त सचिव पद पर संध्या कुमारी व कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत निर्वाचित हुए हैं चारों पैनल पर निर्वाचित छात्र जदयू के क्रांतिकारी साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं पटना विश्वविद्यालय में छात्र जदयू को मिली ऐतिहासिक जीत से ये साफ हो गया है की बिहार में छात्र के हित में काम करने वाला और उनके लिए आवाज उठाने वाला एक मात्र संगठन छात्र जदयू है

    अब निर्वाचित साथियों के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के हित में सर्वाधिक कार्य होगा माणिक आलम ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से ये साफ जाहिर होता है की हमारे नेता बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा छात्र छात्राओं के हित में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना का लाभ बिहार के शोषित वंचित गरीब अकलियत समाज के छात्र छात्राएं ले रहे हैं और छात्र छात्राओं के दिल में माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आस्था और विश्वास साफ साफ दिखाई दे रहा है हमारे नेता पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्जा दिलवाने के लिए कृत संकल्पित है अब इसके लिए हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाकर रहेंगे ये हमलोगो की पहली प्राथमिकता है

    माणिक आलम ने सही निर्णय मजबूत नेतृत्व के लिए वोट और समर्थन देने वाले तमाम छात्र छात्राओं सहित छात्र जदयू संगठन के तमाम क्रांतिकरी साथियों के प्रति आभार व्यप्त किया है।वही बधाई देने वालो में पूर्णियां विश्वविद्यालय अध्यक्ष निसार आलम,पूर्णियां कॉलेज छात्र संघ नेता राजू मंडल,युवा नेता मो० कैफ़ी,छात्र नेता आशीष आनंद,ब्रजेश कुमार,राजा मेहता,अमन श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, पिंटू अहमद, नीतीश कुमार, आशीष ठाकुर, साकिब आलम आदि शामिल हैं।

  • श्रीनगर काली मंदिर में दानपेटी जेवर साउंड की चोरी

     

    पूर्णियाँ/प्रितेश 

    श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के तारानगर काली मंदिर के गेट काट कर चौरों ने दान पेटी से लगभग 15000 रू , बाजा व आभूषण की चोरी किया। पूर्णिया – श्रीनगर मुख्य मार्ग से  दो सौ मीटर पूरब की ओर  तारानगर गाँव स्थित काली मंदिर है

    देर रात चोरों ने मंदिर के गेट को किसी धार दार हथियार से काटा उसके बाद दान पेटी को तोड़ कर सारा रूपया निकाला, बाज व गहना निकाल लिया। एक साल के भीतर दूसरी बार मंदिर गेट तोड़ कर चोरी किया गया। मंदिर के पुजारी कमलदेव झा ने बताया कि सुबह जब हम सुबह मंदिर में सफ़ाई करने गए तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला 

    जिसके बाद सुबह टहलने के लिए आए हुए लोगों का जमावड़ा हुआ। कुछ देर पश्चात श्रीनगर थाना के छोटा बाबू दिनेशचन्द्र मिश्र व मनोज साह भी सुबह टहलने निकला था भीड़ को देखते ही वह भी घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी लिया एवं उचित कार्रवाई करने की आश्वासन दिया ।

  • शिक्षा के बगैर इंसान की जिंदगी अधुरी :- मा. मजाहीर आलम

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    बैसा शिक्षा के प्रति क्षेत्र के बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक बनाने के लिए मास्टर मो.मजाहीर आलम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं। शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम तहत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैसा गांव में क्षेत्र के अभिभावकों एवं बच्चों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मास्टर मजाहीर आलम ने कहा कि शिक्षा के बगैर इंसान की जिंदगी अधुरी है

    जब तक अंदर में शिक्षा नहीं होगी। इंसान पुर्ण रूप से विकास नहीं कर सकता है। शिक्षा की कमी के कारण इंसान तरह – तरह की बुराई कर बैठते हैं। शिक्षा होगी तो इंसान नशा, नफरत आदि बुराइयों से दुर रहेंगे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए को संबोधित करते हुए भावी विधायक प्रत्याशी सह जमियते उलामाए हिंद के प्रखंड अध्यक्ष हाजी नाहीद गनी ने कहा कि शिक्षा रोशनी की तरह है। शिक्षा नहीं रहने से जीवन अंधकार की ओर चली जाती है

    इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मैं मास्टर मजाहीर आलम को धन्यवाद देता हूँ कि ऐसे सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों सहित अभिभावकों को शिक्षा की प्रति हमेशा जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों के बीच मास्टर मजाहीर आलम के द्वारा कॉपी, कलम सहित शिक्षा से जुड़े अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि मो सद्दाम आलम आदि मौजूद थे।

  • महानगर जदयू अध्यक्ष पद के लिए 9 प्रत्याशी अंतिम समय तक डटे रहे

     

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    रविवार को पूर्णिया महानगर जनता दल यू कि जिला सांगठनिक चुनाव पूर्णिया शहर के अंबेडकर सेवा सदन भवन में संपन्न हुई l राज निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार पूर्णिया महानगर के जिला पर्यवेक्षक प्रभात रंजन झा एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ l इस चुनाव में पूर्णिया महानगर के 7 सेक्टर अध्यक्ष सहित 105 सेक्टर डेली गेट सदस्यों ने चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लियाl कुल 9 उम्मीदवारों ने महानगर जिला अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन भरा, सभी प्रत्याशी अंतिम तक चुनाव मैदान में डटे रहे 

    नामांकन के उपरांत आपसी सहमति हेतु सभी अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को किसी एक नाम पर सहमति बनाने हेतु विचार विमर्श करने को कहा गया l नामांकन करने वालो में शिव कुमार चौधरी, रजनीश कुमार सिंह, राजेश कुमार केसरी, सूरज कुमार वर्मा, अविनाश कुमार, कमाल अख्तर, मनोज कुमार विश्वकर्मा, मुरारी प्रसाद सिंह, साजन कुमार चौरसिया के नाम प्रमुख है, जिनके नाम का प्रस्ताव पटना राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा गया है l वही कुछ सेक्टर अध्यक्षो ने गुप्त मतदान की बात कही तो कुछ ने हाथ उठाकर मतदान करने की बात कही परंतु किसी एक नाम पर सहमति नहीं हो पाई 

    निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए शीर्ष नेतृत्व को महानगर अध्यक्ष के लिए अधिकृत कर दिया हैl सभी सेक्टर डेलीगेट सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में अगर यहां चुनाव होता है तो दलहित में सही प्रतीत नहीं होता है l चुनावी कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के अजय कुमार दास, अमर झा, अविनाश कुशवाहा, विजय सिन्हा मोहम्मद इस्लाम संजय रजक दिलीप दास सहित कई पार्टी के गणमान्य लोग मौजूद रहे l

  • पूर्णियाँ में मिले भगवान बुद्ध की मूर्ति संग्रहालय में स्थापित हो:प्रो.आलोक

     

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया -बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर ,के .नगर प्रखंड के गढ़िया बलुआ गांव में बरामद तथागत गौतम बुद्ध की बरामद मूर्ति को संरक्षित एवं सुरक्षित रखकर जिला मुख्यालय में संग्रहालय स्थापित कर इस बहुमूल्य प्रतिमा को सुरक्षित रखने की मांग जिला प्रशासन से किया है

    कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा को भगवान विष्णु की प्रतिमा बता कर लोगों के बीच भ्रम फैलाने के प्रयास की निंदा किया है। प्रोफेसर आलोक ने कहा कि भारत के विश्व धरोहर तथागत गौतम बुद्ध को भी विष्णु का अवतार बताकर बुद्ध के विचारों को खत्म करने का षड्यंत्र किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जब दुनिया के किसी भी देश में जाते हैं तो कहते हैं कि मैं बुद्ध के देश से आया हूं, युद्ध नहीं चाहता हूं

    भारत में आकर बुद्ध के विचारों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं।अब समय आ गया है भारत को पुनः बुद्ध के विचार , ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ के उद्घोष को स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए। प्रोफेसर आलोक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोशी, सीमांचल एवं अंग क्षेत्र में मिल रहें बुद्ध की मूर्ति एवं तथागत बुद्ध के बौद्ध बिहार, बौद्ध स्तूप को संरक्षित करने की मांग उठायी है।