टाउन लेबल फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार एवं सचिव मुन्ना कुमार ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम के कर्मचारी द्वारा प्लास्टिक से बनी पॉलिथीन की जांच में फुटपाथी दुकानदारों से अवैध वसूली का धंधा बना रखा है और इसके आड़ में तंग किया जा रहा है दुकानदारों को जांच न कर सड़क किनारे बेच रहे फुटपाथी दुकानदारों को नगर निगम के कर्मचारी द्वारा इसका शिकार हो रहे हैं आगे दोनों ने कहा कि प्लास्टिक से पॉलिथीन बना रहे कंपनी पर रोक लगाया जाए ना कि फुटपाथियों को तंग तबाह किया जाए नगर निगम पॉलिथीन जांच पर तत्काल रोक लगाए ऐसा नहीं करने पर टाउन लेवल फेडरेशन की ओर से आंदोलन करने का आवाहन किए ।
Author: Biharadmin
-
दिल्ली से लौटते ही मंत्री नहीं बनाए जाने पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, नीतीश कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात
लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. हालांकि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. कैबिनेट विस्तार से पहले मंत्रियों की लिस्ट में उपेंद्र कुशवाहा का नाम तय माना जा रहा था. हालांकि उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. जिसको लेकर बीते दिनों तमाम तरह की बातें कही जा रही थी. इस बीच शनिवार को दिल्ली से लौटते ही उपेंद्र कुशवाहा ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मेरे लिए पद बड़ा नहीं, मिशन बड़ा है, आइडियोलॉजी बड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार से बाहर होने के कारण मेरे बारे में अनेक तरह की भ्रामक एवं अनाप-शनाप खबरें प्रचारित की गई है. लेकिन लोगों को पता होना चाहिए कि मैंने कई बड़े-बड़े पदों को लात जरुर मारी है.
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे लिए पद बड़ा नहीं, मिशन बड़ा है,आइडियोलॉजी बड़ी है. उन्होंने लिखा है कि बिहार से बाहर होने के कारण मेरे बारे में अनेक तरह की भ्रामक एवं अनाप-शनाप खबरें प्रचारित की गई है और की जा रही है. ऐसी अनर्गल बातों को हवा देने वाले महानुभावों को यह मालूम होना चाहिए कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी पद नहीं मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी नहीं जताई, बल्कि कई बार अपनी नाराज़गी जताने के लिए बड़े-बड़े पदों को लात जरुर मारी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे लिखा है कि इतिहास गवाह है मेरे लिए पद बड़ा नहीं, मिशन बड़ा है, आइडियोलॉजी बड़ी है. और इसी आइडियोलॉजी को बर्बाद करने की हो रही साज़िश को नाकाम करने के एक खास मिशन से मैंने अपनी पार्टी का विलय जद (यू.) में करने का फैसला लिया. क्योंकि हमारे सभी साथियों का निष्कर्ष था और है कि राज्य ही नहीं पूरे देश के स्तर पर नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे कर्मठ, अनुभवी व साफ छवि के नेता हैं जिनके नेतृत्व में इस विचार धारा को बचाया व बढ़ाया जा सकता है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अतः मैं यह बात एलानिया तौर पर कहना चाहता हूं कि आज की तारीख में पार्टी संगठन के लिए काम करना हमारे लिए सबसे बड़ा धर्म है. ऐसे में मेरा पक्ष जाने बिना मंत्री नहीं बनने पर नाराज़ होने की बात करने वाले महानुभावों, मुझ पर कृपा कीजिए, प्लीज़.
The post दिल्ली से लौटते ही मंत्री नहीं बनाए जाने पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, नीतीश कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.
-
मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर दीर्घायु होने के लिए मांगी दुआएं
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर दीर्घायु होने के लिए मांगी दुआएं:- जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नालंदा के द्वारा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी दरगाह के मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी कर उनके लंबी उम्र एवं दीर्घायु होने की कामना की कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष इमरान रिजवी उर्फ लालबाबू महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष पप्पू खान रोहिल्ला ने की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार कार्यकर्ताओं के दुख सुख में हमेशा शरीक होने का काम करते हैं उनके हालचाल जाने का काम करते हैं ऐसे जमीनी स्तर के नेताओं के प्रति कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल है।
वे कार्यकर्ताओं से नेता बने हैं अल्लाह उन्हें इतनी शक्ति प्रदान करें कि वह नेता नीतीश कुमार जी के कारवां को उनके झंडे को हमेशा बुलंद रखें उनके नीतियों को उनके सिद्धांतों को सरकार के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाने का काम करें कार्यकर्ता उनके जन्मदिन के अवसर पर यही कामना करते हैं।
पूरे सूबे एवं मुल्क के अमन शांति एवं भाईचारे की के लिए प्रार्थना भी की केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मोहम्मद ताबिश नेहाल मोहम्मद अशरफ मोहम्मद नियाज अहमद मुमताज फारूकी मोहम्मद शहजाद मोहम्मद इफ्तहार मोहम्मद जैनुल हक मोहम्मद अब्दुल्ला आदि लोग उपस्थित रहे
-
टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली ने की सदस्यता अभियान की शुरूआत
रुपौली/विकास कुमार झा
टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली ने संकुल मध्य विद्यालय तेलडीहा से सदस्यता अभियान की शुरुआत संयुक्त सचिव सौरव गुंजन की अध्यक्षता में एंव संकुलाध्यक्ष कुणाल कुमार महतो के नेतृत्व में प्रारंभ हुई ! मौके पर कोषाध्यक्ष नितेश कुमार एवं जिला प्रतिनिधि उज्जवल कुमार साह प्रवेक्षक के रूप में मौजूद थे !
वहीं कोषाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि टी पी एस एस इकाई के गठन के पश्चात शिक्षकों के मांग पर पहली बार सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रखंड के बारह संकुलों में सिर्फ और सिर्फ टी ई टी शिक्षक के लिए स्वेच्छा से की गई है।टी ई टी शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करें ! साथ ही मध्य विद्यालय तेलडीहा में टी ई टी शिक्षकों के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार से हमें अवगत कराया है। प्रधानाध्यापक महोदय के अलावे दूसरे शिक्षकों का हस्तक्षेप कर टी ई टी शिक्षकों परेशान किया जा रहा है ।जो कहीं से उचित नहीं है ! इससे पहले भी शिकायत मिली है !
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय एंव जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को पत्र लिखा जाएगा ! लगभग आज 28 शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण किया है ! इसके लिए सभी साथियों को प्रखंड कमेटी की ओर से धन्यवाद दिया है ! मौके पर सचिव यश पौदार, कार्यालय सचिव जीवन कुमार , जितेन्द्र कुमार , रमेश कुमार, नव नियुक्त विकाश मिश्रा, सावित्री कुमारी आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद थे!!
-
जनता दल यूनाइटेड नालन्दा की कार्यकारिणी की बैठक
जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में जिला जनता दल यूनाइटेड नालन्दा की कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने कहा कि बैठक में निम्नलिखित चर्चाएं एवं प्रस्ताव पारित हुए।
1. जनता दल यूनाइटेड पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी ने अपने एक कर्मचारी पर भरोसा और विश्वास करके दो बार राजसभा भेजा। पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव ( संगठन ) बनाकर संगठन की जिम्मेवारी दी। इसके साथ ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पार्टी का मालिक बना दिया।
2. लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी का यह कर्मचारी खुद उनके ही पीठ में खंजर भोकता रहा और पार्टी को कमजोर करता रहा। जिसका उदाहरण है कि 2010 के विधानसभा चुनाव में जब श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह नौकरी कर रहे थे तो पार्टी के 117 विधायक निर्वाचित हुए थे और 2010 के बाद ही पार्टी ने श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह को राज्यसभा भेजकर पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव ( संगठन )बनाया। तब से पार्टी का विधानसभा में संख्या बल घटता गया। वर्ष 2015 में 71 विधायक और वर्ष 2020 में मात्र 43 विधायक की जीत कर आए। इस तरह श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संगठन लगातार कमजोर होता चला गया और यह माननीय मुख्यमंत्री जी के आंखों में धूल झोंक कर पार्टी के साथ विश्वासघात कर पार्टी को कमजोर करते रहे।
3. जब माननीय मुख्यमंत्री जी की नजर में इनका भंडाफोड़ हो गया और इनको राज्यसभा एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर होना पड़ा तब से ये जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं। यह श्रीमान इतिहास के विद्यार्थी रहे हैं। जिस तरह भारत के इतिहास में जयचंद और मीर जाफर गद्दारी के स्थापित प्रतीक हैं उसी तरह इन्होंने भी जदयू के सर्वमान्य नेता आदरणीय नीतीश कुमार जी के साथ वैसा ही किया है। इतिहास गवाह है कि ऐसे भीतरघातियो को कहीं भी शरण नही मिली है। जदयू के कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं बिहार के आम -आवाम
की नजर में यह भी जयचंद और मीर जाफर ही कहलाएंगे।4. नालन्दा जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यकारिणी सर्वसम्मति से ऐसे विश्वासघाती,भीतरघाती एवं एहसानफरोश रामचंद्र प्रसाद सिंह की भर्त्सना करता है तथा सार्वजनिक रूप से एलान करता है कि सौ – सौ जन्म लेकर भी रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह कभी भी आदरणीय नीतीश कुमार नहीं हो सकते। जदयू पार्टी एकजुट है तथा हमारे यहां मात्र एक नेता हैं जिनका नाम नीतीश कुमार है आरसीपी सिंह नालंदा के लिए कलंक है पार्टी के गद्दार हैं सभी प्रस्तावों के प्रति जनता दल यू के सदस्यों ने अपनी सहमति हाथ उठाकर व्यक्त की है इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजयकांत सिन्हा,विजय कु सिन्हा ,विनोद कु सिंह मो अरशद,रंजीत कुमार,अरविंद कुमार अरविंद पटेल अजय चंद्रवंशी,राजा मुखिया, जनार्दन पंडित,अजय कुमार सुरेश प्रसाद अब्दुल हक,राकेश मुखिया,शैलेंद्र कुमार,रंजीत कुमार, सुल्तान अंसारी, बालमुकुंद यादव,इमरान रिजवी,सुधीर कु सिन्हा,बब्लू सिंह,सुबोध कुमार, उमेश यादव,नरोत्तम कुमार, पवन कु पंकज,मो एहसान खां,संजय कु वर्मा,सुनील कुमार।
-
Onion Market Price : कांद्याचे भाव स्थिर; पहा आजचे कांदा बाजारभाव
Onion Market Price : कांद्याचे भाव स्थिर; पहा आजचे कांदा बाजारभाव | Hello Krushi
error: Content is protected !!
-
भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 78 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई
जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 78 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई ,सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं मीडिया को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता के साथ-साथ सिर्फ अपने देश हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के संचार क्रांति के जनक थे आज जो हम यह घर घर हर हाथ में कंप्यूटर और मोबाइल देख रहे हैं
इसका श्रेय हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को जाता है साथ ही छात्रों नौजवानों को उन्होंने जो पहले से वोट देने का अधिकार 21 साल का था उसे इन्होंने नौजवानों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 18 वर्ष अपने ही शासनकाल में करवाया था जिसका लाभ पूरे हिंदुस्तान के छात्र नौजवान आज भी ले रहे हैं साथ ही राजीव गांधी जी की ही सोच एवं परिकल्पना थी की पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए
उन्होंने ही पंचायती राज व्यवस्था को अलग ताकत देने की वकालत की थी एवं कहा था की पंचायतों के लिए जो राशि भेजी जाती है वह किसी बिचबान के द्वारा न जाकर प्रत्यक्ष रूप से पंचायत को मिलनी चाहिए उन्होंने ही कहा था कि देश के द्वारा जो पंचायती राज व्यवस्था में 100 पैसा भेजा जाता है वह पंचायत तक पहुंचते-पहुंचते 25 पैसा रह जाता है
इसलिए पंचायतों का हिस्सा डायरेक्ट पंचायत तक पहुंचना चाहिए स्वर्गीय राजीव गांधी जी की यह सोच थी कि जब तक हमारे देश ने ग्रामीण पंचायत यानी खेत मजदूर किसान मजबूत नहीं होंगे तब तक उन्नत भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है उन्होंने किसानों की नीति पर भी बहुत सारे काम किए किसानों के कर्ज माफी पर भी उनका ज्यादा ध्यान था उनका यह मानना था कि अगर किसानों का ऋण माफ किया जाएगा तो ग्रामीण परिवेश के बहुसंख्य किसान इससे लाभान्वित होंगे जबकि किसी कंपनी या कॉर्पोरेट को अगर कर्ज माफी की जाती है तो उससे व्यक्ति विशेष को ही लाभ मिलता है जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज देश जिस विकट परिस्थिति से गुजर रहा है कहीं न कहीं देश की जनता को स्वर्गीय राजीव गांधी जी की याद आ रही है आज देश उनके ही बताए रास्तों पर तरक्की कर सकता है बल्कि जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कविता के माध्यम से लोगों को कहा की॥राजीव जी अभी भी जिंदा हैं खेतों में खलिहानों में हर युवा के अरमानों में ॥
राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान में जो देश की सरकार चल रही है वह किसानों मजदूरों एवं गरीबों की दुश्मन है उसे देश की 98% जनता से कोई लगाव नहीं है गरीबों किसानों मजदूरों और छात्रों का पैसा वह कॉर्पोरेट के कुछ चंद घरानों के बीच बांटने में लगी है उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा की वे बहुत ही निर्भीक एवं साहसी थे बहुत कम लोगों को यह पता है की स्व राजीव जी प्रधानमंत्री रहते हुए भी अपनी गाड़ी की ड्राइविंग खुद करते थे और उनके सुरक्षाकर्मी दूसरी गाड़ी में चलते थे
बहुत ही कम समय में अल्पायु में ही आतंकियों ने उन्हें हम लोगों के बीच से छीन लिया आज अगर स्वर्गीय राजीव गांधी जिंदा होते दो देश की दिशा और दशा कुछ और ही होती आज हमारा देश पूरे विश्व में सर्वोच्च शिखर पर अपना झंडा लहरा रहा होता राजीव गांधी जी की सोच पूरे देश की जनता की सोच के अनुकूल थी उनकी सोच सबसे निचले पायदान पर बसर कर रहे लोगों से लेकर ऊपरी पायदान तक के लोगों के लिए भी एक समान था उनकी सोच थी कि जब तक निचले पायदान के लोग अपना जीवन बसर अपनी रोजमर्रा को नहीं व्यवस्थित कर पाएंगे
तब तक देश की प्रगति की बात करना बेईमानी होगा उन्होंने पुनः इस बात को दोहराते हुए कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए कि राजीव गांधी जी ने जिस सोच के तहत छात्रों गरीब मजदूर किसानों कि आवाज बंन कर जिस तरह देश में उभरे थे आज हमें उनके बताए रास्ते पर संकल्प लेकर ही आगे बढ़ने की सोच रखनी चाहिए
वर्तमान की सरकार अगर उनके बताए नक्शे कदम पर आज भी चलना शुरू कर दे तो देश का कायाकल्प होते समय नहीं लगेगी इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मुन्ना पांडे उदय शंकर कुशवाहा सौरभ कुमार राजीव कुमार गुड्डू महताब आलम गुड्डू राजीव रंजन कुमार फ़वाद अंसारी जालंधर यादव हुमायूँ अंसारी विकाश कुमार गुरुसहाय प्रसाद के अलावा से दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद थे॥
-
सुशील मोदी की संपत्ति जांच पर राजनीति तेज, बीजेपी बोली-लालू यादव तो कुछ बिगाड़ नहीं पाए, अब…
लाइव सिटीज पटना: बिहार के खनन और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. जिसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि जब लालू यादव सुशील मोदी का कुछ बिगाड़ नहीं पाए तो अब रामानंद यादव क्या कर लेंगे. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने तो यहां तक कहा दिया कि रामानंद यादव में दम है तो सुशील मोदी जब से पैदा हुए हैं तब से लेकर अब तक की उनकी सारी संपत्ति की जांच करा लें. वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि लालू यादव तो कुछ कर नहीं पाए.
बिहार सरकार के मंत्री रामानंद यादव ने सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. इस सवाल पर बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि रामानंद यादव में दम है तो सुशील मोदी जब से पैदा हुए हैं. तब से लेकर अब तक की उनकी सारी संपत्ति की जांच करा लें. कुछ भी नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी एक सात्विक नेता रहे हैं मन से बिहार की सेवा किए हैं. साथ ही जीवेश मिश्रा ने कहा कि रामानंद यादव पहले ऊपर दर्ज केस की जांच करा लें, उसके बाद उनको मोदी या अन्य नेता के बारे में इस तरह की बातें कहने का अधिकार है.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि कई बार लालू और लालू परिवार के राबड़ी सहित लोगों ने आरोप लगाए हैं. पूरी कवायद कर ली. उसके बाद भी कुछ नहीं निकला. उन्होंने कहा कि मोदी लंबे समय से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में रहे हैं. उनके ऊपर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी लालू यादव को चारा घोटाले में लम्बाई लड़ाई लड़कर उसको जेल पहुंचाने का काम किया है. अगर उसके ऊपर कोई मामला बनता तो ये लोग छोड़ने वाले नहीं थे. इसलिए मोदी के ऊपर केवल बोलना और आरोप लगाने से कुछ नहीं होता. साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव तो उनका कुछ बिगाड़ ही नहीं पाए तो रामानंद यादव क्या कर लेंगे.
बता दें कि बिहार के खनन और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के परिजनों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया है कि उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि असल बाहुबली तो सुशील मोदी हैं जिन्होंने डिप्टी सीएम पद की धाक दिखाकर परिवार के लोगों से जमीन कब्जा करवाया है. रामानंद यादव ने कहा कि सुशील मोदी परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच कराई जाएगी. सुशील मोदी के परिवार के लोगों ने अकूत संपत्ति बनाई है. दरअसल बीते दिनों सुशील मोदी ने दागी और आपराधिक छवि के नेताओं को मंत्री बनाने का आरोप लगाते हुए जिन चार मंत्रियों का नाम लिया था उनमें एक रामानंद यादव भी थे. मोदी ने सुरेंद्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव और कार्तिक कुमार का नाम लेकर कहा था कि ये ऐसे लोग हैं जो बाहर निकलते हैं तो लोगों को डर लगता है.
The post सुशील मोदी की संपत्ति जांच पर राजनीति तेज, बीजेपी बोली-लालू यादव तो कुछ बिगाड़ नहीं पाए, अब… appeared first on Live Cities.
-
खळबळजनक ! उसतोड कामगारांकडून 39 कोटी रुपयांची फसवणूक, साखर आयुक्तालयाकडून आकडेवारी प्रसिद्ध
खळबळजनक ! उसतोड कामगारांकडून 39 कोटी रुपयांची फसवणूक, साखर आयुक्तालयाकडून आकडेवारी प्रसिद्ध | Hello Krushi
error: Content is protected !!
-
डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा लीग मैच का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा लीग मैच का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू जिला फुटबॉल सचिव सर्वर अरमान ने बताया के 2022 23 का लीग मैच सितम्बर माह से शुरू होने जा रहा है क्लब का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है जिला के सभी फुटबॉल क्लब लीग मैच में भाग ले सकते हैं रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि 5 सितम्बर तक है उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सभी क्लब को सूचित किया जाता है ताकि कोई भी क्लब खेल से वंचित न रह जाए मोबाईल नम्बर 7903790971