Author: Biharadmin

  • बिहार बाहुबली डॉन पूर्व विधायक राजन तिवारी हुआ गिरफ्तार

     

    पटना/सिटीहलचल न्यूज़

    बाहुबली डॉन पूर्व विधायक राजन तिवारी को यूपी पुलिस ने बिहार के मोतिहारी में नेपाल बॉर्डर से उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह नेपाल भागने के फिराक में था।

    पूर्व विधायक राजन तिवारी गैंगस्टर एक्ट के मामले में 25 हजार के इनामी हैं। हुबली थाना पुलिस और गोरखपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उनपर दिसंबर 2005 में यूपी कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। यूपी के डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी के साथ चार अपराधियों पर गोरखपुर के कैंट थाना में 15 मई 1998 को केस दर्ज किया गया था। राजन तिवारी मोतिहारी के गोविंदगंज से विधायक रहा है।

    उसके खिलाफ बिहार और यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसपर पूर्णिया के सीपीएम विधायक अजित सरकार के हत्या का भी आरोप है। अकेले गोरखपुर में उस पर 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह कैंट थाने में दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित था और करीब 60 एनबीडब्ल्यू कोर्ट से जारी था।

  • न्यूज नालंदा – बाइक सवार बदमाशों ने पूछा रास्ता, फिर मार दी युवक को गोली…

    सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। परिजन आनन-फानन में जख्मी शिवचरण प्रसाद के 29 वर्षीय पुत्र परमानंद कुमार उर्फ बालाजी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोली युवक के बाएं हाथ में लगी है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
    चश्मदीद विकास कुमार ने बताया कि युवक का गांव के कुछ लोगों से वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा था। वह हाल में जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था। शाम में युवक सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन बदमाश आएं। युवक से सकसोहरा जाने का मार्ग पूछा। बताने के पहले बदमाशों ने परमानंद को गोली मार दी। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पूर्व के भूमि विवाद में घटना का आरोप परिजन लगा रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – बाइक सवार बदमाशों ने पूछा रास्ता, फिर मार दी युवक को गोली…

  • जहानाबाद जिले के सेबनन पंचायत में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण, किसानों को दी गई जानकारी

    भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वार जहानाबाद जिले के सेबनन पंचायत में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पुस्पगुच्छ भेंट कर किया गया एवं मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

    इस दौरान बिहार सरकार के कृषि विभाग से राखी कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी, गयासुद्दीन सहायक निदेशक (रसायन), अनिल कुमार गौरव पौधा संरक्षण निरीक्षक द्वारा प्राकृतिक खेती, जैविक खेती तथा पौधा संरक्षण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

    कार्यक्रम के क्रम में प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व , आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों में रसायनों के अधिकतम अनुमेय अंश के संबंध में जानकारी दी गई।

    मुख्य अतिथि मोहम्मद गयासुद्दीन द्वारा मिट्टी जांच एवं मृदा तत्वों की आवश्यकता एवं रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल में कार्बन की मात्रा बढ़ाने पर जोर दिया।राखी कुमारी जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा सूक्ष्म सिंचाई , मल्चिंग का इस्तेमाल ,परंपरागत खेती एवं उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित अनिल कुमार गौरव द्वारा धान के फसल में लगने वाले रोगों तथा आइ पी एम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के कुलदीप कुमार द्वारा धान एवं सब्जियों में लगने वाले विभिन्न रोग व्याधि के बारे में विस्तार से बताया गया।

    येलो स्टिकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में बताया गया ।श्री राजेश कुमार द्वारा बीज उपचार का प्रदर्शन ,चूहे का प्रकोप एवं नियंत्रण और फॉल आर्मी बर्म के प्रबंधन तथा मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान के बारे में बताया गया।श्री आर पी सिंह द्वारा नीम आधारित एवं अन्य वनस्पति कीटनाशक के महत्व एवं उपयोग के बारे में बताया ।



    श्री विकास कुमार रजक द्वारा कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईपीएम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें आईपीएम के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन किसानों को खेत भ्रमण करा कर के कृषि परिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण के बारे में भी विस्तार से बताया एवं प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार, किसान सलाहकार कृष्ण मुरारी सिंह ,किसान सलाहकार रंजीत कुमार एवं श्री अंकित कुमार तकनीकी सहायक मौजूद रहे।कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

  • न्यूज नालंदा – करंट से मौत जारी, इस बार किशोर ने गंवाई जान…

    वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में करंट से एक किशोर की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह हुई। किशोर पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर वह करंट का शिकार हो गया। मृतक बिंदेश्वरी यादव का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
    ग्रामीणों ने बताया कि किशोर खंधा से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से झुलसकर जख्मी हो गया। ग्रामीण किशोर को निजी क्लिनिक ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद गांव में परिवार चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। ग्रामीण घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी गांव पहुंचकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराएं। इसी तरह पंचायत के मुखिया द्वारा परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की सहायता दी गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – करंट से मौत जारी, इस बार किशोर ने गंवाई जान…

  • न्यूज नालंदा – दबंग का कट्टा दिखाकर रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल…

    सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज-लोहगानी दबंग का कट्‌टा दिखाकर परिवार से रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।

    न्यूज नालंदा – दबंग का कट्टा दिखाकर रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल…

    पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया कि पड़ोसी सौरभ यादव ने 3 साल पहले उनकी भूमि की बिक्री कराई थी। जिसके एवज में उसने 80 हजार रुपया लिया था। कुछ दिनों से बदमाश फिर से 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है।

    बदमाश सौरभ यादव अपने तीन सहयोगियों के साथ घर में घुस गया और कट्‌टा दिखाते हुए रुपए की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर दबंग परिवार को गोली मारने और भूमि पर जबरन कब्जा करने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • मुजफ्फरपुर में कर्मभूमि एक्सप्रेस से 7 मानव तस्कर गिरफ्तार, 12 बच्चे किये गए बरामद

    मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की एक करवाई में एक दर्जन से अधिक बच्चो को बाल तश्करी करने वालो से मुक्त कराया गया है।बाल श्रम को लेकर ट्रेन से एक दर्जन बच्चो को लेकर के जा रहे कुल सात बाल तश्कर को मौके पर से गिरफ्तार किया गया है।कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से बाल श्रमिकों लेकर के ले जाई जा रही थी,जहाँ से सभी बच्चो को मुक्त कराया गया है।रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने इस बाबत दी जानकारी।

    बाल मजदूरी करने और बच्चो से श्रम कराया जाने को लेकर के जा रहे आधा दर्जन से अधिक बाल तश्करी करने को रेल पुलिस ने किया है और गिरफ्तार सभी बच्चो से मजदूरी कराया जाने के लिए ले जाया जा रहा था,जिसमे 12 बच्चो को मुक्त कराया गया है।RPF और GRP मुजफ्फरपुर के द्वारा गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस के अंदर जांच के क्रम में ये करवाई की गई है,जिसमे 12 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करते हुए 07 बाल तस्करों को भी पकड़ा गया है।

    पूछताछ में यह बताया गया है की इन सभी को ट्रेन से लुधियाना सहारनपुर अमृतसर ले जा रहे थे वही उक्त बच्चों में से 5 पांच कटिहार के एक खगड़िया एक शिवहर एक पूर्णिया एक दरभंगा एक सीतामढ़ी दो अररिया जिला का रहने वाला है और साथ तस्करों में से एक अररिया दो कटिहार एक दरभंगा एक शिवहर एक सीतामढ़ी और एक मधेपुरा जिला का निवासी है और यह अब सभी को श्रम कानून उलंघन व बाल श्रम कानून के तहत करवाई करते हुए हुए जेल भेजा जा रहा है।



    पूरे मामले पर रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया बाल श्रम उल्लंघन की एक जानकारी पर बच्चों से श्रम कराया जाने की जानकारी कर्मभूमि एक्सप्रेस से मिली जहां रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात बाल तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि 12 बच्चों को मुक्त कराया सघन पूछताछ के बाद अब सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और इन सभी का एक नेटवर्क है जो बच्चों से बाल श्रम करवाती है।

  • न्यूज नालंदा – पुलिस टीम पर पर हमला का आरोपित वार्ड सदस्य गिरफ्तार

    दीपनगर थाना पुलिस ने नालंदा थाना क्षेत्र के सवैत गांव में छापेमारी कर गुरुवार को पुलिस पर हमला के आरोपी वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित निजामुद्दीन मल्लिक का पुत्र मो. अयाज है।

    न्यूज नालंदा – पुलिस टीम पर पर हमला का आरोपित वार्ड सदस्य गिरफ्तार

  • न्यूज नालंदा – नालंदा की धरती से नीतीश को पीएम बनाने की हुंकार…

    जनता दल यूनाइटेड नालंदा के द्वारा शहर के श्रम कल्याणकेंद्र के मैदान में गुरुवार को अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार एवं बिहार सरकार के नव मनोनीत मंत्री श्रवण कुमार का कार्यकर्ताओं व जनता ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

    न्यूज नालंदा – नालंदा की धरती से नीतीश को पीएम बनाने की हुंकार…

    विश्वासघातियों पर हमला

    मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू षड्यंत्र कर कमजोर करने का प्रयास असफल रहा। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता षड्यंत्रकारियों को सबक सिखाने का काम करेगी। प्रधानमंत्री बनने हुंकार आज नालंदा से कार्यक्रम के माध्यम से प्रारंभ हो गई है। हमारी पार्टी एकजुट है तथा हमारे पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी हैं। महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के फैसले का सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर स्वागत किया।

    नालंदा नीतीश कुमार की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि रही है। नालंदा के लोगों का अपार स्नेह प्यार और आशीर्वाद का परिणाम है कि नेता नीतीश कुमार विगत 17 वर्षों से मुख्यमंत्री के तौर पर बिहार के लोगों की सेवा कर रहे हैं। गांव के विकास का जो सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉक्टर अंबेडकर, जेपी, लोहिया ने देखा था। उसे बिहार की धरती पर गांव को स्मार्ट बनाकर किया जा रहा है।
    राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारी दी गई है इसका निर्वाहन मजबूती के साथ करने का काम करूंगा। नीतीश कुमार के साथ मुझे कार्यकर्ता के तौर पर काम करने का अवसर मिला है। पुनः उन्होंने जिस विश्वास के साथ राष्ट्रीय महासचिव बनाया है, उस पर खरा उतरने का काम करूंगा। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को नीतीश कुमार मानता है।
    विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबर की भागीदारी देकर नेता नीतीश कुमार ने सम्मान देने का काम किया है। दिवंगत नेता एंकरसराय के प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनोद कुमार के निधन पर मौन रखकर कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट की।

  • ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी माँगा नशे की दवा फिर हो गया गिरफ्तार

    किशनगंज ब्यूरो रिपोर्ट सिटी हलचल

    किशनगंज पुलिस द्वारा एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने की सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस ने शहर के चुड़ीपट्टी स्थित जीवन मेडिकल हॉल में छापेमारी की।बता दे की गुरुवार शाम टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कफ सीरप सहित अन्य प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने प्रतिष्ठान संचालक मदन पोद्दार सहित एक कर्मी को हिरासत में  लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

    बता दे की जीवन मेडिकल हॉल में धडल्ले से प्रतिबंधित कफ सीरप बेचे जाने की सूचना के बाद एएसआई संजय यादव ग्राहक बन कर पहुंचे। दवा दुकानदार ने बिना चिकित्सक पर्ची के ही प्रतिबंधित कप सीरप उन्हें दे दिया।बस फिर क्या था एएसआई ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। दुकान की तलाशी के दौरान कई स्थानों पर छिपा कर रखे सैकड़ों बोतल कप सिरप के साथ एक्सपारी दवाई और कई नशीली दवाई पुलिस ने बरामद किया गया।थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया की बहुत दिनो से सूचना मिल रही थी

     की जीवन मेडिकल हॉल में प्रतिबंधित दवाओ का कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद छापेमारी में यह सफलता हासिल हुई है ।उन्होंने कहा की आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।वही पुलिस के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि एक्सपायरी दवाओ के साथ साथ प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी की गई है और जो भी विधि सम्मत कारवाई होगी की जाएगी ।

  • बोधगया आईआईएम में महिला सशक्तिकरण सभा का किया गया आयोजन

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    गया।बोधगया में आईआईएम  में  महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन किया गयाहै इस सभा को पुलिस महानिरीक्षक  अरविंद पांडेय एवं महिला थाना गया ने प्रायोजित किया था।।इस सभा में कई सम्मानित अतिथि शामिल हुए हैं ।मुख्या अतिथि के रूप में गया एसएसपी सुश्री हरप्रीत कौर एवं श्री सुरेश कुमार कार्यकारी निदेशक, सेंटर डायरेक्टरगया मौजूद थे।  

    डॉ विनीता सहाय, डायरेक्टर , आईआईएम बोधगया ने सभी छात्रों एवं पुलिस महकमे से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया है।

     डॉ सहाय ने महिला सशक्तिकरण के विषय को उठाने के लिए श्रीमती हरप्रीत कौर का धन्यवाद् किया है। |

     सुरेश कुमार ने बाल तस्करी, महिला तस्करी एवं इस तरह के संगठित अपराध जो समाज के कमजोर तबकों के परिवारों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते है के बारे में श्रोताओ को अवगत कराया है।गया जिला महिला थानाध्यक्ष रविरंजना कुमारी ने अपराध के वक़्त किये जा सकने वाले कई उपायों के बारे में जो की निम्नलिखित है अकेले में फसने पर मोबाइल फ़ोन का स्टार्ट बटन तीन बार दबाने से 112 नंबर पर कॉल लग जाएगी जो की पुलिस को कनेक्ट करेगी और सहायता मांगी जा सकती है

    * लिफ्ट में कोई हिंसा की आशंका होने पर लिफ्ट के सारे बटन दबाने से लिफ्ट हर फ्लोर में रुकेगी और सहायता मांगी जा सकती है बस या ट्रैन में विंडो सीट से अलग बैठने से चैन स्नैचिंग जैसी घटना से बचा जा सकता है किसी पुरुष मित्र या जानकार की और से अशोभनीय टिप्पणी का उसी वक़्त जवाब दे।

    *रात में किसी सुनसान जगह पर गाडी रोकने से बचे एवं आपराधिक प्रवृति के लोग उस तरह की जगह पर घात लगा बैठते हैं दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहन कर चलना जिससे जरूरत पड़ने पर हेलमेट का उपयोग हथियार के रूप में भी किया जा सके हरप्रीत कौर भारतीय पुलिस सेवा एवं, वरीय पुलिस अध्यक्ष, गया  जो अपनी अद्भुत कार्यशैली से अत्यधिक प्रतिष्ठित है ने किशोरियों एवं महिलाओ की सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस की भूमिका विषय पर हम सभी को प्रबुद्ध करेंगी एएसपी गया हरप्रीत कौर ने महिलाओ की सुरक्षा के कानून के बारे में छात्रों को समझाया डिप्टी एसपी गया ने पॉक्सो एक्ट, 2012 के बारे में भी जागरूक किया गया है कुमारी चंद्रमणि संगीता  ओर अभिरुचि  ने महिलाओ पर हिंसा के प्रकार जो की मुख्यतः चार तरह से वर्णित है के बारे में बताया उन्होंने बताया की हिंसा शारीरिक  मौखिक यौनिक एवं आर्थिक होती है। उन्होंने यह भी बताया की हिंसा एवं प्रेम में अंतर स्थापित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे महिलाओ को शोषित होने से बचाया जा सके।