Author: Biharadmin

  • विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार बाइक जप्त

    पूर्णिया/शाह अनवर 

    अमौर- अमौर पुलिस ने 6 लीटर 200 एमएल विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर बालूगंज चौक के समीप एक बाइक सवार को रोका और जांच किया।

     जांच के क्रम में बाइक की डिक्की में रखे  विदेशी शराब बरामद किया। गिरफ्तार व्यक्ति किशनलाल महलदार साकिन खमेला एवं प्रकाश महलदार मिल्की निवासी बताया गया है। थाना अध्यक्ष  ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।

  • जेडीयू के आस्तित्व को लेकर आरसीपी सिंह का बड़ा बयान JDU का RJD में होगा विलय

    लाइव सिटीज, छपरा: कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी कहे जाने वाले आरसीपी सिंह एक बार फिर से मुखर हो गए हैं. वे गुरुवार से बिहार की यात्रा पर निकल पड़े हैं. छपरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए RCP सिंह ने जदयू और राजद को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी  है.

    RCP सिंह ने दावा किया कि बहुत जल्द JDU का RJD में विलय हो जाएगा और इसका प्रयास अंदर अंदर शुरू भी हो चुका है. आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के पास अब कोई विकल्प भी नहीं है क्योंकि राजनीति में संख्या बल काफी महत्व रखता है. फिलहाल जो संख्या बल है JDU और RJD का उसे देखा और समझा जा सकता है. नीतीश कुमार ने तो अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी भी तेजस्वी यादव को घोषित कर ही दिया है; बस विलय की औपचारिकता बाकी है.

    नीतीश कुमार ने कहा था कि RCP सिंह खुद से मंत्री बन गए थे. इसपर RCP सिंह ने कहा कि जब मैं मंत्री अपने मन से बना था तब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तमाम लोगों ने मुझे मंत्री बनने पर बधाई क्यों दी थी. मुख्यमंत्री भी मुझसे मंत्री बनने के बाद कई बार मिले; कभी भी बोल देते कि आप मंत्री पद छोड़ दीजिए. आकिर क्यों नहीं बोला?

    The post जेडीयू के आस्तित्व को लेकर आरसीपी सिंह का बड़ा बयान JDU का RJD में होगा विलय appeared first on Live Cities.

  • डिमिया छतरजान पंचायत में लगाया गया तीन हजार तिरंगा, जिले में बढाया मान

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    एक तरफ जहां 15 अगस्त को पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था वही पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत में पंचायत के मुखिया अंगद मंडल के नेतृत्व में पूरे पंचायत में तीन हजार तिरंगा लहरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। और इस कीर्तिमान को स्थापित करने में पंचायत के हर एक नागरिक काफी सजग और उत्साहित दिखे। एक तरफ जहां स्कूली बच्चों ने इस आजादी के अमृत महोत्सव को अपने नन्हे कदमों से रंगमंच को सजाने का काम किया वही पंचायत के महिलाओं व युवतियों ने भी अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर देश की आजादी के अमृत महोत्सव का सुखद एहसास लोगों को कराया। 

    तिरंगा यात्रा के क्रम में ही कारगिल युद्ध में शहीद संजीत साहनी के स्मारक में भी उनके परिजनों द्वारा झंडोत्तोलन मुखिया अंगद मंडल के उपस्थिति में कराया गया। जिसके बाद आजादी के 75वेंअमृत महोत्सव के दौरान पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छतरजान पंचायत भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत के मुखिया अंगद कुमार मंडल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के स्कूली बच्चे,शिक्षक,ग्रामीण सहित करीब एक हजार लोग शामिल हुए। इस दौरान देश भक्ति गाना सहित सांस्कृतिक कर्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वहीं जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया अंगद मंडल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। जिस दौरान पंचायत क्षेत्र में करीब तीन हजार तिरंगा लगाया गया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हर घर तिरंगा को डिमिया पंचायत में सफल बनाने के लिये क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला। 

    वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत के हर एक नागरिक इस अमृत महोत्सव में कदम से कदम मिलाकर डिमियाछतर जन पंचायत को जिले में गौरव बढ़ाने का काम किया है तथा इस कार्यक्रम में पंचायत के हर एक नागरिक ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया है। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए। वही जिला पार्षद विवेका यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में पूरा डिमिया छतरजान पंचायत तिरंगा से सराबोर था तथा लोगों में काफी उत्साह भी था। जिसे पंचायत भवन के कार्यक्रम में देखने को भी मिली। उन्होंने पंचायत के सभी जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि इसी तरह एकता बनाए रखने से ही प्रेम और भाईचारा बनता है। वही इस कार्यक्रम में सरपंच शोभे लाल यादव, पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव आदि मौजूद थे।

  • पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ भक्तों ने किया माँ विषहरी की पूजा

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मां विषहरी की पूजा बडे़ ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मां विषहरी के मंदिरों में देखी गई। सुबह से मां विषहरी की पूजा के लिए श्रद्धालु खासकर रजीगंज एवं पैकागोला स्थित मां विषहरी मंदिर में जुटने लगे थे। श्रद्धालु मां विषहरी के चरणों में दूध एवं लावा चढा़कर अगले एक साल तक के लिए सुरक्षा करने की कामना की। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा-पाठ के अलावा तंत्र-मंत्र साधक भी मां विषहरी से शक्ति प्राप्त करते हैं।

     इस तरह के दर्जनों लोग मां विषहरी मंदिर परिसर में जुटे थे तथा मंत्र की सिद्धि प्राप्त कर रहे थे। मंत्र उच्चारण करते हुए धरती पर हाथ चलाते हुए अपनी मंत्र-शक्ति को सिद्ध कर रहे थे। इस अवसर पर रजीगंज गांव के साधक ज्योतिष साह ने बताया कि वहां के विषहरी की पूजा के दिन अनेक कार्यक्रम का आयोजन होता है। रामधुनि यज्ञ सहित तंत्र साधकों के रहने ठहरने की व्यवस्था की जाती है 

    तथा लोगों में पांच तरह के अनाजों के लावा भूनकर मां विषहरी के चरणों में चढा़या जाता है तथा उनसे सुरक्षा देने का आशीर्वाद लिया जाता है। रजीगंज मंदिर में पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से कैलाश साह, मंटू चौधरी, अशोक मंडल, वीरेंद्र प्रसाद साह, पवन मंडल, दिलीप मंडल, पप्पू साह, विश्वनाथ चौधरी, छोटू कुमार, अंकित कुमार, नीरज यादव, हेमंत कुमार आदि सक्रिय थे।

  • राष्ट्रीय ध्वज अपमान मामले में चौथे दिन भी नहीं हुई कार्रवाई

     

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में चौथे दिन भी दोषी पर अब तक ना तो किसी प्रकार की विधि सम्मत कार्रवाई हुई है और ना ही विभागीय कार्रवाई हुई है। अलबत्ता राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने के मामले में मध्य विद्यालय कुआंड़ी कोठी के प्रधान विनोद कुमार से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात अवश्य कही जा रही है। परंतु विडंबना कहिए या उदासीनता अब तक इस मामले को लेकर ना तो विभाग ने कोई शक्ति किया है और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने की जहमत उठाई है। 

    इस मामले को लेकर जहां पहले दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने का वीडियो वायरल को देखने के बाद स्वत संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही थी। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव ने कहा कि शिक्षक द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया है परंतु उन्होंने अब तक इसका अवलोकन नहीं किया है।हालांकि 15 अगस्त को दिन के 12:50 पर जिस तरीके से मध्य विद्यालय कुआंड़ी कोठी में राष्ट्रीय ध्वज को बांस से 2 फीट ऊपर जैसे तैसे हालात में रस्सी से लपेट कर रखा गया था वह निश्चित रूप से गंभीर विषय है तो इस मामले में विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है। 

    बताना मुनासिब होगा कि इसी प्रकार विगत 26 जनवरी 2022 को अनुमंडल मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय नंद ग्राम के विद्यालय प्रधान ने लापरवाही करते हुए शाम 6:40 तक राष्ट्रीय ध्वज को खुले आसमान में छोड़कर खुद चौराहे पर घूम रहे थे। इस मामले अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने एक साथ संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी ।

  • राजू दानवीर ने कहा- बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, GST और अग्निपथ योजना के खिलाफ 22 अगस्त को होगा राजभवन मार्च

    लाइव सिटीज, पटना: जन अधिकार युवा परिषद राज्य कार्य समिति की प्रथम सूची जारी की गयी है. 8 उपाध्यक्ष, 31 महासचिव, 18 सचिव और 29 जिलाध्यक्ष युवा परिषद की लिस्ट जारी की गयी है.  जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, GST और अग्निपथ योजना के खिलाफ 22 अगस्त को राजभवन मार्च करने का आह्वान किया.

    राजू दानवीर ने कहा कि आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से GST लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है. साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है.

    उन्होंने कहा कि गांवों, शहरों, संगठित क्षेत्र, असंगठित क्षेत्र, हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है. देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों, औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है. सरकार देश को युवाओं को रोजगार देने की बात भूल चुकी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण हालत है. इसके खिलाफ जन अधिकार युवा परिषद चुप नहीं बैठने वाली है.

    दानवीर ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई योजना बताया और इसके जरिए देश की सेना को कमजोर करने का आरोप लगाया. दानवीर ने साफ कहा कि अग्निपथ योजना में कई जोखिम हैं यह न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया, बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आठ साल के शासन में आम जनता खुद को उपेक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रही है.

    The post राजू दानवीर ने कहा- बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, GST और अग्निपथ योजना के खिलाफ 22 अगस्त को होगा राजभवन मार्च appeared first on Live Cities.

  • कोढ़ा के भगत जी का बिहपुर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से हुआ निधन संतावाना देने पहुंचे कई समाजसेवी

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

    कोढा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत मिल टोला वार्ड नंबर 4 के रामानंद दास ( भगत जी) उम्र 70 वर्ष वृद्ध की मौत बुधवार के दिन अपने समधी के श्राद्ध कार्यक्रम से लौटने क्रम  ट्रेन में चढ़ने के समय में बिहपुर स्टेशन में शरीर के अनियंत्रित होने से उनकी मौत हो गई। रेलवे प्रशासन ने उनकी मौत की सूचना देते हुए उनका शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिवार को सौंपा। उनके परिवारजनों को  सूचना मिलते ही पुरे परिवार में मातम छा गया एवं परिवारजनों के बीच दुखों का पहाड़ टूट परा एवं रो रो कर बुरा हाल हो गया ।

    उनके चार पुत्र हैं  शिव दास,नाथो दास ,वित्तू दास, विकास दास  रामानंद दास एक जाने माने पुराने भक्त थे उनके द्वारा स्थापित विषहरी स्थान से कई सेवकों ने बताया की भगत जी के द्वारा ही सर्पदंश हुए व्यक्तियों को मेरे यहां बचाया गया है ।करीब अपनी सेवा वे निशुल्क लगातार 40 वर्षों से दें रहे थे सर्पदंश के विष उतारने हेतु  मसूर भक्तों के रूप में जाने जाते थे ।आसपास  के सीमावर्ती प्रखंड के अलावा कई जिले से भी सर्पदंश के व्यक्ति यहां पहुंचकर लाभ ले चुके हैं। 

    वही फुलवरिया पंचायत के  समाजसेवी गुड्डू महाराणा मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य गुड्डू कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश दास, समाजसेवी परमानंद सिह,पुर्व पंचायत समिति विपिन यादव, विनोद दास, कुलदीप दास, मिथुन कुमार,सुरज दास , सुरेन्द्र दास ,रामजी दास , लक्ष्मण दास,पंच निरज कुमार  मृतक के घर पहुंच कर परिवारजनों को सांत्वना दिया। मौके पर आसपास से  आये  ग्रामीण की भी भगत जी का एक झलक देखने हेतु जमवाड़ा लगा रहा गुरुवार को उनके शव काढ़ागोला घाट पर दाहसंस्कार किया गया।

  • 75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य प्रांगण में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता तथा कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि भारत का यह 75 वा अमृत महोत्सव भारत को अंग्रेजों के गुलामी से आजादी मिलने की घटना थी

    75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन राष्ट्रपुत्र का बलिदान दिया और बहुत कष्ट सहे उन्हें याद करने का यह दिन है और आजादी का 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। और भी कहा कि सर्वप्रथम भारतीय उसके बाद ही हम किसी राज्य के निवासी उसके बाद किसी धर्म जाति या वर्ग के सदस्य हैं। आजादी के इस 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार सिंह कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनकी तरह सच्चा

    देशभक्त और भारतीय बनने की सलाह दी। विद्यालय के प्रांगण में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जो देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक के रूप में एक कला का मंचन पेश किया जो उस परिवेश में चार चांद लगा दिया। बच्चों ने ए मेरे वतन के लोगों मेरे देश की धरती यह धरती है वीर जवानों का आदि जैसे देश भक्ति गीत गाकर एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय खुशी से झूम उठा।

    विद्यालय के सभी शिक्षक गण श्री विजय कुमार पवन कुमार किशोर कुमार पांडे नितीश कुमार पाठक सूरज वर्मा राजकुमार सिंह राज किशोर सिंह अंकिता मैडम रिंकू मैडम रीता मैडम स्नेहा मैडम सृष्टि मैडम शशि मैम सोनम निशा मिलन मैम आदि उपस्थित होकर बच्चों के हौसले को और बढ़ाया तथा उपस्थित वहां सभी अभिभावक गण ने बच्चों को अच्छे नागरिक तथा अच्छे भारतीय बनने का आशीर्वाद दिया। धन्यवाद

  • एसडीएच बनमनखी के लक्ष्य प्रमाणीकरण नवीनीकरण के लिए दो दिनों की जांच:

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसव एवं मातृत्व शल्य कक्ष का राज्य मुख्यालय से आई दो सदस्यीय टीम ने गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। पटना से आई टीम में डॉ राजीव कुमार एवं निपी के एसटीएल गौरव कुमार शामिल थे। राज्य स्तरीय टीम ने दो दिवसीय निगरानी और मूल्यांकन कार्य संपन्न किया है। टीम द्वारा लेबररूम से संबंधित फाइलों की अद्यतन जानकारी ली गई। इस क्रम में प्रसव गृह में पदस्थापित जीएनएम के बेहतर कार्य को सराहा गया। इसके साथ ही कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक संजय कुमार दिनकर, जिला गुणवत्ता यकीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा, एमओआईसी डॉ प्रिंस कुमार सुमन, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद, बीएचएम अविनाश कुमार, यूनिसेफ़ के क्षेत्रीय सलाहकार शिव शेखर आनंद, नंदन झा, केयर इंडिया के जिला तकनीकी पदाधिकारी डॉ देवब्रत महापात्रा, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी एवं प्रसव कक्ष में कार्यरत प्रशिक्षित जीएनएम सहित कई अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे

    लक्ष्य प्रमाणीकरण के नवीनीकरण को लेकर किया गया निरीक्षण: डॉ राजीव

    डॉ राजीव कुमार ने बताया कि सरकार का मूल उद्देश्य यही है कि राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सेवाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध हो। अस्पताल में बने प्रसव संबंधी सेवाओं को बेहतर बनाते हुए इससे जुड़ी हुई सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, प्रसव के दौरान एवं इसके तत्काल बाद जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल आदि के लिहाज से लक्ष्य प्रमाणीकरण महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से प्रसव कक्ष में प्रसूता के लिए मिलने वाली हर तरह की सुविधाओं का आंकलन किया गया हैं। प्रसव कक्ष से जुड़ी हुई सेवाएं का विशेष देखभाल इकाई की गुणवत्ता में सुधार किया जाता है। अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का लक्ष्य प्रमाणीकरण जनवरी 2020 हुआ था। लेकिन अब नवीनीकरण होना है। जिसके लिए निरीक्षण किया गया है

    प्रसव एवं मातृत्व शल्य कक्ष में उपलब्ध संसाधनों की समय-समय पर की जाती है निगरानी: डीपीएम

    जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित प्रसव कक्ष एवं मातृत्व शल्य कक्ष में सभी तरह के संसाधनों एवं दवाओं की उपलब्धता के लिए जिला स्तर पर लगातार निगरानी की जाती है। स्थानीय स्तर, जिला स्तरीय टीम के अलावा क्षेत्रीय टीम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों, जीएनएम एवं सफाई कर्मियों को नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जाता है। ताकि प्रसव कक्ष से जुडी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों को प्रसव कक्ष से संबंधित पंजियों के संधारण को अद्यतन बनाये रखने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित किया जाता है। लक्ष्य कार्यक्रम को जमीन पर उतारे जाने के बाद संस्थागत प्रसव में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए विभिन्न प्रकार के मानकों की जांच का प्रावधान है। जिसमें मुख्य रूप से सर्विस प्रोविजन, रोगी का अधिकार, सपोर्ट सर्विसेज, क्लिनिकल सर्विसेज, इंफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट व उसका परिणाम शामिल है।

  • गंगा का कटाव तेज दहशत में 20 हजार की आबादी

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। गंगा नदी के कटाव से प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों के करीब आधा दर्जन गांव पर खतरा मंडरा रहा है। कटाव खतरा से ग्रामीण दहशतजदा हैं। गंगा नदी ने करीब सैकडों एकड़ जमीन को अपने गर्भ में विलीन कर लिया है। अब नदी गांव से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बह रही है। आशंका है कि यदि कटाव जारी रहा तो कई गांव तबाह हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इन गांवों के समीप सरकार द्वारा पुर्व में कटाव निरोधी कार्य कराया गया था, लेकिन कटाव निरोधी कार्य में लूट खसोट कर इसे पूर्ण कर दिया गया। कटाव निरोधी कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है। इस कारण से ग्रामीण भयभीत हैं

    कि यदि गंगा नदी के कटाव ने तबाही मचाई तो लगभग बीस हजार की आबादी विस्थापित होने पर मजबूर हो जाएंगे। दूसरी ओर कटाव की गति को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों को अपने घर द्वार के गंगा में समाने की चिंता सता रही है। लोगों की उपजाऊ जमीन रोजाना गंगा के गर्भ में समाहित हो रहा है। उपजाऊ जमीन के कटने से लोगों के समक्ष परिवार के लालन पालन की समस्या उत्पन्न हो रहा है। लोग अपनी उपजाऊ जमीन पर खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि फोन पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता और कार्यपालक अभियंता से सुरक्षा की गुहार लगाई गई

    परन्तु इस ओर अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। इस बाबत ग्रामीण अरूण कुमार यादव, योगेन्द्र महतो, बेदानंद यादव, कर्मा देवी, ललीता देवी आदि ने बताया कि नदी के द्वारा लगातार कटाव किए जाने से स्थानीय लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। पता नहीं कब नदी हमारे आशियाने को अपने गर्भ में समाहित कर ले। रोजाना कटाव हो रहा है। सैकडों एकड़ खेती योग्य जमीन गंगा में समा चुका है। ग्रामीणों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से इस ओर पहल कर कटाव निरोधी कार्य करने की मांग की है।