Author: Biharadmin

  • पूर्णिया में कजरा पुल के पास रेलिंग से टकराई बस, 25 घायल आठ की हालत गंभीर

    पूर्णिया के डगरुआ थाना के कजरा पुल के पास आज एक बस पूल के रेलिंग से टकराई. इस हादसे में 25 कावड़िया घायल हो गए. जिसमें 8 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

    उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाबत घायल कांवरिया घनश्याम पंडित ने कहा कि वे लोग देवघर से पूजा कर किशनगंज के छतरगाछ जा रहे थे. अचानक डगरुआ के कजरा पुल के पास ड्राइवर को झपकी आ गई. जिस कारण बस पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. इस हादसे में कई लोगों के सर फट गए.

    सूचना मिलते ही डगरुआ थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को डगरुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शी शिक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि उनके सामने यह घटना घटी है. जैसे ही उसने देखा कि बस दुर्घटना का शिकार हो गई है वह घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए ऑटो से अस्पताल भिजवाया.

    डगरुआ पी एस सी के चिकित्सक फिरोज अख्तर ने कहा कि इस बस हादसे के शिकार करीब 27 घायल पीएससी में पहुंचे हैं. जिसमें 8 लोगों की स्थिति गंभीर है. उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य लोगों की हालत स्थिर है. उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है.



    दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

  • पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंच रहे हैं. साथ में उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी आएंगी. लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली स्थित आवास से पटना के लिए निकल चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के लिए घर से निकलते ही लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जो भगा देना है. वहीं बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होते ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने उन्हें झूठा बता दिया.

    दिल्ली में लालू यादव से जब 2024 की योजना को लेकर सवाल किया गया तो आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि ये तानाशाही सरकार है, 2024 में मोदी को हटाना है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है. जिसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. इस सवाल पर लालू यादव ने कहा कि सुशील मोदी का क्या वो तो झूठा है. कार्तिकेय सिंह पर ऐसा कोई मामला नहीं है. सब गलत बात है.

    बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो अपने घर से बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं. राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी. लालू यादव के पटना आने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कई कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ शाम की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे हैं. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने खुद इसकी जानकारी दी है. लालू यादव आज शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे.

    बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था. दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी. कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई. उसके बाद से वे दिल्ली में ही हैं.

    The post पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे appeared first on Live Cities.

  • खतांच्या किंमती आणखी भडकणार | Hello Krushi

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : लहरी हवामान, किडी आणि रोगांचे पिकांवर आक्रमण यामुळे शेतकरी पुरता वैतागला आहे. यंदाच्या खरिपात काही हाती लागते की नाही अशी अवस्था असताना आता खतांच्या किमतीत आणखी वाढ होण्याची शक्यता आहे. मध्यंतरी रशिया -युक्रेन युद्धामुळे खतांच्या किमतीत मोठी वाढ करण्यात आली होती. आता पुढील वर्षात देखील खतांच्या किमती आणखी वाढण्याची शक्यता आहे.

    म्हणून खतांच्या किमती वाढणार

    नैसर्गिक वायूंच्या वाढत्या किमतीमुळे जर्मनीच्या बीएएसएफ कंपनीने अमोनिया उत्पादनामध्ये कपात करण्याचा निर्णय घेतला आहे. त्यामुळे पुढील वर्षात खतांच्या किमतींमध्ये मोठ्या प्रमाणावर वाढ होण्याची शक्यता आहे. बीएएसएफ ही जर्मनीमधील कंपनी जगातील सर्वात मोठ्या खत उत्पादक कंपन्यांपैकी एक आहे. कंपनीने नुकत्याच एका पत्रकार परिषदेत अमोनिया उत्पादनामध्ये कपात करण्याचा निर्णय जाहीर केला. बीएएसएफचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी म्हणाले, “अमोनिया उत्पादनासाठी मोठ्या प्रमाणावर नैसर्गिक वायूची आवश्यकता भासते. पण नैसर्गिक वायूंच्या वाढत्या किमतीमुळे अमोनिया उत्पादन खर्चिक झाले आहे. त्यामुळे कंपनीने या उत्पादनात घट करण्याचा निर्णय घेतला आहे.”

    नैसर्गीक वायूंच्या वाढत्या किमतीमुळे खत उत्पादन महाग होत आहे. त्याचा भार शेतकऱ्यांवर पडणार आहे. पुढच्या वर्षी खतांच्या किमतीत मोठी वाढ होण्याची शक्यता असल्याचं त्यांनी यावेळी सांगितलं. कंपनीच्या म्हणण्यानुसार, युरोपमध्ये अनेक ठिकाणी खतांचे प्लांटस आहेत. तिथं अमोनिया उत्पादनासाठी लागणाऱ्या नैसर्गिक वायूच्या किंमतीमध्ये मोठी वाढ झाली आहे. २०२२ च्या दुसऱ्या तिमाहीत नैसर्गिक वायूसाठी केलेल्या खर्चात ८० लाख युरोपियन पौंड्सची वाढ झाली आहे.

    इतर पर्यायांवर विचार

    तसेच जर शक्य असेल तर नैसर्गिक वायूला पर्याय म्हणून इतर ऊर्जा स्त्रोत जसं की इंधन तेलाचा वापर करता येईल का यावरही विचार चालू आहे. दरम्यान पुरवठ्यातील तफावत दूर करण्यासाठी इतर पुरवठादारांकडून अमोनियाची खरेदी करता येते का यावरही कंपनी लक्ष ठेवून आहे. नैसर्गिक वायूच्या तुटवड्यामुळे जर्मन सरकारने आणीबाणी जाहीर केली तरी बीएएसएफ कंपनीच्या लुडविगशाफेन या प्लांटवर उत्पादन सुरूच राहील असेही कंपनीच्या वतीने या पत्रकार परिषदेत सांगितलं आहे.

    सरकारने जाहीर केलेल्या आणीबाणीचा परिणाम पुरवठ्यावर होऊ नये म्हणून इतर ही उत्पादक कंपन्यांनी एकत्र येऊन भूमिका घेतली पाहिजे. जर्मन सरकारने तिसऱ्या आणि अंतिम टप्प्यातल्या आणीबाणीची घोषणा केली तर बीएसएफ च्या लुडविगशाफेन साइटवर उत्पादन सुरूच राहील, अशी माहिती बीएएसएफचे प्रमुख मार्टिन ब्रुडरमुलर यांनी दिली.

    रशियाच्या गॅझप्रॉमने जाहीर केल्यानुसार, जर्मनी आणि इतर मध्य युरोपियन देशांना नॉड स्ट्रिम पाईपलाईनद्वारे जो गॅस पुरवला जातो त्यात रशिया वीस टक्क्यांची घट करणार आहे. जर्मनी रशियाकडून अंदाजे ५५ % नैसर्गिक वायूंची आयात करतो. यातला बहुतांश गॅस नॉडस्ट्रिम वन पाईपलाईनद्वारे पुरवला जातो. यारा इंटरनॅशनल या बहुराष्ट्रीय कंपनीनेही खत उत्पादनात कपात करणार असल्याची घोषणा केली आहे.

  • राम कृष्णा रविदास जी को अपहरण कर दीनदहाडे हत्या

    आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सह भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) नालंदा के तत्वाधान में नालंदा जिला में अनुसूचित जाति के ऊपर बढ़ते हत्या एवम जुल्म अत्याचार जैसे संगीन अपराध के खिलाफ एक दिवसीय धरना हॉस्पिटल मोड़ चौराहा, जिला मुख्यालय बिहारशरीफ पर दिया गया ।

    जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार जी ने किया , मंच संचालन जिला प्रभारी रंजित कुमार चौधरी जी ने किया इस अवसर पर प्रशांत कुमार जी ने मांग किया कि सरकार से राम कृष्णा जी के हत्यारा को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी के सजा दिया जाय।

    सिलाव थाना प्रभारी, दीपनगर थाना प्रभारी को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाय ।
    इसमें उपस्थित प्रमुख वक्ताओ में सुमन राज, ऋषभ राज,अनिल पासवान,रामदेव चौधरी, दिलीप मंडल, आकाश कुमार, बलराम दास, एकलव्य बौद्ध उर्फ लल्लू, नीरज कुमार, सुभाष दास,कुशा देवी, संगीता देवी,बेबी देवी, सरोजनी देवी, मुकेश कुमार ,संजय कुमार चक्रवर्ती, एवम सैकड़ों महिला एवम पुरुष कार्यकर्ता इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिया।

    इन सभी वक्ताओं ने बिहार सरकार और भारत सरकार से मांग किया कि दोनो पीड़ित परिवार को
    (1) दोनो पीड़ित परिवार को अविलंब सुरक्षा मुहैया कराया जाय।
    (2) मुआवजा के तौर पर 1- 1 करोड़ रुपया दिया जाय।
    (3) दोनो पीड़ित परिवार के 1 – 1 सदस्य अविलंब पक्की सरकारी नौकरी दिया जाय।
    (4) नामजद अभियुक्त को जल्द – से – जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय।
    (5) दोनो पीड़ित परिवार को 5-5 डिसमिल जमीन दिया जाय और उसपर सरकारी मकान बनाकर रहने के लिए दिया जाय।

  • 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द होगा काम, बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर बोले-स्कूलों में केजरीवाल मॉडल लागू होगा

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार होते ही अधिकांश मंत्रियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. वहीं आज यानी बुधवार को शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने भी पदभार ग्रहण कर लिया. विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द काम होगा. वहीं शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मॉडल की तारीफ की और कहा कि बिहार के स्कूलों में भी केजरीवाल मॉडल लागू किया जाएगा.

    The post 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द होगा काम, बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर बोले-स्कूलों में केजरीवाल मॉडल लागू होगा appeared first on Live Cities.

  • बिहार: नवादा में एक साथ 3 सहेलियों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के नवादा जिले के एक गांव में तीन सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी है. इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. मृतकों में एक विवाहिता है, जबकि दो अविवाहिता हैं. वहीं तीनों की मौत के बाद परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया है.
    तीन लोगों की एक साथ मौत की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मंगलवार देर रात मौके पर पहुंची और परिजन से पूछताछ की. मृतक लड़कियों के परिवार वालों ने मौत की बात स्वीकार की है. परिजन इस मामले पर खामोश है. वहीं जिले के एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

    तीन सहेलियों की मौत की यह घटना 13 अगस्त को हुई लेकिन परिजन ने मामले को दबा दिया और तीनों का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. यह मामला नगर थाना इलाके के महुली गांव के चौहान टोला का बताया जा रहा है. 13 अगस्त की रात को एक ही टोले में रहने वाली तीन सहेलियों की जहर खाने से मौत हो गई थी. इसे सामूहिक खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है. हालांकि परिजन ने अगले दिन ही तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई. 16 अगस्त को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची. पूछताछ में परिजन ने तीनों की मौत की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    मृतक तीनों सहेलियों की पहचान महुली गांव के रहने वाले रामेश्वर चौहान की 18 वर्षीय पत्नी रानी देवी, दाहू चौहान की 14 वर्षीय बच्ची कंचन कुमारी और लेखा चौहान की 13 वर्षीय बेटी आशा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक़ तीनों सहेली थी और सभी जगह एक साथ ही जाया करती थी. तीनों नकटी पुल के समीप एक साथ सिलाई सीखने भी जाती थी. 13 अगस्त की शाम को सभी गांव आयी और गांव में ही चुपचाप तीनों ने जहर खा लिया. जिसमें से रानी देवी और आशा कुमारी की उसी रात में ही मौत हो गई, वहीं कंचन कुमारी की बुधवार की सुबह मौत हुई.

    तीनों सहेलियों ने आखिर जहर क्यों खाया और खुदकुशी क्यों की. इसको लेकर किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है. घटना के बाद पूरे गांव के लोग हैरान हैं. वहीं परिजन भी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं. कोई भी ग्रामीण इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किस वजह से पूरे मामले को छुपाने की कोशिश की गयी है. इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेंगे. जो तथ्य सामने आएगी उस अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी डा गौरव मंगला ने नगर थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया है.

    The post बिहार: नवादा में एक साथ 3 सहेलियों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी appeared first on Live Cities.

  • शेतकऱ्यांसाठी लाभदायक योजना; मानधन 65 हजार रुपये, अंतिम मुदत 22 ऑगस्ट, जाणून घ्या सर्व माहिती





    शेतकऱ्यांसाठी लाभदायक योजना; मानधन 65 हजार रुपये, अंतिम मुदत 22 ऑगस्ट, जाणून घ्या सर्व माहिती | Hello Krushi


































    error: Content is protected !!

  • पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन की सरकार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही. वहीं दूसरी ओर विभाग मिलने के बाद तेजस्वी यादव से मिलने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मिलने आने वाले लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे.

    दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. तेजस्वी यादव को बधाई देने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं. ढोल नगाड़े गुलदस्ते मिठाइयों के साथ कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. वहीं काफी फरियादी भी फरियाद लेकर तेजस्वी से मिल रहे हैं. बीती रात को भी तेजस्वी यादव से मिलने कई समर्थक पहुंचे थे. इस बीच तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे. ये किताबें हमारे राजद पुस्तकालय की धरोहर होंगी.

    तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि कुछ महीने पूर्व झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कुछ इसी तरह का अनुरोध किया था. लोग महंगे-महंगे फूलों का गुलदस्ता बनवाकर अपने नेता से मिलने जाते हैं और नेता उस फूल को तुरंत अपने पीछे खड़े स्टाफ को दे देते हैं. उसके बाद उस गुलदस्ते का कोई हिसाब-किताब नहीं रह जाता. कितना अच्छा दृश्य होगा जब सबलोग नेता को किताब-कलाम गिफ्ट करेंगे. चूंकि इस गिफ्ट को संरक्षित किया जाएगा इसलिए यह सुकून वाली बात होगी.

    इससे पहले महागठबंधन के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जन सरोकार, जनहित और बिहार के समग्र विकास के स्पष्ट लक्ष्य के साथ आज महागठबंधन के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण पूर्ण कर लिया गया. हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और मंत्रिमंडल के तमाम साथी बिहार की जनता को एक तत्पर, सुचारू, ईमानदार और सफल सरकार देने को प्रतिबद्ध है. हम सभी आपके आशीर्वाद, सहयोग, सुझाव और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ेंगे। आइए हम सब मिलकर बिहार को प्रगति पथ पर अग्रसर करें.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. सभी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही है.

    The post पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील appeared first on Live Cities.

  • शेतकऱ्यांनो, विद्राव्य खते वापरताना ‘या’ गोष्टी माहिती असल्याच पाहजेत; जाणून घ्या ‘फर्टिगेशन’ म्हणजे काय ?





    शेतकऱ्यांनो, विद्राव्य खते वापरताना ‘या’ गोष्टी माहिती असल्याच पाहजेत; जाणून घ्या ‘फर्टिगेशन’ म्हणजे काय ? | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली

    लाइव सिटीज पटना: बेरोजगारी को दूर करने के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने कवायद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सभी शासकीय विभागों से खाली पदों का ब्योरा मंगाया है. बताया जा रहा है कि विभागवार पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है. तेजस्वी यादव के साथ आते ही नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में बहाली कर सकती है. दरअसल चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. बीते दिनों 15 अगस्त को गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 10 लाख तो देना ही है, हमलोग और 10 लाख रोजगार देंगे. यानी आने वाले दिनों में बिहार सरकार 20 लाख नौकरी देने जा रही है.

    बिहार में सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में एक लाख 80 हजार सीट खाली है. जबकि शिक्षा विभाग में 14000 खाली पदों पर बहाली होने वाली है. जिसमें सबसे ज्यादा एएनएम 8853, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- 4050, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 193, हॉस्पिटल मैनेजर- 94 और काउंसलर के 579 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है. बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पुलिस विभाग में कई नए पदों का ऐलान किया था. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अलावे कई अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से खाली पदों का ब्योरा देने को कहा गया है. विभागीय प्रमुख को कहा गया है कि उनके यहां स्वीकृत पदों के विरुद्ध कितने पदों पर संविदा या नियोजन द्वारा कितने लोग काम कर रहे हैं. पहले से नियुक्त लोगों के अलावा कितने पद खाली पड़े हैं, जिन पर संविदा या स्थाई आधार पर नियुक्ति की जानी है. संविदा या नियोजन के लिए प्रक्रियाधीन पदाधिकारियों और कर्मियों की संख्या कितनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    बता दें कि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे.

    The post बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली appeared first on Live Cities.