Author: Biharadmin

  • नीतीश केबिनेट में पूर्णियाँ से 2 अररिया से 1 मंत्री कटिहार किशनगंज जीरो

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    नीतीश कुमार सरकार के कैबिनेट विस्तार के तुरंत बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा  कर दिया गया है।राजद के कोटे से 16 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. वहीं, जदयू के 11 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. जबकि कांग्रेस के 2, हम का 1 और 1 निर्दलीय विधायक को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है. जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है। तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय दिया गया है

    वहीं सरकार में सीमांचल की भागेदारी को देखे तो पूर्णिया को 2 मंत्री कोटा मिला है, वहीं अररिया के जिम्मे एक कोटा गया है, जबकि किशनगंज और कटिहार से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है। पूर्णिया के कसबा विधानसभा से 3 बार से जीत रहे कांग्रेस विधायक आफाक आलम को पशुपालन मंत्री बनाया गया है। वर्ष 2005 में ये पहली बार पप्पू यादव की कृपा से समाजवादी पार्टी के विधायक बने थे। उनके मंत्री बनने से उनके गाँव जियनगंज मे खुशी का माहौल है। मंत्री बनने को लेकर काँग्रेस के कटिहार कदवा से विधायक शकील अहमद खान और आफाक आलम के बीच पेंच फस गया था। फिर वरीयता के हिसाब से आफाक आलम को मंत्री बनाया गया

    वहीं पूर्णियाँ जिले के धमदाहा विधानसभा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास सिपासलाहकार लेसी सिंह तीसरी बार मंत्री बनी है, उन्हें पहले वाला ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है। लेसी सिंह वर्ष 2000 में समता पार्टी के चुनाव चिन्ह मशाल छाप से विधायक बनी थी। समता पार्टी  के जदयू में विलय होने के बाद जदयू में आ गई। लेसी सिंह भी 3 बार से विधायक है। मुस्लिम बहुल सीमांचल एरिया से सिंर्फ एक विधायक को मंत्री बनाया गया है जो राजद कोटे से आते है

    राजद के कद्दावर नेता रहे मरहूम तस्लीमुद्दीन के पुत्र शाहनवाज आलम को मंत्री बनाया गया है। शाहनवाज अररिया जिले के जोकीहाट से विधायक है। वे ओबैसी की पार्टी एआईएमआईएम से जीतकर विधायक बने थे। अभी एक माह पूर्व ही अपने 4 विधायको के साथ पाला बदलकर राजद में गए है और मंत्री बन गए है। वही दूसरी तरफ किशनगंज और कटिहार से एक भी मंत्री न बनाये जाने से दोनो जिला के लोगो के बीच मायूसी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे है।

  • गिरिराज सिंह पर टिप्पणी को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी के खिलाफ परिवाद दायर

    मुजफ्फरपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर अमर्यादित ट्वीट करने पर तेजस्वी यादव की मुश्किलें बाढ़ सकती हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट के ही एमपी एमएलए कोर्ट में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ में परिवाद दायर किया गया हैं. बीजेपी नेता और एक सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु किशोर से आहत होकर के कराया गया मामला दर्ज। इस मामले में सुनवाई की तिथि 25 अगस्त को सुनवाई की तिथि किया गया है।

    मुजफ्फरपुर जिले के एमपी एमएलए की कोर्ट में कराया गया मामला दर्ज।आपको बता दें कि बीते दिनों राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा भाजपा के केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ एक अमर्यादित टिप्पणी की गई थी और अब जिसको लेकर के आहत होकर मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता दिव्यांशु किशोर ने हिंदू की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर या मामला दर्ज कराया।

    वही मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि परिवादी के द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमें नेता राजद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर एक टिप्पणी की गई थी जिसको लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 504 और 506 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज कराया है जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई की तिथि 25 अगस्त 2022 को मुकर्रर किया है।

  • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज अभिषेक मुज़फ्फरपुर: सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के चोटी को लेकर टिप्पणी के मामले में मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में विकास मिश्रा के न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है. न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 25 अगस्त 2022 मुकर्रर की है. परिवादी देवांशु किशोर ने उपमुख्यमंत्री द्वारा गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने के मामले में जुर्म दफा 504,506,500 के तहत परिवाद दर्ज कराया है.

    अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया की भाजपा नेता देवांशु किशोर ने गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जुर्म दफा MP-एमएलए कोर्ट ACJM वेस्ट विकास मिश्रा के न्यायालय में 504,506,500 भा द वि के तहत दर्ज कराया है. जिसे न्यायालय ने सुनवाई के लिए दाखिल कर लिया है. वहीं परिवादी देवांशु किशोर ने बताया कि गिरिराज सिंह के चोटी पर टिप्पणी से काफी दुखी हैं.

    बता दें कि बीते दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई थी. 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर शुरू हुई बहस हिंदुत्व पर आ गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता है. बीजेपी का बिहार में कोई चेहरा नहीं है. एडिटेड वीडियो और सड़क छाप बयान जैसी चिरकुट हरकतें करने की वजह से ही बीजेपी की ये दुर्दशा है. गिरिराज सिंह ने पलटवार कर इसे हिंदू प्रतीक चिह्नों पर हमला बताया था.

    The post उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – दिन दहाड़े बदमाशों ने महिला के गले से झपटा सोने की चेन…

    लहेरी थाना क्षेत्र के कमरूद्दीनगंज के पुरानी पोस्ट ऑफिस मार्ग में बदमाशों ने सरेशाम महिला के गले से सोने की चेन झपट लिया। महिला धनेश्वरघाट से पूजा कर लौट रही थीं। उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता रांची रोड निवासी मृदुला आर्य घटना की शिकायत लेकर थाना पहुंची। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।
    महिला ने बताया कि वह धनेश्वरघाट से लौट रही थी। उसी दौरान कमरूद्दीनगंज में पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आया और गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

    न्यूज नालंदा – दिन दहाड़े बदमाशों ने महिला के गले से झपटा सोने की चेन…

  • उत्साह के साथ पूरे प्रखंड में मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस, देश भक्ति में डूबे लोग

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति में डूबे लोग सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।कई जगह पर प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी ध्वजारोहण किया वही मनरेगा कार्यलय में झंडात्तोल किया गया , इस अवसर पर भवानीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी रिजवान आलम ,भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार,भवानीपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन एवं अन्य कर्मी  मौजूद थे, 

    इसके अलावा मदरसा,नगर पंचायत, भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक पदाधिकारी  प्रभारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया ने तिरंगा फहराया, पशु चिकित्सालय, प्रखंड संसाधन केंद्र,बलदेव मध्य विद्यालय,कस्तूरबा विद्यालय,बलदेव उच्च विद्यालय,मांगीलाल कन्या उच्च विद्यालय,भवानीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने झंडात्तोल किया,नागर कन्या मध्य विधालय,मध्य विद्यालय भवनदेवी स्थान, चिन्हित महादलित टोला में झंडात्तोल किया गया,बलिया ओपी, अकबरपुर ओपी परिसर में पूर्णिमा कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, रामलाल कॉलेज माधव नगर में भी उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया, मध्य विद्यालय माधव नगर में प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार भारती ने झंडात्तोल किया।वही कई राजनेतिक दलों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,भवानीपुर प्रखण्ड राजद कार्यलय में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जमशेद आलम के द्वारा तिरंगा फहराया,लाठी पंचायत के खरकट्टा गांव के समाजसेवी सह पूर्णिया

     जिला जदयू उपाध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने निजी आवास पर झंडात्तोल किया,पूरब पंचयात के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण कार्यलय में कुमारी शबनम ने तिरंगा फहराया,भवानीपुर विधुत सबस्टेशन सोनदीप एवं भिट्ठा में झंडात्तोल किये,वही मकुनी मंडल मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष द्वारा डॉ दीपक कुमार सुमन पूर्व प्रखंड प्रमुख सद्भावना पुरस्कार से तिरंगा झंडा द्वारा सम्मानित किया गया। मोके पर मौजूद समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल,प्रमुख पति जीवछ कुमार उर्फ बिट्टू यादव,अमन सिंह,जाप के छात्र नेता रमन यादव,समाजसेवी मंटू यादव,शोभाकांत यादव सुनील मंडल,राधेश्याम यादव,अंकित कुमार आनंद,छोटू यादव,सहायक शिक्षक अशोक कुमार,एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • उत्साह के साथ पूरे प्रखंड में मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, देश भक्ति में डूबे लोग

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति में डूबे लोग सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।कई जगह पर प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी ध्वजारोहण किया वही मनरेगा कार्यलय में झंडात्तोल किया गया , इस अवसर पर भवानीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी रिजवान आलम ,भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार,भवानीपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन एवं अन्य कर्मी  मौजूद थे, इसके अलावा मदरसा,नगर पंचायत, भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक पदाधिकारी  प्रभारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया ने

    तिरंगा फहराया, पशु चिकित्सालय, प्रखंड संसाधन केंद्र,बलदेव मध्य विद्यालय,कस्तूरबा विद्यालय,बलदेव उच्च विद्यालय,मांगीलाल कन्या उच्च विद्यालय,भवानीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने झंडात्तोल किया,नागर कन्या मध्य विधालय,मध्य विद्यालय भवनदेवी स्थान, चिन्हित महादलित टोला में झंडात्तोल किया गया,बलिया ओपी, अकबरपुर ओपी परिसर में पूर्णिमा कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, रामलाल कॉलेज माधव नगर में भी उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया, मध्य विद्यालय माधव नगर में प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार भारती ने झंडात्तोल किया।वही कई राजनेतिक दलों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,भवानीपुर प्रखण्ड राजद कार्यलय में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जमशेद आलम के द्वारा तिरंगा फहराया,लाठी पंचायत के खरकट्टा गांव

    के समाजसेवी सह पूर्णिया जिला जदयू उपाध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने निजी आवास पर झंडात्तोल किया,पूरब पंचयात के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण कार्यलय में कुमारी शबनम ने तिरंगा फहराया,भवानीपुर विधुत सबस्टेशन सोनदीप एवं भिट्ठा में झंडात्तोल किये,वही मकुनी मंडल मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के उपाध्यक्ष द्वारा डॉ दीपक कुमार सुमन पूर्व प्रखंड प्रमुख सद्भावना पुरस्कार से तिरंगा झंडा द्वारा सम्मानित किया गया। मोके पर मौजूद समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल,प्रमुख पति जीवछ कुमार उर्फ बिट्टू यादव,अमन सिंह,जाप के छात्र नेता रमन यादव,समाजसेवी मंटू यादव,शोभाकांत यादव सुनील मंडल,राधेश्याम यादव,अंकित कुमार आनंद,छोटू यादव,सहायक शिक्षक अशोक कुमार,एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • टी ई टी शिक्षकों की हकमारी बर्दाश्त नहीं :- नितेश

    रुपौली/विकास कुमार झा

    टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के कोषाध्यक्ष नितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया नव नियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण कार्य महिनों से जारी है। परंतु अभी तक स्थापना नहीं भेजा जाना अत्यंत दुखद है ,यदि संकुल स्तर पर हो रहे संधारण कार्य को अवरोध उत्पन्न नहीं किया जाता तो आज सेवा पुस्तिका स्थापना से संधारण होकर वापस शिक्षकों के पास होता ! संधारण नहीं होने से नव नियुक्त शिक्षकों के लोन प्रक्रिया पर ग्रहण लगा हुआ है ! 

    वहीं वरीय शिक्षक को प्रभार ,  शिक्षकों के प्रतिनियोजन, एंव किसी भी जयंती या समारोह जैसे अवकाश के दिन प्रखंड कार्यालय से स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं होने से शिक्षकों में भ्रम की स्थिति होती है‌। जिससे दूर दराज से आने वाले शिक्षक मानसिक तनाव से जूझते रहते हैं ! खासकर जब जब टी ई टी शिक्षकों की हकमारी होगी, तब तब मैं हमेशा की तरह संगठन से आगे आकर शिक्षकों के लिए आवाज उठाता रहूंगा ! इन सभी समस्याओं के निदान हेतु टी ई टी शिक्षक संघ के द्वारा बार बार कार्यालय को आवेदन देकर अवगत कराया गया है। परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है ! 

     इसके अलावे भी शिक्षकों के लंबित एरियर, बकाया वेतन , मातृत्व, चिकित्सा अवकाश संबंधित मामले लंबित हैं ! यदि इस सप्ताह के अंत तक समस्यायों का निदान नहीं होता है तो संघ आन्दोलन के लिए बाध्य होंगा !  जिसकी सारी जबाबदेही प्रखंड कार्यालय की होगी !  पारा 78 एंव नव नियुक्त शिक्षकों के दो वर्ष तक ग्रेड पे से वंचित जैसे गंभीर समस्यायों पर कार्य जारी है। इसके लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है।

  • न्यूज नालंदा – कोचिंग संघ की सराहनीय पहल: स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धाओं को दिया सम्मान…

    नालंदा कोचिंग शिक्षक संघ की समाज में सहरानीय पहल सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संघ ने कोरोना योद्धाओं को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया।

    न्यूज नालंदा – कोचिंग संघ की सराहनीय पहल: स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धाओं को दिया सम्मान…

    मंत्री कुमार ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना काल हम सबके लिए विपरीत परिस्थिति लेकर आया। सब लोगों ने एकजुटता दिखाकर कोरोना को मात दे एक मिसाल कायम की। एक समय था जब हम सब एक दूसरे से दूर-दूर रहते थे। फिर से हम सब आज एक साथ इकट्ठे हैं और आनंद का जीवन जी रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि नालंदा के शिक्षकों के द्वारा इस तरह का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। सांसद श्री कुमार ने कहा कि प्राचीन काल में जिस तरह से नालंदा का गौरव शिक्षा के लिए अतुलनीय रहा है, उसी तरह से आज नालंदा के सभी शिक्षक पूरे देश को एक संदेश दे रहे हैं कि मेहनत करने वाले और हौसला रखने वाले को उचित सम्मान हमेशा दिया जाना चाहिए। समारोह में कुल 22 कोरोना योद्धा सम्मानित हुए। जिसमें चिकित्सक, नर्स, पुलिसकर्मी और पत्रकार शामिल हैं। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. धनंजय कुमार, सचिव मनोज कुमार, परियोजना निदेशक आशुतोष कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

    इन्हें मिला सम्मान-

    1. डॉ सुजीत कुमार 2. डॉ अजय कुमार 3. डॉ राजीव रंजन 4. डॉ ओम प्रकाश सिंह 5. डॉ पुरुषोत्तम कुमार 6. डॉ बालमुकुंद प्रसाद 7. डॉ मिथिलेश प्रसाद 8. डॉ नीरू जे. सिंह 9. डॉ लक्ष्मण कुमार 10. राजीव रंजन (WHO) 11. दीपक कुमार(राजगीर थानाध्यक्ष) 12. पूजा कुमारी (कांस्टेबल, सोहसराय) 13. अनिता गुप्ता(एस. आई., महिला थाना) 14. बिनोद कुमार(एस. आई., बिहार थाना) 15. मालती देवी(कांस्टेबल, सोहसराय थाना) 16. बबनजीत कुमार(कांस्टेबल, सोहसराय थाना) 17. नीलम कुमारी(ANM) 18. नीता कुमारी(ANM) 19. सुनील कुमार(पत्रकार) 20. संजीव कुमार(पत्रकार) 21. प्रणय राज(पत्रकार) 22. सुनील कुमार सिन्हा(पत्रकार)

  • पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में शान लहराया गया तिरंगा

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के आसपास सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में आन बान शान से 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को  तिरंगा फहराया गया।  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तथा गगनभेदी नारे लगाऐ। मौके पर सभी संस्थानो मे जिलेवी वितरण किया गया।  झंडोतोलन के बाद विद्यालय मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी किया गया। 

    प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने झंडोत्तोलन किया।मौके पर बीडीओ अमित आनंद, सीओ जयंत कुमार गौतम, राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार, मनरेगा पीओ शिव प्रकाश, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे।वहीं मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, उच्च विद्यालय भोगा भटगामा में प्रधानाध्यापक अनवारूल हक,  

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्णिया पूर्व मे डाॅ शरद कुमार, डिमिया छतरजान पंचायत में मुखिया अंगद मंडल,चांदी पंचायत में मुखिया प्रियंका वर्मा व रजीगंज पंचायत में मुखिया नगमा देवी ने ने झंडोत्तोलन किया साथ हीं सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थान व अन्य संस्थानों में 76वें स्वतंत्रता दिवस का झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चो द्वारा विभिन्न विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।वहीं डिमिया छतरजान पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  • तालाब पर फहराया तिरंगा, जल बचाने का लिया शपथ

     

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां देश भर में अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा था, वही दुसरी तरफ तालाब व जल बचाने को लेकर पूर्णिया सहित सिमाचंल के सभी जिलों में 76वें  स्वतंत्रता दिवस पर तालाब झंडोत्तोलन कर तालाब व जल बचाओ अभियान को सफल बनाने को लेकर शपथ भी लिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर सोमवार को समता ग्रामीण विकास के बैनर तले महेन्द्रपुर काली स्थान के समीप तालाब में उपसरपंच मदन लाल मंडल, समाजसेवी मो हबीब ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया।

     मौके पर समता ग्रामीण विकास के सचिव किशोर कुमार मंडल ने कहा कि पुरे बिहार मे तालाब व जल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। जल से बढ़कर कुछ और अमृत नहीं है। हमें चाहिए जल की पूर्ण मात्रा में उपलब्धता की स्वतंत्रता। नहीं तो हमारा समाज एक कठिन संघर्ष के दौड़  में प्रवेश कर रहा है। सरकारी रिपोर्ट  के मुताबिक बिहार के 21 जिलों के जलस्तर में 10 फूट तक गिरावट आई है। 

    ऐसी परिस्थिति में जल संरक्षण हेतु हमें अपने सभी जलश्रोतों को बचाना होगा।  तालाब पर तिरंगा फहराकर तालाब और जल बचाने का आह्वान किया गया है। झंडोत्तोलन के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा जल और तालाब बचाने का शपथ ग्रहण किया गया।