Author: Biharadmin

  • सिलाव के नानंद से लापता युवक का शव अलग-अलग स्थानों पर छह टुकड़ों में मिला – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में 4 दिनों से लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए विकास की प्रेमिका और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया।

    घटना नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नांनद गांव की है, जहां 4 दिन पूर्व लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ो में बरामद किया गया।

    रविवार की सुवह विकास का धड़ 3 दिन बाद पुलिस ने दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह पुल स्थित पंचाने नदी से बरामद किया है, जबकि सर को फतुहा के पुनपुन स्थित गंगा नदी से नाव के सहारे खोजबीन कर बरामद किया गया है।

    इसी प्रकार तीन दिन पूर्व हाथ पैर को नूरसराय के नारी छिलका के पास से बरामद किया था। बता दें कि विकास की प्रेमिका नूरसराय के बाराखुर्द निवासी ज्योति व उसके पति रंजन को हिरासत में लेने के बाद पुलिस को धड़ हाथ लगी।

    इधर खबरों के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच के लिए विधि विज्ञान के विशेषज्ञों से भी जांच कराई गई। टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जो सबूत मिले थे उसी को आधार बनाकर एक महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

    पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह कई वर्षों से युवती विकास के संपर्क में थी। युवती ने अपने घर में विकास को बुलाकर उसकी हत्या की कर दी।

     

  • एक बार फिर चला SidNaaz का जादू, शहनाज ने किया कुछ ऐसा खुश हो गए फैंस


    एक्ट्रेस शहनाज गिल की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं है। बिग बॉस से फेमस हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के जोड़े को फैंस ने सिडनाज नाम दिया था जिसे आज भी लोग उतना ही प्यार देते हैं। सिद्धार्थ के अचानक चले जाने के बाद भले ही आज दोनों साथ नहीं दिखते पर फैंस और शहनाज के दिल में सिद्धार्थ आज भी समाय हुए हैं। इस बात का सबूत खुद शहनाज ने ऐसे दिया है।

    हाल ही में शहनाज गिल को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। अपने शहनाज ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को समर्पित कर दिया। साथ ही उन्होंने मंच पर सिद्धार्थ को याद कर कहा कि वो सिद्धार्थ ही थे जिनकी वजह से वो आज यहां तक पहुंची हैं।

    शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शहनाज़ अवॉर्ड रिसीव करते हुए दिख रही हैन फिर वो कहती हैं ये अवार्ड उनका है क्योंकि ये उनकी कड़ी मेहनत की वजह से मिला है। फिर वो इसे सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट करती हैं।

    शहनाज ने मंच से किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद : दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट ते दौरान, शहनाज़ ने अपना अवार्ड लेते हुए कहा, “मैं इसे अपने परिवार, अपने दोस्तों और मेरी टीम को बिलकुल भी नहीं समर्पित करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है। तू मेरा है और मेरा ही रहेगा, ठीक है?”

    इसके बाद शहनाज ने कहा, “एक चीज और। मैं एक बंदे को धन्यवाद बोलना चाहती हूं। धन्यवाद मेरे जीवन में आने के लिए। इतना मेरे पे इंवेस्ट करने के लिए की आज मैं यहां पे पहुंची हूं..सिद्धार्थ शुक्ला यह आपके लिए है।” बता दें ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़, एक-दूसरे से मिले और एक दूजे के करीब आ गए। हालांकि कभी भी आधिकारिक तौर पर उनके रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया गया। सिद्धार्थ ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 जीता। 2 सितंबर, 2021 को कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया।

    [rule_21]

  • शानदार मौका! केवल इंटरव्यू दीजिए और नौकरी पाइए, जानें – सबकुछ विस्तार से..


    न्यूज डेस्क: एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अपराध अनुसंधान वरीय वैज्ञानिक सहायक की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वरीय वैज्ञानिक सहायक की भर्ती के लिए बीएसएससी को अधियाचना आदेश गई है। इस नियुक्ति के तहत कुल एक सौ भर्तियां होंगी।

    बतादें कि आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन करते समय आप अपने जरूरी प्रमाणपत्रों की जांच अवश्य करें और उन्हें अपलोड करें। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद किसी भी प्रविष्टि में कोई सुधार संभव नहीं होगा।

    आयोग ने साफ तौर पर कहा कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक से अधिक शाखाओं के लिए केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। जिन शाखाओं के लिए उम्मीदवार अपनी वरीयता नहीं देंगे, उन शाखाओं के लिए उनकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन के लिए अनुभव के रूप में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक है। फोरेंसिक साइंस में अनुभव जरूरी नहीं है।

    इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन

    इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन

    वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इसमें पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में रहकर राज्य की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में मैट्रिक, इंटर, स्नातक या बीटेक, पीजी या एमटेक अंक और साक्षात्कार के अंक के साथ-साथ कार्य अनुभव के लिए अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे। इंटरव्यू 20 अंकों का होगा।

    [rule_21]

  • Post Office Scheme : मात्र 417 रुपये जोड़कर बन जाएंगे करोड़पति, जानें – स्कीम के बारे में..


    न्यूज डेस्क : बढ़ती महंगाई के साथ हर कोई भविष्य को सुनिश्चित करना चाहता है। ऐसे में लोग एक सुरक्षित जगह में अपनी कमाई को निवेश करने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए पोस्ट ऑफिस एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। लोग इस पर काफी विश्वास भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आप भी पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ खाता में निवेश कर सकते हैं। इसमें एक अच्छी खासी रिटर्न मिल जाएगी। यूं कहें कि आप करोड़पति बन सकते हैं।

    रोजाना 417 रुपये के निवेश पर 1.3 करोड़

    रोजाना 417 रुपये के निवेश पर 1.3 करोड़

    कोई भी व्यक्ति इसके तहत रोजाना 470 रूपये का निवेश करते हैं तो उन्हें मैच्योरिटी के समय एक करोड़ से भी अधिक रुपए मिलेंगे। यह निवेश 25 साल तक करने होंगे। हालांकि स्कीम में 15 साल तक की मेच्योरिटी पीरियड है। आप इसमें 5 साल की अवधि के लिए दो बार बढ़ा सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको 7.1 फीस भी ब्याज दर दिए जाएंगे।

    देखिए गणना

    देखिए गणना

    इसमें मिलने वाली रकम की गणना की बात करें तो 15 वर्षों तक रोजाना 417 रूपये प्रतिदिन अच्छा यानी सालाना 1,2500 रूपये निवेश करते हैं तो कुल मिलाकर 22.50 लाख रुपए निवेश हो जाएंगे। अब इस पर आपको 7.1 फ़ीसदी की वार्षिक ब्याज के साथ-साथ चक्रविधि ब्याज का भी फायदा मिलेगा। ऐसे में आपको ब्याज के तौर पर 18.18 लाख रुपए मिल जाएंगे। अब इन दोनों को मिला दिया जाए तो 40.68 लाख रुपए होते हैं। अब यहां गौर कीजिए यदि इसे आप 5 साल के लिए दो बार निवेश को जारी रखते हैं तो आपको 25 साल बाद 1.3 करोड़ रुपए मिलेंगे।

    [rule_21]

  • हिलसा से सोनपुर तक निकली नशा विरोधी जागरुकता रथयात्रा !

    हिलसा ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ जन जागरुकता को लेकर रविवार को हिलसा से सोनपुर तक रथयात्रा निकाली गयी . स्थानीय खाखी बाबा चौक से इस नशा विरोधी जन जागरुकता रथयात्रा को समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि धीरे धीरे नशा का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है . कम उम्र के बच्चे भी तेज़ी से नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं|

    लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी . डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . रास्ते में कई पड़ावों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा . इस जागरुकता रथयात्रा में में मानव समाज सेवा के कार्यालय प्रभारी रामाधीन प्रसाद, प्रवक्ता मुकेश कुमार, कोर्डिनेटर मधुसूदन कुमार, शैलेश सिंह , सेवानिवृत शिक्षक जय राम पांडेय ,प्रवीण कुमार, कन्हैया कुमार, श्रेया राज , अंशु कुमारी , राम उचित सिंह, मिथलेश कुमार, जनार्दन सिंह, मो. मुस्लिम, विक्रम सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • Tata Punch की बोलती बंद करने आ रही Hyundai की Small SUV Car, कीमत होगी आपके बजट में..


    डेस्क : भारत में हुंडई एसयूवी का काफी मांग है। लोग इसे खरीदना बेहद पसंद करते हैं। इसकी कई मॉडल मार्केट में धूम मचा रही है। इसी कड़ी में हुंडई स्मॉल एसयूवी कार भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। इसकी नाम की बात करें तो Hyundai Ai3 नाम रखा गया है। इस कार को अगले त्योहार में पेश की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह कार टाटा पंच को जोरदार टक्कर देगी। ग्लोबल एनसीएपी एजेंसी ने इसे वेसल सेफ्टी रेटिंग दिया है।

    जानकारियां हुई लिक्स

    जानकारियां हुई लिक्स

    इस कार्य से संबंधित कई जानकारियां लिक हुई है। हालांकि इस कार के बारे में अधिकारिक रेंडर्स भी जल्द सामने आ जायेंगे। फिलहाल कार का कोडनेम AI3 होगा। बतादें कि फाइनल वर्जन के नाम के बारे भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

    हुंडई की इस आगामी स्मॉल एसयूवी कार से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान ही पर्दा उठाया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। दरअसल, इस प्रोग्राम के दौरान ज्यादातर कंपनियां अपने लेटेस्ट या अपकमिंग वर्जन को शोकेस करती हैं।

    इंजन और फीचर्स

    इंजन और फीचर्स

    Hyundai Ai3 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे i10 Neos और CNG वर्जन में इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि हुंडई की कई कारें भारत में लोकप्रिय हो रही हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि इसमें सीएनजी वेरिएंट दस्तक देगा या इसे हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। वरना कंपनी सामान्य पेट्रोल इंजन ही इस्तेमाल करेगी।

    [rule_21]

  • पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में JDU ने बनाया दबदबा; 5 में से 4 पद पर कब्जा

    पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। तीन राउंड की गिनती के बाद अध्यक्ष पद पर छात्र JDU के आनंद मोहन विजयी रहे।

    महासचिव को छोड़ सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर JDU ने कब्जा किया है। उपाध्यक्ष के लिए विक्रमादित्य, सचिव पद पर संध्या और कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत को जीत मिली है। महासचिव पद पर ABVP के विपुल की जीत हुई है। मतगणना लगभग 8 घंटे चली।

    वोटों की गिनती शनिवार शाम 7:30 PM शुरू हुई और परिणाम की घोषणा रविवार सुबह 3:30 AM में हुई।

  • Bank Account में जल्द बनवा लें नॉमिनी, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान..


    डेस्क : अगर आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आपको अपने Bank Accounts, बीमा या स्टॉक्स और संपत्ति के लिए नॉमिनी जरूर बनाना चाहिए, ताकि उसके बाद परिवार को अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए किसी के भी आगे हाथ न फैलाना पड़े. एक व्यक्ति को संपत्ति बनाने में बहुत लंबा समय लगता है. या फिर पूरी जिंदगी ही लग जाती है तो यह गलत नहीं होगा.

    कोई व्यक्ति इस संपत्ति को अपने परिवार या उत्तराधिकारी को विरासत के रूप देता है, लेकिन आप यह कैसे सुनिश्चित करेंगे कि आपके बाद आपकी संपत्ति सही हाथों में गयी है या नहीं. तो ऐसे में आप अपनी संपत्ति के लिए एक या एक से ज्यादा लोगों को नॉमिनी भी (Nominee) बना सकते हैं.

    आपको बता दें कि नॉमिनी बनाने पर बैंक में डिपॉडिट, FD, RD, PPF फंड, म्यूचुअल फंड, स्टॉक में निवेश की गई राशि आपकी मृत्यु के बाद आपके नॉमिनी को मिलती है. गलत नॉमिनी चुनने से आपकी संपत्ति और पैसा दोनों ही खतरे में पड़ सकते है. किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद नॉमिनी उसकी संपत्ति का संरक्षक ही होता है. व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को संपत्ति से जुड़े हुए सभी कानूनी अधिकार मिल जाते हैं.

    आपको बता दें कि एक व्यक्ति FD, सेविंग अकाउंट, PPF, म्यूचुअल फंड, लाइफ इंश्योरेंस के लिए घर के अलग-अलग व्यक्तियों को नॉमिनी बना सकता है. क्योंकि इंश्योरेंस पॉलिसी और म्यूचुअल फंड जैसे प्लान में आपको एक से ज्यादा व्यक्तियों को नॉमिनी बनाने का विकल्प भीबउपलब्ध कराते हैं. इसके साथ ही शेयर के निवेश में एक से ज्यादा व्यक्तियों को नॉमिनी भीबबनाया जा सकता है. हालांकि बैंक के अकाउंट में सिर्फ एक ही व्यक्ति नॉमिनी हो सकता है.

    [rule_21]

  • नहीं सहन हो रही ठंडी तो मात्र ₹500 में घर ले आएं ब्रांडेड Room Heater – कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत


    डेस्क : सर्दियों का मौसम आते ही हीटर की कीमत तेजी से बढ़ने लगती है। ऐसे में कई बार आप चाहकर भी हीटर खरीदने का प्लान पोस्टपोन ही कर देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हीटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत काफी कम है और यह चुटकियों में पूरा रूम या घर गर्म कर सकते हैं। अपनी फीचर्स की वजह से ही यह हीटर सबसे ज्यादा बिकते हैं। इनकी खासियत है कि इन्हें आप Online भी खरीद सकते हैं-

    KNYUC MART Small Electric Handy Room Heater की MRP कुल 999 रुपए है और आप इसे 31 फीसदी डिस्काउंट के बाद महज 689 रुपए में खरीद भी सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंकों के ऑफर्स भी चल रहे हैं। इस प्रोडक्ट पर आपको Fast Delivery का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इस हीटर की सबसे बड़ी खासियत है कि ये हैंडी है और आप इसे एक जगह से दूसरी जगह बहुत आसानी से इसे लेकर जा सकते हो। कंपनी यह दावा करती है कि ये सिर्फ 3 सैकेंड में ही अपना काम करना शुरू कर देता है।

    BELLUXA Wall-Outlet 400 Watts Electric Handy Room हीटर भी काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी MRP 1,199 रुपए है और आप इसे 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद 599 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी बॉडी पर कंपनी ने काफी काम भी किया है। इसमें आपको 2 गियर स्पीड मिलती है। यह वजन में काफी हल्का है तो आप इसे एक जगह से दूसरी जगह बहुत ही आसानी से लेकर जा भी सकते हैं।

    [rule_21]

  • महज 16 साल की कच्ची उम्र में ललित मोदी तक इश्क! फिर भी क्यों कुंवारी रह गई Sushmita Sen?


    Sushmita Sen : बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक समय था जब वह 15 साल छोटे रोहमन शॉल्व (Sushmita Sen Rohman Shawl), जो कि पेशे से मॉडल हैं, को डेट कर रही थीं। वहीं कुछ महीने पहले ही ये खबर आई थी कि एक्ट्रेस भारतीय बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं।

    दोनों के साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं थी। हालांकि सिर्फ ललित मोदी ही नहीं बल्कि सुष्मिता सेन की जिंदगी में (Sushmita Sen Love Life) भी कई लोगों ने दस्तक दी। जिनके साथ उनके अफेयर के चर्चों ने भी खूब सुर्खियां बटोंरी। लेकिन आज तक उनका कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका। यही वजह है कि पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आज भी कुंवारी हैं। ये एक्ट्रेस आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उन सभी हस्तियों से रूबरू कराएंगे, जिनके साथ सुष्मिता सेन ने इश्क़ फरमाया हैं।

    एक समय था जब B-Town में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Sushmita Sen Vikram Bhatt) के बीच अफेयर की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। यह वो समय था जब सुष्मिता सेन ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें आनी भी शुरू हो गईं थी। हालांकि बाद में इस एक्ट्रेस ने विक्रम भट्ट से दूरी बना ली थी, क्योंकि विक्रम भट्ट पहले से ही शादीशुदा थे।

    कहा यह भी जाता है कि सुष्मिता सेन का दिल क्रिकेटर वसीम अकरम (Sushmita Sen Wasim Akram) के लिए भी धड़क चुका है। दोनों के अफेयर ने साल 2013 के दौरान काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही इस रिश्ते पर पूर्ण विराम भी लग गया।

    इसके बाद सुष्मिता सेन का नाम बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा से भी जुड़ा दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट भी किया था लेकिन दोनों के बीच काफी विवादों के बाद ये रिश्ता मंजिल तक नही पहुँच सका था।

    इसके बाद सुष्मिता सेन की जिंदगी में रोहमन शॉल (Sushmita Sen Rohman Shawl) की दस्तक हुई। रोहमन शॉल पेशे से एक मॉडल है, जो कि एक्ट्रेस से 15 साल छोटे हैं। साल 2018 में ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। जिसके बाद अक्सर ये अपनी रोमांटिक तस्वीरों से लाइमलाइट में बने ही रहते थे लेकिन सुष्मिता सेन ने अचानक साल 2021 में रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया।

    [rule_21]