Author: Biharadmin

  • कैमूर: रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने बिहार के कृषि मंत्री, विरासत बचाने में रहे कामयाब, समर्थकों में जश्न का माहौल

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री का शपथ लेते ही समर्थकों में जश्न का माहौल है. काफी संख्या में उनके समर्थक तरुण कुमार सिंह के अलावे कैमूर से उनके सैकड़ों समर्थक स्वागत के लिए पटना पहुंचे थे. वहीं रामगढ़ विधानसभा के रामगढ़, नुआव एवं दुर्गावती में भी राजद समर्थकों के द्वारा जश्न मनाया गया. सबसे बड़ी बात है कि रामगढ़ विधानसभा के विधायक समाजवादी सरकार में लगातार मंत्री रहे हैं. इस सीट पर समाजवाद का परचम लहराता रहा है और इस सीट से जीते हुए विधायक मंत्री बन कर बिहार में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं.

    दरअसल इस सीट पर लगातार एक ही परिवार के समाजवादी विचारधारा के विधायक मंत्री रहे हैं. सबसे पहले सच्चिदानंद सिंह फिर जगदानंद सिंह इसके बाद जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह मंत्री बन कर अपने परिवार की विरासत को बचाने में कामयाब रहे हैं. बीच-बीच में कभी यह सीट दूसरे के हाथ लगी भी तो विधायक तक ही सिमट कर रह गई. वहीं इस सीट से राजद के टिकट पर जीते जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह एक बार फिर मंत्री बनकर अपनी विरासत को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. उनके मंत्री बनने से क्षेत्र के लोगों में इस बात की खुशी है कि रामगढ़ विधानसभा में एक बार फिर विकास की लहर दौड़ेगी.

    रामगढ़ विधानसभा के विधायक जगदानंद सिंह जब कभी मंत्री हुआ करते थे तो रामगढ़ विधानसभा का नाम विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में लिया जाता था. उनके द्वारा रामगढ़ विधानसभा में कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर विकास का कार्य किया गया. इसी कड़ी में उनके पथ पर चलते हुए सुधाकर सिंह विधायक बनने के बाद लगातार क्षेत्र में दौरा करके लोगों की एक-एक समस्या को सुनते थे और उसके निराकरण के लिए सरकार में नहीं होते हुए भी पत्र लिखकर के समस्या का निराकरण करते थे. लेकिन अचानक बिहार में सरकार ने पलटी मारा और राजद गठबंधन की सरकार बनी जिसमें पहली बार विधायक बने सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया है. जिससे लोगों में काफी खुशी है. लोगों को उम्मीद है कि जिस रामगढ़ में विकास की गति कुछ वर्षों से रुकी हुई थी फिर दोबारा रामगढ़ में विकास की लहर दौड़ेगी और विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में रामगढ़ का नाम लिया जाएगा.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post कैमूर: रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने बिहार के कृषि मंत्री, विरासत बचाने में रहे कामयाब, समर्थकों में जश्न का माहौल appeared first on Live Cities.

  • बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज किटनाशक संघ ने किया झंडोतोलन

     

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    हर साल की भांती इस वर्ष भी बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज किटनाशक संघ पूर्णियाँ ईकाई द्वारा धुमधाम से 75 वा स्वतंत्रता दिवस भगत मार्केट गुलाबबाग मे मनाया गया है।इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निरंजन कुशवाहा जी ने झंडोत्तोलन किया।श्री कुशवाहा ने कहा की आजादी की लड़ाई मे शहीद क्रांतिकारियों को नमनः करता हूँ,हर भारतीयों को झंडा फेहराना चाहिए और आजादी का जश्न मनाना चाहिए।

    इस मौके पर संघ के प्रधानमहासचिव भरत कुमार भगत ने कहा की आजादी लम्बे संधर्षो के बाद मिली है।इस मौके पर श्री बम बम चौधरी,अभिनव आनंद, आनंत मोदी, वासिम अकरम,इरशाद खाद,मदन मोदी, त्रिलोक साह,पंकज चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, रिंकू खेतान,समाजसेवी सुनील सन्नी,व्यवसाय कमल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल, राजेश मंडल,अनिल साह सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे।

  • दो गुटों में जमकर मारपीट,आधा दर्जन लोग घायल,हाइयर सेंटर रेफर

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर-05 अंतर्गत यादव टोला में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष सात लोग गायाल हो गये है.स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे  पूर्णियां रेफर कर दिया गया.

    घायल व्यक्ति की पहचान वार्ड नम्बर 5 निवासी मिथलेश कुमार पिता चितरंजन यादव,कुंदन कुमार पिता बृज नंदन यादव,शिवम कुमार पिता संजय यादव,संजीव कुमार पिता फागु यादव,गुड़िया कुमारी पिता फागु यादव,चंदन कुमार पिता बृज नंदन यादव,मुन्ना कुमार पिता बचो यादव के रूप में किया गया है.घटना के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नगर परिषद वार्ड नंबर पांच में गत रात्रि में एक परिवार के दो गुटों में कहा सुनी हो गया था.

    उसी घटना को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर मंगल को पंचायत बैठाया.पंचायत में भी कोई समाधान न निकलता देख एक पक्ष दूसरे पक्ष के बीच झड़प गए.बात इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में मारपीट हो गया.दोनों पक्ष के लिखित आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है.

  • मसूरिया सड़क झील में तब्दील आवागमन में होती है परेशानी

     

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-प्रखंड के मसूरिया गांव जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे नाली नही रहने के कारण लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.हल्की बारिश होते ही गांव की सड़कें हीं नहीं बल्कि एक जिले को दूसरे जिले में मिलाने वाली मुख्य सङक भी  तालाब में बदल जाती है. इससे लोगों को आवागमन में समस्या होती है. सब कुछ देख कर भी जिम्मेदार मामले से अंजान बने हुए हैं.गौरतलब है कि बनमनखी प्रखण्ड अंतर्गत मसुरिया स्थित टीवीएस शोरूम के पास हल्की बारिश होते ही आसपास का क्षेत्र तालाब बन जाता है.यह सङक किसी गांव की नहीं बल्की पूर्णियां जिले को अररिया जिले से जोङने वाली मुख्य सङक है.जो अभी तालाब में तब्दील है.पैदल चलने वालों को इस गंदे पानी के तालाब से होकर ही गुजरना पङता है.

    बाईक, स्कूटर,टैम्पू चालक कई बार दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है.पानी रहने की वजह से उस जगह पर बङे बङे गड्ढे बन गए है जो पानी रहने के कारण दिख नहीं पाता और दुर्घटना के शिकार हो जाते है.जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को मजबूरन उसी पानी में से आना जाना पड़ रहा है. लोगों की माने तो कुछ दूर तक नाली का निर्माण नहीं है और यहां दोनों किनारों की भूमि ऊंची होने से  सड़क काफी नीची हो गई. इससे हल्की सी बारिश होते ही सड़क पर घुटने तक पानी भर जाता है.लोगों ने बताया कि इस जगह पर नाली नहीं है तो यह समस्या है और जहां नाली बनी भी है वहां भी जलभराव व गंदगी की समस्या बरसात में बन जाती है

    .क्योंकि गांव की नालियों की नियमित सफाई नहीं कराई जाती इससे वह पट चुकी है. कुछ स्थानों पर तो कुछ ग्रामीणों ने नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है. लोगों ने अपने दरवाजे के सामने नाली को पाट लिया है. इससे भी पानी का निकास अवरुद्ध है.बरसात में समस्या भयावह हो जाती है और लोगों का राह निकलना मुश्किल हो जाता है. जिम्मेदारों की उपेक्षा का परिणाम भुगत रहे ग्रामीण जलभराव के बीच से होकर निकलने को मजबूर होते हैं.

  • स्वन्त्रता दिवस की रैली में लड़कियों के ऊपर युवकों ने कसी फत्तिया फिर चली गोली

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    स्वतंत्रता दिवस के दिन जहां पूरा भारत आजादी का महा पर्व हर्षोल्लास के साथ बना रहा था। वहीं दूसरी और असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी के विरोध में दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के संझाघाट स्थित हाट की है।

    बताया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस  को लेकर स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई थी। वहीं रैली में शामिल लड़कियों के ऊपर कुछ लड़कों ने फत्तिया कसना शुरू कर दिया। जिसका स्थानिये दुकानदारो ने विरोध किया। जिसके बाद सभी युवक वहां से चले गए।

    वही करीब 2 घण्टे बाद फिर सभी युवक आकर पर कुछ दुकानदारों की तरफ इशारा करते हुए देसी कट्टा से हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे हाट में अफरातफरी मच गई। वहीं गोली चलाने वाला युवक दुकानदारो को धमकाता रहा। जब सभी दुकानदार इसका विरोध किया तो फिर सभी भाग खड़े हुए। बताते चलें कि युवकों की पहचान ग्रामीणों के द्वारा किया गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश के एएसआई परशुराम साह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया घटनास्थल पर मौजूद दर्जनों दुकानदारों ने गोली फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान लिखित आवेदन दिया। 

    स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर अपराधियों पर मामला दर्ज कराया इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि 4 को नामजद किया गया है जबकि ग्रामीणों के मुताबिक अन्य का भी मौजूद थे ,चारों अपराधियों में रोहित कुमार  22 वर्ष पिता लखन यादव मनु कुमार 23 वर्ष पिता शंभू यादव नीतीश कुमार इस वर्ष पिता प्रमोद यादव सौरव कुमार 24 वर्ष पिता अरुण यादव चारों युवक संझाघाट के खलीफा टोल निवासी बताए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर युवकों की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन की जा रही है ।

  • स्वतंत्रता दिवस पर 1095 पीएम आवास योजना लाभार्थियों को गृह प्रवेश किया गया

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    धमदाहा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा के नेतृत्व में धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के 20 पंचायत में जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार विभिन्न पंचायतों में अधिकारी की नियुक्त कर प्रधानमंत्री आवास प्राप्त लाभार्थियों के द्वारा भवन निर्माण कार्य पुर्ण किए गए लाभार्थी को गृह प्रवेश करवाया गया.

     साथ ही पांच सामुदायिक शौचालय का लोगों के बीच चाभी सौंपा गया. इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणू  की प्रतिनियुक्ति ज़िला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा की गई थी.

  • राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में म.वि कुआंड़ी कोठी प्रधान से जवाब तलब

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुआंड़ी कोठी में विद्यालय प्रधान एवं शिक्षक की लापरवाही के कारण राष्ट्रीय ध्वज का 2 घंटे से अधिक समय तक किए ध्वज के सम्मान को ठेस पहुंचता रहा। तो बाद में सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय प्रधान को जब हो होश आया तो आनन-फानन में राष्ट्रीय ध्वज को खोल के पहले तो जैसे तैसे झंडे को सांस अलग किया गया तो बाद में बांस को उखाड़ कर नीचे ही राष्ट्रीय ध्वज को बांधकर बांस को जमीन में गाड़ दिया गया। 

    इस घटना को लेकर जहां क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धमदाहा पश्चिम को कार्रवाई करने के लिए कहा है तो वही इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रमोद यादव ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मध्य विद्यालय कुआंड़ी कोठी में राष्ट्रीय ध्वज को जिस तरीके से जैसे तैसे बांस में लपेट कर बदहाल छोड़ा गया था उससे राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान पर ठेस पहुंचा है। इसको लेकर विद्यालय के प्रधान विनोद कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है। 

    इस तरह से लापरवाही का परिचय देते हुए विद्यालय के शिक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का ख्याल नहीं रखा है वाह बहुत ही दुखद घटना है इस मामले में समुचित स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर ना सिर्फ विभागीय कार्रवाई की जाएगी बल्कि विधि सम्मत कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा की जाएगी। बताना मुनासिब होगा कि 15 अगस्त के दोपहर 12:50 बजे सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल होने लगा उसमें राष्ट्रीय ध्वज को आपत्तिजनक स्थिति में जैसे तैसे बांस में लपेट कर छोड़ दिया गया था। उस वक्त जब सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर डाला जा र

  • हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

     

    पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

    धमदाहा: सोमवार को समूचे धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों झंडोतोलन किया गया. धमदाहा मुख्यालय में शहीद स्मारक से झंडोतोलन की शुरआत हुई, जहां अरविंद प्रसाद सिंह ने झंडोतोलन किया. 

    इसके बाद मुख्य समारोह स्थल धमदाहा उच्च विद्यालय का ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूरे मैदान में परेड किया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने झंडोतोलन किया. झंडोतोलन के उपरांत श्री कुमार ने समारोह स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. साथ ही लोगों को शांति और भाईचारा का संदेश देते हुए सही मार्ग पर चलने को कहा. 

    क्रीड़ा मैदान में झंडोतोलन कार्यक्रम के उपरांत अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख केंदुला देवी, राजस्व हल्का कचहरी में अंचलाधिकारी रवि प्रसाद, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रेणु कुमारी, निबंधन कार्यालय में अवर निबंधन पदाधिकारी हरिशंकर सुमन, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में डीएसपी रमेश कुमार थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ राज आर्यन,  ने झंडोतोलन किया.

  • बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार भी हो गया. उधर बिहार के सियासी हालात को लेकर दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रास्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. बीजेपी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में बिहार में बीजेपी की विपक्ष की भूमिका और उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बिहार बीजेपी के नए प्रमुख के चयन, विधानसभा और विधान परिषद में एलओपी के चुनाव पर चर्चा की उम्मीद बैठक में जताई जा रही है. बैठक में जेपी नड्डा, तार किशोर प्रसाद, गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी और अश्विनी चौबे समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

    दरअसल बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद भाजपा की चुनौती फिलहाल नेता प्रतिपक्ष चुनने की है. जिसको लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि कोर कमेटी में नामों पर मंथन के बाद केन्द्रीय नेतृत्व इसपर फैसला करेगा. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद तारकिशोर प्रसाद को पार्टी ने उप मुख्यमंत्री बनाया, साथ ही विधानसभा में पार्टी नेता का जिम्मा भी मिला, वहीं विधान परिषद में नवल किशोर यादव उप नेता बनाए गए थे. विधान सभा और विधान परिषद में दोनों सदनों में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, भाजपा को फिलहाल इस चुनौती से पार पाना होगा. नेता विपक्ष का जिम्मा तारकिशोर प्रसाद ही संभालेंगे या किसी और को यह दायित्व मिलेगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में फैसला हो जाएगा.

    बता दें कि वर्ष 2013 में जब जदयू ने भाजपा से किनारा किया था तब तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधानमंडल दल तथा विप में नेता का दायित्व संभाला था. वहीं विधानसभा में वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव ने बतौर नेता विपक्ष मोर्चा संभाला था. वहीं 2015 के चुनाव के बाद एकबार फिर जब भाजपा विपक्ष में रही तो सुशील मोदी का जिम्मा पूर्ववत रह गया जबकि नंदकिशोर यादव की जगह डॉ. प्रेम कुमार विस में नेता विपक्ष बने. तारकिशोर प्रसाद विधानसभा में भाजपा के नेता हैं, लेकिन कई और नाम इस पद की होड़ में चल रहे हैं. नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार व अमरेन्द्र प्रताप सिंह से लेकर नितिन नवीन व विजय सिन्हा तक का नाम चल रहा है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद appeared first on Live Cities.

  • भाजपाइयों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि

    मनीष कुमार / कटिहार

    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि जगह-जगह मनाई गई। भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसी क्रम में तेजा टोला निवासी भाजपा नेत्री नेहा किरण के आवास पर भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते हुए

    पूर्व प्रधानमंत्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  नेहा किरण,सीमा झा, दिलीप वर्मा, राजेश दास, वीरेंद्र यादव, मोनी मित्रा, भोला उपाध्याय, रंजीत प्रसाद, मानिक साह, कमलेश, अंकित, नमन शिल्पा सहित भाजपा के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।