error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
किस मंत्री को कौन सा विभाग
1.नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं
2.तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य विभाग
3.विजय चौधरी: वित्त, वाणिज्य कर एवं ससंदीय कार्य मंत्री
4.विजेंद्र यादव: ऊर्जा, योजना एवं विकास
5.अशोक चौधरी: भवन निर्माण
6.तेज प्रताप यादव: वन एवं पर्यावरण मंत्री
7.चंद्रशेखर: शिक्षा मंत्री
8.आलोक कुमार मेहता: राजस्व एवं भूमि सुधार
9.श्रवण कुमार: ग्रामीण विकास
10.सुरेंद्र प्रसाद यादव: सहकारिता
11.रामानंद यादव: खान एवं भूतत्व
12.लेशी सिंह: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
13.मदन सहनी: समाज कल्याण
14.आफाक आलम: पशु एवं मत्स्य संसाधन
15.सर्वजीत कुमार- पर्यटन
16.ललित यादव-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
17.संतोष कुमार सुमन- एससी/एसटी कल्याण
18.संजय कुमार झा- जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क
19.शीला कुमारी- परिवहन
20.समीर महासेठ- उद्योग
21.सुमित सिंह- विज्ञान एवं प्रावैधिकी
22.सुनील कुमार- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
23.अनिता देवी- पिछड़ा वर्ड एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
24.जमा खान: अल्पसंख्यक कल्याण
25.रामानंद यादव: खान और भूतत्व
26.सरबजीत कुमार: पर्यटन
27.सुधाकर सिंह: कृषि
28.जितेंद्र राय: कला, संस्कृति और युवा
29.इजराइल मंसूरी: सूचना प्रावैद्यिकी
30.कार्तिक कुमार: विधि
31.शमीम अहमद: गन्ना उद्योग
32.शाहनवाज आलम: आपदा प्रबंधन
33.सुरेंद्र राम: श्रम संसाधन
महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों की लिस्ट
नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री
RJD के 16 मंत्री
1 तेज प्रताप यादव
2 आलोक कुमार मेहता
3 अनिता देवी
4 सुरेंद्र प्रसाद यादव
5 चंद्रशेखर
6 ललित कुमार यादव
7 जितेंद्र राय
8 रामानंद यादव
9 सुधाकर सिंह
10 कुमार सर्वजीत
11 सुरेंद्र राम
12 शमीम अहमद
13 शाहनवाज
14 मो. इसराइल मंसूरी
15 कार्तिक सिंह
16 समीर कुमार महासेठ
JDU के 11 मंत्री
1 विजेन्द्र प्रसाद यादव
2 विजय कुमार चौधरी
3 संजय कुमार झा
4 अशोक चौधरी
5 श्रवण कुमार
6 मदन सहनी
7 सुनील कुमार
8 शीला कुमारी
9 लेसी सिंह
10 जमा खान
11 जयंत राज
कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
1.अफाक आलम 2.मुरारी गौतम
हम पार्टी- संतोष सुमन
निर्दलीय- सुमित सिंह
जदयू के मंत्री और जाति
विजय चौधरी: सरायरंजन (भूमिहार), विजेंद्र यादव-सुपौल (यादव), अशोक चौधरी- MLC(पासी), श्रवण कुमार-नालन्दा (कुर्मी), संजय झा- MLC (ब्राह्मण), लेसी सिंह- धमदाहा (राजपूत), जमा खान-चैनपुर (मुस्लिम), जयंत राज-अमरपुर (कुशवाहा), सुनील कुमार- भोरे (जाटव), मदन सहनी – बहादुरपुर (मछुआरा) और शिला मंडल – फुलपरास (धानुक) को मंत्री बनाया गया है.
RJD के मंत्री और जाति
तेजप्रताप यादव-हसनपुर (यादव), आलोक मेहता- उजियारपुर (कुशवाहा), अनिता देवी- नोखा, कुमार सर्वजीत- बोधगया (जाटव), समीर कुमार महासेठ- मधुबनी (वैश्य), मो शाहनवाज -जोकीहाट (मुस्लिम), चंद्रशेखर- मधेपुरा (यादव), रामानंद यादव- फतुहा- (यादव), सुरेंद्र यादव- बेलागंज (यादव), कार्तिकेय मास्टर MLC (राजपूत), इसराइल मंसूरी-कांटी (मुस्लिम), शमीम अहमद-नरकटिया (मुस्लिम), सुरेंद्र राम- गरखा- (जाटव), सुधाकर सिंह-रामगढ़ (राजपूत), ललित यादव और जिंतेंद्र राय मंत्री बनें हैं.
कांग्रेस के मुरारी गौतम: चेनारी (दलित) और अफाक अहमद- कस्बा (मुस्लिम) को मंत्री पद दिया गया है.
अकेले निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह-चकाई (राजपूत)
The post नीतीश कुमार के पास गृह, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, जानें तेज प्रताप को क्या मिला, किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला , देखें लिस्ट appeared first on Live Cities.
लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने महागठबंधन के सभी नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. पटना स्थित राजभवन में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह 52 मिनट तक चला. एक साथ 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कुल 31 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय ने शपथ ली. वहीं नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा.
शपथ ग्रहण होते ही मंत्रियों के विभाग की भी घोषणा कुछ देर में हो जाएगी. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा. वहीं शपथ लेने वाले मंत्रियों को तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे.
महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों की लिस्ट
नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री
RJD के 16 मंत्री
1 तेज प्रताप यादव
2 आलोक कुमार मेहता
3 अनिता देवी
4 सुरेंद्र प्रसाद यादव
5 चंद्रशेखर
6 ललित कुमार यादव
7 जितेंद्र राय
8 रामानंद यादव
9 सुधाकर सिंह
10 कुमार सर्वजीत
11 सुरेंद्र राम
12 शमीम अहमद
13 शाहनवाज
14 मो. इसराइल मंसूरी
15 कार्तिक सिंह
16 समीर कुमार महासेठ
JDU के 11 मंत्री
1 विजेन्द्र प्रसाद यादव
2 विजय कुमार चौधरी
3 संजय कुमार झा
4 अशोक चौधरी
5 श्रवण कुमार
6 मदन सहनी
7 सुनील कुमार
8 शीला कुमारी
9 लेसी सिंह
10 जमा खान
11 जयंत राज
कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
1.अफाक आलम 2.मुरारी गौतम
हम पार्टी- संतोष सुमन
निर्दलीय- सुमित सिंह
पहले क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
विजय कुमार चौधरी
आलोक कुमार मेहता
तेजप्रताप यादव
विजेंद्र यादव
चंद्रशेखर
दूसरे क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
अशोक चौधरी
श्रवण कुमार
लेसी सिंह
रामानंद यादव
सुरेंद्र चौधरी
तीसरे क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
संजय झा
संतोष कुमार सुमन (हम)
मदन सहनी
ललित यादव
अफाक आलम (कांग्रेस)
चौथे क्रम में इन विधायकों ने शपथ ग्रहण किया
शीला मंडल (जेडीयू)
सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)
सुनील कुमार (जेडीयू)
समीर महासेठ (आरजेडी)
चंद्रशेखर (आरजेडी)
पांचवे दौर के शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये चेहरे
जमा खान जेडीयू
अनीता देवी आरजेडी
जयंत राज जेडीयू
सुधाकर सिंह
जितेंद्र यादव
आखिरी दौर में 6 विधायकों ने ली शपथ
मुरारी गौतम
इजराइल मंसूरी
कार्तिक कुमार
शमीम अहमद
शाहनवाज
सुरेंद्र कुमार
The post कहीं ख़ुशी कहीं गम, RJD के 16 और JDU के 11 MLA बने मंत्री, बिहार की नई कैबिनेट में 31 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.
error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो रहा है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 30 से ज्यादा विधायक आज मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में राजद के 15 जबकि जदयू के 12 विधायकों/विधान पार्षदों को जगह मिली है, वहीं कांग्रेस के दो, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सबसे पहले विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक मेहता, तेज प्रताप यादव और आफाक आलम को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. राज्यपाल फागू चौहान ने एक साथ पांच मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बिहार नीतीश कैबिनेट विस्तार लाइव अपडेट्स (Bihar Nitish Cabinet Expansion Live Updates)
छठे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
कुल 31 मंत्रियों ने ली शपथ, नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत 6 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें मुरारी गौतम, कार्तिकेय कुमार, शाहनवाज़, सुरेंद्र राम, शमीम अहमद और इसराइल मंसूरी के नाम शामिल हैं.
5वें राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
20 विधायकों की शपथ के बाद फिर पांच विधायकों को मंच पर बुलाया गया. इनमें अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो. जमा खान, जितेंद्र राय और जयंत राय शामिल हैं. आरजेडी नेत्री और राबड़ी देवी की करीबी माने जाने वालीं अनिता देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जेडीयू विधायक जमा खान, आरजेडी नेता जितेंद्र राय, जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह और जयंत राज को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
चौथे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
चौथे राउंड में फिर पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महासेठ को राज्यपाल ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के चौथे दौर में आरजेडी के वरिष्ठ नेता समीर महासेठ ने मंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जेडीयू नेत्री शीला मंडल को भी राज्यपाल ने पद औऱ गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनके साथ पूर्व आईपीएस सुनील कुमार, चंद्रशेखर और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण की.
तीसरे राउंड में इन पांच विधायकों ने ली शपथ
तीसरे राउंड में फिर पांच विधायकों ने शपथ ली है. इन पांच विधायकों में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत शामिल हैं.
दूसरे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
दूसरे राउंड में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव ने शपथ ली है. जेडीयू के अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, आरजेडी के रामानंद यादव, सुरेंद्र कुमार यादव और जदयू के लेशी सिंह को राज्यपाल ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पहली बार में इन विधायकों ने ली शपथ
सबसे पहले विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, आफाक आलम और आलोक मेहता ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने पांचों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
The post Bihar Nitish Cabinet Expansion: तेज प्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ, कुछ नए नाम कुछ पुराने चेहरे, देखें पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.
error: Content is protected !!
स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर सोमवार को अनुमंडल के विष्णुपुर गाँव में एएस पब्लिक स्कूल के मैदान में मेगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आज़ादी का जश्न मनाने के साथ साथ इस तरह का आयोजन दूर के ग्रामीण क्षेत्र में होने से न केवल विद्यार्थियों का हौसला बुलंद होता है बल्कि अभिभावको में भी जागृति आती है
आज़ादी की ७५ वीं वर्षगाँठ पर विद्यालय के निदेशक छोटू कुमार द्वारा आयोजित इस प्रेरक कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर बच्चे पढ़ाई पर ज़रूर विशेष ध्यान देंगे और एक दिन देश का नाम भी रौशन कर पाएँगे
युवा छात्र नेता विकाश कुमार, धनंजय कुमार ने कहा कि शहर में तो अक्सर ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन गाँव में इस प्रकार का आयोजन होने से छुपी हुई प्रतिभाओं को भी उभरने का मौक़ा मिलता है
उन्होंने सफल आयोजन के लिए निदेशक की खुलकर सराहना की . इस बीच भाषण, गीत- संगीत, प्रहसन आदि का भी प्रदर्शन बच्चों ने बखूबी किया . सभी विजेता प्रतिभागियों को डा. मानव तथा अन्य ने पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
मौक़े पर निदेशक छोटू कुमार, छात्र नेता धनंजय कुमार, विकाश कुमार समाजसेवी सौरव कुमार, नीरज कुमार, मधुसूदन कुमार,राज किशोर प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, रूपेश पटेल, कमलेश कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार के अलावे दर्जनों शिक्षाविद उपस्थित थे.