Author: Biharadmin

  • पटना: देव संस्कृति विवि हरिद्वार उत्तराखंड की प्रवेश परीक्षा संपन्न, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी हुए शामिल

    लाइव सिटीज पटनाः देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड की प्रवेश परीक्षा रविवार को गायत्री मंदिर कंकड़बाग के तत्त्वावधान में लोहिया नगर एमटी कारमेल हाई स्कूल में संपन्न हुई. प्रवेश परीक्षा संपन्न कराने देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आए नंद कुमार पांडे और दीपक कुमार ने बताया कि डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और मास्टर के कई विषयों बीसीए, एमसीए, यौगिक साइंस, मास कम्यूनिकेशन, योग, रूरल मैनेजमेंट, थ्री डी एनिमेशन, बीबीए (टूरिज्म और ट्रैवल मैनेज्मेंट) सहित कई विषयों में बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी है. इसमें बिहार, झारखंड और बिहार से सटे उत्तर प्रदेश क्षेत्र के परीक्षार्थी शामिल हुए. रविवार को देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.

    शिक्षा के साथ संस्कार विश्वविद्यालय को बनाती है विशिष्ट

    परीक्षा के बारे में विशेष जानकारी देते हुए गए बिहार गायत्री परिवार के ज़ोनल हेड डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सपनों का विश्वविद्यालय है, जहां अत्यंत कम खर्च में विद्यार्थियों को शिक्षा, विद्या के साथ-साथ संस्कार विकसित करने की शिक्षा दी जाती है. यहां रहने के लिए हॉस्टल और साफ़-सुथरे भोजनालय की सुविधा है. इन सबके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाता. पहाड़ों से घिरे हुए विश्वविद्यालय में चारों तरफ़ हरियाली ही हरियाली है. जिससे सम्पूर्ण प्राकृतिक और शांत वातावरण में एकाग्र होकर अध्ययन करने में काफ़ी ऊर्जा मिलती है. यहां के ऊर्जावान छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध है. जहां हर वर्ष देश के प्रतिष्ठित संस्थान आते हैं और विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन कर उनसे सेवा प्राप्त करते हैं.

    देश के दिग्गज संस्थानों में विवि के छात्र दे रहे सेवा

    देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आए दीपक कुमार और नंद पांडे ने बताया कि यहां के पत्रकारिता और जनसंचार के छात्र आज देश के प्रतिष्ठित मीडिया चैनलों और संस्थानों में और 3 डी एनिमेशन के छात्र शाहरुख़ खान के प्रडक्शन हाउस रेड चिल्ली, अजय देवगन, प्रकाश झा समेत कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस में अपनी सेवा दे रहे हैं. योग के विद्यार्थी आज बॉलीवुड के नामचीन सेलिब्रिटी जैसे मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, कूब्रा सैत समेत देश भर के कई लोगों को योग सिखाकर चुस्त-दुरुस्त रहने की सीख दे रहे हैं. इसी प्रकार हरेक विषय के विद्यार्थी देश-विदेश में विश्वविद्यालय और अपने परिवार समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. परीक्षा संपन्न कराने में माउंट कार्मेल हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका और मैनेजमेंट, मनीष कुमार, निशांत कुमार, उपेन्द्र नाथ समेत संपूर्ण गायत्री परिवार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा.

    The post पटना: देव संस्कृति विवि हरिद्वार उत्तराखंड की प्रवेश परीक्षा संपन्न, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी हुए शामिल appeared first on Live Cities.

  • संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे डिप्टी CM तेजस्वी, भक्त चरण दास भी मौजूद, लगेगी फाइनल मुहर

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी मंगलवार को होने जा रहा है. महागठबंधन की ओर से संभावित मंत्रियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. वहीं बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी सीएम नीतीश के पास पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार है. ऐसे में कल होने वाले शपथ ग्रहण से पहले तेजस्वी यादव संभावित मंत्रियों कि लिस्ट लेकर सीएम के पास पहुंचे हैं. सीएम से मुलाकात के बाद महागठबंधन की ओर से बनने वाले मंत्रियों के नाम पर मुहर लगेगी. हो सकता है देर रात से सुबह तक संभावित मंत्रियों के पास फोन जाना भी शुरू हो जाएगा.

    अभी तक जो बाते सामने आ रही है उसके मुताबिक नीतीश-तेजस्वी सरकार में 35 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जिसमें सबसे ज्यादा 16 आरजेडी के, जेडीयू के 13, कांग्रेस के 3 और हम के एक और एक निर्दलीय सुमित सिंह को नीतीश कुमार शपथ दिला सकते हैं. कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि अभी उनके दो मंत्री शपथ लेंगे बाकी एक मंत्री बाद में शपथ लेंगे. वहीं वाम दल सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है.

    बताया जा रहा है कि आरजेडी के पास वो सभी मंत्रालय होंगे जो बीजेपी के पास थे. साथ ही जेडीयू के पास वही सारे विभाग होंगे जो एनडीए की सरकार में जेडीयू के पास थे. इसका मतलब हुआ कि जेडीयू गृह विभाग अपने पास ही रखेगी. वहीं स्पीकर का पद आरजेडी के खाते में जा सकता है. अब सवाल यह है कि इस गठबंधन में जो नए घटक दल हैं, कांग्रेस-लेफ्ट, उनकी भूमिका क्या होगी? नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता के मुताबिक़ आरजेडी अपने कोटे से मंत्रालय कांग्रेस और लेफ्ट को देगी. वहीं जेडीयू अपने कोटे से मंत्री पद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे को देगी. जेडीयू अपने कोटे से एक मंत्री पद जीतन राम मांझी की हम पार्टी को देने जा रही है. वहीं आरजेडी कांग्रेस को तीन मंत्री पद देने जा रही है और कांग्रेस के आलाकमान इस पर राजी हो चुके हैं.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे डिप्टी CM तेजस्वी, भक्त चरण दास भी मौजूद, लगेगी फाइनल मुहर appeared first on Live Cities.

  • रालोजपा ने धूमधाम के साथ 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा तोलन कार्यक्रम आयोजित किया: राजीव रंजन

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    75 वे स्वतंत्रता दिवस परैया प्रखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मंगरावाॅ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,,75 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मंच का संचालक कर रहे आदित्य प्रसाद यादव, एवं इस अवसर पर मौजूद ग्राम पंचायत मंगरावाॅ सरपंच सतीश कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुजीत कुमार  अकेला, उपमुखिया लालमणी रविदास, राजीव रंजन अध्यक्ष प्रखंड परैया लोजपा ( रामविलास) ,मुखिया प्रत्याशी चन्द्रमोहन पासवान, पुर्व पैक्स अध्यक्ष मंटु यादव और राजनीतिक का गुरू वासुदेव प्रसाद एवं ग्राम पंचायत मंगरावाॅ के सभी वार्ड सदस्य गण, सभी पंच सदस्य गण और हजारों-हजार कि संख्या मे जनता मौजूद थे

  • जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजू बरनवाल जी ने जी. बी. रोड स्थित जदयू कार्यालय के प्रांगण में झंडोत्तोलन किए

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

     झंडोत्तोलन में  जिलाध्यक्ष जदयू श्री द्वारिका प्रसाद जी, पूर्व विधायक श्री कृष्णनंदन यादव जी, डॉ. अरविन्द सिंह जी एवं जदयू के सम्मानित सैंकड़ों नेतागण और गया शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए, श्री बरनवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश अपना 75 साल पुरे करके 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियां अमर है। उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सभी को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है। आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखंडता को बनाये रखेंगे और देश को प्रगति,समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दियें।

  • नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल का विस्तार कल, बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं को बुलाया गया दिल्ली, अटकलें तेज

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी मंगलवार को होने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकार से बाहर होने के बाद भाजपा की चुनौती फिलहाल नेता प्रतिपक्ष चुनने की है. ऐसे में झंडोत्तोलन के अगले ही दिन 16 अगस्त को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इसमें बिहार भाजपा की कोर कमेटी के सभी 20 सदस्य शामिल होंगे. इन नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि कोर कमेटी में नामों पर मंथन के बाद केन्द्रीय नेतृत्व इसपर फैसला करेगा. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद तारकिशोर प्रसाद को पार्टी ने उप मुख्यमंत्री बनाया, साथ ही विधानसभा में पार्टी नेता का जिम्मा भी मिला, वहीं विधान परिषद में नवल किशोर यादव उप नेता बनाए गए थे.

    विधान सभा और विधान परिषद में दोनों सदनों में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, भाजपा को फिलहाल इस चुनौती से पार पाना होगा. नेता विपक्ष का जिम्मा तारकिशोर प्रसाद ही संभालेंगे या किसी और को यह दायित्व मिलेगा, इस पर अगले एक सप्ताह में निर्णय लेना होगा. बता दें कि वर्ष 2013 में जब जदयू ने भाजपा से किनारा किया था तब तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधानमंडल दल तथा विप में नेता का दायित्व संभाला था. वहीं विधानसभा में वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव ने बतौर नेता विपक्ष मोर्चा संभाला था. वहीं 2015 के चुनाव के बाद एकबार फिर जब भाजपा विपक्ष में रही तो सुशील मोदी का जिम्मा पूर्ववत रह गया जबकि नंदकिशोर यादव की जगह डॉ. प्रेम कुमार विस में नेता विपक्ष बने.

    तारकिशोर प्रसाद विधानसभा में भाजपा के नेता हैं, लेकिन कई और नाम इस पद की होड़ में चल रहे हैं. नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार व अमरेन्द्र प्रताप सिंह से लेकर नितिन नवीन व विजय सिन्हा तक का नाम चल रहा है.वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी मंगलवार को होने जा रहा है. राजभवन में गवर्नर फागू चौहान मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश-तेजस्वी सरकार में मंगलवार को 35 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. शपथ से पहले जेडीयू एवं आरजेडी ने मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर ली है पर अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.

    बता दें कि अभी तक जो बाते सामने आ रही है उसके मुताबिक नीतीश-तेजस्वी सरकार में 35 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जिसमें सबसे ज्यादा 16 आरजेडी के, जेडीयू के 13, कांग्रेस के 3 और हम के एक और एक निर्दलीय सुमित सिंह को नीतीश कुमार शपथ दिला सकते हैं. कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि अभी उनके दो मंत्री शपथ लेंगे बाकी एक मंत्री बाद में शपथ लेंगे. वहीं वाम दल सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है.

    The post नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल का विस्तार कल, बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं को बुलाया गया दिल्ली, अटकलें तेज appeared first on Live Cities.

  • रालोजपा ने धूमधाम के साथ 76 वे स्वतंत्रता दिवस पर झंडा तोलन कार्यक्रम आयोजित किया:लक्ष्मी सिन्हा

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    पटना_राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में झंडा तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, नवादा के सांसद चंदन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सुरजभान सिंह, वैशाली के एमएलसी भूषण राय, अनुसूचित जाति जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा राज,युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव लक्ष्मी सिन्हा, ममता देवी, करुणा शर्मा, राधा देवी,एवं पार्टी के तमाम नेता गन कार्यकर्ता गन इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रिंस राज ने  कहा कि किसी भी व्यक्ति और समाज की तरह राष्ट्र के समक्ष कुछ चुनौतियां सदैव उपस्थित रहती है। इन चुनौतियों का सामना भी आसानी से किया जा सकता है जब राष्ट्र निर्माण के यज्ञ मैं देश की जनता भी भागीदारी बनेगी। डॉ स्मिता शर्मा ने कहा कि वर्ष 1947 का भारत सिर्फ समृद्धशाली, शक्तिशाली ही नहीं बल्कि एक समावेशी, उदार भारत हो। अमीर और गरीब की खाई मिट सके, लोग खुशहाल हो। हर व्यक्ति को अपने विकास की संपूर्ण आजादी हो। वास्तव में हमारे भारत में एक ऐसे समाज की निर्माण हो, जहां अमीर _गरीब जात _पात ऊंच _नीच का भेदभाव ना हो।श्रीमती लक्ष्मी सेना ने कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा तिरंगा हाथ में लिए पूरे जोश से अमृत महोत्सव मना रहा है। जनता देशभक्ति के रंग में रंगी हैं। हर्ष की बात है कि आज हर देशवासी आजादी का अमृत महोत्सव मनाए रही है। कई क्रांतिवीरों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई है। देश के हर नागरिक को आजादी और देशसेवा के महत्व को समझना होगा। देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। जाति धर्म की भावना से ऊपर उठकर हर किसी को भारतवासी बनना होगा। “विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा”।

  • होटल मधुमाला इंटरनेशनल देवघर, झारखंड, भारत

    होटल मधुमाला इंटरनेशनल आरआर बक्सी रोड, शिवगंगा देवघर में स्थित एक डीलक्स होटल है। होटल बजट के साथ-साथ ग्राहकों के लक्ज़री वर्ग के लिए एसी के साथ-साथ गैर-एसी कमरे प्रदान करता है।

    सुविधाएँ

    प्रत्येक कमरे में सैटेलाइट चैनलों के साथ डबल बेड एसी कमरे जकूज़ी रंगीन टीवी। प्रत्येक कमरे में फोन। गर्म और ठंडा पानी चल रहा है। कपड़े धोने की सुविधा 24 घंटे क्लोक रूम सर्विस। 24 घंटे रूम सर्विस। कॉल पर डॉक्टर

    रूम टैरिफ

    नॉन एसी सिंगल 200 नॉन एसी डबल 300 नॉन एसी ट्रिपल बेड 400 एसी डबल रूम 600

    बुकिंग

    फोन कॉल द्वारा बुकिंग के लिए +91-632-222095,230359 9334103345; 9572125815 ईमेल के माध्यम से बुकिंग के लिए: [email protected]

    संपर्क पता

    R.R baxi road, Deoghar, Jharkhand, India
    06432 – 222095; 230359; 9334103345; 9572125815

    तस्वीरें

    Bihar Tourism

  • बिहार: जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को पटना की सैर कराने वाले दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को पटना की सैर कराना पुलिसवालों के लिए खासा महंगा साबित हुआ है. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में सजा काट रहे आनंद मोहन को उनके निजी आवास सहित अन्य जगहों पर ले जाने के मामले में सहरसा पुलिस के छह जवान सस्पेंड कर दिए गए हैं. सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सहरसा पुलिस के 6 जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल ये सभी पुलिसकर्मी आनंद मोहन को सहरसा से कोर्ट में पेशी के लिए पटना लेकर पहुंचे थे. लेकिन पूर्व सांसद लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गए और वहां अपना दरबार सजा लिया.

    एसपी लिपि सिंह ने जांच में प्रथम दृष्ट्या मामले को सत्य पाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दरअसल आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को बीते 12 अगस्त को पेशी के लिए पटना लाया गया था. जहां पेशी के बाद सहरसा मंडल कारा जाने की बजाय वो अपने पटना स्थित निजी आवास पहुंच गए और पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद, बेटे शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह ने मुख्यालय डीएसपी को जांच का आदेश दिया था.

    मुख्यलय डीएसपी की जांच रिपोर्ट में सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. डीएसपी मुख्यालय की अनुशंसा पर एसपी लिपि सिंह ने दोषी पाए गए सभी 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मामले में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों में दारोगा संतोष कुमार, कांस्टेबल राजू कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिव प्रकाश कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही राजू कुमार और सैप ड्राइवर रविंद्र सिंह का नाम शामिल हैं. दरअसल रक्षाबंधन के दिन यानी 12 अगस्त को आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में सिविल कोर्ट में एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. इसी बीच आनंद मोहन पुलिस सुरक्षा में ही अपने परिवार के लोगों से मिलने पहुंच गए. अपने पाटलीपुत्र स्थित आवास पहुंचने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की. आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और उनके राजद से विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे.

    बता दें कि आनंद मोहन के अपने पटना स्थित आवास पहुंचने के लेकर पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जब पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद को पेशी के लिए लाया गया था, तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए. जानकार की माने तो जेल मैन्यु्अल के मुताबिक किसी कैदी को अपने वर्तमान जेल से बाहर के जिलों के कोर्ट में सीधे पेशी के लिए लाया जाता है. यदि किसी वजह से देर हुई या अगले दिन बहस होने की नौबत आती है तो कैदी को उसी स्थानीय कोर्ट के अंदर पड़ने वाले जेल में ले जाना होता है. वहीं इस मामले पर बीजेपी का कहना है कि महागठबंधन सरकार बनते ही जंगलराज वापस आ गया है.

    The post बिहार: जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को पटना की सैर कराने वाले दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • होटल महादेव पैलेस, कैस्टेयर टाउन देवघर, झारखंड India

    होटल महादेव पैलेस, देवघर झारखंड के कैस्टेयर टाउन में स्थित एक डीलक्स होटल है। यह बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से पैदल दूरी पर है, जबकि टॉवर चौक से 5 मिनट की पैदल दूरी और बाबा मंदिर देवघर से 10 मिनट की पैदल दूरी पर है। श्री अनुकुल चंद्र का सत्संग नगर आश्रम 2 किमी और रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ महादेव पैलेस से लगभग 3 किमी दूर है।

    कमरा

    कमरों की संख्या: 51कमरे के प्रकार

    • एसी डबल बेड
    • डबल बेड अर्थव्यवस्था
    • ट्रिपल बेड
    • परिवार (4 बिस्तर) कमरा
    • आलीशान कमरे
    • कार्यकारी सूट

    सभी कमरे उत्तम दर्जे के हैं और आरामदायक बिस्तरों और आधुनिक सुविधाओं जैसे सैटेलाइट टेलीविजन, इंटरकॉम टेलीफोन, लॉन्ड्री सेवा और चलने वाले गर्म और ठंडे पानी के साथ संलग्न वाशरूम से सुसज्जित हैं। कार्यकारी सुइट में लकड़ी के फर्श, बेडरूम में अलग एलसीडी टीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। , इन-हाउस कॉफी / टी मेकर, रिलैक्सिंग रेन शावर और शावर क्यूबिकल।

    सुविधाएँ

    • प्रत्येक कमरे में सैटेलाइट चैनलों के साथ रंगीन टीवी।
    • प्रत्येक कमरे में फोन।
    • गर्म और ठंडा पानी चल रहा है।
    • किराए पर कार।
    • कपड़े धोने की सुविधा
    • 24 घंटे क्लोक रूम सर्विस।
    • 24 घंटे रूम सर्विस।
    • कॉल पर डॉक्टर।
    • विशाल और निजी कार पार्किंग।
    • 24 घंटे चेक आउट समय।
    • बैंक्वेट हॉल
    • सम्मेलन कक्ष

    रेस्टोरेंट

    पाकवान होटल महादेव पैलेस के अंदर एक बहु-व्यंजन, वातानुकूलित रेस्तरां है। यह अच्छा माहौल, शानदार सजावट और मुंह में पानी लाने वाला भोजन प्रदान करता है।

    कमरे का किराया

    300 रुपये से शुरू। कृपया प्रचलित दरों के लिए होटल से संपर्क करें

    बुकिंग

    ई-मेल द्वारा बुकिंग के लिए :[email protected] फोन द्वारा बुकिंग के लिए: 06432-292739, 9234605435

    पता

    Biharilal Chakravarti Road, Castairs Town
    Deoghar Jharkhand 814112, India
    Phone: 06432-292739,275358
    Mobile: 9234600433,
    Website: www.hotelmahadevpalace.com ईमेल: [email protected], [email protected]

    तस्वीरें

    Bihar Tourism

  • शहीद स्मारक में श्रवण कुमार, रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया

    बिहार शरीफ के कारगिल चौक मैं शहीद स्मारक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रवण कुमार विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वीर शहीदों तथा वीर सैनिकों की ही देन है कि आज पूरा देश सुरक्षित है भारत के लोग सुरक्षित हैं

    आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हैं तथा उनके परिजनों के प्रति आभार प्रकट करते हैं आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव हम लोग बनाकर रखें यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी

    इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य के आप सैनिक हैं देश के भविष्य हैं देश के हर क्षेत्रों में आपका योगदान सराहनीय रहा है सामाजिक कार्यों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में एनसीसी के कैडेट लोगों की सेवा करते रहे हैं  इस अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी सूबेदार मेजर सीखु सुरैया सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज शहीदों को नमन किया