Author: Biharadmin

  • सिक्किम के राज्यपाल से बिहार के व्यापारियों की मुलाकात, तरक्की की कामना की

    लाइव सिटीज, पटना: पटना के व्यापारियों का एक शिष्टमंडल इन दिनों सिक्किम की यात्रा पर है. ये व्यापारी बिहार और सिक्किम के व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन संभावनाओं को तलाशा जा रहा है, जिससे दोनों प्रदेशों के बीच व्यापार बढ़े. इसके साथ ही उद्योग के क्षेत्र में हो रही प्रगति को भी बिहार के व्यापारियों ने सिक्किम के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में जाकर देखा.

    सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचने पर बिहार प्लाई एसोसिएशन के इन व्यापारियों को राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राजभवन भी बुलाया. गंगा प्रसाद बिहार के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बिहार के व्यापारियों के साथ लंबी बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बिहार की स्थिति और सिक्किम में संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

    पटना से गए व्यापारियों के शिष्टमंडल में ललित दलानिया, विक्रम बंका, संदीप माधोगढ़िया व सतीश श्रीवास्तव भी थे. बिहार की ओर से राज्यपाल गंगा प्रसाद को अंगवस्त्रम प्रदान किया गया. राज्यपाल ने भी सभी को सम्मानित किया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुई इस मुलाकात के दौरान बहुत मुश्किल से मिली देश की आजादी के इतिहास की चर्चा हुई.

    राज्यपाल गंगा प्रसाद से हुई इस मुलाकात के बारे में बिहार प्लाई एसोसिएशन के विक्रम बंका ने बताया कि वे इतने सहज तरीके से मिले, मानो लगा कोई अभिवावक हैं. उन्होंने पटना के ताजा हालात की जानकारी ली. इस बात पर फख्र जताया कि बिहारी इतने परिश्रमी और कार्य के प्रति इतने निष्ठावान होते हैं कि पूरी दुनिया में बिहारियों का डंका बजता है.

    विक्रम बंका ने कहा कि सिक्किम ने व्यापार और उद्योग को बढ़ाने को बहुत बड़े-बड़े फैसले लिए हैं, बिहार को सीखने की जरुरत है. उद्योग मंत्री की हैसियत से शाहनवाज हुसैन बिहार का माहौल बदलने की कोशिश कर रहे थे, अब सरकार बदल गई है, इसलिए महागठबंधन की सरकार को ध्यान रखना होगा कि बिहार और आगे बढ़े.

    The post सिक्किम के राज्यपाल से बिहार के व्यापारियों की मुलाकात, तरक्की की कामना की appeared first on Live Cities.

  • भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फहराया।

    बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के मोड़ा पचासा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए झंडा तोलन किया गया इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान के हाथों द्वारा झंडा तोलन किया गया

    इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी के अलावे अन्य जाने-माने लोग उपस्थित थे इस शुभ अवसर पर वीर शहीदों के कुर्बानियों को याद किए एवं शहीद वीर सपूतों की जीवनी पर चर्चा की गई अतः तमाम देश वासियों को 76वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां।

  • आम आदमी पार्टी 76 वें स्वतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

    बिहारशरीफ के दायरा पर स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में भारत के 76वें स्वतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया झंडा तोलन आम आदमी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश कुमार द्वारा किया गया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ये आजादी झूठी है जिस आजादी के लिए भारत के स्वतंत्र सेनानियों ने कुर्बानी दी और जिस सपने को भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देखा था

    वह आजादी अभी तक नहीं मिली है क्योंकि हमारा देश चंद पूंजीपतियों के हाथ में आज भी है और पूरे भारत पर कब्जा जमा कर बैठा है इन चंद पूंजीपतियों से हमें आजादी लेनी है इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सुभाष चंद्र बोस शहीद भगत सिंह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों का देश बनाने का संकल्प लिए और स्वतंत्र सेनानियों के याद किए

    इस झंडा तोलन में किसान नेता राजेंद्र प्रसाद राजगीर के कांटेक्ट पॉइंट के रामदेव चौधरी पूर्व सचिव शाहनवाज जिला प्रवक्ता प्रोफेसर स्वधर्म कुमार किसान नेता महेंद्र प्रसाद बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार संयुक्त किसान मोर्चा के चंद्रशेखर प्रसाद इनके अलावा शहर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने झंडा तोलन में भाग लिए।

  • डी ए वी पावर ग्रिड केंपस में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

    जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं । वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।
    स्वदेश और स्वतंत्रता दोनों ही किसे प्यारी नहीं होती। इस स्वतंत्रता का मूल्य तो प्रत्येक भारत वासी भली भांति जानते हैं तभी तो हम और हमारा मन स्वतंत्रता दिवस की आहट मात्र से पुलकित हो उठता है ।डी ए वी पावर ग्रिड केंपस  में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
    अतः इस पावन अवसर पर डी ए वी पावर ग्रिड केंपस बिहार शरीफ में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। एक लंबे अरसे के बाद बच्चों के मन मस्तिष्क पर अपार हर्ष देखा गया क्योंकि उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया ।

    डी ए वी पावर ग्रिड केंपस  में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
    इस गौरवपूर्ण अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री देवप्रिय कुमार, सी० जे० एम० , नालन्दा ने कहा कि इतने समय तक बच्चों के बीच रहना मुझे बहुत ही अच्छा लगा, बचपन की यादें ताजा हो गयी । आगे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र देश के भावी कर्णधार होते हैं । भविष्य में ये भारत के सशक्त नागरिक बने ये केवल हम ही नहीं पूरा भारतवर्ष चाहता है ,और इसके लिए डी ए वी पावर ग्रिड केंपस बिहार शरीफ अपने कर्तव्य का भलीभांति निर्वाह कर रहे हैं । उन्होंने ‘ सूरज न बन पाए दीपक बन रौशन कर देना ‘ इस गीत के माध्यम से छात्रों को संदेश भी प्रदान किया।
    पूरे समारोह के दौरान सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अदम्य उत्साह के साथ सेवा भाव अभिभावकों के मध्य अमिट छाप छोड़ा है । स्वामी दयानंद जी के सपनों को साकार डी ए वी परिवार सेवा, समर्पण एवं संस्कार के माध्यम से करते हैं ।
    इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने परेश चंद्र दास कहा कि निश्चित रूप से हमें स्वाधीनता अपार कष्ट एवं असंख्य बलिदानों के बावजूद मिली है । हमें उनकी कुर्बानियों को सदैव याद रखना होगा । किन्तु हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम इन स्वाधीनता को बचाए रखने के लिए और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें । अपने कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए छात्रों को हम सदैव प्रेरित करते रहें ।
    विद्यालय के प्राचार्य यह भी कहा कि छात्रों की इच्छा डॉक्टर या इंजिनियर बनने की होती है जबकि इनके अलावा न्याय एवं अन्य क्षेत्रों में भी उनके लिए अनेक अवसर हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनकी ओर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत भी परम्परागत तरीके से किया गया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवप्रिय कुमार सी० जे० एम० , नालन्दा ने आतिथ्य स्वीकार कर समस्त डी ए वी परिवार को गौरव के दो क्षण प्रदान किये, वहीं चिकित्सा क्षेत्र की जानी मानी हस्ती डॉ. रंजना की गरिमामयी उपस्थिति हमारी प्रसन्नता और मनोबल को बढ़ा रही थी ।

  • होटल यशोदा इंटरनेशनल देवघर झारखंड भारत | संपर्क करना

    होटल यशोदा इंटरनेशनल झारखंड भारत के देवघर में टॉवर चौक के पास स्थित एक डीलक्स होटल है। यह बाबा मंदिर से 10 मिनट की पैदल दूरी पर है और बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के करीब है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ 61 अच्छी तरह से डिजाइन और सजाए गए कमरे हैं।

    कमरे का विवरण

    कमरों की संख्या: 61 प्रकार: डीलक्स एसी, इकोनॉमी एसी, डबल बेड रूम, टू रूम सुइटदो बेडरूम वाला डीलक्स एसी सुइट एक बड़े परिवार के लिए छुट्टी के लिए आदर्श है। डीलक्स एसी, इकोनॉमी एसी और नॉन एसी डबल बेड वाले कमरे में एक बेडरूम और एक बाथरूम है और यह एक छोटे परिवार के लिए एक शानदार प्रवास प्रदान करता है।

    सुविधाएँ

    • वातानुकूलन।
    • सैटेलाइट टेलीविज़न।
    • कमरे के टेलीफोन में।
    • 24 घंटे रूम सर्विस।
    • जल्दी चेक-इन और देर से चेक-आउट।
    • डीलक्स और हनीमून सुइट।
    • इंडोर गेमिंग रूम
    • बहु-व्यंजन रेस्तरां।
    • धोबी सेवा।
    • गाड़ी अड्डा।
    • कमरे की बुकिंग के लिए फोन पर डोर स्टेप सेवा उपलब्ध है।

    रूम टैरिफ

    डबल बेड नॉन एसी: रु. 600 इकोनॉमी डबल बेड एसी: रु। 1000 डीलक्स डबल बेड एसी: रु। 1500 दो कमरे का सुइट: रु। 2100 सेवा शुल्क – 10% विलासिता कर – 7% अतिरिक्त व्यक्ति @ रु। 250 प्रत्येक

    संपर्क करना

    ईमेल: [email protected] फोन: +91-9051211000, 9051211105, 9163611110, 9163611100 वेबसाइट: www.yashodainternational.com

    बुकिंग

    ऑनलाइन बुक करने के लिए विजिट करें यहां फोन कॉल द्वारा बुक करने के लिए +91-9051211000

    तस्वीरें

    Bihar Tourism

  • शराबियों के खिलाफ उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग थाना क्षेत्र से 12 गिरफ्तार

    जहानाबाद जिला उत्पाद अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर सोमवार को पूरे जिले में शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

    जिसमें मद्य निषेध विभाग के 50 प्रशिक्षु सिपाही और कई अवर निरीक्षक को लगाया गया था. आधी रात से सोमवार की सुबह 8 बजे तक अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जहानाबाद के घोसी और काको प्रखंड के कई गांव में विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया गया है. शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

    liquorarrest

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मना 76वें स्वतंत्रता दिवस

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए 76वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद की अगुवाई में आयोजित समारोह में विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना मुख्य आतिथि के तौर पर हाजिर हुई। इस दौरान विद्यालय के बच्चों की ओर से राष्ट्रीय गीत गाया गया तथा बच्चों की ओर से परेड करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

    मुख्य आतिथि डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि देश की आजादी पाने के लिए बहुत से क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया जैसे कि- महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लोक मान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस आदि। आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। क्योकि उनका एकमात्र लक्ष्य भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था और काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात फलस्वरूप वे सफल भी हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। स्वतंत्रता दिवस हमे इस बात बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है,

    जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है। चाहे हमे इसके लिए अपने प्राणों का त्याग क्यों न करना पड़ें। विद्यालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार सिंहा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस क को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है और राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है। इस मौक़े पर नीतू गुप्ता, रीना सिंह,,दिव्या कुमारी,स्नेहा कुमारी,सुनीता कुमारी, सोनम कुमारी, राणा रणजीत सिंह, दीपक कुमार सिंह, ओम प्रकाश, अभिषेक सिंहा, अतुल कुमार आलोक,सुदीप भट्टाचार्य, पीयूष कुमार, बालमुकुंद पांडेय,मनोज कुमार,ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय,सूरज कुमार,मोहम्मद अज़हर आदि मौजूद थे।

  • राबड़ी देवी और डिप्टी CM तेजस्वी ने आवास पर फहराया झंडा, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. वहीं बिहार विधानसभा और विधान परिषद में झंडोत्तोलन किया गया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन कर सभी देशवासियों और बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इसके अलावे बिहार के तमाम पार्टी दफ्तर में झंडा फहराया गया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया.

    पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास10 सर्कुलर रोड जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राजद के कई नेता मौजूद रहे. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया. 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया नारा दिया है जय जवान जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान. उन्होंने कहा कि देश में खुशहाली लाने के लिए काम करना है. नारी का सम्मान करना जरूरी है और देश में भ्रष्टाचार और वंशवाद को खत्म करने से ही हमारा देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि चाहे किसी तबके में भ्रष्टाचार और वंशवाद हो उसे दूर करना जरूरी है. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.

    इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधानसभा के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर जीतन राम मांझी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बता दें कि 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान सीएम ने नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी. उसी का उल्‍लेख करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे.

    The post राबड़ी देवी और डिप्टी CM तेजस्वी ने आवास पर फहराया झंडा, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण appeared first on Live Cities.

  • भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण, 5G, लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. लाल किले की प्राचीर से नौवीं बार जब वो देश को संबोधित कर रहे थे तो बार-बार 130 करोड़ जनता की सामूहिक चेतना और ताकत का जिक्र हुआ. वहीं नरेंद्र मोदी ने साफ संकेत दे दिए कि देश को लूटने वाले भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे. राजनीति में परिवारवाद नहीं चलेगा. 80 मिनट से ज्यादा के भाषण में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण और महिलाओं के सम्मान से लेकर कई बातों का जिक्र किया. दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सम्मान की बात की. उन्होंने देशवासियों को महिलाओं का अपमान न करने का संकल्प दिलवाया. आइये आगे जानते हैं लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

    लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-डिजिटल ट्रांजैक्शन जिस तेजी से बढ़ा है, उससे पता चलता है कि हम कितनी तेजी से बदल सकते हैं. डिजिटल इंडिया का सपना गांव से पूरा होगा. जल्दी ही वहां 5 जी जाएगा. आज चार लाख कॉमन सर्विस सेंटर चल रहा है. ये प्रमाण है कि हम डिजिटल हब बन सकते हैं ये देशक टेक्नोलॉजी का होने वाला है और हमें अपने युवाओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. हमारे पास काफी अवसर है.

    2.पीएम मोदी ने कहा-हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं. ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी.

    3.पीएम मोदी बोले-दो बीमारियों का जिक्र करना चाहूंगा-भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद. एक तरफ रहने के लिए घर नहीं है और दूसरी तरफ चोरी का माल रखने के लिए जगह नहीं है. हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है. हमने डीबीटी के जरिए 2 लाख करोड़ रुएप गलत हाथों में जाने से बचाए हैं, हमारी कोशिश है जिसने देश को लूटा है वो लौटाएगा भी. बचने नहीं देंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जीत हो, मुझे इसका 130 करोड़ लोगों से आशीर्वाद चाहिए, ताकत चाहिए. ये दीमक है। देश को खा रहा है.

    4.पीएम मोदी बोले-परिवारवाद हमारी अनेक संस्थाओं को अपने लपेटे में ले चुका है. मैं देशवासियों से कहता हूं हम देश को परिवारवाद से मुक्ति दिलाएं. राजनीति में भी परिवारवाद ने नुकसान पहुंचाया है. भाई भतीजावाद के खिलाफ लड़ाई में आपका साथ और आशीर्वाद चाहता हूं.

    5.पीएम मोदी बोले-जब दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन पर शक हो रहा था तब हमारे गांव देहात से लेकर शहरों तक 200 करोड़ डोज लेकर दुनिया को चौंका दिया

    6.पीएम मोदी बोले-अब राज्य हो या केंद्र, कोई सरकार को उन्हें युवाओं की आकांक्षाओं के लिए काम करना होगा. वो इंतजार के मूड में नहीं हैं. 75 साल के सपने को अपनी आंखों के सामने पूरा होते हुए देखना चाहते हैं.

    7.पीएम मोदी बोले-आइए आज पांच प्रण लेते हैं, पंचप्रण ताकि आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरे हो सकें पहला-विकसित भारत, दूसरा-गुलामी के सारे अंश को दूर कर दें, तीसरा-अपने विरासत पर गर्व करना सीखिए, चौथा प्रण- एकता और एकजुटता, पांचवां प्रण-नागरिकों का कर्तव्य, और इससे पीएम-सीएम भी बाहर नहीं है.

    8.पीएम मोदी बोले-आने वाले 25 साल में हमें कोई ताकत विकसित भारत बनाने से रोक नहीं सकती. आज जो युवा 20-25 साल के हैं वो जब देश आजादी का 100 साल मना रहा होगा तब 50-55 के होंगे. वो आज मेरे साथ संकल्प लेकर चलें. ये बीच वाला समय उनके लिए ही नहीं देश के लिए स्वर्ण काल होगा.

    9.पीएम मोदी बोले-हमें देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए, चाहे हमें वो भाषा आती हो या नहीं. हम सोचे कि हमारे पूर्वजों ने ही इसे दुनिया को दिया है जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे.

    10.पीएम मोदी बोले-हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं, हर कंकड़ में शंकर देखते हैं, नदी में माँ देखते हैं, घर में भी बेटे-बेटी एक समान हों. इसके बिना एकता नहीं हो सकती. हमें सारे भेद दूर कर इंडिया फर्स्ट एप्रोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

    1. पीएम मोदी बोले-आज मेरी सेना के जवानों के जितना सैल्यूट करूं कम है. मौत को मुट्ठी में लेकर चलता है ये जवान. सेना के अधिकारियों को भी सैल्यूट है जिन्होंने तय कर लिया कि 300 साजो सामान हम बाहर से नहीं खरीदेंगे. इसे भारत में ही बनाने पर जोर दिया. मैं छोटे बच्चों को भी सैल्यूट करता हूं जो कह रहे हैं कि उन्हें विदेशी खिलौना नहीं चाहिए.

    The post भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण, 5G, लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें appeared first on Live Cities.

  • युवाओं को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का किया ऐलान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान सीएम ने नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी. उसी का उल्‍लेख करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. सीएम नीतीश के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी उसको साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. बेरोजगारी का मुद्दा हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा था ये बहुमत भी उसी का था.

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने कहा है कि दस लाख नौकरियां दी जाएंगी. इसको आगे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा. आज हर एक बिहार के नौजवान की उम्मीद थी, जो ख्वाहिश थी उसको हम लोग साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. इससे बड़ा प्लेटफॉर्म क्या हो सकता है कि गांधी मैदान से मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हम लोग साथ मिलकर नौजवानों को नौकरी देंगे. तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी हटाना हमारा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. इसी के आधार पर हमें जनादेश मिला है. यही मुद्दा है.

    पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के भाषण में 20 लाख रोजगार को लेकर की गई घोषणा को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा है कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान:- 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी. जज्बा है बिहारी, जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना करना है साकार.

    इससे पहले 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी और रोजगार की बात की. साथ हो उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार सरकार आने वाले दिनों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का काम करेगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी या उसके बाहर, दस लाख क्या हम लोगों का मन है इसे 20 लाख तक पहुंचाएं. वहीं सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आगे की योजना पर बात की. उन्होंने कहा कि सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट का काम शुरू हो रहा है. रात में एक-एक गांव में रोशनी रहेगी. यह सब काम भी हो रहा है.

    The post युवाओं को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का किया ऐलान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.