Author: Biharadmin

  • अब्दुल्ला नगर पैक्स में आम सभा का आयोजन

     

    पुर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व  प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के पैक्स में पैक्स अध्यक्ष द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया। वही अब्दुल्लानगर पैक्स में पैक्स अध्यक्ष मदन मोहन साह की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में मुख्य रूप से केंद्रीय सहकारी बैंक के अंजन कुमार, बीसीओ रोशन सिंह, नवीन कुमार झा तथा समिति के सदस्य तेज नारायण ठाकुर, सत्यनारायण साह, अनिल कुमार साह, फकीरचंद ऋषि, सोना देवी, मुन्नी देवी, मधु देवी, किसान रंजीत गुप्ता, सुशील गुप्ता, कन्हैया साह, सुरेंद्र साह, कीर्तन बाबा, निर्मल साह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे ।

    आम सभा में अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी तथा किसानों को हमेशा पैक्स से जुड़े रहने की सलाह दी। जिससे उन्हें सभी तरह के मिलने वाले लाभ का फायदा मिल सके। वहीं चांदी पंचायत में चांदी पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया।जिस दौरान पंचायत क्षेत्र के पैक्स के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आब्जर्बर के तौर पर आए डीसीओ रंजीत कुमार, हेडक्वार्टर बीसीओ रोशन सिंह मौजूद थे।वहीं डीसीओ रंजीत कुमार ने मौजूद पैक्स सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित के लिये कृषि सनयंत्र बैंक द्वारा किसानों को सभी प्रकार का  लाभ मिलेगा। वहीं पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता ने कहा हम हमेशा पैक्स से जुड़े सदस्यों को लाभ दिलाने का प्रयास में जुटे रहते हैं ।

    ताकि पैक्स सदस्यों सहित स्थानीय किसानों को पैक्स का योजना का लाभ मिल सके। वहीं मौके पर पंचायत के उप सरपंच अशोक मेहता,पूर्व सरपंच मनिंद्र चन्द्र दास,पैक्स सदस्य बलवीर साह,मोहि हाजी,सुकेश पाल,रमेश श्रीवास्तव, रमण सिंह,दिनेश सिंह,भूषण सिंह,विवेकानंद मेहता आदि मौजूद थे। वहीं इस दौरान डिमिया छतरजान पैक्स में पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में मुख्य रूप से जिला पार्षद विवेका यादव, मुखिया अंगद मंडल, सरपंच सोवे लाल यादव तथा समिति के सदस्य व दर्जनों किसान उपस्थित थे।

  • स्मृति जुपिटर में नामांकन लेने वाले को आजादी के अमृत महोत्सव में शत प्रतिशत स्कॉलरशिप

     

    पटना/सिटीहलचल न्यूज़

    प्रख्यात भौतिकविद् एवं स्मृति जुपिटर के संस्थापक सह मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जे- रॉय सर ने बताया कि छात्रें को 100 प्रतिशत छात्रवृति देकर उनके सपने को सच करने के लिए विशेष योजना लेकर आया है आजादी के इस अमृत महोत्सव में 18 अगस्त तक नामांकन लेने वाले को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। 

    ज्ञात हो की यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षणकार्य के लिए पूर्वाेत्तर भारत में लोकप्रिय है। इस संस्थान के छात्र देश ही नहीं विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। इस संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के साथ-साथ आईआईटी और मेडिकल में काफी संख्या में हर साल चयनित होते रहते हैं। छात्रें का चयन होने का सबसे प्रमुऽ कारण है यहां का पढ़ाई का माहौल काफी बेहतर है यहां पर छात्रें के लिए स्पेशल डाउट सेल का निर्माण सब्जेक्ट वाइज किया गया है जहां छात्रें को कोई भी समस्या का समाधान मिलते रहता है हर विषय के शिक्षक हमेशा डाउट सेल में हमेशा उपलब्ध रहते है और सबसे महत्पूर्ण बात है की जो बच्चे गरीबी के कारण नहीं पढ़ पाते है वह 18 अगस्त तक 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ नया बैच 19 अगस्त से शुरू होने वाले बैच में नामांकन करवा सकते है।

    विस्तृत जानकारी के लिए आप स्मृति जुपिटर के website: www.jupitersmriti.com पर विजिट कर सकते हैं या Contanct no. 9708038431 / 32 / 33 पर संपर्क कर सकते है।

  • CM नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 लोगों पर FIR

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है. दरअसल सीएम को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फेसबुक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर एक्शन लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति नवादा का रहने वाला है.

    CM नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस नें जिस व्यक्ति गिरफ्तार किया है. उसका नाम टिंकल कुमार बताया जा रहा है. वो नवादा के रजौली का रहने वाला है. उसके पिता का नाम अजय पांडेय है. वायरल वीडियो में मास्क लगाकर कुछ लोग अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं और सीएम के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं. इस आपत्तिजनक वीडियो को देखकर कई लोगों ने लाइक किया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही 20 अन्य लोगों पर भी एफआईआर किया है. अभद्र भाषा का प्रयोग को लेकर आईटी एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में पुलिस के द्वारा केस दर्ज किया गया है.

    आरोपी टिंकल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे वो वीडियो सोशल मीडिया से मिली थी. इसके बाद उसे वीडियो के पोस्ट कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. दर्ज एफआईआर के आधार पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. बता दें कि फेसबुक पर किसी भी सामग्री को पोस्ट करने के लिए एक कम्यूनिटी गाइडलाइन बनाया गया है. इसका पालन नहीं करने पर विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई कर सकती है. वहीं इसके साथ ही फेसबुक भी अपने स्तर से एक्शन ले सकता है.

    The post CM नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 लोगों पर FIR appeared first on Live Cities.

  • नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत निकाला तिरंगा जुलूस

     

    मनिहारी/मो॰जैद 

    मनिहारी:नमामि गंगे परियोजना और नेहरू युवा केंद्र के द्वारा निकाला गया भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस जुलूस को मनिहारी अनुमंडल परिसर से होते हुए पूरे मनिहारी क्षेत्र में इसे घुमाया गया।वही इस जुलूस को मनिहारी बीडीओ रणधीर कुमार, नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी बृजमोहन यादव के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, साथ ही मनिहारी प्रखंड राष्ट्र स्वयंसेवक मो॰ सनौवर मंसुरी एवं पूर्व राष्ट्र स्वयंसेवक चंद्र शेखर सिंह, बिक्रम कुमार,रवि कुमार,आतिश कुमार भी शामिल रहे।

    वही इस मौके पर नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी बृजमोह ने कहा कि यह तिरंगा जुलूस आजादी के 75वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव  के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा अभियान को मनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाला गया है। यह अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया गया।यह महोत्सव भारत की संप्रभुता, स्वाभिमान, गणतंत्र और स्वाधीनता को दिखाता है। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य भारत की एकता को सुदृढ़ करना और एक भारत श्रेष्ठ भारत को स्थापित करना है।

    वही प्रखंड स्वयंसेवक  सनौवर ने कहा कि तिरंगा हर भारतीयवासी का अभिमान है। यह देश की समस्त विविधताओं को एकता के सूत्र मे पिरोकर अद्भुत राष्ट्रभक्ति का सृजन करता है। वही इस तिरंगा जुलूस में अक्षय कुमार,अजय कुमार,तालिब,अनुज कुमार,जग्गा कुमार,बादल कुमार ,शिव कुमार ,शिवा मुर्मू,रईस, आतिश कुमार,राम मुर्मू ,शसि मुर्मू सहित आदि लोग शामिल रहे

  • स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल

    स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों को ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत द्वारा तिरंगा झण्डा वितरण किया गया और लोगों को आजादी के वीर सपूतों को याद किया गया।।

  • स्वतंत्रता दिवस के पूर्व से ही नालंदा जिले में देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन

    देश की 75वीं आजादी दिवस पूरे भारत में सबसे खास हो गया है। देशभक्ति के रंगो में पूरा भारत रंग चुका है। ठीक स्वतंत्रता दिवस के एक सप्ताह पूर्व से ही नालंदा जिले में देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान शनिवार को पावापुरी स्थित तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में नालंदा सहोदया क्लस्टर के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जगदीश बर्मन ( क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई पटना ), सज्जन कुमार (सहायक सचिव, सीबीएसई पटना), अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशीष रंजन, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर, समन्वयक टी टी जोसेफ एवं विरायतन की साध्वी माता द्वारा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

    उसके बाद नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य अथितियों व स्कूली बच्चों का स्वागत किया। अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि देश पर कुर्बान हो जाने वाले शहीदों के कारण ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि शहीदों को न भूलें और बच्चों व युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करें।

    और फिर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को अपनी सुरीली आवाज से “भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं” गाने से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया उसके बाद कार्यक्रम में जिले भर के स्कूलों के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति भरी गीत, संगीत नृत्य व नाटक की प्रस्तुति कर हमारे देश के आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।

    जिसमें जिले के नालंदा विद्या मंदिर स्कूल, साबरमती ज्ञान निकेतन, संत जोसेफ एकेडमी, जेपी इंटरनेशनल स्कूल, आरपीएस स्कूल कचहरी, सीता सरण मेमोरियल स्कूल, मदर टेरेसा हाई स्कूल, सदर आलम मेमोरियल स्कूल, विद्या ज्योति स्कूल, संत पॉल इंग्लिश स्कूल, तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर, आरपीएस मकनपुर, संत मैरी स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मानस भूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, रोज़मेरी लैंड स्कूल के बच्चो ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर कार्यक्रम में आए अथितियो को देशभक्ति के रंगो में रंग दिया।कार्यक्रम में पटना व दिल्ली के कई जाने माने किताबों के प्रकाशक भी शामिल हुए साथ ही जिले भर के स्कूलों के निर्देशक, प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक व छात्र छात्राएं शामिल हुए।

  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा नालंदा जिले के भागन बीघा इलाके में पहुंचे। जहां से उन्होंने 13-15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।
    इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह हर भारतवासियों के लिए गर्व का अवसर है कि हमारा देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है।

    अगर हर भारतवासी अपने घरों पर झंडा फहराएँगे तो तो सही मायने में भारत का गौरव बढ़ेगा। वहीं राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा तेजश्वी यादव ने खुद कही कहा है कि मैं डिप्टी सीएम हुआ हूं सीएम नहीं बना हूं।

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान

    उन्होंने कहा कि अगर आप डिप्टी सीएम बने हैं तो 10 लाख तो नहीं कम से कम आधा वादा तो पूरा कीजिए साढे 4 लाख पद जो सरकारी रिक्त हैं। जो खुद आप बार-बार यह कह कर याद दिला रहे हैं। आप से बिहार की युवाओं को आशा है कि आप अपने पहले कैबिनेट की बैठक में है इन साढ़े चार लाख पदों की नियुक्ति करवाने का काम करेंगे। तब जाकर बिहार की युवा मानेगा कि सही मायने में युवा हमारा डिप्टी सीएम हुआ है।

  • बिहार में नालंदा का भारत छोडो आंदोलन और हिलसा थाना गोलीकांड

    राकेश बिहारी शर्मा – सन् 1857 में भारत में पहला स्वतंत्रता संग्राम आरंभ हुआ, जिसमें अंग्रेजों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर सशस्त्र संघर्ष हुआ, लेकिन इसका क्षेत्र सीमित था। अंग्रेजों के विरुद्ध यह संघर्ष दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों तक सीमित रहा। देश के अन्य क्षेत्रों से अंग्रेजों की सहायता के लिए शीघ्र ही भारी मात्रा में मदद पहुँच गई। यह विद्रोह दबा दिया गया, लेकिन संघर्ष चलता रहा। 9 अगस्त, 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन आरंभ हुआ। बिहार में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की सुगबुगाहट द्वितीय विश्वयुद्ध के आरंभिक दौर से शुरू हुई, जब ब्रितानी सरकार ने बिना घोषणा और स्थानीय नेताओं को विश्वास में लिये भारतीय फौज को विश्वयुद्ध में झोंक दिया।

    अंग्रेज सरकार की इस कारगुजारी का देश सहित बिहार में भी विरोध हुआ 7 व 8 अगस्त, 1942 को बंबई में आयोजित कांग्रेस के विशेष अधिवेशन में ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पारित हुआ और तीन मुख्य बातें उभरकर सामने आईं। पहली, ‘करो या मरो’; दूसरी, ‘अंग्रेजो, भारत छोड़ो’ और तीसरी, ‘आज से हर भारतवासी अपने को स्वतंत्र समझे।’ भारत आजाद कराने के लिए अब वह अपना नेता स्वयं है उसे अन्य किसी नेतृत्व की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद देश भर में अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन आरंभ हो गया। बिहार में भी जगह-जगह आंदोलन हो रहे थे। आंदोलनों का नेतृत्व जयप्रकाश नारायण, डॉ. राममनोहर लोहिया, रामवृक्ष बेनीपुरी, बाबू श्यामनंदन, कार्तिक प्रसाद आदि क्रांतिकारी नेताओं के हाथों में था।

    अंगरेजी सरकार के विरुद्ध बिहार में क्रांतिकारियों का आजाद दस्ता

    क्रांतिकारियों ने ‘आजाद दस्ता’ नाम का एक संगठन बना लिया था। इसकी स्थापना जयप्रकाश नारायण ने नेपाल की तराई के जंगलों में रहकर की थी। यह दस्ता क्रांतिकारियों को छापामार युद्ध एवं विदेशी शासन के विरुद्ध लड़ाई का प्रशिक्षण देता था। इसने ब्रितानी सरकार को नाकों चने चबवा दिए थे। काफी धर पकड़ के बाद आखिर मई 1943 में जयप्रकाश नारायण, डॉ. लोहिया, रामवृक्ष बेनी पुरी आदि नेताओं को गिरफ्तार कर हनुमान नगर जेल में डाल दिया गया।

    क्रांतिकारी सियाराम ब्रह्मचारी दल

    इस दल का गठन सियाराम सिंह ने किया। वे सुल्तानगंज के तिलकपुर गाँव के निवासी थे। यह दल सरकारी खजाने को लूटकर उनसे अस्त्र-शस्त्र खरीदता था और युवा क्रांतिकारियों को प्रशिक्षित करके आजादी की लड़ाई में शामिल करता था। ज्यादातर यह दल अपनी गतिविधियाँ गुप्त रूप से संचालित करता था, लेकिन पुलिस के साथ इसकी खूनी झड़पें आम थीं। इस संगठन का प्रभाव मुंगेर, बलिया, भागलपुर, सुल्तानगंज, पूर्णिया आदि जिलों में व्याप्त था। बाँका-देवघर के पहाड़ों में खौजरी पहाड़, मंदार, बाराहाट और ढोलपहाड़ी जैसे दुर्गम स्थान इन आंदोलनकारियों के छिपने के ठिकाने थे, जहाँ बैठकर ये भारत को आजाद कराने की योजनाएँ बनाया करते थे।

    सचिवालय गोलीकांड और आंदोलनकारियों द्वारा राष्ट्रीय झंडा फहराना

    अंग्रेजो, भारत छोड़ो के राष्ट्रीय आह्वान पर 11 अगस्त, 1942 के दिन बिहार की राजधानी पटना में छात्रों का एक समूह जुलूस निकालता हुआ सचिवालय की ओर बढ़ रहा था। इनका इरादा सचिवालय भवन के सामने विधायिका की इमारत पर राष्ट्रीय झंडा फहराना था। जुलूस में प्राथमिक छात्रों से लेकर कॉलेज के सीनियर छात्र तक शामिल थे। सभी छात्र हाथों में तख्तियाँ लिये आजादी के तराने गाते हुए आगे बढ़ रहे थे कि सहसा उनकी ओर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार होने लगी। एकाएक जैसे आसमान टूट पड़ा हो। किसी की समझ में नहीं आया, क्या और कैसे हुआ ? जब तक समझे, तब तक देर हो चुकी थी। पटना के जिलाधिकारी डब्ल्यू. जी. आर्थर ने निहत्थे छात्रों पर गोली चलवा दी थी। पुलिस ने 13-14 राउंड गोलियाँ बरसाईं। चीख-पुकार और खून से सचिवालय का इलाका थर्रा उठा। 25 से ज्यादा छात्र गंभीर रूप से घायल हुए और 7 छात्र शहीद हो गए।
    इस घटना के बाद भारत छोड़ो आंदोलन ने बिहार में और भी उग्र रूप ले लिया। राज्य भर में पुलिस और आंदोलनकारियों में खूनी झड़पें होने लगीं। 9 नवंबर, 1942 को दीवाली थी। पुलिस की निष्क्रियता का लाभ उठाकर जयप्रकाश नारायण, रामनंदन मिश्र, योगेंद्र शुक्ला, सूरज नारायण सिंह आदि क्रांतिकारी नेता हजारीबाग जेल की दीवार फाँदकर भाग निकले।
    सचिवालय कांड के विरोध में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। अनिश्चितकालीन हड़ताल हो गई। स्कूल-कॉलेज के युवा आंदोलन में कूद पड़े । सरकार ने सख्ती की तो वे गुप्त रूप से अपनी गतिविधियाँ चलाने लगे। तब ऐसा लगा कि शीघ्र ही अंग्रेजी सरकार को भारत से खदेड़कर, हिंद महासागर में डुबोकर उसका अंत कर दिया जाएगा, किंतु ऐसा हुआ नहीं। फिर भी इस संघर्ष और कुछ अन्य अनुकूल परिस्थितियों के कारण ब्रितानी साम्राज्य का अंत नजदीक दिखाई देने लगा था। यद्यपि इसके लिए बिहार सहित पूरे देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी। राज्य में गुप्त रूप से आंदोलन जारी था, क्योंकि राज्य के डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मथुरा बाबू, श्रीकृष्ण सिंह, अनुग्रह बाबू, जयप्रकाश नारायण, डॉ. लोहिया आदि बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया था।

    अंग्रेजो, भारत छोड़ो’ आंदोलन और हिलसा थाना का गोलीकांड

    ‘अंग्रेजो, भारत छोड़ो’ आंदोलन के दौरान 15 अगस्त 1942 को हुआ हिलसा गोलीकांड ‘जलियाँवाला बाग कांड’ से भी बर्बर था, जो अंग्रेजों की दमन-नीति की जीती-जागती मिसाल है। आजादी के मतवाले बिहार के रणबांकुरे पूरे प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में नालंदा जिले के हिलसा थाने पर तिरंगा फहराने के लिए सैकड़ों क्रांतिकारी आ जुटे। क्रांतिकारियों के हाथों में तिरंगा, होंठों पर ‘वंदे मातरम्’ था और बीच-बीच में ‘भारतमाता की जय’ से आसमान गूँज उठता था। ऐसे देशभक्तिपूर्ण माहौल को अंग्रेज अफसर बरदाश्त नहीं कर सके। उन्होंने निहत्थे देशभक्तों पर गोली चलाने का हुक्म दे दिया। इस गोलीकांड में 11 क्रांतिकारी शहीद हुए। मातृभूमि की रक्षा के लिए जान देनेवाले और जान लेनेवाले, दोनों तरह के सेनानियों ने अंग्रेज सरकार की नाक में दम कर रखा था। देश को आजाद कराने के लिए चली लंबी स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों देशवासियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसमें हिलसा के वीर सपूत भी पीछे नहीं थे। यहां तो अगस्त क्रांति के दौरान देश को आजाद कराने के दीवाने नौजवानों ने न केवल हिलसा थाने पर तिरंगा लहराया था बल्कि ब्रिटिश हुकूमत के सिपाहियों की वर्दी भी उतरवा ली थी। इससे बौखला कर ब्रिटिश सिपाहियों द्वारा चलाई गई अंधाधुंध गोली से 11 नौजवान शहीद हो गए थे। वहीं, अनुमंडल के कई स्वतंत्रता सेनानियों की जिदगी जेल में कटी थी। उन वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है। कहा जाता है कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 1942 की अगस्त क्रांति के दौरान पटना में एक साथ सात युवा शहीद हो गए थे। 11 अगस्त 1942 को पटना से आए छात्रों ने पटना में हुए गोलीकांड में शहीद साथियों को याद करते हुए हिलसा के रामबाबू हाई स्कूल के मैदान में एकत्रित होकर हिलसा थाना पर चढ़ाई करने की योजना बनाई थी। 15 अगस्त 1942 को हिलसा के देशभक्त नौजवानों ने अंग्रेजों भारत छोड़ो के जोश पूर्ण इंकलाबी नारों के साथ विशाल जुलूस निकालकर हिलसा थाने पर धावा बोल दिया था। इसमें आजादी के दीवाने 11 छात्र नौजवान वहीं पर शहीद हो गए तथा दर्जनों जख्मी हो गए थे। उस समय की यादों को संजोए बुजुर्गो से सुनी बातों के अनुसार, संध्या समय भीड़ हटने पर 12 नौजवानों का लहूलुहान शरीर हिलसा थाने के ठीक सामने जमीन पर पड़ा था। उसी जमीन पर 12 नौजवानों का शरीर एकत्रित कर जलाने के लिए पुलिस ने पेट्रोल छिड़क दिया था। पेट्रोल की शीतलता से मियां बीघा गांव के घायल नौजवान राम बिहारी त्रिवेदी की तंद्रा भंग हुई थी। वे कराहते हुए पानी की रट लगा रहे थे। निकट के दुकानदार रामचंद्र साहब ने पहचाना था कि ये तो पोस्ट मास्टर बाबू के लड़के हैं। तब सिपाहियों ने चिता पर से उन्हें अलग कर पानी पिलाया था। पानी पीने के बाद होश आने पर उन्होंने चिता पर पड़े अपने 11 साथियों की गिनती की थी। उन्हें उपचार के लिए पटना पहुंचाया गया था। इसके बाद वही पर 11 शहीदों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसमें हिलसा थाने के कछियावां निवासी 28 वर्षीय बालगोविद ठाकुर एवं कछियावां के ही 18 वर्षीय नारायण पांडेय, बढ़नपुरा के 20 वर्षीय सदाशिव महतो, बनबारा के 32 वर्षीय केवल महतो, हिलसा के 18 वर्षीय सुखारी चौधरी, गन्नीपुर के 21 वर्षीय दुखन राम, बनबारीपुर के 18 वर्षीय रामचरित्रर दुसाध , हिलसा के 25 वर्षीय शिवजी राम, मलावां के 19 वर्षीय हरिनंदन सिंह, बनबारा के 21 वर्षीय भोला सिंह, इंदौत के 20 वर्षीय भीमसेन महतो शहीद हुए थे। बताया जाता है कि उसी दिन हिलसा के श्री भगवान सिंह, जमुआरा के सहदेव सिंह एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर रखा था। दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी राम बिहारी त्रिवेदी के परिवार के पौत्र उमाशंकर त्रिवेदी ने बताया कि दादा आजादी के समय के अपने काम को बताया करते थे। उस समय उन्हें पुलिस की गोली पैर में गोली लगी थी, जिसका निशान मरते दम तक शरीर पर था।

    साइमन कमीशन का विरोध

    18 दिसंबर, 1928 को ‘साइमन कमीशन’ बिहार आया तो हार्डिंग पार्क (पटना) के सामने बने विशेष प्लेटफॉर्म के सामने तीस हजार से अधिक राष्ट्रभक्तों ने ‘साइमन कमीशन’ के खिलाफ नारे लगाए। इस आंदोलन की अध्यक्षता बाबू राजेंद्र प्रसाद ने की। बिहार के देशभक्तों ने इस अवसर पर नारा दिया – “जवानो, सबेरा हुआ, साइमन भगाने का बेरा हुआ।”
    इस आंदोलन ने प्रांत में आजादी की क्रांति की चिनगारी को और भड़का दिया। पटना में दानापुर रोड पर एक राष्ट्रीय पाठशाला खोली गई, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र-चेतना सिखाई जाती थी। मियाँ खैरुद्दीन के मकान को अस्थायी स्कूल में बदलकर छात्रों को पढ़ाया जाने लगा। बाद में यह जगह ‘सदाकत आश्रम’ के नाम से विख्यात हुई, जहाँ प्रांतीय और राष्ट्रीय नेता अकसर आजादी की लड़ाई की योजना बनाया करते थे।

    बिहार में ब्रिटिश युवराज का विरोध

  • जेल में बंद आनंद मोहन की तस्वीर वायरल होते ही महागठबंधन की सरकार पर उठने लगे सवाल, BJP बोली-जंगल राज आ गया

    लाइव सिटीज पटना: आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसको लेकर महागठबंधन की नई सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी का कहना है कि बिहार में फिर भी जंगल राज वापस आ गया है. दरअसल गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई गई थी हालांकि ऊपरी अदालत ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया. तब से वे जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिनों आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए पटना लाया गया था. लेकिन पूर्व सांसद लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गए और वहां अपना दरबार सजा लिया.

    मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रक्षाबंधन के दिन यानी 12 अगस्त की बताई जा रही है. उस दिन आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में सिविल कोर्ट में एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. इसी बीच आनंद मोहन ने पुलिस सुरक्षा में ही अपने परिवार के लोगों से मिलने पहुंच गए. अपने पाटलीपुत्र स्थित आवास पहुंचने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की. आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और उनके राजद से विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे. ऐसे में इस तस्वीर के सामने आने पर लोह कह रहे हैं कि जेल में रहते हुए भी उनके क्या जलवे हैं. वहीं पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि जब पेशी के लिए लाया गया था तो आनंद मोहन अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए?

    आनंद मोहन के अपने पटना स्थित आवास पहुंचने के लेकर पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जब पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद को पेशी के लिए लाया गया था, तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए. जानकार की माने तो जेल मैन्यु्अल के मुताबिक किसी कैदी को अपने वर्तमान जेल से बाहर के जिलों के कोर्ट में सीधे पेशी के लिए लाया जाता है. यदि किसी वजह से देर हुई या अगले दिन बहस होने की नौबत आती है तो कैदी को उसी स्थानीय कोर्ट के अंदर पड़ने वाले जेल में ले जाना होता है.

    आनंद मोहन मामले पर आरजेडी उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने कहा कि आनंद मोहन की तस्वीर परिवार व समर्थकों के साथ जो आई है वह 12 तारीख की है या उसके पहले की इसकी जांच होनी चाहिए. महागठबंधन सरकार को बीजेपी बेवजह बदनाम कर रही है. सत्ता से बाहर होने के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है. वहीं बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही जंगलराज वापस आ गया है. आनंद मोहन का इस तरह खुलेआम घूमना उसका ताजा उदाहरण है. उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. अन्य अपराधी भी अब इसी तरह खुलेआम घूमेंगे. आम जनता डरी हुई है.

    The post जेल में बंद आनंद मोहन की तस्वीर वायरल होते ही महागठबंधन की सरकार पर उठने लगे सवाल, BJP बोली-जंगल राज आ गया appeared first on Live Cities.

  • आधुनिक भारत में शिक्षा देने वाला ही मटकी से पानी पीने की सजा मौत दी।

    रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने घटना को निंदा करते हुए ब्यान जारी कर कहा कि राजस्थान के जालोर जिले सुराणा स्थित सरस्वती विद्यालय के कक्षा तीसरी के दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल ने शनिवार को अमदाबाद के अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई इस दलित छात्र का इतना ही कसूर था कि प्रधानाध्यापक की मटकी से पानी पिया था

    जिसकी सजा इस दलित छात्र को जान देकर चुकानी पड़ी घटना 23 दिन पहले घटी थी यानी यह घटना 20 जुलाई की है छात्र के चाचा ने शनिवार को केस दर्ज करवाया चाचा किशोर मेघवाल के मुताबिक प्रधानध्यापक के मटकी से पानी पीने पर छैल सिंह इतना गुस्सा हो गया कि इंद्र को जातिसूचक देते हुए बुरी तरह से पीट दिया

    जिसे कान के नीचे गहरी चोट लग गई वह दलित छात्र कराहता हुआ घर पहुंचा तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए स्थानीय अस्पताल के बाद उदयपुर में इलाज करवाया आराम ना मिलने पर अमहदाबाद रेफर कर दिया जहां शनिवार को इलाज के क्रम में इस दलित छात्र ने दम तोड़ दिया डॉक्टर ने इंद्र के कान के नीचे गहरी चोट बताई जिसके कारण मृत्यु हो गई इस घटना में प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी कम है हम राजस्थान के सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना के दोषी प्रधानाध्यापक को स्पीड ट्रायल के अंतर्गत फांसी की सजा हो और पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपैया मुआवजा मिले एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले।