Author: Biharadmin

  • Jio ग्राहकों की आई मौज! महज 61 रुपए में 28 दिन तक मिलेगा डाटा-कॉलिंग, Airtel के छूटे पसीने!


    डेस्क : भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए नया 65 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है। आपको बता दें कि यह प्लान कंपनी के सस्ते डाटा प्लान के तौर पर ही आया है। वहीं अगर इस प्लान की तुलना Jio के रिचार्ज प्लान से की जाए तो आपको बता दें कि यह कंपनी भी ग्राहकों को कम दाम पर एक प्लान की पेशकश करती है। यह प्लान Airtel के प्लान से भी सस्ता है। यहां हम आपको इन दोनों ही प्लान के फायदों के बारे में बता रहे हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि ये प्लान सिर्फ डाटा प्लान ही हैं। अगर आपको कॉलिंग या SMS का भी लाभ चाहिए तो आपको दूसरे प्लान्स पर भी नजर डालनी चाहिए

    Airtel का 65 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :

    Airtel का 65 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : Airtel के इस प्लान में 4G डाटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को 4GB डाटा भी मिलता है। इस प्लान में Airtel ग्राहकों को कोई कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है। इस प्लान में SMS का भी कोई फायदा नहीं है। अगर वैधता की बात करें तो इस प्लान में आपके मौजूदा प्लान के जैसी वैधता होती है। जैसे कि अगर आपके मौजूदा प्लान की वैधता 28 दिन की है तो यह प्लान भी पूरे 28 दिन तक चलेगा। आपको बता दें कि 4GB डाटा खत्म होने के बाद ग्राहकों को 50 पैसे प्रति MB चार्ज चुकाना होगा।

    Airtel के बाद अब जियो का प्लान

    Airtel के बाद अब जियो का प्लान

    जियो का 61 रुपये वाला प्रीपेड प्लान :

    जियो का 61 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : जियो के 61 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 6GB डाटा दिया जाता है। हालांकि jio इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है। इस प्लान में किसी प्रकार का फ्री SMS लाभ भी नहीं मिलता है। इस प्लान की अपनी कोई भी वैधता नहीं है। मौजूदा प्लान के हिसाब से ही इस प्लान की वैधता चलती ही है। ऐसे में Jio के यूजर्स को इस समय डाटा के हिसाब से ही लाभ मिलते हैं।

    [rule_21]

  • लीजिए, अब महज ₹21500 में अपने घर ले आएं Honda Activa – मिलेगी 60Km की दमदार माइलेज..


    डेस्क : ग्राहकों के बीच Honda का पॉपुलर स्कूटर Honda Activa कितना पॉपुलर है, यह बताने की जरूरत नहीं है. किसी भी नये स्कूटर लेना हो तो सबसे पहले ख्याल Activa का ही आता है लेकिन अगर आपको भी Activa की कीमत ज्यादा लग रही है और यह स्कूटर आपको लगता है कि आपके बजट से बाहर हो गया है तो निराश ना हो.

    हम आज आप लोगों को बताएंगे कि कैसे आप मात्र 21,500 रुपये में ही Honda Activa को खरीद सकते हैं, कीमत को देखकर ये तो जाहिर सी बात है कि इस कीमत में आपको नया स्कूटर तो मिलने वाला नहीं, हम इस आर्टिकल में बात करेंगे सेकेंड हैंड Activa स्कूटर के बारे में. आइए आपको इस स्कूटर से जुड़ी जरूरी डिटेल्स देते हैं.

    कितना चल चुका है यह स्कूटर?

    कितना चल चुका है यह स्कूटर?

    अब आपके मन में यह सवाल जरूर घूम रहा होगा कि आखिर इस पुराने Activa स्कूटर को अब तक कितना चलाया जा चुका है, Droom पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्कूटर को 18150 Km तक चलाया जा चुका है.

    दूसरा सबसे बड़ा सवाल जो आपके भी दिमाग में चल रहा होगा कि आखिर इस स्कूटर का मॉडल कौन से साल का है, आपको बता दें कि इस स्कूटर का 2010 रजिस्ट्रेशन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है. जैसा कि हम जानते हैं कि पेट्रोल वाहन को कुल 15 साल तक चलाया जा सकता है, ऐसे में अब भी इस स्कूटर को खरीदने पर आप इसे 3 साल तक और चला सकते हैं.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – रात में सोई थी गश्ती पुलिस, सड़क पर अधेड़ का सिर चीरती निकल गई चार गोलियां…

    तेल्हाड़ा थाना अंतर्गत खजुरिया बाबा मंदिर के समीप शुक्रवार की रात बदमाशों ने सिर में चार गालियां मार उप सरपंच पति की हत्या कर दी। अगली सुबह पईन से शव मिलने पर वारदात की भनक पुलिस को लगी। सबसे आश्चर्यजनक तो यह है कि गश्ती पुलिस घटना से बेखबर रही। ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि रात में गश्ती पुलिस कहां थी। अधेड़ जहानाबाद जिला के ओकरी स्थित ससुराल से स्कूटी से लौट रहे थे। उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया।

    न्यूज नालंदा – रात में सोई थी गश्ती पुलिस, सड़क पर अधेड़ का सिर चीरती निकल गई चार गोलियां…

    वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पईन के समीप खून या विरोध के निशान नहीं मिले। जिससे पुलिस दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को पईन में फेंकने का अंदेशा जता रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। हत्यारों ने सिर में चार गोलियां मारी थी। सभी गोलियां सिर को चीरती हुई निकल गई।

    शव मिलने के बाद डीएसपी, इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि रात में उनलोगों ने गोली की आवाज नहीं सुनी। मौके पर खून व विरोध का निशान नहीं मिला। जिससे पुलिस अन्यत्र दूसरे स्थान पर हत्या कर शव पईन में फेंकने का अंदेशा जता रही है। वहीं, ग्रामीण रात में गोली की आवाज सुनने से इंकार कर रहे हैं।
    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हत्याकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच में जुट गई है।

  • न्यूज नालंदा – घर पहुंचने के पहले युवक को काल ने लीला, जानें घटना..

    दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास शनिवार की शाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवारकी मौत हो गई। मृतक नालंदा थाना क्षेत्र के जुआफरडीह गांव निवासी दिनेश शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र विनय शर्मा है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – घर पहुंचने के पहले युवक को काल ने लीला, जानें घटना..

    थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि परिजन के बयान पर केस दर्ज कर, पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • Indian Railway : बुजुर्ग नागरिकों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, जारी किए नए नियम..


    Indian Railway : भारतीय रेलवे के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके काम की खबर है. भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा दिया है. अब से सीनियर सिटीजन्स के लिए सरकार ने नए नियम भी बनाएं हैं, जिसके तहत आप टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं. आइये जानिए रेलवे के नए नियम क्या कहते हैं-

    रेलवे ने दी ये जानकारी

    रेलवे ने दी ये जानकारी

    रेलवे हर दिन अपनी सेवाओं को अपग्रेड रखता है, जिससे यात्रियों को सफर करने में ज्यादा आसानी रहे. IRCTC ने वरिष्ठ नागरिकों को आसानी से लोअर बर्थ देने के लिए एक खास जानकारी दी है.

    सामने आयी यह घटना

    सामने आयी यह घटना

    हाल ही में एक घटना सामने आयी है, जिसमें एक यात्री ने ट्वीट कर लिखा है कि मैने अपने अंकल के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया था, जिसमें मैने लोअर बर्थ को प्राथमिकता दी थी क्योंकि उनके पैर में समस्या है जिस वजह से वह अपर या फिर मिडिल बर्थ पर यात्रा नहीं सकते हैं, लेकिन उसके बाद भी उनको अपर बर्थ ही मिली है.

    इस तरह से करें अपनी बुकिंग

    इस तरह से करें अपनी बुकिंग

    TTE से कर सकते हैं संपर्क

    TTE से कर सकते हैं संपर्क

    इसके साथ ही इंडियन रेलवे ने बताया कि सामान्य कोटा के तहत बुकिंग करने वालों को अलॉटमेंट पूरी तरह से उपलब्धता के आधार पर ही दिया जाता है. इसमें किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है. इसके अलावा इस तरह की स्थिति में आप TTE से संपर्क कर सकते हैं और लोअर बर्थ के लिए बात भी कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – 10वीं पास आईटीआई छात्रों का अब सीधे ग्रेजुएशन में दाखिला…

    बिहार में आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दसवीं पास आईटीआई करनेवाले छात्रों के लिए ग्रेजुएशन में दाखिला लेना आसान हो गया है। वर्षों से ये मांग उठ रही थी कि दसवीं पास आईटीआई करने वाले छात्रों का ग्रेजुएशन में सीधे दाखिला हो। राजभवन ने मांग पर सहमति जताते हुए आदेश जारी कर दिया है और इसे तत्काल लागू करने को कहा है।

    न्यूज नालंदा – 10वीं पास आईटीआई छात्रों का अब सीधे ग्रेजुएशन में दाखिला…

  • न्यूज नालंदा – फायरिंग करने पर ग्रामीणों ने छीनी बंदूक, वायरल…

    नगरनौसा थाना अंतर्गत सकरोढा गांव में जमीनी विवाद में एक युवक के द्वारा दोनाली बंदूक से फायरिंग की गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक से बंदूक छीन लिया। जिसका वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हुआ। घटना 16 नवंबर का बताया जा रहा है।
    फायरिंग करने पर युवक रघुवंश प्रसाद का पुत्र है। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि भूमि विवाद में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की गई थी। जिसे बरामद कर लाइसेंसधारी को दे दिया गया। जानमाल की रक्षा के लिए फायरिंग की गई थी।

    न्यूज नालंदा – फायरिंग करने पर ग्रामीणों ने छीनी बंदूक, वायरल…

  • न्यूज नालंदा – गति अवरोधक से गई युवक की जान, जानें हादसा

    बिन्द थाना क्षेत्र के बेनार मार्ग पर अमावां गांव के समीप शुक्रवार की रात गति अवरोधक के कारण बाइक अनियंत्रित हो राहगीर को टक्कर मारते हुए पलट गई। घटना में बाइक सवार अस्थावां के अकबरपुर गांव निवासी सुरेन्द्र बिंद के 25 वर्षीय पुत्र परमजीत बिंद की मौत हो गयी। जख्मी राहगीर अमावां गांव के साधु चौधरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – गति अवरोधक से गई युवक की जान, जानें हादसा

  • बेगूसराय के सर्वेश को मिला ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस का अवार्ड, IPS विकास वैभव ने किया सम्मानित..


    डेस्क : बेगूसराय, बरौनी राजेन्द्र रोड के मूल निवासी सर्वेश कश्यप को गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। सर्वेश कश्यप यह अवार्ड फ़िल्म – मनोरंजन उद्योग में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। यह अवार्ड उन्हें शुक्रवार को शाम पटना में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव के हाथों दी गयी। कार्यक्रम में देश के कोने कोने में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे बिहारी मूल के कई बड़े चेहरे और प्रदेश सरकार से कई भी बड़े अधिकारी मौजूद रहें।

    सम्मान मिलने पर सर्वेश उत्साहित हैं और कहते हैं अभी और मेहनत करनी है । अपने समाज अपने क्षेत्र और अपने माता पिता का नाम ऊंचा करना है। जनसंपर्क के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आये। बिहार में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं। अभी हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की शुरुआत की है। बीते 4 नबम्बर को वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा,समीक्षा भटनागर स्टारर हिंदी फिल्म धूप छाँव का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी कार्य कर रहा हूँ।

    आईपीएस विकास वैभव ने भी सर्वेश कश्यप को अवार्ड देते वक्त कहा खूब मेहनत से आगे बढ़ो व अपने क्षेत्र जिला बेगूसराय का नाम रौशन करो। ये क्षण काफी भावुक करने वाला था जब अवार्ड देने वाले और लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले से ही थे।

    सर्वेश कश्यप फ़िल्म उद्योग में पी. आर.ओ के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे लगभग 90 क्षेत्रीय भाषा व दर्जन भर हिंदी फ़िल्म सहित कई बड़े सितारे एवम बिहार झारखंड के विभिन्न चैनलों में पीआरओ के रूप में कार्य कर चुके हैं। जिसमे महुआ ,महुआ प्लस ,ढिशुम,भोजपुरी सिनेमा, बिग गंगा सहित प्रसिद्ध कलाकार राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना,बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा,अक्षरा सिंह, पूनम दुबे,निधि झा, निर्देशक अभिषेक कुमार, मिस इंडिया यूनिवर्स शिल्पा सिंह, विक्रांत सिंह, प्रियेश सिन्हा, मनोज आर पाण्डेय, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट,आदिशक्ति फिल्म्स के निजी जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं।

    [rule_21]

  • बिहार को केंद्र से यूरिया, डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति, कोई कमी नहीं: सुशील कुमार मोदी

    पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को यूरिया , डीएपी और अन्य उर्वरकों की प्रचुर मात्रा में आपूर्ति की, लेकिन राज्य सरकार की वितरण व्यवस्था फेल होने के कारण उर्वरक किसानों के बजाय कालाबाजारियों और तस्करों के पास पहुँच रहा है।

    • राज्य की वितरण व्यवस्था फेल , स्टॉक में पड़ा है उर्वरक
    • कालाबाजारी और नेपाल सीमा से तस्करी रोके सरकार

    श्री मोदी ने कहा कि खाद का कोई किल्लत नहीं है, लेकिन विभागीय मंत्री गलतबयानी कर केंद्र को बदनाम कर रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में बिहार को 2.41 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिला और बिक्री के बाद भी 1.68 लाख मीट्रिक टन स्टॉक में पड़ा है।

    उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर में 1.84 लाख मीट्रिक टन और नवम्बर में 93 हजार मीट्रिक टन यूरिया बिहार को मिला।

    श्री मोदी ने कहा कि रबी फसल को ध्यान में रख कर केंद्र सरकार ने बिहार को यूरिया और पी एंड के उर्वरक के 122 रैक अक्टूबर माह में और 17 नवम्बर तक 85 रैक उपलब्ध कराये, लेकिन राज्य सरकार ने इसे किसानों तक पहुँचाने की चिंता नहीं की।

    उन्होंने कहा कि बिहार को 1.62 लाख मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक की आपूर्ति की गई और बिक्री के बाद यह 90 हजार मीट्रिक टन स्टॉक में है, फिर भी कमी का रोना रोया जा रहा है।

    श्री मोदी ने कहा कि सरकार को अफसरों की मिलीभगत से होने वाली खाद की कालाबाजारी और नेपाल सीमा से होने वाली तस्करी रोकने पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।