Author: Biharadmin

  • जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना

    जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित आज महाधरना क़ो श्री प्रेमरंजन पटेल जी ने सम्बोधित किया एवं ज़िला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामसागर सिंह जी ने कहा, धरना का संचालन कर रहे सुधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा की बिहार के सार्वभौमिक विकास के लिए बने जनोन्मुखी एनडीए गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ लोगों को पूनः धोखा दिया है | यह धोखा बिहार को 2005 से पूर्व वाले उसी अनिश्चिंतता के दौर में ले जाएगा जब सिर्फ अराजकता और भ्रस्टाचार का आलम था और जनता में लालू के शासन के खिलाफ जबरदस्त रोष था |नालन्दा की जनता को इस बात का कष्ट है की सुशासन के संकल्पों पर आधारित हमारे मॉडल को नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा और झूठे अहंकार की बलि बनना पड़ा |

    जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना  जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना

    वर्ष 2010, 2015 और अब 2020 के विधानसभा चुनावों में आये जनादेश नितीश कुमार की महत्वाकांक्षा की भेंट चढ़ गए | लगातार तीन बार अपने गठबंधन के साथियों लगातार तीन बार धोखा देने का अद्भुत रिकार्ड नीतीश कुमार ने अपने नाम किया है | बिहार की जनता ने 2010 में राजद को मात्र 23 सीटों पर सिमटा दिया था परन्तु नितीश कुमार ने 2015 में महागठबंधन बनाकर राजद को पुनः जीवित कर दिया | अटल जी की सरकार में आपको खुलकर काम करने की आजादी मिली तभी आपकी साख स्थापित हुई वरना आपकी पहचान लालू यादव के पीछे-पीछे घूमने वाले एक साधारण नेता से ज्यादा नहीं थी भाजपा ने आपका जननेता बनने का मार्ग प्रशस्त किया और आप हमें धोखेबाज कह रहे हैं ? नालन्दा की जनता को अमन चैन और और विकास पसंद है और विगत 8 लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के परिणामों ने इसको साबित किया है | इस बार के आपके राजनीतिक कलाबाजी ने बिहार का मार्ग पुनः अराजकता, परिवारवाद और अंधेरे में धकेल दिया है जहां से बिहार का विकास बेपटरी तो हुआ ही है साथ-साथ एक और पीढ़ी को राजद के हाथों बर्बाद होना तय कर दिया है | आप एक ऐसी वितृष्णा या एक ऐसे भविष्य की तलाश में हैं जो इस जन्म में आपको नहीं मिलेगी क्योंकि आपकी कुंडली में उसका योग नहीं है ? क्या राजद के साथ जाने के बाद सुशासन की आपकी तथाकथित विचारधारा अब भी प्रासंगिक रह सकेगी ?  समय न्याय करता है नीतीश जी और बिहार की जनता आपके इस कलाबाजी से आजीज आ चुकी है | एनडीए की राजनीतिक ताकत विकास की धारा में है भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने मौलिक विचारधारा के साथ आगे भी प्रवाहमान रहेगी और हमारा संकल्प कभी अन्यथा नहीं जाता इसका उदाहरण 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम है | भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम अपने नेतृत्व और विचारधारा के बल पर पुनः जनता का आशीर्वाद पाकर 2024 और 2025 में सरकार बनाएंगे लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आपका भविष्य क्या होगा इसका आँकलन जरूर कर लीजिएगा । महा धरना को विधायक डॉक्टर सुनील कुमार जी एवं ज़िला पदाधिकारी , नालन्दा भाजपा परिवार ने सम्बोधित किया

  • पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर

    लाइव सिटीज, पटना: मौसम लोगों के लिए सुखद बना हुआ है. उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद समेत अन्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    वहीं प्रदेश के किशनगंज, कैमूर व राेहतास जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है. इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

    शुक्रवार को रोहतास के चेनारी में 15.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं मानसून ट्रफ पूर्वोत्तर अरब सागर से होेते हुए अहमदाबाद, रायसेन, रांची, पुरुलिया, दीघा होते हुए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण प्रदेश में वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर मार दी गोली…

    बेन थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में शुक्रवार को रास्ता पर कचरा फेंकने के विवाद में बदमाशों ने महिलाओं को गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना के विरोध पर बदमशों ने एक युवक को गोली मार दी। मारपीट में परिवार के तीन सदस्य जख्मी हुए। गोली से जख्मी स्व. बालेश्वर यादव के पुत्र मुकेश कुमार, मारपीट में जख्मी उनकी पत्नी संगीता देवी, भतीजा विकास और भाभी अंजू देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

    न्यूज नालंदा – महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर मार दी गोली…

  • न्यूज नालंदा – स्वतंत्रता दिवस परेड के पूर्वाभ्यास में जुटें पुलिसकर्मी…

    बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित सोगरा स्कूल के मैदान में 15 अगस्त का मुख्य समारोह आयोजित होगा। समारोह के पूर्व पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया। महिला एवं पुरुष बटालियन ने फूल ड्रेस रिहर्सल किया। डीएम शशांक शुभंकर एवं एसपी अशोक मिश्रा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। सोगरा मैदान के अलावे अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू कर दी गई है।
    75 वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी चल रही है। इस बार सरकारी एवं निजी स्कूल दोनों पूरे समय तक खुले रहेंगे। इसके पूर्व झंडोत्तोलन के बाद छात्र और शिक्षक चले जाते थे। लेकिन इस बार स्वाधीनता दिवस के मौके पर स्कूलों को पूरी तरह से खोले रखने का फैसला किया गया है।

    न्यूज नालंदा – स्वतंत्रता दिवस परेड के पूर्वाभ्यास में जुटें पुलिसकर्मी…

  • न्यूज नालंदा – हत्या के प्रतिशोध में बेरहमी से हत्या , जानें वारदात…

    सिलाव थाना पुलिस ने शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर कुरथौर खंधा स्थित कुआं से बोरे मे बंद अधेड़ की लाश बरामद की। मृतक का हाथ-पैर बंधा था, गले पर रस्सी के निशान थे। शव पूरी तरह सड़ चुकी थी, उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। मृतक सिकंदरा गांव निवासी स्व. तेतर रविदास का 43 वर्षीय पुत्र रामकृष्ण रविदास हैं। परिजन हत्या के प्रतिशोध अपरहण कर लाश गिराने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक भूमि खरीद बिक्री का काम करते थे। पुलिस शव को पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – हत्या के प्रतिशोध में बेरहमी से हत्या , जानें वारदात…

    थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस अपहृत की तलाश में जुटी थी। अंदेशा है कि अपहरण के दिन ही अधेड़ की हत्या कर दी गई। दर्ज केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

  • मुजफ्फरपुर में महिला ने नदी में लगाई छलांग, दादर पूल से बुढ़ी गंडक में कूदी, NDRF की टीम कर रही खोजबीन

    मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के दादर पूल से एक महिला ने बुढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दिया। घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

    सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। NDRF की टीम को सूचना दी गयी। टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की। हालांकि अबतक महिला का पता नहीं लगा है।

    स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। बताया कि एक शादीशुदा महिला स्कूटी से आई थी। स्कूटी दूर लगाकर पूल से कूद गई। महिला ब्रह्मपुरा इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। हालांकि अबतक उसकी पहचान नहीं हुई है।



    ब्रह्मपुरा इलाके से कुछ लोग मौके पर पहुंचे हैं। वे लोग बता रहे हैं कि उनके घर की एक महिला गयाब है। आशंका जता रहे हैं कि नदी में कूदने वाली महिला वही हो सकती है। हालांकि जबतक नदी में से लाश नहीं निकलती तबतक पहचान व सत्यापन करना मुश्किल है।

  • दिल्ली में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने PM मोदी और अमित शाह को ललकारा, कहा-बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है

    लाइव सिटीज पटना: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का हमसे फिर हाथ मिलाना बीजेपी के मुंह पर तमाचे की तरह है. उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार जनता की सरकार है. बिहार विधानसभा में बीजेपी को छोड़कर सभी दल एक हो चुके हैं. यही दृश्य अब पूरे देश में दिखने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जो माहौल है उसमें बीजेपी सिर्फ डरा कर सत्ता में आती है. बीजेपी का एक ही काम है जो डरेगा उसे डराओ जो बिकेगा उसे खरीदो. बीजेपी एक-एक एजेंसी को बर्बाद कर रही है. इनकी हालत तो पुलिस थाने से भी बदतर हो चुकी है. हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है. हमने पहले भी कहा था कि बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे बात महंगाई की हो या फिर हिंदू -मुस्लिम की लड़ाई लड़ाने की, इन सब मुद्दों को लेकर बीजेपी को बिहार ने सबक सिखाया है. मैं सीएम नीतीश कुमार और सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं. मैं लालू जी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जिंदगी भर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व से हमारी मुलाकात हुई है. साथ ही सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन की सरकार ही असली सरकार है.

    तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से लगाव है, तो अब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. हर जगह रोजगार पर चर्चा हो रही है, पर इस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्य में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही, क्या उन्होंने 19 नौकरियां भी दीं? इसी तरह देश में 2 करोड़ नौकरियां देने की बात करते थे, लेकिन 80 लाख नौकरियां ही देते थे. तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एक एडिटेड वीडियो चलाया गया, हमने उसका जवाब दिया. गिरिराज सिंह को पीएम मोदी से नौकरियों और विशेष पैकेज के बारे में पूछने का साहस करना चाहिए, जिसका उन्होंने राज्य को वादा किया था. बीजेपी झूठों की पार्टी है, मीडिया के सामने बैठे रहते हैं, क्या काम करते हैं?.

    बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे है. वहां वह अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उसके साथ आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए.

    The post दिल्ली में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने PM मोदी और अमित शाह को ललकारा, कहा-बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – सिर धड़ से अलग होने से मौत, राखी बंधाने बहन के घर जाने निकला था…

    बहन के घर राखी बंधाने जा रहे अधेड़ का सिर धड़ से अलग हो मौत हो गई। घटना राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर नालंदा रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को हुई। घंटों बाद मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी स्व. राज किशोर के 40 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गई। बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
    मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंच गए। जहां उनकी चीख पुकार गूंज रही थी। परिवार ने बताया कि अधेड़ राखी बंधाने के लिए बहन के घर जाने निकले थे। उसके बाद ग्रामीणों से परिवार को मौत की खबर मिली। रेल थानाध्यक्ष विजय बहादुर राम ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि पटरी पार करने के क्रम में अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – सिर धड़ से अलग होने से मौत, राखी बंधाने बहन के घर जाने निकला था…

  • द्वाशय में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, हरिशचंद्रपुर एवं बेल्टिकरी के बीच खेला गया पहला मैच

    पूनम कुमारी / डंडखोरा

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत द्वाशय में आदिवासी सरना क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद डंडखोरा प्रखंड के जिला परिषद मुकेश पोद्दार के द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। 

    उद्घाटन के मौके पर संथाली नृत्य के साथ शुरुआत की गई। वहीं जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार पोद्दार ने भी आयोजक कर्ता को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों एवं आयोजक कर्ता को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।आयोजक कर्ता ने बताया कि पहला मैच हरिशचंद्रपुर एवं बेल्टिकरी के खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि जीतने वाले खिलाड़ियों को पच्चास हजार नगद दिया जाएगा

    ,जबकि उपविजेता टीम को तीस हजार नगद दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 अगस्त को होगा। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, आयोजक कर्ता, एवं फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

    अस्थावां थाना क्षेत्र के महुनी गांव में किसान की करंट से मौत हाे गई। मृतक जागो पासवान के पुत्र रामवरण पासवान हैं। किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान बिजली तार टूटकर गिर गया। जिसके संपर्क में आकर हादसा हुआ। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोनंद गांव निवासी बहन राखी की थाल सजा भाई के आने का इंतेजार कर रही थी। भाई के मौत की खबर मिलने से बहन कलेजा पीटने लगी। मौत के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जामकर हंगामा भी किया। हालांकि, अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन दे लोगों को शांत करा दिया।
    ग्रामीणों ने बताया कि किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके सिर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीण घटना का जिम्मेवार बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। मौत के बाद रक्षा बंधन की खुशियां परिवार के लिए मातम में बदल गई। थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। विद्युत विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है।

    न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…