Author: Biharadmin

  • सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, जानें बिहार के डिप्टी सीएम ने क्या कहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे है. वहां वह अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उसके साथ आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. साथ ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी ने 19 लाख में से 19 लोगों को भी जॉब नहीं दिया.

    दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व से हमारी मुलाकात हुई है. साथ ही सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन की सरकार ही असली सरकार है. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद कल दिल्ली आए. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी को छोड़ सभी दल एक हैं. बिहार ने देश को नया दिशा दिखने का काम किया है. ED-CBI पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियों को एक-एक कर बर्बाद किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं. बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है.

    तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से लगाव है, तो अब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. हर जगह रोजगार पर चर्चा हो रही है, पर इस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्य में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही, क्या उन्होंने 19 नौकरियां भी दीं? इसी तरह देश में 2 करोड़ नौकरियां देने की बात करते थे, लेकिन 80 लाख नौकरियां ही देते थे. तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एक एडिटेड वीडियो चलाया गया, हमने उसका जवाब दिया. गिरिराज सिंह को पीएम मोदी से नौकरियों और विशेष पैकेज के बारे में पूछने का साहस करना चाहिए, जिसका उन्होंने राज्य को वादा किया था. बीजेपी झूठों की पार्टी है, मीडिया के सामने बैठे रहते हैं, क्या काम करते हैं?.

    बता दें कि दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने के साथ ही तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने दोनों प्रमुख वामपंथी नेताओं से देश और राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिस्थितियों पर सकारात्मक चर्चा की. तेजस्वी यादव ने येचुरी और राजा से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया है कि सीताराम येचुरी और डी राजा से मिलकर देश और राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर सकारात्मक चर्चा हुई. लोकतंत्र की जननी बिहार ने फिर देश को दिशा दिखाई है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए.

    The post सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, जानें बिहार के डिप्टी सीएम ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन,भाइयों का मुंह मीठा कर बहनों ने तोड़ा उपवास

    पूर्णिया:-बमबम यादव की रिपोर्ट

    भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाई। रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रखंड के बाजारों में गुलजार हो गए। शुक्रवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी बहनों ने जमकर राखियों, मिठाई की खरीदारी की प्रखंड में देर शाम तक चहल पहल रही । वही दुकानदार कृष्ण कुमार गुप्ता बताते हैं कि बहनों ने भाई के लिए चांदी की राखी भी जमकर खरीदी , वही दुकानदार आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि 5 रुपये से लेकर 200 तक कि राखी की अधिकतर ग्राहक खरीदारी की। इधर भवानीपुर बस स्टैंड में रक्षाबंधन को लेकर यातायात व्यवस्था में जाम का समस्या बना रह

    वही भवानीपुर पुलिस प्रशासन का गश्त करते नजर आए सुबह से ही  विभिन्न मंदिरों में बहनें पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही भाइयों द्वारा अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उपवास तोड़ा। परंपरा के अनुसार बहनों ने अपने भाईयों की माथे पर तिलक लगाकर आरती उतार कर और मुंह मीठा कराते हुए राखी के रूप में भाई की हाथों की कलाई में राखी बांधी। छोटे बच्चों में भी गजब का था उत्साह भाई की कलाई पर राखी बांधी नन्ही बहन

    वही प्रखंड वासियों को भवानीपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख़ डॉ दीपक कुमार सुमन भवानीपुर प्रखंड प्रमुख पति जीवछ कुमार उर्फ बिट्टू यादव,एवं बसंतपुर चिंतामणि पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल,भवानीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष जमशेद आलम,सुपौली पंचायत समिति परवेज आलम,कुमार सौन्दर्य उर्फ राजू सर,अमन सिंह,समाजसेवी अंकित कुमार आनंद,पूर्णिया जदयू  जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, पूर्णिया जदयू जिला महासचिव ललन राय, शिवम कुमार, छैला यादव, नीतीश कुमार पासवान, बादल कुमार, आदि लोगों ने भाई बहन के पवित्र रक्षाबंधन कि शुभकामनाएं दी।

  • अतिरिक्त पावसामुळे भाजीपाला आणि फळबागांची दुरावस्था; कशी घ्याल काळजी ? जाणून घ्या





    अतिरिक्त पावसामुळे भाजीपाला आणि फळबागांची दुरावस्था; कशी घ्याल काळजी ? जाणून घ्या | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, CM नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जताया दुख

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार में मंत्री व हवेली खड़गपुर से विधायक रहे समाजवादी नेता शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. गुरुवार की शाम उनका निधन हो गया था. शमशेर जंग बहादुर सिंह का निधन नगर के पुरानी चौक स्थित आवास पर 89 साल की आयु में हुआ. शमशेर जंग बहादुर सिंह 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. पूर्व मंत्री के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त किया. नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की घोषणा की थी.

    पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उन्होंने हवेली खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद जनता पार्टी की सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया था. सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी. वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं मुख्यमंत्री ने स्व० शमशेर जंग बहादुर सिंह के पुत्र निरंजन सिंह से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना भी दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

    पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताते हुए कहा कि वे जाने-माने समाजवादी नेता थे उनकी पैठ समाज में बहुत मजबूत थी. वे कई बार विधायक बने,समाज एवं क्षेत्र की सेवा की. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी शमशेर जंग बहादुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से कामना की.

    बता दें कि समाजवादी नेता के रूप में प्रतिस्थापित शमशेर जंग बहादुर सिंह 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. इससे पूर्व 1967 और 1969 में वे हवेली खड़गपुर से बिहार विधानसभा सदस्य चुने गए थे. सिंह ने खड़गपुर में एकमात्र अंगीकृत डिग्री कॉलेज हरि सिंह महाविद्यालय सहित नरेंद्र सिंह महाविद्यालय का स्थापना अपनी जमीन दान देकर की. वे लगभग 89 वर्ष के थे. अपने पीछे वह चार पुत्र तथा दो पुत्री, नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार को छोड़कर ईश्वर के दिव्य चरणों मे चले गए. शमशेर जंग बहादुर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी अत्यंत निकट थे और 1995 में समता पार्टी से हवेली खड़गपुर से चुनाव लड़े थे.

    The post पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, CM नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जताया दुख appeared first on Live Cities.

  • वेळीच ओळखा पिकांमधील अन्नद्रव्यांची कमतरता ; जाणून घ्या





    वेळीच ओळखा पिकांमधील अन्नद्रव्यांची कमतरता ; जाणून घ्या | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • ‘E-Peak Pahani’ Version-2 Has Arrived





    ‘E-Peak Pahani’ Version-2 Has Arrived
































    error: Content is protected !!

  • Soybean Market Price Today In Maharashtra





    Soybean Market Price Today In Maharashtra































    error: Content is protected !!

  • बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, इस हाईप्रोफाइल केस का किया था खुलासा

    लाइव सिटीज पटना: पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसआईटी के मेंबर को 15 अगस्त के अवसर पर ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया है. बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा. रूपेश हत्याकांड सुलझाने पर बिहार पुलिस के सात अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. दो एसपी, दो इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर को 15 अगस्त के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा. SP शैयली शब्लाराम धूरत, SP विनय तिवारी, इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, इंस्पेक्टर मो चांद परवेज और सब इंस्पेक्टर मो गुलाम मुस्तफा को ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया गया है.

    राजधानी पटना के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली एसआईटी के एसपी समेत 7 अफसर पुरस्कृत होंगे. दरअसल इस टीम के द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया था. हाईप्रोफाइल इस मामले को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. बता दें कि 12 जनवरी 2021 को पटना एयरपोर्ट से घर आने के दौरान अपराधियों ने घर के पास ही रूपेश सिंह को निशाना बनाया था. बाइक सवार ऋतुराज समेत अन्य अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान रूपेश सिंह की बॉडी से 6 गोलियां निकाली गई थी.

    पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऋतुराज ने बताया था कि रूपेश कुमार सिंह के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद रूपेश सिंह ने ऋतुराज को 29 नवंबर को बहुत पीटा था. इससे वह गुस्से में था. लिहाजा वह जान से मारने के प्लान में कई दिनों से काम कर रहा था. लगभग डेढ़ महीने से रूपेश कुमार सिंह को मारने की कोशिश कर रहा था और आखिकार रूपेश सिंह को मार दिया गया. बता दें कि इस बार कुल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को यह पदक प्रदान किया जाएगा. जिसमें सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एनआईए और अलग अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है.

    The post बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, इस हाईप्रोफाइल केस का किया था खुलासा appeared first on Live Cities.

  • चढ की उतार ? कसे आहेत पुणे बाजार समितीतील शेतमाल बाजारभाव ?





    चढ की उतार ? कसे आहेत पुणे बाजार समितीतील शेतमाल बाजारभाव ? | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • पटना हाईकोर्ट ने सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों को हथकड़ी लगाए जाने के मामले में राज्य सरकार के इंस्पेक्टर जनरल (जेल) को एक सप्ताह में शपथ-पत्र दायर करने का आदेश दिया

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने विधि के छात्र कुमार अभिषेक द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश को पारित किया है।

    याचिकाकर्ता का कहना था की सिटीजन्स फोर डेमोक्रेसी बनाम स्टेट ऑफ असम व अन्य के मामले में, वर्ष 1995 में ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कैदियों को एक जेल से दूसरे जेल में लाने व ले जाने तथा जेल से कोर्ट लाने व ले जाने के दौरान हथकड़ी और अन्य बेड़ियों का बलपूर्वक प्रयोग नहीं किया जाए।

    फैसले के मुताबिक पुलिस और जेल के अधिकारियों को स्वयं कैदियों को हथकड़ी और बेड़ी लगाने के लिए आदेश देने का अधिकार नहीं होगा।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले के बावजूद बिहार की पुलिस कैदियों को हथकड़ी लगाने का काम कर रही है। इन अधिकारियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को अमानवीय कार्य कहा जा सकता है।

    याचिका में यह कहा गया है कि यदि इसे जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो यह न्याय की एक बड़ी विफलता होगी।