Author: Biharadmin

  • Jio यूजर्स की बल्ले बल्ले! महज ₹1500 में पूरे 1 साल मिलेगा Unlimited Calling और Internet..


    Jio Recharge Plan : जियो के प्रीपेड रिचार्ज प्लान काफी किफायती हैं और इन्हें ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. अगर आप जियो प्रीपेड की सर्विस इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आपको प्लान में वैरायटी भी देखने को मिलेगी जिनमें से आप अपना पसंदीदा प्लान भी चुन सकते हैं. आपको बता दें कि जो लोग हर महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा चाहते हैं उनके लिए आज हम Jio का सबसे किफायती प्लान लेकर आए हैं जिसमें साल भर आपको बेहतरीन सेवाएं ऑफर की जाएंगी.

    कौन सा है यह प्लान और क्या है इसकी खासियत

    कौन सा है यह प्लान और क्या है इसकी खासियत

    Jio के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत कुल 2545 रुपये है. यह कंपनी का सबसे सस्ता सालाना वैलिडिटी वाला प्लान है जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा. इसमें आपको वो सभी खासियतें भी मिलती हैं जो मंथली रिचार्ज प्लान में प्रदान की जाती हैं. अगर आप भी इस प्लान को एक्टिवेट करवाते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

    अगर बात करें वैलिडिटी की तो इस प्लान में ग्राहकों को सबसे पहले 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके बाद ग्राहकों को 504 GB डाटा मिल जाता है जो साल भर की इंटरनेट की जरूरतों को पूरा करने के कार्य में आएगा. अगर हर रोज के हिसाब से जोड़ा जाए तो ये 1.5 GB डाटा होता है जो आम इंटरनेट यूज़ के लिए काफी रहता है.

    इसके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही हर रोज 100 SMS 1 साल के लिए मिलते हैं जो जरूरत पड़ने पर काफी काम आते हैं. अगर आपको ये सारी खासियतें भी कम लग रही हैं तो आपको बता दें कि इस प्लान में आपको Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. यह प्लान आपके लिए एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकता है.

    [rule_21]

  • ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

    एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर चुरामनबीघा चौक के पास ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वैसे तो यह ओवरब्रिज का निर्माण हरनौत से लेकर मोरातालाव तक किया जा रहा है। शुक्रवार को बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरामन बीघा चौक पर ओवरब्रिज के कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत पुल का मलबा गिरने से हो गई। गौरतलब है कि बड़े से क्रेन मशीन के सहारे ओवर ब्रिज के ऊपर बड़ा सा गाटर रखने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान बड़ा सा गाटर टूटकर अचानक नीचे गिर गया और इसी गाटर के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत मौके पर हो गई।

    ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

    ग्रामीणों के अनुसार अभी तक दो मजदूरों की मरने की बात कही जा रही है। गलीमत यह रही कि जिस वक्त यह काम हो रहा था उस वक्त पुल के नीचे कोई भी बस या फिर मजदूरों की तादाद नहीं थी अन्यथा नालंदा जिले में भी गुजरात के मोरबी पुल की घटना की पुनरावृति हो सकती थी। घटना के बाद फोरलेन सड़क निर्माण में लगे सभी पदाधिकारी और मजदूर ग्रामीणों का आक्रोश देखकर भागने में ही भलाई समझी। घटना की जानकारी मिलते ही भागन बीघा वेना थाना हरनौत थाना पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना पर नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार फोरलेन सड़क निर्माण में बन रहे ओवरब्रिज के कार्य में कोताही बरती गई है। वही रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार ने कहा कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है मलबा हटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इसके अंदर कितने लोग दबे हैं।

  • Indian Railway : 3 महीनों के लिए रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, चेक करें कहीं आपका ट्रेन तो नहीं


    डेस्क : अगर आने वाले तीन महीनों में आप भी ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। दरअसल, भारतीय रेल (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। सर्दियों में होने वाले कोहरे चलते ये फैसला लिया गया है।
    जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर से फरवरी तक उत्तर भारत कोहरा की चपेट में रहता है। जिसकी वजह से
    कई स्थानों पर विजिबिलिटी डाउन हो जाती है और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। कई बार सर्दियों में ट्रेन हादसों का कारण कोहरा ही बनता है। वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जिन यात्रियों ने काउंटर से बुकिंग कराई है, उन्हें वहां से अपना टिकट कैंसिल करवाना होगा, वहीं ऑनलाइन बुक टिकटों को कैंसिल करवाना होगा, जिसकी राशि बैंक खातों में वापस कर दी जाएगी।

    रद्द की गई ट्रेनें :

    रद्द की गई ट्रेनें : गाड़ी संख्या (12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, 03 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या (14003 )मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 03 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या- (14004) नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 01 दिसंबर, 2022 से 26 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी।
    इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनें भी हैं जो पूरी तरह से रद्द होंगी। जैसे अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358), 05 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी। कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317), 04 दिसंबर, 2022 से 26 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी।
    वहीं अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस ( 12318), 06 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द।
    हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (12369), 01 दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक रद्द। देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस (12370), 02 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द। कामाख्या-गया एक्सप्रेस (15620), 05 दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक रद्द। और गया-कामाख्या एक्सप्रेस (15619) भी, 06 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी।

    [rule_21]

  • खाना बनाने के दौरान एक घर जलकर हुआ राख

    कोढ़ा /शंभु कुमार

     कोढ़ा नगर पंचायत के गेराबारी बस्ती निवासी मोहम्मद इब्राहिम के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से घर पूरी तरह जल कर राख हो गया जिसमें की कपड़े सहित खाद्य सामग्री कुछ आवश्यक कागजात के साथ घर में रखें बर्तन कपड़े व अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गया ।

    आग लगी की शोरगुल होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुका था।सूचना मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर कोढ़ा प्रखंड के अंचल पदाधिकारी महोदय से बात आवश्यक मदद पिडित परिवार को पहुंचाने  की बात कही।

  • दिसंबर के महीने में लगाएं ये सब्जियां; अच्छा लाभ प्राप्त करें

    हैलो कृषि ऑनलाइन: प्रत्येक फसल की बुवाई का एक सही समय होता है और यदि किसान एक ही समय पर बुआई करें तो उपज अच्छी होती है। फसलों की समय से पहले या देर से बुआई करने से फसल की उपज और गुणवत्ता प्रभावित होती है, जिसका परिणाम कई गुना अधिक होता है खेतकर घाटे का सामना करना पड़ता है।
    हम लेकर आए हैं दिसंबर में बोई जाने वाली कुछ ऐसी सब्जियों की जानकारी, जिनकी खेती दिसंबर के महीने में की जा सकती है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस सब्जी की खेती में अन्य फसलों की तुलना में लागत कम आती है और कम समय में मुनाफा भी अधिक होता है।

    1) मूली : मूली की बुआई दिसम्बर माह में की जा सकती है। क्योंकि इसकी खेती के लिए ठंडा मौसम उपयुक्त माना जाता है। इसकी फसल से अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए उपजाऊ दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है। बाजार में कई उन्नत किस्में उपलब्ध हैं, जिनमें जापानी व्हाइट, पूसा देसी, पूसा चेतकी, अर्का निशांत, जौनपुरी, बॉम्बे रेड, पूसा रेशमी, पंजाब AJT, पंजाब व्हाइट, IH R1-1 और कल्याणपुर व्हाइट अच्छे उत्पादन के लिए जानी जाती हैं।


    2) माता-पिता : पालक की फसल के लिए ठंडा मौसम सबसे अच्छा माना जाता है। इसकी उन्नत किस्मों की बात करें तो पंजाब ग्रीन और पंजाब सेलेक्शन अधिक उपज देने वाली किस्मों में जानी जाती है। इसके अलावा पालक की अन्य उन्नत किस्मों में पूजा ज्योति, पूसा पालक, पूसा हरित, पूसा भारती आदि शामिल हैं। किसान दिसम्बर माह में पौधरोपण कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    3) बैंगन: इसकी खेती के लिए ठंडे वातावरण की जरूरत होती है। ऐसे में आने वाले सीजन में पौधरोपण कर अच्छा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है।


    4) फूल : फूलगोभी को सर्दियों की सब्जियों का राजा कहा जाता है. इसे सर्दियों में लगाना बेहतर होता है। इसे आप हर तरह की मिट्टी में उगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जल निकासी वाली हल्की मिट्टी इसके लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। इसकी उन्नत किस्मों में गोल्डन एकर, पूसा मुक्ता, पूसा ड्रमहेड, केवी, प्राइड ऑफ इंडिया, कोपेन ह्यूजेन, गंगा, पूसा सिंथेटिक, श्रीगणेश गोल, हरियाणा, कावेरी, बजरंग आदि हैं। इन किस्मों की औसत उपज 75-80 क्विंटल प्रति है। एकड़।

    5) टमाटर: अगर अगले महीने यानी दिसंबर में टमाटर लगाया जाता है तो गर्मियों तक किसानों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. टमाटर की प्रमुख उन्नत किस्में जैसे- अर्का विकास, सर्वोदय, सिलेक्शन-4, 5-18 स्मिथ, टाइम किंग, टमाटर 108, अंकुश, विक्रांक, विपुलन, विशाल, अदिति, अजय, अमर, करीना, अजित, जयश्री, रीता, बी. एसएस 103, 39 आदि बोने से अच्छी उपज मिल सकती है।


  • Loan लेने के बाद कर्जदार की हो गई मौत- क्या बैंक वारिस से वसूलेगा पैसा? जानें – क्या कहता है नियम..


    डेस्क : आज के समय मे सभी लोग बैंक से लेन देन के अलावा लोन आदि का कार्य करते रहते हैंऐसे में लोग जरूरत के मुताबिक होम लोन (Home Loan), ऑटो लोन (Auto Loan Car Loan Recovery after death) ले लेते हैं. मोबाइल फाइनेंस जैसे Loan का बाजार भी आज बहुत ज्यादा बढ़ रहा है.

    ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर Loan लेने वाले व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है तो इस स्थिति में बैंक किन-किन लोगों से लोन की राशि को वसूल करता है? सबसे बड़ी बात तो यह कि क्‍या सभी प्रकार के लोन भरना जरूरी होते है? बैंक किन किन परिस्थितियों में कर्जदार के वारिस से पैसा वसूलने का अधिकार रखती है? चलिए जानते हैं इन सवालों के सभी जवाब.

    Auto loan, कार लोन या बाइक लोन (Car Loan Rules, Bike Loan Rules after Death)

    Auto loan, कार लोन या बाइक लोन (Car Loan Rules, Bike Loan Rules after Death)

    अगर ऑटो लोन लेने वाले व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है, तो इस कर्ज को चुकाने की जिम्मदारी उसके परिवार पर रहती है. ऐसे में बैंक, परिवार वालों से उसके कर्ज चुकाने को कह सकता है. अगर परिवार इस लोन को नहीं चुकाता है तो बैंक, गाड़ी को अपने कब्जे में रख लेती है और गाड़ी को नीलाम करके अपना कर्ज वसूल सकती है.

    Home Loan (Home Loan Rule After Death)

    Home Loan (Home Loan Rule After Death)

    अगर कोई ज्वाइंट Home Loan लेता है और उसमें से प्राइमरी एप्लीकेंट की मौत हो जाती है तो Loan चुकाने की पूरी जिम्मेदारी दूसरे को-एप्लीकेंट पर आ जाती है. अगर दूसरा एप्लीकेंट भी लोन को नहीं चुकाता है तो बैंक के पास यह अधिकार रहता है कि वह सिविल कोर्ट, डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल या SARFAESI Act एक्ट के कर्ज को वसूलें. आपको बता दें कि, इस स्थिति में बैंक, प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में भी ले लेती है और उसे बेचकर अपना कर्ज को वसूलती है. हालांकि आपको बता दें कि बैंक परिवार के सदस्‍यों को कुछ समय की राहत भी देता है, अगर परिवार वाले तय सीमा में लोन की बकाया राशि जमा कर देते हैं तो फिर घर को नीलाम नहीं किया जाता.

    पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लोन (Personal Loan After Death, Credit Card Bill After Death)

    पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड दोनों अनसिक्‍योर्ड लोन या बकाया लोन होते हैं, अगर किसी की पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाए बिना ही मौत हो जाए, तो बैंक उसके परिवार से या फिर कानूनी वारिस से लोन की भरपाई नहीं कर सकती है क्‍योंकि ये दोनों अनसिक्योर्ड लोन होते है. इन मामलो में कोई संपत्ति भी जब्त नहीं होती है. इस वजह से बैंक्स भी इस तरह के खाते को राइट ऑफ कर देती है यानी इन लोन अकाउंट को NPA मान लिया जाता है.

    [rule_21]

  • जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से जुड़े संवेदनशील मामलों की सुनवाई की – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज भूमि विवाद से संबंधित 4 संवेदनशील अलग-अलग मामलों की सुनवाई की।

    राजगीर अंचल के प्रहलाद उपाध्याय बनाम अकबर शाह से संबंधित मामले में अंचलाधिकारी राजगीर तथा अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को तलब किया गया।

    सिलाव अंचल के प्रवीण तमोली  बनाम दिलीप तमोली के बटवारा से संबंधित मामले में थाना प्रभारी को आदेशित कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रतिवेदित करने को कहा गया।

    बिहार शरीफ अंचल के राजबल्लभ सिंह बनाम अर्जुन कुमार से संबंधित मामले में मापी के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई कर भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ को प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को उपस्थित रहने का निदेश दिया गया।

    बिहार शरीफ अंचल के सोहडीह  के रागिब पाश बनाम राजाराम पासवान  से संबंधित मामले में अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को स्थल निरीक्षण कर चहारदीवारी के निर्माण के लिए स्पष्ट नक्शा के साथ अगली तिथि को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

    सुनवाई में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ, जिला राजस्व शाखा प्रभारी, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ तथा वाद से संबंधित विभिन्न पक्षकार उपस्थित थे।

     

  • Soyabean Rate Today: सोयाबीन बाजार में उतार-चढ़ाव जारी; आज के बाजार भाव देखें

    हैलो कृषि ऑनलाइन: सोयाबीन के बाजार भाव (सोयाबीन रेट टुडे) के अनुसार प्रदेश की कृषि उपज मंडी समिति से आज शाम 5 बजे तक प्राप्त सर्वाधिक भाव 6111 रुपये प्राप्त हुआ.

    लातूर कृषि उपज बाजार भाव के अनुसार यह भाव 15057 क्विंटल सोयाबीन (सोयाबीन रेट टुडे) है। उसके लिए, न्यूनतम मूल्य 5200, अधिकतम 6111, आम तौर पर 5700 था।


    आज का सोयाबीन रेट

    बाजार समिति जाति/कॉपी आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    19/11/2022
    औरंगाबाद क्विंटल 70 5300 5603 5415
    माजलगांव क्विंटल 1604 4500 5650 5500
    राहुरी – वंबोरी क्विंटल 46 4957 5551 5254
    उदगीर क्विंटल 2800 5650 5700 5675
    फव्वारा क्विंटल 3000 5150 5625 5410
    परली-Vaijnath क्विंटल 1000 5300 5681 5501
    सेलु क्विंटल 279 4600 5630 5449
    रहना क्विंटल 37 5000 5625 5550
    सोलापुर स्थानीय क्विंटल 353 4800 5725 5550
    अमरावती स्थानीय क्विंटल 5367 5150 5442 5296
    नागपुर स्थानीय क्विंटल 1650 4600 5500 5275
    अमलनेर स्थानीय क्विंटल 40 5151 5450 5450
    हिंगोली स्थानीय क्विंटल 1000 5250 5851 5550
    कोपरगांव स्थानीय क्विंटल 2 5500 5500 5500
    अंबाद (वाडी गोदरी) स्थानीय क्विंटल 41 3601 5416 4551
    वाडू सफेद क्विंटल 150 5000 6000 5500
    लातूर पीला क्विंटल 15057 5200 6111 5700
    अकोला पीला क्विंटल 6040 4000 6000 5400
    मालेगांव पीला क्विंटल 88 5201 5651 5380
    कीचड़ पीला क्विंटल 3431 4851 5951 5401
    बीड पीला क्विंटल 278 4000 5700 5449
    पैठण पीला क्विंटल 12 5641 5721 5645
    भोकरदन पीला क्विंटल 96 5500 5700 5600
    भोकर पीला क्विंटल 338 4747 5671 5209
    हिंगोली-खानेगांव चौकी पीला क्विंटल 777 5200 5400 5300
    सावनेर पीला क्विंटल 65 5530 5645 5600
    शेवगाँव पीला क्विंटल 2 4850 4850 4850
    गोरे पीला क्विंटल 118 4401 5646 5200
    परतुर पीला क्विंटल 162 5100 5675 5400
    गंगाखेड़ पीला क्विंटल 100 5500 5700 5650
    देउलगांव राजा पीला क्विंटल 75 3500 5675 5300
    नंदगाँव पीला क्विंटल 84 4151 5600 5150
    अम्बेजोबाई पीला क्विंटल 700 4651 5667 5530
    औरद शाहजानी पीला क्विंटल 250 5550 5750 5650
    मुंहासा पीला क्विंटल 980 4200 6050 5125
    अष्टी-जालना पीला क्विंटल 22 5261 5711 5670
    उमरखेड़-डंकी पीला क्विंटल 70 4900 5100 5000
    भद्रावती पीला क्विंटल 43 5400 5400 5400
    सिंडी पीला क्विंटल 143 4475 5600 4850
    सिंडी (सेलू) पीला क्विंटल 725 4850 5750 5550
    कलंबा (यवतमाल) पीला क्विंटल 35 5000 5400 5200

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण न्यास समिति की बैठक – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    54 सज़ावार बंदियों द्वारा अर्जित पारिश्रमिक राशि में से कटौती किये गए अंश की राशि का भुगतान संबंधित बंदी के अपराध से पीड़ित व्यक्ति/उत्तराधिकारी को करने की हुई अनुशंसा…

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार अपराध पीड़ित कल्याण न्यास नियमावली 2013 में निहित प्रावधान के आलोक में जिला स्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण न्यास समिति की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार संध्या में की गई।

    समिति द्वारा मंडल कारा बिहार शरीफ के 30 तथा उपकारा हिलसा के 24 सजावार बंदियों के अपराध से पीड़ित व्यक्ति/ उत्तराधिकारी को संबंधित बंदी द्वारा अर्जित पारिश्रमिक राशि में से कटौती किए गए अंश की राशि का भुगतान करने की अनुशंसा की गई।

    समिति की अनुशंसा कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) को अग्रसारित किया गया। अनुशंसा के आलोक में राशि प्राप्त होने पर जिला प्रधान प्रोवेशन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पीड़ित व्यक्ति/उत्तराधिकारी को भुगतान किया जाएगा।

    मंडल कारा बिहारशरीफ के 30 सज़ावार बंदियों के अपराध से पीड़ित व्यक्ति/उत्तराधिकारी के लिए 6 लाख 13 हजार 73 रुपए एवं उपकार हिलसा के 24 सजावार बंदियों के अपराध से पीड़ित व्यक्ति/उत्तराधिकारी के लिए एक लाख अठासी हजार सन्तानवे रुपए भुगतान की अनुशंसा समिति द्वारा की गई है।

    बैठक में समिति के सदस्य सचिव अधीक्षक मंडल कारा बिहार शरीफ, अधीक्षक उपकारा हिलसा, जिला अभियोजन पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रधान/ वरीय प्रोबेशन पदाधिकारी उपस्थित थे।

     

  • किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की गई।

    बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की गई।इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में उपस्थित होकर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आहृवान किए। बिहारशरीफ के विभिन्न चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर स्टीकर लगाना एवं पर्चा बांटा जा रहा है किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो।

    किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए ।गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए। इस मौके पर किसान महापंचायत के बिहार के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी संयोजक मंडल के सदस्य अनिल पासवान बलराम दास महेंद्र प्रसाद नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।