Author: Biharadmin

  • बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर युवक का मर्डर.. जानिए पूरा मामला

    बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचल युवक को मार डाला ।

    क्या है पूरा मामला
    दरअसल, हिरण्य पर्वत की तलहटी में पुलिस को घायल अवस्था में एक युवक मिला। पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

    युवक की पहचान हुई
    युवक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूर नगर के रहने वाले करण कुमार के रूप की गई है । युवक की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

    इसे पढ़िए-कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    हॉस्पीटल मोड़ जाम किया
    नाराज परिवार और मोहल्ले के लोगों ने शव को अस्पताल चौक पर रख जाम लगाया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे ।

    परिजन का क्या है कहना
    मृतक के चाचा छोटू पासवान का कहना है कि 17 साल का करण कल ताजिया देखने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। जिसके बाद घरवालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बाद में पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए बुलाया गया। उनका कहना है कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है।

    पुलिस का क्या है कहना
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हिरण्य पर्वत पर घायल अवस्था में युवक को बरामद किया गया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेड इंजरी की वजह से युवक की मौत हो गई।

    पहले भी आ चुका है मामला
    हिरण्य पर्वत का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले पूर्णिया के एक परीक्षार्थी को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पहाड़ से नीचे फेंक हत्या कर दिया गया था। तो वहीं हिरण्य पर्वत कि सैर करने जाने वाले कई लोग भी छीनतईं की घटना का शिकार हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी।

  • न्यूज नालंदा – सूनी रह गयी कलाइयां , तेज रफ़्तार ने छीनी तीन जिंदगी …. 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव के पास एनएच 20 व एनएच 33 को जोड़ने वाले न्यू बाईपास पर गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला । कार व दो बाइक में जबर्दस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, नाना-नाती गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।

    न्यूज नालंदा – सूनी रह गयी कलाइयां , तेज रफ़्तार ने छीनी तीन जिंदगी …. 

    तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर:

    प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोड़धोवा पुल के पास ब्रेकर बना है। वहां दोनों बाइक सवारों ने गाड़ी धीमी की। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार दोनों बाइकों में टक्कर मारती हुई सड़क पर पलट गयी। कार ने सड़क पर कई पलटी मारी। कार के साथ दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए विम्स भेजा गया। वहां इलाज के दौरान तीसरे की भी जान चली गयी। इधर, कार का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

     

  • पटना हाईकोर्ट ने राज्य में पुलिस द्वारा सही ढंग और स्तरीय जांच नहीं किये जाने के कारण अपराधियों को सजा से बच जाने को गम्भीरता से लिया

    जस्टिस अश्विनि कुमार सिंह की खंडपीठ ने इस मामलें पर सुनवाई करते राज्य सरकार को बताने को कहा कि पुलिस के जांच की स्तर सुधारने के लिए क्या हो रहा हैं।

    कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस द्वारा जांच में त्रुटि और कमियों के कारण बड़ी संख्या में अपराधी सजा से बच जाते है।कोर्ट ने इस पर काफी गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के जांच से अपराधियों को सजा नहीं मिल पाना सही नहीं है।

    उन्होंने कहा कि जहां पुलिस अधिकारियों को सही ढंग से आपराधिक मामलों की जांच के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराया जाना जरूरी है।सही तरीके से जांच करने पर अपराधियों को कोर्ट द्वारा सजा दी जा सकेगी।

    कोर्ट ने सही ढंग से पुलिस द्वारा जांच नहीं करने,ठोस सबूत और गवाहियां प्रस्तुत करने पर अपराधियों के सजा से बच जाने के उदाहरण भी दिया।ऐसा ही मामला गोपालगंज जहरीली शराब पीने से हुए मौत का मामला है,जहां पुलिस जांच में कमियों के कारण कई अभियुक्त सजा से बच गये।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    कोर्ट ने कहा कि जबतक अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी,कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता हैं।इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस के जांच आधुनिक,स्तरीय और वैज्ञानिक हो,जिसमें अपराधियों को सजा मिलना सुनिश्चित हो।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 5 सितम्बर,2022 को की जाएगी।

  • कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मारने के पलटी खाकर खाई में जा गिरी।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बायपास में तुंगी गांव के पास हुआ। जहां मारुति कार और दो मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई । जबकि 2 लोग जख्मी हो गए।

    कैसे हुआ हादसा
    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति कार सड़क पर पलट गई। कार से टक्कर के बाद बाइक सवार युवक करीब 20 फीट दूर जाकर खेत मे जा गिरा। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।घायल महेंद्र पंडित ने बताया की वो अपने नाती के साथ नवादा से अपनी बेटी के घर शेरपुर जा रहे थे। तभी तुंगी मोड़ के समीप ये हादसा हो गया।हादसा इतना जबरदस्त था कि मारुति कई बार सड़क पर पलटी खा गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोड़धोबा पुल पर बने ब्रेकर के पास 2 मोटरसाइकिल सवारों ने बाइक धीरे करने के लिए ब्रेक मारा। तभी पीछे से आ रही कार उन्हें टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई।जिसमें 2 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई

    मृतकों की पहचान हुई
    मृतकों की पहचान नवादा जिला के रोह के रहने वाले अभिमन्यु साव और दीपनगर थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव के रहने वाले मोनू कुमार और विक्रम कुमार के रूप में हुई है ।

    घायलों की पहचान हुई
    घायल दोनों युवकों की भी पहचान हो गई है । जिसमें एक नाम महेंद्र पंडित है जो नवादा जिला के पटेल नगर का रहने वाला है । जबकि दूसरे का नाम प्रेम कुमार है जो अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का रहने वाला है ।

    बिहारशरीफ स्टेशन से लौट रहे थे
    मृतक मोनू और विक्रम दोनों नल जल योजना में पाइप बिछाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि दोनों अपना काम निपटा कर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की ओर से घर लौट रहा था। तभी ये हादसा हो गया।

  • सुशील मोदी का तेजस्वी यादव पर तगड़ा अटैक, पूछा-बुलेटप्रूफ गाड़ी, Z प्लस क्यों ली, किससे डर गए, CM नीतीश पर भी बरसे

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है. एनडीए का साथ छोड़ते ही महागठबंधन के सहयोग से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बीजेपी ने हमले करने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही है?. दरअसल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री बनते ही राज्य सरकार ने जेड कैटेगरी का सुरक्षा कवर दिया है. तेजस्वी के पास नेता विरोधी दल के नाते अब तक वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी थी जिसे सरकार ने अपग्रेड कर दिया है.

    बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार में 12 साल तक उप मुख्यमंत्री रहा, लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न जेड-प्लस सुरक्षा की. मामूली सुरक्षा के बीच मैंने 1, पोलो रोड के सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की. उन्होंने लिखा कि जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही है?. सुशील मोदी ने आगे लिखा कि अब के डिप्टी सीएम पहले ही कार्यकाल में 5, देशरत्न मार्ग वाले सरकारी आवास में 46 एसी लगवा चुके हैं. गरीबों के मसीहा ने पद से हटने के बाद भी आलीशान बंगला न छोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी, लेकिन दाल नहीं गली.

    सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि तेजस्वी यादव को लगता था कि जो बंगला एक राजकुमार के लायक बनाया गया, उसमें दूसरा कैसे रह सकता है? उन्हें एनडीए का डिप्टी सीएम तो बीपीएल स्तर की सुविधा के लायक लगता था. वहीं नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी अपने नौजवान डिप्टी सीएम को जिस आदर और विनम्रता के साथ उनका हाथ पकड़ कर कुर्सी तक ले जाते दिखे, उससे साफ है कि डी-फैक्टो सीएम कौन है और कौन एहसान तले दबा हुआ. कुर्सी तो वही होती है, लेकिन बैठने वाले का भाग्य अलग-अलग होता है.

    इससे पहले सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनना चाहते थे और उनके पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क भी किया था. भाजपा के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं था. पार्टी की ओर से ऑफर नहीं मिलने के बाद से नीतीश कुमार ने गठबंधन से अलग होने के रोड मैप तैयार कर लिया था. सुशील मोदी के इस आरोप पर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि एक आदमी (सुशील मोदी) ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था. क्या मजाक है! यह फर्जी है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी, क्या वे भूल गए कि हमने उन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन दिया.

    बता दें कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post सुशील मोदी का तेजस्वी यादव पर तगड़ा अटैक, पूछा-बुलेटप्रूफ गाड़ी, Z प्लस क्यों ली, किससे डर गए, CM नीतीश पर भी बरसे appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उड़ाए अबीर गुलाल ….

    महागठबंधन की सरकार बुधवार को बन गयी। सीएम पद के लिए नीतीश कुमार ने तो तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। राजद कार्यकताओं ने गुरुवार को भी एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।

    न्यूज नालंदा – तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उड़ाए अबीर गुलाल ….

  • न्यूज नालंदा – किशोर की हत्या के बाद सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल ….

    लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी पास बुधवार की रात जख्मी हालत में किशोर को बरामद किया गया था। उसके सिर पर चोट के गहरे जख्मे थे। पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी। वहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रात को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सुबह घरवालों को घटना की जानकारी मिली तो सदर अस्पताल पहुंचे।

    न्यूज नालंदा – किशोर की हत्या के बाद सड़क जाम कर लोगों ने काटा बवाल ….

    किशोर के चाचा छोटू पासवान ने बताया कि वह बुधवार को ताजिया का मेला देखने निकला था। रात भर घर नहीं लौटा। सुबह घर के लोग खोजबीन करने लगे। तभी सूचना मिली कि सदर अस्पताल में अज्ञात शव है। इसके बाद उसकी पहचान हुई। बदमाशों ने सिर को पूरी तरह से कुचल दिया है। इसके बाद लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। परिजन बदमाशों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। परिजन आरोप लगा रहे हैं। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

     

  • देश विभाजन की भयावहता को जी.डी. गोयनका के बच्चों ने नाटक के रूप में प्रस्तुत किया

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल, पूर्णियाँ में सीबीएसई के द्वारा निर्देशित एक शैक्षणिक गतिविधि “विभाजन की भयावहता स्मरण दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमे पूर्णियाँ सांसद संतोष कुमार कुशवाहा एवं शहर के अन्य तीन प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं स्वतंत्रता सग्राम के सेनानीगण ने भी भाग लिया | इस कार्यक्रम का आयोजन सी.बी.एस.ई. के विशेष निर्देशन पर किया था, जिसके लिए कोशी क्षेत्र से जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल, पूर्णियाँ को मेजबानी के लिए चुना गया था|

    इस कार्यक्रम के मौके पर मेजबान विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अहमद के साथ साथ विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री शैलेन्द्र गुप्ता  एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे | कार्यक्रम का आरम्भ शहीदों को श्रधांजलि अर्पित कर किया गया तदुपरांत सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया| कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुती दी| 

    तत्पश्चात क्षेत्र के सांसद ने अपने संबोधन में छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें और अधिक मेहनत करने की सलाह दी| साथ ही साथ विद्यालय के छात्रों के द्वारा तैयार किए  प्रेजेंटेशन को दिखाया गया जो भारत के विभाजन से सम्बंधित तथ्यों को प्रदर्शित करता था| भारत विभाजन के दौरान प्रमुख घटनाओं का विस्तृत वर्णन इस प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया, जोकि छात्रों के लिए बहुत उपयोगी था | कार्यक्रम के समापन में विधालय के छात्राओं के द्वारा सभी आगंतुकों के कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन त्यौहार भी मनाया

  • पटना हाईकोर्ट में पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर अगली सुनवाई 17 अगस्त,2022 को की जाएगी

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा गौरव सिंह व अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही हैं।

    राज्य सरकार को कोर्ट ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र,राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को राज्य के एयरपोर्ट के सुधार पर बैठक कर अगली सुनवाई में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा था।

    इससे पहले की सुनवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पायलट राजीव प्रताप रूडी ने कोर्ट में राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने के मामलें को उठाया था।उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नोडल अधिकारी को तलब किया गया था।साथ ही पटना एयरपोर्ट के पूर्व और वर्तमान निर्देशक को भी तलब किया था।

    इस मामलें पर पुनः 17 अगस्त,2022 को सुनवाई होगी।

  • भाई की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

    पूर्णिया। मनोज कुमार 

    बायसी: प्रखंड सहित क्षेत्र में वृहस्पतिवार को रक्षा बन्धन का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लम्बी उम्र की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों के रक्षा का संकल्प दोहराया। क्षेत्र में रक्षा बंधन को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल है ।

     इस बार दिनभर मुहूर्त होने से सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया है।रक्षाबंधन के लिए बहनें  बुद्धवार से ही पीहर पहुंचनी शुरू हो गई है। आज वृहस्पतिवार को भी कई बहनें अपने पीहर पहुंची। बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की। रक्षा बंधन को लेकर बच्चों में भी उत्साह है। छोटी बालिकाओं ने भी अपने भाईयों को राखियां बांधी।