Author: Biharadmin

  • कोढा में आशा कार्यकर्ता के आस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

    कोढ़ा/शंभु कुमार 

    कोढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा  अनोखा देवी का अस्कामिक  निधन हो गई।उनकी मौत की सूचना मिलते ही कोढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी बीसीएम सचिन कुमार ,बीएमसी शमयारा प्रविण एवं एएनएम कंचन कुमारी, रोशन कुमारी, ललीता कुमारी ,शोभा कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी नंद कुमार साह अन्य स्वास्थ्य कर्मी उनके घर फुलवरिया पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। वही आशा के निधन पर फुलवरिया पंचायत वासी में शोक की लहर व्याप्त है ।बताया जाता है 

    कि आशा अनोखा देवी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 एवं कोढा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया पंचायत से संबंधित आशा का कार्य विगत कई वर्षों से कर रही थी ।आशा निसंतान थी ।पूर्व से आशा बीमार चल रही थी वही बुधवार के दिन इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिवारजनो का रो रो कर हाल बुरा हो गया ।

     बताया जाता है कि आशा आमजनों के बीच एक कुशल कार्यकर्ता के साथ मिलनसार मृदुभाषी व्याहार की थी उनकी एक झलक पाने हेतु सभी व्याकुल थे। वही उनके निधन पर भाजपा नेता ललितेश्वर झा पूर्व पंचायत समिति विपिन यादव, पैक्स अध्यक्ष सह पुर्व सरपंच पिंकू साह, पंचायत समिति प्रतिनिधि बौआ झा अन्य ने पहुंचकर आशा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त किया।

  • कोढा बजरंग दल के द्वारा मदनेश्वर धाम मदनपुर अररिया डाक बंम का किया भव्य स्वागत

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा नगर पंचायत के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी की अगुवाई में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोढा थाना के पास गेराबारी बजार मे मदनेश्वर धाम मदनपुर अररिया डाक बंम का रवि कुमार बजरंग दल (अध्यक्ष)अमन कुमार जैम,दीपक कुमार (सचिव) संजीव ,विनित, राहुल,आशिश,आयुष,पवन,मनिष, प्रितेश,भोला,व अन्य कार्यकर्ता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया

    ।मौके सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा अररिया से प्रस्थान कर रहे डाक बंम के श्रद्धालुओं के जत्थे के लिए उत्तम  शरवत व ठंडे पानी की व्यवस्था की गई।यह डाक बंम अररिया के मदनेश्वर धाम से पुजा अर्चना कर कोढ़ा नगर पंचायत होते हुए बरारी प्रखंड के काढ़ागोला घाट पर जल भरेंगे। जल भरकर पुनः उसी रास्ते मदनेश्वर धाम के मंदिर में भोले शिव शंकर प्रतिमा पर जल अर्पित करेंगे।

  • मनिहारी के कुतुबपूर गाँव के समीप तीन बाइक सवार की हुआ दुर्घटना।

     

    मनिहारी/मो॰ जैद 

    मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क मार्ग पर कुतुबपूर गाँव के समीप तीन बाइक सवार की हुई दुर्घटना। मनिहारी गंगा स्नान करके कटिहार की ओर जा रहा था। इसी बीच कुतुबपूर सीज टोला के पास बाइक अनियन्त्रित होके रोड से नीचे गिर गया जिसमें तीनों बाइक सवार को गंभीर रूप से चोटे आई। 

    जिसमें विशाल कुमार यादव पिता आलोक यादव,मोनू कुमार यादव पिता गोपाल यादव,मिथुन कुमार यादव पिता भीम यादव  जो कि तीनों कटिहार बरमसया वार्ड संख्या 12 का रहने वाला है।वही मौके पर मनिहारी पुलिस ए एस आई ओमप्रकाश महतो ने पहुँच कर तीनों को मनिहारी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया

     जहां उपस्थित डॉक्टर बृजेश उसका ईलाज किया। वही  इनके  परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।और तीनों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

  • डीएम ने लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ प्रखंड में नए प्रखंड पशु अस्पताल कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर पशुपालन कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।

    इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश जारी किया गया है। जहां प्रखंड के पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित वार्डों में से 2 वार्ड में डब्ल्यूआईएमसी का गठन नहीं किया गया है तथा 22 वार्डों में दस्तावेजों का हस्तांतरण नहीं हुआ है। इस संबंध में भी नोटिस निर्गत किया गया है।

    जिलाधिकारी ने अविलंब नोटिस की प्रक्रिया को पूरा करते हुए दस्तावेज हस्तांतरित नहीं करने वाले डब्ल्यू आई एम सी के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है।

    अंचल से संबंधित कार्यों के निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के सबसे पुराने लंबित आवेदनों का अवलोकन किया गया। साथ ही ऑनलाइन म्यूटेशन का 13 लंबित मामला 63 दिनों की निर्धारित अवधि से अधिक समय का पाया गया है।

    जिलाधिकारी ने परिमार्जन के लंबित कुछ आवेदन एवं राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन का अवलोकन किया। एक मामले में परिमार्जन का आवेदन अंचल अधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया था परंतु ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया था। इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित हल्का कर्मचारी एवं कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण पूछा।

    जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को जिला के सभी राजस्व कर्मचारियों एवं परिमार्जन तथा म्यूटेशन का कार्य करने वाले कार्यपालक सहायकों के साथ अनुमंडलवार बैठक कर परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के आवेदनों के पारदर्शी निष्पादन को लेकर स्पष्ट रूप से निर्देशित करने को कहा गया।

    आवेदन में छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण आवेदन को अस्वीकृत करने की जगह उन त्रुटियों का निवारण कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मंशा से कार्य करने का निदेश दिया। पंचायत सरकार भवन, एसएफसी के गोदाम निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

    संभावित बाढ़ आपदा को लेकर प्रखंड में 8 राहत शिविर स्थल को चिन्हित किया गया है जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित स्थलों पर सामुदायिक रसोई को आवश्यकता पड़ने पर 2 घंटे के अंदर इसका संचालन सुनिश्चित कराने की व्यवस्था को लेकर पूर्व तैयारी रखने को कहा गया है।

     

     

  • भाई की रक्षा हेतु बहनों की राखी खरीदारी हेतु दुकानों पर उमड़ी भीड़

    कोढा/शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत गेराबारी सहित फुलवरिया चौक पर भाई की रक्षा करने हेतु गेराबारी बजार सहित फुलवरिया चौक पर राखी की खरीदारी हेतु राखी की दुकानों पर बहनों की भीड़ उमड़ी वहीं राखी विक्रेता ने भी रंग बिरंगी राखी से अपना अपना दुकान दुल्हन की तरह सजाया। 

    फुलवरिया चौक से अपनी अपनी भैया की कलाई पर राखी बांधने हेतु पुर्णिया सहित विभिन्न दिशा से फुलवरिया चौक से ट्रेन पकड़ने हेतु काढ़ागोला स्टेशन ट्रैन के तरफ बहनों का भारी आवागमन करते देखा गया। कयी बहनों ने बताया कि आज का हमलोगो का सौभाग्य का दिन है कच्चे धागे के सुरक्षा कवच से अपने भाई का हमलोग रक्षा करने करेंगे।

  • कोढ़ा के कोलासी बजार में नीतीश कुमार के आठवें बार मुख्यमंत्री बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट अबीर लगाया

    कोढ़ा/शंभु कुमार

     नीतीश कुमार के आठवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर हम सभी जनता दल यू के कार्यकर्ता के द्वारा कोलासी बजार में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा अबीर लगा मिठाई का वितरण किया गया। जिसमें  उपस्थित कटिहार जिला जदयू के महासचिव आदरणीय उदय सिंह जी, 

    जदयू कोढ़ा प्रखण्ड सचिव मोहम्मद एजाज आलम जी, दक्षिणी सिमरिया पंचायत अध्यक्ष अरुण वर्मा जी संदलपुर पंचायत अजय चौहान जी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी उत्तरी सिमरिया पंचायत के सरपंच आजाद अली जी मुख्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

  • बाइक और कार की सीधी भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, 4 लोग हुए जख्मी

    दीपनगर (नालंदा दर्पण)।  दीपनगर थाना क्षेत्र के दोसुत पुल के समीप एक कार और दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवक की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    2 killed 4 injured in direct collision with bike and carमृतकों की पहचान नवादा जिला के रोह निवासी ओमप्रकाश साव का (35) वर्षीय पुत्र अभिमन्यु साव एवं दीपनगर थाना क्षेत्र के गंगा विगहा गांव निवासी राजकुमार पाल के 25 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार एवं विनोद प्रसाद के (35) वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में किया गया है।

    वहीं घायलों की पहचान नवादा जिला के पटेल नगर निवासी स्व.रामदयाल पंडित के पुत्र महेंद्र पंडित और उनका नाती नालन्दा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी प्रभात कुमार के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में किया गया है।

    महेंद्र पंडित ने बताया कि वह अपने नाती के साथ नवादा से अपनी बेटी के घर शेरपुर जा रहे थे। तभी तुंगी मोड़ के समीप ये हादसा हो गया।

    हादसा इतना जबरदस्त था कि मारुति कई बार सड़क पर पलटी खा गई। इस घटना में मोटरसाइकिल और कार दोनों बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। कार से टक्कर के बाद बाइक सवार युवक करीब 20 फीट दूर जाकर खेत मे जा गिरा। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गोड़धोभा पुल के समीप बने ब्रेकर के पास 2 मोटरसाइकिल सवारों ने बाइक धीरे करने के लिए ब्रेक मारा। तभी पीछे से आ रही कार उन्हें टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई। इस घटना में 2 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। वही तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं एक व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान पावापुरी में हो गई।

    मृतक मोनू और विक्रम दोनों नल जल योजना में पाइप बिछाने का काम करता था। और अपना काम निपटा कर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की ओर से घर लौट रहा था। तभी यह हादसा हो गया।

  • C.I.D इन्स्पेक्टर के आस्मिक निधन पर शोक की लहर

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 मथुरियाबारी गांव के सीआईडी इन्स्पेक्टर बी डी दास का निधन लंबी बीमारी के कारण हो गया बी डी दास काफी मृदुभाषी मिलनसार व्यवहार के छवि के रूप में जाने जाते थे जब भी वह अपने ड्यूटी के दौरान अवकाश लेकर घर आते थे तो अपने चिर परिचित व्यक्तियों के बीच में बने रहते थे हर व्यक्ति के दुख सुख में सरारी  आर्थिक रूप मदद किया करते थे। 

    जानकारी के मुताबिक बी डी दास विगत वर्ष में अपना सेवा काल पूर्ण कर झारखंड के धनवाद से सेवानिवृत्त हुए थे ।और अपने घर में आकर रहना शुरू कर दिए थे ।वह पूर्व से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे ।उनकी बिमारी का गंभीर स्थिति को देखते हुए पुर्णिया के अस्पताल में एडमिट कराया गया था।जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को उनका निधन हो गया उनका निधन का खबर सुनते 

    ही उनकी पत्नी शकुंतला देवी व उनकी छह पुत्रियां एवं एक पुत्र जिसमें कि ब्रह्म देव दास ,उर्फ कन्हैया कुमार पतोहू स्वेता कुमारी बेटी झुनो देवी, मुन्नी देवी,रानी देवी,प्रितम देवी, दीपिका कुमारी,का रो रो कर हाल बुरा हो गया वहीं उनका एक झलक देखने हेतु आसपास के ग्रामीण का तांता लगा रहा।वहीं पुर्व जिला परिषद् सदस्य सह जाप नेता वकील दास ने मृतक के घर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया एवं परिवारजनों का ढांढस बंधाया।

  • जहानाबाद स्टेशन के पास से शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

    जहानाबाद में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से दबिश डाली है। टाइगर मोबाइल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को पकड़ा।

    जिसके पास से शराब की बोतलें बरामद की गई। पकड़ा गया युवक काको प्रखंड के नोनही गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक का नाम सुधीर है। आरोपी से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। युवक की गिरफ्तारी जहानाबाद स्टेशन के पास से हुई है।

    सूचना पर जब पुलिस पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया तो वहां काफी भीड़ जमा हो गई।बता दें कि कुछ दिन पहले ही जहानाबाद कोर्ट स्टेशन से भी भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी।

  • नीतीश कुमार के साथ जाने का मन कैसे बनाया?, लालू यादव की गैरमौजूदगी में कैसे लिया फैसला, डिप्टी CM तेजस्वी ने सब बताया

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है. बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इस समय दिल्ली में अपनी बेटी के पास रहकर अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. ऐसे में जब बिहार में सत्ता का फेरबदल हो रहा था तो लालू यादव पटना में नहीं थे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि कैसे लालू यादव की गैरमौजूदगी में उन्होंने नीतीश कुमार के साथ जाने का मन बनाया. और अपने पिता की गैरमौजूदगी में उन्होंने इतना बड़ा फैसला कैसे लिया.

    नीतीश कुमार के साथ जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने बताया कि हम लोगों की राजनीतिक परिस्थितियों पर पहले से ही नजर थी. लगातार खबरों के माध्यम से और जब हम सदन में सामने होते थे तो साफ दिखाई देता था कि नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उप राष्ट्रपति चुनाव हुए, इसके बाद हम लोग सड़कों पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मार्च कर रहे थे. उसके अगले दिन हमने बैठक बुलाई. क्योंकि खबरों से लगातार यह माहौल दिखाई दे रहा था कि शायद नीतीश कुमार जी नाराज हैं और कहीं ना कहीं कुछ बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं.

    नीतीश कुमार के साथ जाने का मन कैसे बनाया? इस सवाल के जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि देश का जो माहौल है, हर तरफ सांप्रदायिक तनाव है और गंगा जमुनी तहजीब पर खतरा है. लोकतंत्र और संविधान पर खतरा है. देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. संवैधानिक संस्थाओं को तबाह किया जा रहा है. यह हम लोगों की ड्यूटी है कि किसी भी कीमत पर हम लोग समाजवादी लोगों का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जब बिहार में यह सब घटनाक्रम हुआ तो नीतीश कुमार जी राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर आए. और उन्होंने अपनी बात रखी. इसके बाद महागठबंधन में सब लोगों का उनके साथ जाने का मन बना.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने साल 2015 में एनडीए का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद महागठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा था. और भारी बहुमत के साथ जीतकर नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री बने. हालांकि दो साल बाद ही 2017 में वे NDA में लौट आए. 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने केंद्र में भारी बहुमत से काबिज भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. हालांकि जदयू को 243 सदस्यीय विधानसभा में 45 सीट पर ही संतोष करना पड़ा. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं बीजेपी को भी जदयू से ज्यादा सीटें हासिल हुई.

    बतातें चलें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए नीतीश कुमार को 14 दिनों का समय दिया. बुधवार को ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. इस बैठक में फैसला हुआ कि 24 और 25 अगस्त को बिहार में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. 24 अगस्त के दिन फ्लोर टेस्ट होगा. इससे पहले मंगलवार को जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था तो उन्हें 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी थी. इसमें सात पार्टियों के विधायक शामिल हैं. इसमें जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट और जीतन राम मांझी की हम पार्टी के विधायक शामिल है.

    The post नीतीश कुमार के साथ जाने का मन कैसे बनाया?, लालू यादव की गैरमौजूदगी में कैसे लिया फैसला, डिप्टी CM तेजस्वी ने सब बताया appeared first on Live Cities.