Author: Biharadmin

  • हत्या करनें वालें दोषियों को अविंलम्व गिरफ्तार करें जिला प्रशासन|राजकुमार

    गरीब दलीत कारण पासवान को निर्मम हत्या करनें वालें दोषियों को अविंलम्व गिरफ्तार करें जिला प्रशासन और उनको आश्रितों को 10/ लाख मुआवजा दें जिला प्रशासन … राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।
    प्रेस व्यान जारी कर राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है कि कारण पासवान उम्र-17 वर्ष पिता गिरु पासवान मोहल्ला वडी पहाडी मनसुर नगर थाना लहेरी जिला नालंदा ने अपने परिवार को पालन पोषण करनें के लिए रोज के भांति अपना मजदूरी का काम करनें जातें थे लेकिन कल शाम में अपने घर नहीं पहुचें तो कारण के परिवार लोग खोंजने निकल गए तो रात में हि कारण पासवान का निर्मम हत्या सोहन कुआं पहाडी मोड पर शव मिला।
    कारण पासवान एक अच्छें व्यक्ति थे और ईनकों दुष्ट लोग निर्मम तरह से हत्या कर मार कर फेंक दिया।ऐसे दलित को मारनें वालें हत्या रोपी को जिला प्रशासन अविलम्व..24/घंटा में गिरफ्तार करें और मरनें वालें आश्रितों को..10/दस लाख मुआवजा दें।
    नहीं राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष अंदोलन छेडेगराजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी

    लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार के बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी युवक ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब नाबालिग घर में अकेली थी. घटना के वक्त आरोपी युवक के साथ उसका बड़ा भाई भी था. दुष्कर्म करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए. मामले में नाबालिग की बड़ी बहन ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने गांव के ही दो युवकों को आरोपी बनाया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज इलाके की है.

    एफआईआर में लड़की ने बताया कि उसके घर के लोग मोहर्रम के मेले में गए हुए थे. नाबालिग घर में अकेली थी और नहा रही थी. उसी समय दोनों आरोपी उसके घर में घुस गए. घर में घुसने के बाद नाबालिग को नहाते हुए देख मोहम्मद फैज उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती की. जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसका वीडियो दिखाते हुए कहा कि शोर करोगी तो यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल कर देंगे. जब वह रोने लगी तो चुप रहने के लिए उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना में आरोपी के बड़े भाई ने भी उसका साथ दिया.

    नाबालिग ने एफआईआर में यह भी खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले आरोपी के बड़े भाई ने भी जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था लेकिन पंचायती के माध्यम से मामला सुलझा लिया गया था. शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित लड़की को मेडिकल और बयान दर्ज करने के लिए बेतिया भेज दिया गया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

    The post बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी appeared first on Live Cities.

  • डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, बिहार के लोगों से की ये अपील

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली. उनके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM पद की शपथ ली. शपथ लेते ही तेजस्वी ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

    बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट सामने आया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने धन्यवाद देते हुए बिहार के लोगों अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. सभी समर्थकों से आग्रह है जश्न मनाने की बजाय काम पर लग जाएं. गरीब-गुरबा को गले लगाए व ईमानदारी से उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. आइये हम सब मिलकर बिहार को और अधिक बेहतर बनाएं.

    आपको बता दें की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि अगले एक महीने में राज्य के गरीबों और युवाओं को बंपर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इतना भव्य होगा, जैसा किसी और राज्य में अबतक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार ने वह किया है, जिसे देश को जरूरत थी. हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और युवाओं के दर्द को महसूस करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.

    The post डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, बिहार के लोगों से की ये अपील appeared first on Live Cities.

  • पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के बेली रोड स्थित एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं प्रबंधन संस्थान में नए सत्र की शुरुआत आगामी 12 अगस्त से 2022 सत्र के छात्रों के इंडक्शन तथा ओरियेंटेशन के साथ होने जा रही है. सत्रीय उद्घाटन कार्यक्रम ‘आगाज-2022’ में विजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि होंगे. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ० एम. सिद्धार्थ (भा.प्र.से.) तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति भी रहेगी. छात्रों में प्रबंधन के मूल्यों व बदलते समय में कंप्यूटर की विविधताओं से छात्रों को अवगत कराने तथा इसके माध्यम से उन्हें रोजगार दिलाने के क्रम में एल. एन. मित्र संस्थान राज्य का सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है. संस्थान में एमबीए, एमबीए (आई.बी.), एमबीए (एच.आर.डी.). एमसीए, बीसीए तथा बीबीए पाठ्यक्रमों का अध्यापन होता है.

    कोविड महामारी के दौरान भी ऑनलाइन पद्धति से शिक्षा की गति लगातार बनाई रखी गई. जिस कारण सत्र 2020-22 के छात्रों का चयन नामी कंपनियों में हुआ. संस्थान से सर्वोच्च सालाना पैकेज 14 लाख पर 3 छात्रों का चयन हुआ, तो वहीं अधिकतर छात्र 5-6 लाख कीसालाना पैकेज पर चयनित हुए. संस्थान में छात्रों के समग्र विकास को भी ध्यान में रखा जाता है. यहां के छात्रों ने हाल में ‘आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वित्तीय बाजार प्रश्नोत्तरी में इस्टर्न जोन में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

    बता दें कि इस उपलब्धि को हासिल करने वाला एलएन मिश्रा बिहार का एकमात्र प्रबंधन संस्थान है. यहां के छात्र समय-समय पर आयोजित कला, खेल-कूद, वाद-विवाद आदि से जुड़े इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं और अक्सर अव्वल स्थान भी प्राप्त करते हैं. संस्थान के कई पूर्ववर्ती छात्र आज कई नामी कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन हैं. वे इस संस्थान में एलुम्नाई एसोसिएशन के माध्यम से अनवरत जुड़े रहते हैं.

    The post पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि appeared first on Live Cities.

  • BJP से सत्ता फिसलकर तेजस्वी के हाथों में कैसे आ गई, ज्वालामुखी की तरह फटा बिहार का सियासी शोला, जानें 3 दिन में कब क्या-क्या हुआ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 4 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि BJP से सत्ता फिसलकर तेजस्वी के हाथों में आ गई. बिहार में पिछले 3 दिन में जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ राज्य की दिशा बल्कि पार्टियों के भविष्य को भी तय करेगा. आइये जानते हैं आखिर पिछले तीन दिन में क्या-क्या हुआ?

    7 अगस्त : दिन रविवार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को हुई नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. यह एक महीने में चौथा मौका था, जब नीतीश कुमार केंद्र सरकार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. कयास लगाए जाने लगे कि आखिर नीतीश के मन में क्या चल रहा है. ऐसे माना जाने लगा कि नीतीश कुमार बीजेपी से दूरी बना रहे हैं. वे जल्द ही बीजेपी के साथ अपना नाता तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. हालांकि जदयू और बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं आया. 

    8 अगस्त: दिन सोमवार

    8 अगस्त यानी सोमवार को नीतीश कुमार के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की चर्चा के बीच राज्य की सभी पार्टियां एक्टिव हो गईं. जहां नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने विधायकों, एमएलसी और सांसदों की 9 अगस्त को बैठक बुलाई. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, हम और लेफ्ट पार्टियों ने भी अपने नेताओं, विधायकों और सांसदों से पटना आने को कहा. यहीं से हलचल तेज हो गई कि क्या बिहार कोई खेला होने वाला है. क्या बिहार सरकार बदलने का मौसम आ गया है. इसके बाद 9 अगस्त को सभी पार्टियों ने बैठक बुलाई. उधर बीजेपी वेट एंड वॉच की स्थिति में बनी रही. बीजेपी के नेता यह कहते रहे कि राज्य में एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है. जदयू और बीजेपी की सरकार 2025 तक का कार्यकाल आसानी से पूरा करेगी. वहीं जदयू और आरजेडी के नेता भी कहते रहे कि यह सामान्य बैठक है.

    उधर सोमवार को दोपहर होते होते खबर आने लगी कि सीएम नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से बात की है. हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई कि नीतीश कुमार ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है या नहीं. नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच बीजेपी नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की. बताया जा रहा है कि कई बीजेपी नेताओं ने नीताश कुमार से फोन पर बात और उन्हें एनडीए में ही रहने को कहा. लेकिन नीतीश कुमार नहीं माने. खबर ये भी आई कि सोमवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर नीतीश कुमार से बात की. लेकिन वे भी उन्हें नहीं मना पाए. 

    9 अगस्त: दिन मंगलवार

    9 अगस्त यानी मंगलवार का दिन बिहार सत्ता परिवर्तन का दिन रहा. अब बिहार में बैठकों का दौर शुरू हुआ. जदयू ने विधायकों, एमएलसी और सांसदों की बैठक बुलाई. ये बैठक नीतीश कुमार के आवास पर हुई. इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने नेताओं से कहा कि बीजेपी ने हमें कमजोर करने की कोशिश की, हर मौके पर हमें अपमानित किया. इस दौरान जदयू के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे, सभी उसका समर्थन करेंगे. बैठक में बीजेपी के साथ नाता तोड़ने का भी फैसला हो गया. उधर पटना में राबड़ी देवी के आवास पर राजद नेताओं की बैठक हुई. इस दौरान राजद नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव जो फैसला करेंगे, वे सभी उसका समर्थन करेंगे. इतना ही नहीं राबड़ी देवी के आवास पर कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक भी पहुंचे और उन्होंने समर्थन का पत्र तेजस्वी यादव को दिया. 

    पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद नीतीश कुमार ने शाम चार बजे राज्यपाल से मिलने का समय मांगा. नीतीश कुमार ने शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया.  इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश ने कहा कि अब बिहार में फिर से साथ में काम किया जाएगा. जो हुआ भूल जाइये. इसके बाद नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया. नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि अब वे नई शुरुआत करने जा रहे हैं. नीतीश, तेजस्वी यादव के साथ राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया.  नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post BJP से सत्ता फिसलकर तेजस्वी के हाथों में कैसे आ गई, ज्वालामुखी की तरह फटा बिहार का सियासी शोला, जानें 3 दिन में कब क्या-क्या हुआ appeared first on Live Cities.

  • शिव शक्ति कांवरिया संघ द्वारा निकाला गया पैदल यात्रा।

    मो० मुस्तकीम/ कदवा।

    कदवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सावन की पूर्णिमा पर गंगा नदी से जल भरने और गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसी क्रम में वैदा के शिव शक्ति कावड़िया संघ द्वारा एक भव्य पैदल यात्रा निकाला गया 

    जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे बताते चलें कि सावन की पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान कर शिवभक्त जल भरकर अपने क्षेत्र के शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं।

  • सरकार बनने पर खुशी,राजद कार्यकर्ताओं ने एक साथ मनाई होली और दीपावली।

    मनीष कुमार/ कटिहार ।

    शहर के स्थानीय शहीद चौक पर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने अन्य घटक दलों के साथ मिलकर जश्न मनाया। राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर मिठाई बांटकर वह गाजे-बाजे के साथ अपनी खुशी जाहिर किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानमहासचिव भोला पासवान ने किया जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी ने किया। 

    महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब राजद,जदयू, कांग्रेस सहित अन्य घटक दल मिलकर बिहार के विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे। वहीं राजद नेताओं ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मुद्दों को खुलकर हमारे नेताओं के समक्ष रखा और सभी के सहमति के बाद महागठबंधन की सरकार बनी है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में बेरोजगारी दूर होगी, इसके अलावे अपराध पर भी अंकुश लगेगा।

     मौके पर पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ० रामप्रकाश महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष इशरत परवीन, प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी कुंदन कुमार, युवा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, प्रवक्ता मनोहर प्रसाद यादव, वासुलाल, बच्चू भट्टाचार्य,अंबु यादव, विनोद शाह, त्रिभुवन सिंह विनोद कुमार, श्याम लाल यादव, सुदामा सिंह एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेम राय, राकेश यादव, मनी पासवान, संजय सिंह, राजेश रंजन मिश्रा, फिरोज कुरेशी, इश्तियाक आलम, समेत अन्य दलों के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • रक्षाबंधन को लेकर बाजार दुल्हन की तरह सज गए हैं। राखियों से सजी दुकानें

    मनीष कुमार / कटिहार

    रक्षाबंधन को लेकर बाजार दुल्हन की तरह सज गए हैं। राखियों से सजी दुकानों पर  महिलाएं व युवतियां खरीदारी के लिए आ रही हैं। रक्षाबंधन को लेकर जहां बाजारों में दुकानों पर नाना प्रकार की राखियां सजी हुई हैं, वहीं खरीदारी को लेकर आवाजाही भी बढ़ गई है। 

    वहीं दुकानदारों की मानें तो दुकानों में रौनक तो है मगर अब डिजिटल जमाने में ऑनलाइन राखी खरीदे जाने से भी स्थानीय दुकानदारों को काफी नुकसान होने की बात कह रहे हैं। दुकानदार बताते हैं कि ₹10 से शुरू होकर ₹100 तक की राखी है जो अधिकतर ग्राहक खरीदते हैं।

  • महागठबंधन का सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

    मो० मुस्तकीम/ कदवा।

    बिहार के सत्ता पर महागठबंधन काबीज होने पर पूरे बिहार में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में कदवा प्रखंड मुख्यालय में भी राजद, कांग्रेस एवं जदयू सहित अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया। राजद अध्यक्ष साकिर रजा, कांग्रेस अध्यक्ष अंसार काजमी ने कहा की अब तीव्र गति से बिहार में विकास होगी।

    इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर –  गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिया। मौके पर मुस्तकीम नियाज, नूर मलिक रजा, मृत्युंजय वर्मा, राम नाथ मंडल, नाजिर मियां, पंकज यादव,अमरेंद्र ठाकुर, नीरज सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • 3 दिवसीय सादगी और भाईचारगी माहौल में मनाया गया मुहर्रम

     

    पूर्णिया:- बमबम यादव

    धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में तीन दिवसीय सादगी और भाईचारगी माहौल में मनाया गया मुहर्रम, देर शाम तक जगह जगह जुलूस निकाला गया, जुलूस एवं अखाड़े में लोगों ने जमकर करतब दिखाई, वहीं अली हुसैन जिंदाबाद के नारे लगते रहे। अनुमंडल क्षेत्र के बिष्णुपुर पंचायत के बिरनिया , नीरपुर,अमारी कुकरोंन,भवानीपुर प्रखंड के भुरकुंडा,शहीदगंज, भवानीपुर पूरब पंचायत के माधव नगर, सुपौली पंचायत के दरगाह, शेखपुरा, जावे आदि स्थानों पर मेला व अखाड़ो में युवाओं ने करतब दिखाये। विष्णुपुर पंचायत के मुखिया पति अमर मंडल ने बिरनिया गांव में मेला का विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन किया, वहीं अमर मंडल ने बताया कि मुहर्रम का उद्देश्य त्याग समर्पण का है। मोहम्मद तबरेज के नेतृत्व में अपने गांव भुरकुंडा से ढोल नगाड़ो, जांज व ताशों के साथ शहनाई की मातमी धुन के साथ निकाला गया।

     इस दौरान कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन व अब्बास अलमदार की शहादत को याद किया गया। इस दौरान माधव नगर में ताजिए के नीचे गुजरने की होड़ लगी रही।साथ ही जगह जगह पर लोगों ने मोहर्रम पर फूल माला व अगरबत्ती सूखे मेवों के सहारे पेश कर हजरत इमाम हुसैन से अपने-अपने दुख दर्द से निजात दिलाने की फरियाद पेश की। शहीदगंज पंचायत के मुखिया तबरेज आलम ने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर भुरकुंडा देतापोखर पर मेला का आयोजन किया जाता हैं। वही भवानीपुर पुलिस प्रशासन गस्ती करते दिखे। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि शांति पूर्वक में मोहर्रम समापन हुए।

     इस अवसर पर मौजूद भवानीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉ जमशेद आलम, शहीदगंज पंचायत के मुखिया मोहम्मद तबरेज आलम,सुपोली पंचायत समिति परवेज आलम,मोहम्मद सद्दाम हुसैन,मोहम्मद खुर्शीद,मोहम्मद तजमुल,अफ़ज़ल आलम,मोहम्मद हसबुल,मोहम्मद इबरार,मोहम्मद ऐजाज़, जावे पंचायत के मुखिया सागर अली, गोंदवारा पतकैली पंचायत के मुखिया मोहम्मद जफर आलम उर्फ जफ्फो

    बिष्णुपुर पंचायत के मुखिया पति अमर मंडल, भवानीपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन, जदयू जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल, दिलीप ठाकुर,नीलेश चौधरी,सुमन झा,नीतीश यादव कुंदन कुमार उदय मंडल,सुकेश यादव,प्रभात यादव,बैद्यनाथ मुर्मू, मुन्ना यादव,पिंकू चौधरी, चंद्रशेखर ठाकुर,डिम्पल पाठक,अजित झा,पिंटू मंडल, आदित्य सानू आदि लोग मौजूद थे।