Author: Biharadmin

  • बिहार : पुलिस FIR में लिखा ‘भूमिहार’- Patna High Court ने कार्रवाई का दिया आदेश..


    डेस्क : बिहार में एफआईआर में जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करना एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। मामले में पटना हाई कोर्ट ने एफआईआर लिखने वाले दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। मामला मोकामा के सम्यागढ़ ओपी का है जहां हाल ही में उपचुनाव के दौरान पुलिस और गांववालों में झड़प हुई थी।

    दरअसल, 28 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा उपचुनाव से पहले सम्यागढ़ ओपी की पुलिस क्षेत्र के कई नागरिकों को 107 का नोटिस देने गई थी। इसी दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। इस बीच
    पश्चिम बंगाल से गांव में छठ मनाने आए इंजीनियर दीपक सिंह और ASI प्रमोद बिहारी सिंह के बीच मामूली हाथापाई भी हुई। इसी हाथापाई में दीपक सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच लाया गया। मामले को लेकर ASI ने एफआईआर दर्ज की। जिसमें 10 लोगों को नामजद और 30-35 अज्ञात को अभियुक्त बनाया। लेकिन FIR में पुलिसकर्मी ने अज्ञात के साथ ‘सभी लोग एक ही जाति ‘भूमिहार’ से हैं’ लिख दिया जो उनके ही गले की फांस बन गया।

    एफआईआर में इस तरह की भाषा को लेकर लोगों ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि पटना जिले के सम्यागढ़ ओपी की पुलिस ने जातीय दुर्भावना के चलते ऐसी कार्रवाई की। मामले में पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने संतोष सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया है कि जातिगत दुर्भावना से ग्रसित होकर काम करने वाले आरोपी पुलिसकर्मियों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करें। साथ ही निर्देश दिया गया है कि पटना के एसएसपी उनका ट्रांसफर जल्द से जल्द करें।

    [rule_21]

  • कुलपति प्रोफ़ेसर के तानाशाही रवैये के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे नव नालंदा महाविहार के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण (मुन्ना पासवान)। मानित विश्वविद्यालय नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रोफ़ेसर बैद्यनाथ के तानाशाही रवैया के खिलाफ बीते 18 दिन से आउटसोर्सिंग को रद्द करने, पूर्व की तरह सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को काम लेने, पहचान पत्र एवं पीएफ ,बीमा आदि की सुविधा प्रदान करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर कर्मी कमलेश प्रसाद बैठ गए हैं।

    Daily wage workers of Nava Nalanda Mahavihar sitting on fast unto death for their demandsमौके पर धरना का नेतृत्व कर रहे असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मी एकजुट रहे अनशन पर बैठे कर्मियों को चिकित्सा की देखरेख में रखें आंदोलन को और तेज करें। न्याय मिलने तक धरना जारी रखें, अहिंसा में बहुत बड़ी ताकत होती है अहिंसा  के बल पर हम अपना जायज मांगों को लेकर रहेंगे।

    डॉ पासवान ने कहा कि धरना के 19 दिन बीत जाने के बाद ही भ्रष्ट कुलपति प्रोफेसर वैद्यनाथ लाभ के द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करना एवं एक साजिश के तहत महाविहार में विभिन्न कार्यक्रमों को स्थगित कर नोटिस निकालना  , महाविहार की संस्कृति से खिलवाड़ करना भ्रष्टाचारी व अहंकारी का निशानी है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि मांगे पूरी होने तक भीम आर्मी, जन कल्याण मंच भाकपा, माकपा, फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का समर्थन जारी रहेगा।

    धरना को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के अध्यक्ष अनिल पासवान,  अति पिछड़ा, दलित  संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास, मिस्त्री संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार,  फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी, डॉ अशोक कुमार उर्फ सुरेश भंते, जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान, प्रतिभा कुमारी ,मुरारी कुमार, उपेंद्र कुमार, रवि कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

     

  • नगरनौसा के सकरोढ़ा गांव में जमीन विवाद में दोनाली बंदुक से फायरिंग करते वीडियो वायरल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण  (मुन्ना पासवान)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के सकरोढा गांव में जमीनी विवाद में एक युवक के द्वारा दोनाली बंदूक से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है। फायरिंग के बाद मारपीट की भी घटना हुई। यह वीडियो 16 नवंबर का है।

    बताया जाता है कि रघुवंश प्रसाद अपना जमीन  गोवर्धन जमादार की पत्नी चनवा देवी के पास बेच दिया। जब चनवा देवी अपने परिवार के साथ धान की कटनी कर रही थी। उसी दौरान गांव के रघुवंश प्रसाद एवं इनके पुत्र ने खेत को कब्जा करने को लेकर पर चढ़ाई कर दी और रघुवंश प्रसाद ने कहा की यह जमीन मेरे पत्नी के नाम पर है। यह जमीन छोड़ दो।

    उसके बाद दहशत फैलाने को उद्देश्य से रघुवंश प्रसाद के पुत्र अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। फायरिंग के दौरान चनवा देवी व इनके परिजन जुट गए और फायरिंग कर रहे अशोक उर्फ मंटू से दो नाली बंदूक छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    वहीं पुलिस ने मौके से अशोक और उसके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद ही फायरिंग करने वाले लोगों को छोड़ देने का आरोप चनवा देवी एवं उनके परिजन पुलिस पर लगा रहे हैं।

    इस मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विवाद में के दौरान लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की गई थी। जिसे रिकवर लाइसेंस धारी को दे दिया गया। जानमाल की रक्षा के लिए हथियार दिया जाता है।

     

  • बांग्लादेश ने संतरे पर आयात शुल्क बढ़ाया; किसानों की परेशानी बढ़ी

    हैलो कृषि ऑनलाइन: महाराष्ट्र में किसानों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कभी बारिश में फसल खराब हो जाती है तो कभी माल का सही दाम नहीं मिल पाता है। नागपुर जिले में संतरा उत्पादक संकट में हैं। दरअसल, बांग्लादेश ने भारतीय संतरे पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। नतीजतन, बांग्लादेश में वैदरबी संतरे की आपूर्ति काफी कम हो गई है और कीमत गिर गई है। संतरे इसे फेंक देना चाहिए। नागपुर और अमरावती दोनों जिले संतरे के लिए प्रसिद्ध हैं। हालांकि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से किसानों के सामने मुश्किलें खड़ी हो रही हैं।

    वर्तमान में केवल 20 ट्रक लोड संतरे का निर्यात किया जा रहा है

    संतरे के लिए मशहूर नागपुर और अमरावती जिले के कई गांवों में किसान फिलहाल छोटे आकार के संतरे फेंक रहे हैं. बांग्लादेश ने भारत से अपने देश में आयात होने वाले संतरे पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। इससे बांग्लादेश में वैदरबी संतरे की सप्लाई महंगी हो गई है और इनकी सप्लाई में भारी कमी आई है. व्यापारियों ने बताया कि विदर्भ से रोजाना 200 ट्रक संतरे बांग्लादेश जाते थे, अब सिर्फ 20 ट्रक संतरे बांग्लादेश जाते हैं. रोजाना 180 ट्रक संतरे भारतीय बाजार में प्रवेश करते हैं, तस्वीर यह है कि छोटे आकार के संतरे को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। इसलिए किसान और व्यापारी फसल से निकलने वाले छोटे आकार के संतरों को सड़क किनारे फेंक रहे हैं।


    संतरे के भाव गिरे

    विदर्भ संतरे को बांग्लादेश सरकार से बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश ने संतरे के आयात पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे संतरे के दाम में कमी आई है, जिससे प्रति टन 7 हजार से 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दो हफ्ते पहले 25,000 रुपये से 35,000 रुपये प्रति टन पर बिकने वाले संतरे अब 20,000 रुपये से 18,000 रुपये प्रति टन पर बिक रहे हैं। वर्षों से, विदर्भ के संतरे के लिए बांग्लादेश सबसे महत्वपूर्ण बाजार बन गया है। विदर्भ के किसानों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने बांग्लादेश से आयातित संतरे पर शुल्क के मुद्दे को जल्द हल नहीं किया तो विदर्भ के किसानों को बहुत नुकसान होगा.

    वर्तमान समय में नागपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में संतरे के ऐसे ही ढेर देखने को मिल रहे हैं. विदर्भ में बड़ी मात्रा में संतरे का उत्पादन होता है। इसके बावजूद विदर्भ में कई वर्षों से कोई बड़ा प्रसंस्करण उद्योग शुरू नहीं हुआ है। किसानों का कहना है कि अगर संतरे को प्रोसेस करने और उत्पादन करने का उद्योग होता तो आज किसानों को ऐसे संतरे फेंकने की नौबत नहीं आती. किसानों को अब सरकार से मदद की उम्मीद है।


  • BPSC ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी किया

    बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जारी नोटिस के अनुसार इसके जरिए कुल 281 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

    उम्मीदवार BPSC 68वी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।

    BPSC

    बता दें कि उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  • बाल दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न।

    भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के याद में बच्चों ने संकल्प लिया झोला लेकर जाएंगे,पोलोथीन नहीं घर लाएंगे।। पर्यावरण बचाना है,पोलोथीन हाथ नहीं लगाना है।। गूंज के सहयोग सहयोग से आसन बैठने बच्चों को विद्यालय में वितरण साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुई। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां मध्य विद्यालय कैड़ि मध्य विद्यालय ककड़ियां आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य बच्चों को पेंटीग खेल कूद व्ययाम जैसे छोटे छोटे कार्य क्रम कराकर परिजनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर पोलोथीन को बाय बाय किया गया।

    पोलोथीन के जगह झोला लेकर बजार दूकान जाने पर जोर दिया गया। बच्चों को बीच बांटी गई सामग्री जिसमें बैठने के लिए आसन पानी ले कर आने के लिए बोतल झोली और लोगों को जागरूक करने के लिए झोला दी गई। लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार नेतृत्व में ग्रामीणों को बीच कई तरह कि कार्य करने में लगे हुए हैं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना दिल्ली का सहयोग से मानव कल्याण हेतु जन सेवा में लगे हैं गूंज आसन बितरण कार्यक्रम सप्ताहिक विशेष रूप से बाल दिवस प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के यादों में बच्चों के साथ आयोजित किया गया था

    जो आज बच्चों को बीच सम्मान में वृद्धि हो सभी लोग एक दूसरे को बच्चों को अपने परिवार के बच्चे समझें आज आपके बच्चे कल देश के भविष्य हैं इसके रक्षा करना हमारा कर्तव्य है हमारे धर्म है। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा जी ने बताया कि गूंज संस्था हमारे जैसे कई गांवों के साथ समाज हित में कार्य करने में लगे हुए हैं विभिन्न विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र में पठन पाठन सामग्री खेल कूद, सामग्री बैठने के लिए आसन वितरण कर बाहर बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए तात्पर्य मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी है यह अनोखा कार्यक्रम का प्रयास गूंज के सहयोग से किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है।

    अब समय आ गया है देश हित में चिंता करने का पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक होना होगा पोलोथीन को बाय बाय करते हुए झोला लेकर चलने कि आदतें डालने जरूरत है । आपसी सहयोग से पहले एक दूसरे को चुल्हे जलते थे बह आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने के लिए पुर्वजों के द्वारा सैकड़ों कार्य हम सब छोड़ दिया है ईसे पुनः प्रयास कर आपसी प्रेम भाईचारा कायम करें। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह प्रधानाध्यापक अनूज कुमार राकेश बिहारी शर्मा सतीश कुमार जितेंद्र कुमार सुरेश कुमार मुकेश कुमार जितेंद्र कुमार मेहता शिक्षक के साथ विक्की कुमार गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार मुनचुन कुमार मौजूद थे ।

  • बिहार में रेल इंजन की चोरी – 30 करोड़ के 16 इंजन गायब, जानें – चोर का सारा खेल..


    डेस्क : बिहार में कुछ भी संभव हो सकता है। खासकर, चोरी के मामले में.. ऐसा हम इसलिए कह रहे है। क्योंकि बिहार में आए दिन ऐसी ही चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। कभी दिनदहाड़े पुल ही चोरी हो जाता है तो कभी स्कूल ही गायब हो जाता है। इस बार चोरों ने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा दिया। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

    गढ़हरा रेल यार्ड में एक सुरंग बनाकर रेल इंजन के चोरी की गए पार्ट्स के मामले में पकड़ाए मुंशी नंदलाल साह से पूछताछ हुयी, उसने रेलवे से चोरी किए गए इंजन के पार्ट्स एवं अन्य सामान को दिल्ली में खपाए जाने की बात बतलाई। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि मनोहर साह की चांदनी चौक की कबाड़ दुकान प्रभात नगर के घर-गोदाम से कई गुना ज्यादा बड़ी है।

    वहां जाने से रेल इंजन का और भी कुछ सामान बरामद हो सकता था। लेकिन पुलिस वहां गयी ही नहीं। अन्य सामान बरामद करने में RPF की टीम मात खा गई। आपको बता दें कि रेलवे के चोरी के सामान खरीदने वाले मनोहर साह के केवल एक ठिकाने भगवानपुर स्थित प्रभात नगर मुहल्ले के आवास पर ही छापेमारी की गयी। वहां से 13 बोरा इंजन के स्क्रैप जब्त कर उसके चाचा मुंशी नंदलाल साह दबोचा भी गया। वहीं, चांदनी चौक और उसके गांव बोचहां RPF की टीम गई ही नहीं। वहां से कुछ और सुराग भी हाथ लग सकते थे।

    पहले से ही चल रहा हैं चोरी का खेल

    पहले से ही चल रहा हैं चोरी का खेल

    इधर, RPF की टीम पर भी बड़े पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा यह जा रहा है कि रेल की बदनामी के चलते कम सामान बरामद करने के लिए केवल उसके प्रभात नगर मुहल्ले में ही छापेमारी की गयी। बताया यह जाता है कि गढ़हरा RPF इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडेय 6 महीना पहले स्थानांतरित होकर वहां गए हैं।

    ऐसी आशंका है कि इसके पहले से चोरी खेल चल रहा होगा। स्थानीय लोगों ने इसका उद्भेन भी कराया। पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एससी पाढ़ी ने कहा कि इस कांड को लेकर एक स्पेशल टीम गठित की गई हैं। गढ़हारा RPF द्वारा शुक्रवार की शाम तक पूछताछ की गई। बेगूसराय के रहने वाले CRPFके रिटायर गार्ड चंदन कुमार और मुंशी नंदन लाल साह को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

    [rule_21]

  • स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की 105 वीं जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

    जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न आइरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की 105 वीं जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई उसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी के दौरान इंदिरा जी की जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमलोग वैसी महामानव का 105 वाँ जयन्ती मना रहे हैं जिन्हें पूरा विश्व लौह महिला के नाम से जानती है स्वाधीनता संग्राम के दौरान स्व इंदिराजी ने भी अपनी छोटी उम्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में बहुत ही साहसिक कार्य किए जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है

    तीन बार देश की प्रधानमंत्री बनीं 1977 में जब कांग्रेस पूरी तरह से टूट चुकी थी सत्ता से बेदख़ल हो गयी थी फिर भी इन्दिरा जी ने हिम्मत नहीं हारीं और अकेले अपने दम पर चौथी बार 1980 में फिर से सत्ता में वापस आयीं और प्रधानमंत्री बनी उन्होंने देश की महिलाओं के लिए कई कार्य किए इसी का नतीजा था की इसी बिहार की धरती से महिलाओं ने आवाज़ उठाया था की आधी रोटी खाएँगें लेकिन फिर से इन्दिरा गाँधी को ही लाएँगें और उसी नारा का फलादेश 1980 के चुनाव में देखने को मिला की इन्दिरा जी फिर से प्रधानमंत्री बनीं उनके अदम्य साहसी कार्यों में अमृतसर का आपरेसन ब्लू स्टार भी काफी साहसी कार्य रहा जिसमें खलिस्तान उग्रवादियों को समाप्त कर देश को टूटने से बचाने का कार्य उन्होंने किया था उस समय अगर वह निर्णय नहीं ले पातीं तो आज देश कई भागों में बँट चुका होता भले ही उस नेक कार्यों के चलते ही सन 1984 में प्रधानमंत्री रहते भर में उनकी हत्या हो गयी हो लेकिन उनके द्वारा दिया गया

    अंतिम भाषण आज भी भारतवासियों के ज़ेहन में घूमता है की मैं जीवित रहूँ या ना रहूँ लेकिन मेरे शरीर का एक एक लहू का कतरा एक एक हिंदुस्तान को जीवित रखेगा आज हमलोग जितने भी सरकारी बैंक देख रहे हैं उनका सरकारिकरन स्व इंदिरा जी की ही देन है उनके प्रधानमंत्री रहते पाकिस्तान ने हमारी हिंदुस्तान की तरफ़ आँख उठाकर देखा तो स्व इंदिरा जी ने उसे भी परास्त कर 1971 में उसे धूल चटाकर पाकिस्तान को दो भागों में बाँटकर बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करवायी जिला कार्यालय से कार्यक्रम करने के बाद जिला कांग्रेसियों का जत्था जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में बिहारशरीफ में बाबा मनिराम अखाड़ा पर अवस्थित स्व इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँची वहाँ पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर इंदिरा जी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन नालन्दा अपने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा जी को भूल गयी है उन्होंने कहा की स्व इंदिराजि शिर्फ कांग्रेस की नेत्री नहीं थी बल्कि इस भारत देश की चार बार प्रधान मंत्री रही और ऐसे अनेकों कार्य की जिसपर देशवशियों को नाज़ है ऐसे में जिला प्रशासन का भी दायित्व बनता है की उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करे अंत में सभी कांग्रेसियों ने उनके बताए रास्ते पर चलने की बचनबद्धता दुहराई इस अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मो जेड इस्लाम नंदू पासवान जमील अशरफ़ जमाली मुन्ना पांडे श्यामदेव राजबंसी ताराचन्द मेहता उदयशंकर कुशवाहा हाफ़िज़ महताब चाँदपुरवे मो बेताब अली बच्चू प्रसाद अजीत कुमार राजीव रंजन कुमार मीर अरशद हुस्सैन हुमायूँ अंसारी राकेश कुमार राजेश्वर प्रसाद राजीव रंजन गुड्डु सौरभ रंजन मो शदाब अकबर आलम मो फ़ैयाज़ नसीम अहमद के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ॥

  • पीएम किसान : पूरा कर लें ये काम, नहीं तो खाते में नहीं आएगी 13वीं किस्त

    हैलो कृषि ऑनलाइन: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 31 दिसंबर तक अपना ई-केवाईसी सत्यापित करवाना होगा। ई-केवाईसी सत्यापन 31 दिसंबर, 2022 तक अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि वे आसानी से योजना के सभी लाभों का लाभ उठा सकें। ई-केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं होने पर पीएम किसान की अगली किस्त नहीं मिलेगी.

    ई-केवाईसी

    इसके लिए लाभार्थी खेतकरदाताओं को ई-मित्र केंद्र जाकर आधार कार्ड के जरिए बायोमीट्रिक तरीके से ई-केवाईसी सत्यापन पूरा करना होगा। सभी ई-मित्र (पीएम किसान) केंद्रों पर ई-केवाईसी के लिए शुल्क 15 रुपये प्रति लाभार्थी (कर सहित) निर्धारित है। ई-केवाईसी पूरा होने के बाद ही किसानों को इस योजना के तहत किश्त का लाभ मिलेगा।


    वेबसाइट के जरिए ई केवाईसी कैसे करें

    – सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
    -यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें।
    – अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको आधार नंबर डालकर सर्च टैब पर क्लिक करना होगा।
    – अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
    – सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें।
    -आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा।

    यहाँ संपर्क करें

    अगर आप पीएम किसान योजना के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। आप पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।


    किसानों को हर साल 6 हजार रुपए मिलते हैं

    पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपये भेजे जाते हैं। किसानों को यह राशि चार माह के अंतराल पर तीन किश्तों में भेजी जाती है। किसानों को 12 किश्तें मिल चुकी हैं। अगली किस्त तीन माह बाद ही मिलेगी।


  • बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया

    सर्वेश कश्यप को आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया

    भावुक कर देने वाला क्षण अवार्ड देने व लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले के मूल निवासी

    फ़िल्म पीआरओ सर्वेश कश्यप को गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। सर्वेश कश्यप को यह अवार्ड फ़िल्म – मनोरंजन उद्योग में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। यह अवार्ड उन्हें शुक्रवार को शाम पटना में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव के हाथों दी गयी। कार्यक्रम में देश के कोने कोने में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे बिहारी मूल के कई बड़े चेहरे और प्रदेश सरकार से कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहें।

    सम्मान मिलने पर सर्वेश उत्साहित हैं और कहते हैं अभी और मेहनत करनी है । अपने समाज अपने क्षेत्र और अपने माता पिता का नाम ऊंचा करना है। जनसंपर्क के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आये। बिहार में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं। अभी हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की शुरुआत की है। बीते 4 नबम्बर को वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा,समीक्षा भटनागर स्टारर हिंदी फिल्म धूप छाँव का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी कार्य कर रहा हूँ।

    आईपीएस विकास वैभव ने भी सर्वेश कश्यप को अवार्ड देते वक्त कहा खूब मेहनत से आगे बढ़ो व अपने क्षेत्र जिला बेगूसराय का नाम रौशन करो। ये क्षण काफी भावुक करने वाला था जब अवार्ड देने वाले और लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले से ही थे।

    सर्वेश कश्यप फ़िल्म उद्योग में पी. आर.ओ के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे लगभग 90 क्षेत्रीय भाषा व दर्जन भर हिंदी फ़िल्म सहित कई बड़े सितारे एवम बिहार झारखंड के विभिन्न चैनलों में पीआरओ के रूप में कार्य कर चुके हैं। जिसमे महुआ ,महुआ प्लस ,ढिशुम,भोजपुरी सिनेमा, बिग गंगा सहित प्रसिद्ध कलाकार राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना,बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा,अक्षरा सिंह, पूनम दुबे,निधि झा, निर्देशक अभिषेक कुमार, मिस इंडिया यूनिवर्स शिल्पा सिंह, विक्रांत सिंह, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट,आदिशक्ति फिल्म्स के निजी जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं ।