Author: Biharadmin

  • तेवर और नई ताकत के साथ बिहार का नव निर्माण करेंगे, तेजस्वी के साथ सरकार बनाने पर बोले उमेश कुशवाहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद बुधवार को महागठबंधन की सरकार बन गई. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए राजद, कांग्रेस, माले, हम, सीपीआई एवं सीपीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि मैं नये स्वरूप में तैयार इस नये गठबंधन के नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पुनः बधाई देता हूं.

    उमेश सिंह कुशवाहा ने इसी के साथ कहा कि भाजपा, समाजवादी सोच को ध्वस्त करने पर आमादा है. नफरत भरे अभियान को चलाकर संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. यही नहीं वो जदयू और राजद जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्व तक खत्म करना चाहती है, जिससे उनकी लोकतंत्र विरोधी सोच भी उजागर होती है. बिहार की मिट्टी में ही समाजवादी और लोकतांत्रिक सोच है और जदयू व राजद दोनों समाजवादी धारा से निकली हुई पार्टियां हैं. समय की मांग पर हम सभी ने एकजुट हो नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ आम लोगों के अधिकारों की रक्षा एवं साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करने के लिए पूरे देश को एक नए राजनीतिक ध्रुवीकरण का आधार दिया है.

    उमेश कुशवाहा ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार के इस सामाजिक और राजनैतिक क्रान्ति का संदेश देशव्यापी होगा. एनडीए के घटक दलों में बढ़ती बेचैनी लगातार स्पष्ट हो रही थी. एनडीए के सबसे पुराने घटक दल अकाली दल और शिवसेना भी भाजपा की इन हरकतों के कारण उससे अलग हो गए. हालांकि जदयू ने अंत तक गठबंधन धर्म निभाने का भरपूर प्रयास किया. परंतु भाजपा ने जदयू नेतृत्व को लगातार अपमानित करने और पार्टी को तोड़ने का साजिश किया और हमें गठबंधन तोड़ने पर विवश किया. भाजपा ने 2020 के चुनाव में चिराग पासवान को सामने कर जदयू को कमजोर करने की कोशिश की. तब हमलोगों का वोट तो उन्हें ट्रांसफर हुआ, लेकिन उनका वोट हमें नहीं मिला. अब पुनः आरसीपी सिंह के माध्यम से पार्टी को कमजोर करने और विधायकों को तोड़ने की साजिश रच रहे थे.

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सबके सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी छवि और कार्यशैली के लिए ना केवल बिहार बल्कि देश और दुनिया में जाने जाते हैं. लेकिन हाल के दिनों में हमारे घटक दल ने उनकी छवि और कार्यशैली के विपरीत काम किया. इसके आलोक में और समय की मांग पर हम सब एकजुट हो नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करेंगे और बिहार का नव निर्माण करेंगे.

    बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाई है. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

    The post तेवर और नई ताकत के साथ बिहार का नव निर्माण करेंगे, तेजस्वी के साथ सरकार बनाने पर बोले उमेश कुशवाहा appeared first on Live Cities.

  • श्रावण घेवडा आणि गवार कमाल ८००० रुपयांवर; पहा पुणे बाजार समितीतील शेतमाल बाजारभाव





    श्रावण घेवडा आणि गवार कमाल ८००० रुपयांवर; पहा पुणे बाजार समितीतील शेतमाल बाजारभाव | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • डॉ. चन्दन कुमार यादव – प्रदेश सचिव

    बिहार के 8वीं बार मुख्यमंत्री पद पर श्री नीतीश कुमार जी राज्यभवन में शपथग्रहण लेने के बाद,जनता दल यूनाइटेड, बिहार के प्रदेश सचिव डॉ चन्दन कुमार यादव ने राज्य भवन में मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।*

    आज बिहार के लोकप्रिय जनसेवक और बिहार विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी  पुनः मुख्यमंत्री के रूप में 8वीं बार शपथग्रहण बिहार के राज्यभवन स्थित सभागार में लिया,शपथ ग्रहण के बाद जनता दल यूनाइटेड,बिहार के सचिव डॉ चन्दन कुमार यादव ने राज्यभवन में उनका अभिनंदन किया एवं बधाई और नए सरकार की शुभकामनाएं दिया ।

    यादव ने कहा कि एनडीए गठबंधन से बीजीपी लगातार अपने ही सरकार पर हमलावर तो था ही साथ में उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष तक ने अपनी मर्यादा को लांघ कर क्षेत्रीय पार्टीयों को खत्म करने तक कि बात कह दिया, बीजीपी ने अरुणाचल में जदयू के समर्थन में बाद भी सभी जदयू विधायकों को अपने दल में मिला कर यह साबित कर दिया था कि उसको गठबंधन से अधिक पार्टीयों को खत्म करने में विश्वास है,आज बीजेपी धरना दे रही मगर लगातार बढ़ती महंगाई और संविधान से छेड़छाड़ उसे अपना अधिकार लगता है,  बीजेपी ने विगत विधानसभा चुनाव में अपने दल से लोगों को तो टिकट दिया ही जो बचे हुए थे उन्हें लोकजनशक्ति पार्टी से टिकट दिया और यह साफ़ दर्शता है क्योंकि लोकजनशक्ति पार्टी के वही उम्मीदवार थे जहाँ जदयू के एक भी उम्मीदवार बीजीपी के खिलाफ नहीं खड़ा किया गया, साथ ही उनके तत्कालीन अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह तक कह की हमारे जो भी विधायक जीत के आएंगे वो बीजेपी को समर्थन करेंगे, मगर बीजेपी ने कही कोई खंडन नहीं किया, तो वही दूसरी तरफ़ आरसीपी सिंह और अन्य माध्यमों से अभी जीते विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया गया,बीजेपी धरना दे या जो करें मगर इल्जाम लगाने से पहले अपना गिरवां झांक लें – डॉ. चन्दन कुमार यादव – प्रदेश सचिव – जनता दल यूनाइटेड, बिहार

  • डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा-हम एक महीने में गरीबों-युवाओं को बंपर नौकरी देंगे, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगले एक महीने में राज्य के गरीबों और युवाओं को बंपर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इतना भव्य होगा, जैसा किसी और राज्य में अबतक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार ने वह किया है, जिसे देश को जरूरत थी. हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और युवाओं के दर्द को महसूस करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के साथ वाली सरकार में बिहार का विकास पूरी तरह से रूक गया था. हम महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व हम बिहार का विकास करने के लिए काम करेंगे. देश विरोधी शक्तियों ने आम जनता की मुस्कान छीन ली थी. लोग परेशान थे. नीतीश कुमार ने जो बयान दिया है. वो पूरी तरह से सही है. 2024 में भाजपा आपको कहीं नहीं दिखेगी. अब बिहार में ऐसी स्थिति हो गयी है कि सभी राजनीतिक पार्टियां एक तरफ हैं और भाजपा अलग-थलग पड़ी होगी. बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव लगातार राज्य में बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. इससे लेकर पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च का आयोजन भी किया गया था.

    शपथ लेने के बाद बीजेपी को चुनौती देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको 2014 में जनादेश मिला है उनको 2024 में मिलेगा क्या. सीएम नीतीश ने कहा कि 2020 का चुनाव हुआ उसमें जेडीयू के साथ सही नहीं हुआ. सारे लोग उसी समय से हमें बोल रहे थे. अब जो लोग 2015 में साथ थे वो फिर से साथ हुए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग विपक्ष के खत्म होने की बात कह रहे हैं, लेकिन विपक्ष खत्म नहीं होगा, लोगों को जो करना है वो करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष में हम पहले भी थे, आगे भी रहेंगे और साथ रहेंगे. दरअसल बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि आने वाले दिनों में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएगी और सिर्फ बीजेपी बचेगी.

    बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाई है. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

    The post डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा-हम एक महीने में गरीबों-युवाओं को बंपर नौकरी देंगे, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा appeared first on Live Cities.

  • शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज पटना में नीतीश-तेजस्वी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जहां नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसे लेकर बिहार के राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

    बिहार में महागठबंधन की दोबारा सरकार आने से राजद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली  के कई राजद कार्यकर्ता पटना गए हैं. इस दौरान राजद नेता केदार यादव भैंस पर चढ़ कर पटना जाते हुए दिखे.

    बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली से राजद कार्यकर्ता पटना जा रहे हैं. इस बीच भगवानपुर में दिखा राजद नेता केदार प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले. राजद नेता ने बताया कि भाजपा के कारण बिहार में धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश की जा रही थी. समय रहते महागठबंधन के लोगों ने सरकार बना दिया. उन्होंने कहा कि लालू जी, नीतीश जी, तेजस्वी जी, राजश्री जी और राजमाता राबड़ी देवी जी को इसके लिए बिहार की जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई.

    The post शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक appeared first on Live Cities.

  • कर्ज के रुपए मांगने पर चाकू से मार कर दिया था अधमरा, मेडिकल पुलिस ने आरोपित मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना को दबोचा।

    गया से आशीष कुमार 

    मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने चाकू से हमले के आरोपी मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. यह पिछले साल से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की गई. जानकारी के अनुसार मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कालोनी रोड नंबर 7 में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे अधमरा कर दिया गया था. इस मामले की प्राथमिकी मगध मेडिकल थाना में दर्ज की गई थी, जिसमें टिकारी थाना के नेपा निवासी वर्तमान पता मगध कॉलोनी रोड नंबर 7 के रहने वाले मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना को आरोपी बनाया गया था. दिसंबर 2021 में घटना हुई थी. घटना करने के बाद आरोपित मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना लगातार फरार चल रहा था. इस कांड की प्राथमिकी सुधांशु मिश्रा शास्त्रीनगर जेल रोड नंबर दो निवासी के द्वारा दर्ज कराई गई थी. सुधांशु मिश्रा द्वारा बताया गया था कि उसने अपने कर्ज के रुपए मुकेश शर्मा से मांगे तो अचानक उसने चाकू से हमला कर दिया था. गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इधर, इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना को मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार के अनुसार चाकू से हमले के आरोपी मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना की गिरफ्तारी कर ली गई है. यह लगातार फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. सुधांशु मिश्रा नाम के व्यक्ति को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना हुई थी.

  • शेतकऱ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी लातुरात छावा संघटनेचा रास्ता रोको





    शेतकऱ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी लातुरात छावा संघटनेचा रास्ता रोको | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • बिहार स्टेट वुसु चैम्पियनशिप में कटिहार जिले का किया नाम रोशन

     

    मनिहारी/मो॰ जैद 

    मनिहारी: नवाबगंज गाँव का रहने वाला अजय कुमार सिंह पिता अभिनाश सिंह उर्फ सरयुग सिंह ने पूरा कटिहार जिले के साथ अपने गाँव नवाबगंज का भी नाम पूरे राज्य में रोशन किया। 6 अगस्त से 8 अगस्त तक चलने वाली बिहार स्टेट वुसु चैम्पियनशिप जो कि छपरा जिले में आयोजित किया गया था। जिस खेल प्रतियोगिता में अजय कुमार सिंह ने किक बाक्सिंग खेल में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल जीता।

     वही अजय कुमार सिंह ने बताया कि खेल मे भी लोगों का भविष्य है। आज के ज़माने में सरकार के कई योजना है। जिसके द्वारा बच्चों को खेल में सहायता  मिलती है। और बच्चे अपने मेहनत से एक छोटे से जगह से  राष्ट्र स्तर तक जा  सकते हैं।  साथ ही साथ  उसने अपने माता पिता का धन्यवाद किया और अपने गुरु का जिसके कारण वो आज कटिहार जिले का नाम रौशन किया। 

    वही अजय की गाँव वाले भी खुश है।  वही अजय कुमार सिंह से  मिलने अंकित कुमार राणा,संदीप कुमार,उमंग कुमार,अक्षय कुमार, ऋतिक कुमार ,शुभम सिंह ,सूरज मंडल ,जग्गा कुमार ,करन कुमार ,लक्ष्मण सिंह आदि ने जीत कि बधाई दी।

  • स्टारकिड्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पुलिस अंकल के हाथों में बांधी राखी

    गया से आशीष कुमार 

    गया- शहर के चंदौती प्रखंड हनुमान नगर स्थित शैक्षणिक संस्थान स्टार र्किड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर पुलिस अंकल को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधा। नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपने बीच पाकर पुलिस अधिकारी काफी खुश हो गए। बच्चों ने पुलिस पदाधिकारियों को तिलक लगाकर उनके हाथों में राखी बांधी और भारतीय परंपरा के अनुसार टेरिस पर रक्षा करने का आशीर्वाद लिया। इस मौके पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया यह भावुक पल थे।बच्चियों ने अपने घर परिवार से दूर रह कर सुरक्षाकर्मियों को अपने घर की कमी दूर कर दी। इस पर्व में परिजनों की कमी खल रही थी। इस कमी को बच्चों ने दूर कर दी।  मौके पर स्कूल स्टार किड्स के एडमिनिस्ट्रेटर सुरभि राज मैडम ने बताया कि स्कूल की ओर से निर्णय लिया गया है कि रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर जो सोशल वर्क करते हैं और जो हमारी रक्षा करते हैं वैसे पुलिसकर्मी और डॉक्टर को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया जा रहा है। रक्षा बंधन पर देशभक्ति की इस भावना का जश्न मनाते हुए स्टार किड्स, गया के छात्रों ने गया शहर  स्थित शहर के कई थाना अधिकारियों को पवित्र धागा बांधा साथ में रक्षा के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। जब छात्रों ने पुलिस जवानों को राखी बांधी तो शिविर भावनाओं से सराबोर था। बच्चों ने जवानों की कलाई पर राखी बांधकर वे धन्य महसूस करते हैं क्योंकि उन्होंने हर समय हर पल उनकी रक्षा की और उन्हें सुरक्षित रखा। इस मौके पर डायरेक्टर अनिल कुमार, शिक्षिका शिवानी, प्रीति, आशिका, अनामिका, पूजा कुमारी  आरोही, निविदा, ऋषभ, शिवांशु, श्रेया वंशिका मौजूद थे।

  • उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के छुए पैर और मिले गले, राबड़ी, राजश्री समेत पूरा लालू परिवार मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. तेजस्वी दूसरी बार उप-मुख्यमंत्री बने हैं. इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब शपथ लेने के बाद तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव गले भी मिले. और संकेत दिया कि यह रिश्ता काफी मजबूत होने वाला है.

    The post उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के छुए पैर और मिले गले, राबड़ी, राजश्री समेत पूरा लालू परिवार मौजूद appeared first on Live Cities.