Author: Biharadmin

  • मुहर्रम पर्व को उमरी लोगों का जन-सैलाब

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम को लेकर मेला लगाया गया इस कड़ी में सबसे आकर्षक मेला का रूप शादीपुर भुताह में देखने को मिला। शादीपुर भुताह में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का पर्व बताते चलें की शादीपुर भुताह पंचायत के कर्बला में 70 वर्षों से लोग मुहर्रम के लिए एकत्रित होते हैं कर्बला मैदान बायसी क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव से लोग जाकर भाग लेते हैं

     और अपना अपना करतब दिखाते हैं लाठी,तलवार और आग से विभिन्न प्रकार के खेल दिखाते हैं। जिसे देखने पूरे बायसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में बच्चे बच्चियां पुरुष महिला एवं वृद्ध लोग उपस्थित होते हैं और कर्बला बाजार मैदान में मेला का रुप ले लेता है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावे आसपास के हिंदू समुदाय के लोग भी पहुंचते हैं।

    भीड़ को देखते हुए बायसी पुलिस प्रशासन एवं बायसी अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल राजस्व अधिकारी रईस आलम थाना प्रभारी सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहकर माहौल को संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दीए। इस मौके पर बायसी बाजार के मोहर्रम कमेटी के अली हसन एवं अकरम के द्वारा करतब दिखाया गया जिसे देखकर मेला में पहुंचे दर्शक काफी उत्साहित नजर आए इसके अलावा पहाड़िया,हरिरामपुर,माला, चरैया चंद्रगामा आदि पंचायतों में भी विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम पर्व को लेकर मेला का आयोजन किया गया।

  • घायल अनिकेत से मिले पप्पू यादव, अपराधियों ने चाकू मार किया था घायल

    सिटी हलचल/ कटिहार।

    बीते दिनों डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकेली ग्राम निवासी अवधेश मंडल का पुत्र अनिकेत कुमार को कटिहार के गौशाला के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे आनन-फानन में कटिहार मेडिकल कॉलेज कॉलेज में भर्ती कराया गया था ।

     जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है बताया जाता है कि अनिकेत कुमार बरौनी एनसीसी कैंप से ट्रेनिंग कर अपने घर डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकैली गांव आ रहे थे । इस क्रम में अपराधियों ने उन पर हमला किया था। वहीं घायल अनिकेत कुमार से जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मिले एवं अनिकेत कुमार के सेहत का हालचाल जाना एवं जल्द ठीक होने का कामना किया। वहीं राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों  पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का मांग किया है। 

    बताते चलें कि फिलहाल घायल अनिकेत कुमार का स्थिति में सुधार हुआ है जिनका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस दौरान जाप के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, जाप नेता राजा अभीर, चंदन यादव, रवि यादव सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

  • कल एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, दोपहर बाद होगा समारोह का आयोजन

    आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 7 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी और इस्तीफा भी दिया। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब शपथग्रहण समारोह बुधवार को राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में दो बजे होगा।

    मतलब एक बार फिर कल यानी बुधवार की दोपहर शपथग्रहण समारोह होगा। महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में होगा।

    Nitish Kumar

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि यह प्रारंभिक जानकारी है बाकी किन किन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी एक कल ही पता चल पाएगा।

  • बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया  है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

    इसी बीच बीजेपी के संजय जायसवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. संजय जायसवाल 10 अगस्त यानि कल
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने महाधरना करेंगे. उन्होने यह भी कहा कि 11को जिलों में और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी महाधरना देगी.

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोर कमिटी की बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के साथ विश्वाशघात किया है . उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी. आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 के विधान सभा मे हम सब को बहुमत मिला था. परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है. विश्वासघात के खिलाफ कार्यकर्ता कल 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे. इस धरना में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

    The post बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना appeared first on Live Cities.

  • करंट के चपेट में आई सास को बचाने गई बहु गंभीर रूप से घायल, सास की हुई मौत।

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    कटिहार में करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना कदवा प्रखंड क्षेत्र के हरदा गांव का है। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया है। हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। परिजन व ग्रामीणों के द्वारा महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    घटना के बारे में मृतिका बीबी खेदीया के पति राजू मियां ने बताया कि उनकी पत्नी और बहू घर में कामकाज कर रही थी। इसी दौरान घर में बिजली का तार गया था। जो कटा हुआ था। जिसके बारे में उन दोनों को मालूम नहीं था। काम करने के दौरान मृतिका बिजली के नंगे वायर को पकड़ लिया। जिससे उनको करंट लग गई और वह एक ही जगह खड़ा होकर हिलने लगी। जिसे देखने के बाद उनकी बहू अपनी सास को बचाने के लिए उसे पकड़ कर खींचना चाहा लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। बहू भी थोड़ी देर के लिए सास के साथ चिपकी रही। बाद में वह किसी तरह से अपने आप को छुराई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। 

    इधर करंट लगने की घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतिका के घर पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को भी दिया गया। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर सास और बहू को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों के द्वारा सास को मृत घोषित कर दिया गया और बहू की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

  • राजवंशी कल्याण परिषद ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

    मनीष कुमार / कटिहार।

     सालमारी में राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। वही राजवंशी समाज से जुड़े लोगों द्वारा एक रैली निकाली गई। जिसमें मौजूद लोगों ने कहा कि  केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से बार-बार मांग करते हैं कि राजवंशी समाज को आदिवासी का दर्जा मिले लेकिन सरकार अब तक हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। 

    उन्होंने कहा कि आज आदिवासी दिवस के मौके पर एक बार फिर हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि आज मन से समाज को आदिवासी का दर्जा दिया जाए। मौके पर जगन्नाथ दास,भादू सिंह, मुकेश कुमार सिंह, यमुना सिंह, चेमरू सिंह, राकेश सिंह, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल …. 

    इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन रग्बी-7 ट्राफी में भारत ने सिल्वर मेडल जीता। यह मैच छह व सात अगस्त को सम्पन्न हुआ। टीम की खिलाड़ी श्वेता शाही के नालंदा पहुंचने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। भारतीय टीम के साथ खेलते हुए श्वेता ने पांच पदक देश के नाम किया है। इस मैच में श्वेता ने 42 अंक अर्जित कर अहम योगदान किया। श्वेता ने बताया कि इस ट्राफी टूर्नामेंट में भारत,यूएई, इंडोनेशिया, सिंगापुर, नेपाल, गुआम, कंबोडिया समेंत सात देशों ने भाग लिया था। सेमिफाइनल मैच के दौरान मैं चोटिल हो गई थी। इसके कारण सिंगापुर के साथ फाइनल मैच में खेलने से बंचित रह गई। र्दुभाग्य से यह मैच हमारी टीम हार गई। जिसके कारण सिल्वर पदक से हीं संतुष्ट होना पड़ा। इसका हमें अफसोस है। अब मैं आने वाले समय में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लक्ष्य को साकार करूंगी।

    न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल …. 

  • बासगीत पर्चा पर घर निर्माण कराने से रोका, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार।

    डंडखोरा सिटी हलचल संवाददाता

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर गांव की निवासी राजो देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर वह अपने आवास का निर्माण अंचल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त बासगीत पर्चा पर करवा रही है, राजो देवी के भूमिहीन रहने की वजह से अंचल पदाधिकारी द्वारा बासगीत पर्चा दिया गया था, जिस पर वह अपना घर बना रही थी। 

    मगर जब भी कार्य शुरू होती है, तो मोहम्मद रईस,मोहम्मद मुस्लिम सहित अन्य लोग उन्हें घर बनाने नहीं दे रहे और लगातार धमकी भी दे रहे हैं। पीड़िता राजो देवी के पति विकलांग होने की वजह से वह और उनके बच्चे काफी डरे और सहमे हुए हैं। क्योंकि मोहम्मद मुस्लिम और मोहम्मद रईस बार-बार पीड़िता के घर पहुंच कर धमकी देते हैं और कार्य में बाधा डालते हैं। पीड़िता ने डंडखोरा थाना अध्यक्ष एवं अंचल पदाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

  • न्यूज नालंदा – हिन्दुस्तान ने प्रतिभावान बच्चे को किया सम्मानित , बच्चों ने कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान …..

    प्रतिभाओं को तलाश कर उसे तराशने में भी ‘हिन्दुस्तान’ हमेशा से आगे रहा है। नालंदा कॉलेज का ऑडिटोरियम को ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों से खचाखच भरा था। मौका था ‘हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2022’ समारोह का। जिले के 330 प्रतिभावान छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिये। सम्मानित होने के बाद बच्चों ने कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान, आपने हमारे हौसले को उड़ान दी है।

    न्यूज नालंदा – हिन्दुस्तान ने प्रतिभावान बच्चे को किया सम्मानित , बच्चों ने कहा-थैंक्स हिन्दुस्तान …..

    केके विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. सीवी रेड्डी, नालंदा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस व अन्य ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद शिक्षाविदों व सफल लोगों ने बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीईओ केशव प्रसाद ने कहा कि ज्ञान से हर अंधकार मिट सकता है। हम धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ते हैं। किसी को भी सफलता एक बार में नहीं मिलती है। मंच संचालक व मोटिवेटर विकास कुमार मेघल ने कहा-नाव पानी में तैरती अवश्य है पर उसे पार तक खेवनहार ही लेकर जाता है। आप खेवनहार बनें। इसमें शिक्षकों की भूमिका भी अहम होती है। शिक्षकों व अभिभावकों को भी बच्चों की मनोस्थिति को समझना चाहिए। उनपर अतिरिक्त दबाव या कम नंबर लाने पर गुस्साना नहीं चाहिए। उन्हें धीरे-धीरे समझाएं। कई बार कम अंक लाने वाले बच्चे भी आगे चलकर बहुत सफल होते हैं। हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं। सम्मान समारोह में ब्यूरो आशुतोष आर्य , रामा शंकर सिंह , कौशलेन्द्र कुमार, पवन राज गुप्ता , अमित कुमार , रमेश कुमार , अभिषेक कुमार , प्रमोद कुमार , पप्पू कुमार मौजूद थे |

  • नीतीश कुमार ने बड़ा और निडर फैसला लेकर देश को नई दिशा दिखाई है, बीजेपी का साथ छोड़ने पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में पल-पल बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. महागठबंधन की नई सरकार का कल यानी 10 अगस्त को दोपहर दो बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार से विभाजनकारी राजनीति की अंत की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान बिहार की धरती से जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का रास्ता पूरे देश को दिखाया था, आज जब पूरे देश में विभाजनकारी ताकतें सक्रिय हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा और निडर फैसला लेकर देश को नई दिशा दिखाई है.

    मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा लगातार विभाजनकारी नीतियों के तहत न केवल राजनीतिक दलों को तोड़ने में जुटी है. बल्कि समाज में भी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के तहत जहर फैला रही थी. उन्होंने कहा कि यह बहुत सुखद संयोग है. पवित्र सावन महीने में बिहार में नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नई सरकार बिहार के लोगों के चिरलंबित सवालों का हल जरूर ढूंढेगी और पुरानी सारी समस्या का समाधान करेगी.

    बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का कल यानी 10 अगस्त को दोपहर दो बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. एनडीए से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को सौंपी गई चिट्ठी में 164 विधायकों समर्थन है. इसमें सात दलों के विधायक शामिल है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. संयुक्त वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया कि बिहार की सेवा करना ही हमारा एजेंडा है. हमारे पास सात दलों का समर्थन है. इसमें लेफ्ट और जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल है.

    बता दें कि राज्यपाल ने नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण समारोह का समय दे दिया है. 10 अगस्त दोपहर दो बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार नई सरकार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव भी कल ही डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो गई है. साथ ही मंत्रालय का बंटवारा भी करीब-करीब तय हो गया है. आरजेडी की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. राजद ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कल दोपहर 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया है.

    The post नीतीश कुमार ने बड़ा और निडर फैसला लेकर देश को नई दिशा दिखाई है, बीजेपी का साथ छोड़ने पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.