Author: Biharadmin

  • तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच कयासों का दौर लगना शुरू हो गया है. इस बीच जेडीयू ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधायक दल की बैठक को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. बात बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर सुगबुगाहट तक भी जा पहुंची है.

    इसी बीच जेडीयू कोटो से मंत्री विजय नारायण चौधरी का बयान सामने आया है. NDA में कोई गड़बड़ नहीं है. एनडीय में आपसी सहमति अभी भी बरकरार है. एनडीय में कोई भी तनाव नहीं है, सबकुछ ठीक है. सब अफवाह फैलाया जा रहा है. जेडीयू पार्टी के एक बड़ें नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. तरह-तरह के बातें निकलकर सामने आ रहा है. तो इनसब परिस्थियों पर बात करने के लिए जेडीयू से सभी विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है. उस बैठक राजनिती हालात पर चर्चा होगी. कोई भी फैसला पार्टी के सारे नेताओं से बातचीत करके लिया जाता है.

    मालूम हो कि आरजेडी ने भी सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है. मंगलवार से अगले तीन दिनों तक राजद के सभी विधायक पटना में ही रहेंगे. बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को पटना में ही रहने को कहा है. जेडीयू की बैठक पर जहां आरजेडी की नजर हो तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को आज शाम 6 बजे पटना तलब किया है.

    The post तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या appeared first on Live Cities.

  • नेहरूयुवाकेंद्रनालंदा कि ओर से चलाए जा रहे |

    #नेहरूयुवाकेंद्रनालंदा कि ओर से चलाए जा रहे युवा क्लब विकास कार्यक्रम और #हरघरतिरंगाअभियान के तहत 8 अगस्त 2022 को बिहार शरीफ़ प्रखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक पिंटू कुमार ने शहर वासियों को हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया l साथ ही साथ युवा क्लब विकास कार्यक्रम के तहत क्लबों का पुनर्गठन किया गया –
    #NYKS #NYKSBihar #PMOffice
    #AzadiKaAmritMahotsav #नेहरूयुवाकेंद्र_नालंदा #harghartirangacampaign #Biharsharif

  • डाक विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान भी लेकर निकाली प्रभात फेरी।

    आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डाक विभाग ने सोमबार को प्रभात फेरी निकाली। प्रधान डाकघर से रवाना होकर डाक कर्मी शहर के रांची रोड, पुलपर, भराऊपर सहित बिभिन्न चौको पर होते हुए प्रधान डाकघर पहुंचे।

    फेरी मे शामिल डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार पांडे ने बताया की भारत आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन चला रही है. हर घर तिरंगा अभियान से लोगों को जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. तिरंगा खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डाकघरों में तिरंगे की बिक्री की जा रही है. सरकार का मानना है कि इस अभियान के साथ नागरिकों का तिरंगे के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. लोगों में देशभक्ति की भावना और बढ़ेगी.सरकार की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. इस ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग भी अहम रोल निभा रहा है.।

    प्रभात् फेरी मे शामिल डाक निरीक्षक श्री रामजी राय ने बताया की हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य है कि इस दौरान 20 करोड़ घरों में तिंरगा फहराया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए हर पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया गया है साथ ही संस्कृति मंत्रालय के चार ई-प्लेटफार्म्स पर भी इसकी उपलब्धता होगी.

    विभाग ने अपने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री का प्रस्ताव रखा है. ग्राहक इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. तिरंगे की डिलीवरी आपके निकटतम डाकघर से होगीl
    इस प्रभात् फेरी मे डाकपाल बिहारशरीफ़ राजीव कुमार रंजन, अमलेश कुमार, राकेश रंजन, राकेश कुमार, अनुज कुमार, राजू सिंह, अलोक् प्रखर ,पुरसोत्तम् कुमार सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।

  • ब्रांड एम्बेसडर ने बुनकरों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।

    नेहरू युवा केन्द्र , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में चल रहे भारतीय नारी सेवा संस्थान के द्वारा नगर परिषद राजगीर के ग्राम नेकपुर में हैंडलूम दिवस के अवसर पर नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत जी के साथ साथ युवा क्लब अध्यक्ष अखिलेश मनी, सचिव राजाराम कुमार के द्वारा बुनकरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

    भैया अजीत ने कहा कि हैंडलूम दिवस अर्थात राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हैंडलूम को बढ़ावा देना तथा बुनकरों को प्रोत्साहित करना साथ ही बेरोजगार बुनकरों को रोजगार से जोड़ना ।नेकपुर गांव में लगभग सौ से ज्यादा बुनकर परिवार है आज से पच्चीस तीस साल पहले ये सभी बुनकरों का मुख्य रोजगार कपड़ा बुनना ही जीविकोपार्जन का जरिया था। परन्तु कोई रोजगार नही होने के कारण यहाँ के लोग बेरोजगार है हम सरकार से निवेदन करते है कि सरकार पुनः हैंडलूम अर्थात हथकरघा को चालू कर इन बुनकर परिवारो को रोजगार मुहैया कराये।

    ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने ग्रामीणों को स्वच्छता का गुढ़ मंत्र देते हुए सिंगल यूज पोलोथिन एवम थर्मोकोल के बने कप,प्लेट,ग्लास,थाली इस्तेमाल न करने का आग्रह किया भैया अजित ने कहा कि प्लास्टिक रूपी दानव न सड़ता है ना पानी मे गलता है,जमीन बंजर बना देता है,तथा जलाने पर वायु को दूषित कर देता है ,बेजुबान जानवर के द्वारा निगल जाने से उसकी मृत्यु हो जाती है इसलिए हम सबको प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए। इस अवसर पर नरेश कुमार ताती,चंदेश्वरी देवी ,संजय कुमार ताती गुरुचरण ताती इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

  • आध्यात्मिक संतमत सत्संग केंद्र राजगीर में स्थापना करने का लिया गया निर्णय।

    आज वर्तमान समय में धर्म के नाम पर अशांति की लहर हमारे देश में चल रही है जिसका बुरा प्रभाव पूरे संसार में पड़ने जा रहा है।उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर राजगीर के धर्मगुरुओ प्रतिष्ठित नागरिकों के बीच डॉ. एस.एन. उपाध्याय की अध्यक्षता में श्री जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ राजगीर के सभागार में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी धर्म के धर्म गुरुओं बिहार के प्रतिष्ठित नागरिकों के बीच एक ट्रस्ट का गठन किया जाए जिसके माध्यम से जनता में संदेश देने का प्रयास किया जाए कि हम सभी एक ही परम पिता परमेश्वर के संतान हैं, उन तक पहुंचने के लिए भिन्न-भिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं के द्वारा पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करते हैं ऐसी स्थिति में एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों से अलग नहीं है ।

    सभी धर्मों में कुछ लोग धर्म के नाम पर अशांति पैदा कर रहे हैं जिसके चलते चंद लोग एक दूसरे को गला काटने का काम कर रहे हैं, इसको दूर करने का प्रयास सर्व धर्म आध्यात्मिक संतमत सत्संग केंद्र करेगा। सर्व- धर्म आध्यात्मिक ट्रस्ट में राज्य के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों को जोड़ा जाएगा। एक सप्ताह के अंदर इस ट्रस्ट का गठन कर निबंधन भी करवाया जाएगा।

    इस संस्थान के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अध्यात्म के क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा।
    इस मौके पर मखदूम कुंड से आए हुए मोहम्मद जफर फिरदौसी श्री झुमकी बाबा मंदिर राजगीर से अंतर्यामी शरण जी महाराज, जापानी मंदिर के बौद्ध भिक्षु ओगोनोकी, जैन सन्त लौह पुरुष सोहम मुनि जी महाराज, भाजपा के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड करवा पप्पू कुमार, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता, पूर्वी भारत के जगन्नाथ तिवारी, जनार्दन उपाध्याय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहन ज्योति, नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत, समाजसेवी रमेश कुमार पान, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद पासवान, रंजीत कुमार, आर्य समाज मंदिर के परशुराम आर्य, समाजसेवी सुनील कुमार, रामशीष दास, राजेंद्र दास के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

  • बिहार में सियासी बदलाव के संकेत!  सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच हर पार्टी की ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हर पार्टी बैठक भी करने जा रही है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बैठक करने वाली है. इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. चर्चा यह भी है बिहार के सियासी जगत में बहुत जल्द कुछ बड़ा हो सकता है. इसी बीच अभी-अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन लिंह पहुंच गए हैं. एक अणे स्थित सीएम नीतीश के आवास उनसे मिलने पहुंच गए हैं.

     

    The post बिहार में सियासी बदलाव के संकेत!  सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह appeared first on Live Cities.

  • सीएम नीतीश ने बुलाई है विधायकों और सांसदों की बैठक, जानें ललन सिंह ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों उबाल देखाने को मिल रहा है. सियासी उठा पटक की चर्चा बहुत तेज हो गई है. जदयू, राजद, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी ने अपने विधायकों को पटना बुला लिया है. इसी बीच आरपीसी सिंह को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है. ललन सिंह ने साफ-साफ यह दिया है कि आरपीसी सिंह सीएम नीतीश से पूछे बिना केंद्र में मंत्री बन गए थे. सीएम नीतीश से कोई सहमति नहीं ली थी.

    ललन सिंह ने ये साफ-साफ कह दिया है कि वे 2010 से जेडीयू के साथ थे. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह सीएम नीतीश साथ कब से थे, हम सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के साथ 1998 से थे. लेकिन वे 1998 से सीएम नीतीश के प्राइवेट सेक्रेटरी थे. वे जेडीयू के कार्यकार्ता नहीं थे. ऐसे में तो रेल मंत्री के दो दर्जन कर्मचारी थे. उसके में से एक वे भी सीएम नीतीश के साथ थे. इसके कारण वे जेडीयू के नेता कतई नहीं हुए. आरसीपी सिंह जेडीयू के नेता 2010 में हुए. उनकी इक्छा थी कि वे जेडीयू के नेता बने, जिसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश को अपनी इक्छा प्रकट की. 2009 में आरसीपी सिंह नीतीश कुमार ने लोकसभा के टिकट मांग रहे थे, नीतीश कुमार ने देने से अस्वीकार कर दिए. लेकिन आरसीपी सिंह के इक्छा के अनुसार 2010 में सीएम नीतीश ने उन्हे राज्यसभा भेज दिया.

    ललन सिंह ने कहा कि ये साफ हो गया है कि आरपीसी सिंह अपने मन से केंद्रीय मंत्री बने थे, इस सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हमने ये बात अखबार में देखा है. लेकिन जो बात मैने कही है, वह प्रमाणित हो गया. मैने कहा था कि वे अपने मर्जी से केंद्र में मंत्री बने थे. उन्होंने ये खुद से कहा है कि अमित शाह जी से उनकी बात हुई और अमित शाह जी ने उनको कहा कि आपके ही नाम पर सहमति है.

    गुस्से में ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्टी तय करेगा की जेडीयू से मंत्री कौन होगा. अगर जेडीयू का मंत्री बीजेपी तय कर रहा था तो ये मालूम है कि आप क्या कर रहे थे. आरसीपी सिंह ने मंत्री बनने की सूचना सीएम नीतीश को दी थी, जिसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि जाइए बनीएं. जब तय कर ही लिए है तो जा कर मंत्री बनिए.

    The post सीएम नीतीश ने बुलाई है विधायकों और सांसदों की बैठक, जानें ललन सिंह ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • गव्हाच्या किंमतीत 10 ते 15 टक्के वाढ होण्याची शक्यता





    गव्हाच्या किंमतीत 10 ते 15 टक्के वाढ होण्याची शक्यता | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा बिहार! जेपी नड्डा के बयान को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी हवा अचानक से बदल गई है. भाजपा को छोड़कर शेष सभी दलों के विधायकों और सांसदों की अगले 48 घंटे में पटना में बैठक होनी है. खासकर जदयू सांसदों की मंगलवार को होने वाली बैठक काफी अहम है. कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय लेंगे. हो सकता है कि वे एनडीए में जदयू के भविष्य को लेकर नेताओं से चर्चा करें और किसी बड़े राजनीतिक बदलाव पर निर्णय लें. 

    इसपर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश अभी जनता दरबार लगा रहे हैं. हमलोग जनता के लिए काम कर रहे हैं. कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय इस सवाल पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि अबी ऐसी कुछ बात नहीं है. जो कयास लगाया जा रहा है, ऐसा कोई बात नहीं है. लेकिन उमेश कुशवाहा ने कुछ ना कह कर बहुत कुछ कह दिया है. उनेश कुशवाहा ने सीधे-सीधे जेपी नड्डा को टारगेट कर दिया है. मीडिया के सवालों से बचते-बचते भी उन्होंने बहुत कुछ कह दिया है

    जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टी को खत्म कर देने वाली बयान पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेपी नड्डा ने कहा कि सब क्षेत्रिए पार्टी समाप्त हो जाएगी. एक दूसरे पर हमला करना ठीक नहीं हैं. NDA घटक दल में हमलोग भी है, सपर सोचना चाहिए. जेपू नड्डा के इस बयान पर बहुत दुख हुआ है. हमलोग सबका वजूद है. हमसब के नेता सीएम नीतीश हैं. उनके नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. सीएम नीतीश जो 16 साल में काम किया है, वे ऐतिहासिक है. पूर्व में बिहार की हालत बहुत ही खराब थी. अब बिहार में तेजी से विकास हो रही है. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है.

    आपको बता दें की रविवार देर शाम नीतीश कुमार की कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से फोन पर हुई बातचीत ने राजनीतिक बदलाव की हवा को और ज्यादा तेजी दे दी. ऐसे में मंगलवार को जदयू की होने वाली बैठक में सीएम नीतीश क्या निर्णय लेते हैं यह बेहद अहम होगा.

    The post राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा बिहार! जेपी नड्डा के बयान को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • Finally The Seedless Guava Discovered; Research Of A Farmer In Sangli





    Finally The Seedless Guava Discovered; Research Of A Farmer In Sangli
































    error: Content is protected !!