Author: Biharadmin

  • प्रतिरोध मार्च में राजद महिला प्रकोष्ठ की रही भागेदारी

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    आज महागठबंधन के द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रतिरोध मार्च में राजद एवं महागठबंधन के सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी निभाकर प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लेकर मार्च को सफल बनाया।राजद के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुशीला भारती के नेतृत्व में महिलाओं ने इन्द्रागांधी स्टेडियम से निकलकर आर॰ एन॰ साह॰ चौक तक मार्च में हिस्सा लिया

    इस अवसर पर राजद प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की पूर्व महासचिव पूनम देवी ने कहा कि महँगाई ,बेरोज़गारी ,किसानों एवं युवाओं की समस्याओं के लिए भाजपा के नेतृत्व में चल रहा एन॰ डी॰ ए॰ सरकार को दोषी क़रार दिया।महिलाओं एवं एससी /एसटी तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के ऊपर बढ़ते अत्याचार के लिए आर॰एस॰एस॰ एवं भाजपा की नीतियों को प्रतिरोध करने का आह्वान किया

    मार्च में प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की सचिव सपना गुप्ता ,राजद नेत्री नूतन देवी ,रेखा देवी ,राधा रानी ,रूबी देवी ,जयंती देवी आदि महिला नेत्री के नेतृत्व में सैकड़ों महागठबंधन की महिलाएँ शामिल हुई ।

  • न्यूज नालंदा – एतवारी बाजार में संजीवनी फार्मा की हुई शुरुआत, मिल रहा 20 प्रतिशत की छूट….. –

    राज – 7903735887 

    बिहारशरीफ के एतवारी बाजार मोहल्ला में रविवार को संजीवनी फार्मा की शुरुआत की गयी । फार्मा की शुरुआत नगर विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने संस्थान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए है कि शहरवासियों को इससे बहुत लाभ होगा । यहाँ दवाई समेत अन्य चीजों पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी ।लोग मुसिबत पड़ने पर ही दवा दुकान पर जाते है। अगर उन्हें अच्छी दवाईयों के साथ साथ उसपर छूट मिले तो इससे बढ़कर और क्या फायदा हो सकता है । इस प्रतिष्ठान के खुलने से शहरवासियों को आनेवाले दिनों में बहुत फायदा होगा ।

    इस मौके पर संचालक जवाहरलाल ने बताया कि शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर संजीवनी फार्मा का उद्घाटन किया गया है । एक ही छत के नीचे लोगों को सभी प्रकार की दवा और कॉस्मेटिक के सामान 20 प्रसेन्ट छूट के साथ दी जाएगी । उद्घाटन के मौके पर ऋषभ रंजन, राघव रंजन, आशुतोष रंजन, संजय कुमार, विजय कुमार, धनंजय कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।




    0

  • टोली में वार्ड छह में वार्ड सचिव का चुनाव निर्विरोध निशांत प्रवीण वार्ड सचिव घोषित

    पूर्णिया। वाजिद आलम

    डगरुआ थाना क्षेत्र के टोली पंचायत के वार्ड 6 में वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर वार्ड क्षेत्र के ग्रामीणों की की बैठक रखी गई, जिसमे सभी निर्विरोध चुने गए

    वार्ड छह में वार्ड सदस्य मो. असलम कि अध्यक्ष में बैठक की गई एवं समस्ती से निर्विरोध महिला सचिव निशांत प्रवीण को निर्विरोध वार्ड सचिव चुन लिया गया। एवं तनुजा बेगम को सदस्य मनोरमा देवी जीविका सदस्य संजीत कुमार एसपी एसपी सदस्य पवन कुमार यादव सदस्य एवं फखरुद्दीन अंसारी को सदस्य के रूप में चयनित किया गया

    वही मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पंचायत शमशाद आलम एवं पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद विश्वास ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में वार्ड सचिव का चुनाव दो बार विवाद के कारण चुनाव नहीं हो पाया लेकिन रविवार को ग्रामीणों की संख्या 56 पाई गई। जिसके बाद सहमति से वार्ड सचिव पद के लिए निशांत प्रवीण को निर्विरोध विजय घोषित किया गया।मौके पर दर्जनों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • डॉ. शाहनवाज रिजवी बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    पूर्णिया के जाने माने सर्जन बायसी विधान सभा निवासी डॉ मो.शहनवाज रिजवी को प्रदेश जदयू  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार का प्रदेश महासचिव, मो.वसीम कमाली को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डगरूआ प्रखंड निवासी व पूर्व महानगर जिला अध्यक्षा पूर्णिया शगुफ्ता प्रवीण को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। सभी नेताओं का मनोनयन हेतु मो सलीम प्रवेज प्रदेश अध्यक्ष जदयू  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार सह पूर्व उप सभापति विधान परिषद् बिहार ने पत्र जारी किया है

    मो वसीम कमाली ने प्रदेश उपाध्यक्ष, डा मो शहनवाज रिजवी ने प्रदेश महासचिव एवं शगुफ्ता प्रवीण ने प्रदेश सचिव बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू सह सासंद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू ससंदीय बोर्ड सह विधान परिषद् बिहार  उपेन्द्र  कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव जदयू सह विधान परिषद् बिहार मो आफाक अहमद खान साहब, वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाईटेड उमेश सिंह कुशवाहा

    बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाईटेड  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार सह पूर्व उपसभापति  विधान परिषद् बिहार मो सलीम प्रवेज साहब, लेशी सिंह मंत्री बिहार सरकार, बीमा भारती जी पूर्व मंत्री बिहार सरकार, पूर्णिया सासंद संतोष कुशवाहा को मुबारकबाद और शुक्रिया अदा किया है।वहीं सभी नेताओं को दर्जनों जदयू कार्यकताओं ने मुबारकबाद दी है और कहा कि उनके मनोनयन पर पार्टी मजबूत होगी।

  • न्यूज नालंदा – टाउन हॉल में आयोजित सावन महोत्सव में बच्चों ने बांधा शमा ….. –

    आशीष – 7903735887 

    बिहारशरीफ टाउन हॉल में रविवार को स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन मौके पर मॉर्डन स्कूल के नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक गायन व नृत्य पेश कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ईं. सुनील कुमार व मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार व अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस मौके पर इं. सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता से जुड़ने का मौका मिलता है।

    कार्यक्रम में मंच-संचालन से लेकर एंकरिंग तक ब नूतन कुमारी, वंदना कुमारी, पलक कुमारी, खुशी कुमारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत देवा श्री गणेशा देवा गीत पर नृत्य पेश कर शमा बांध दिया | मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ,धंनजय देव , संजय कुशवाहा , मॉडर्न स्कूल के संरक्षक रंजीत कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार, पंकज कुमार, प्रियंका प्रसाद, पवन कुमार, अनिल, राजवीर, मनीष पांडेय, राहुल, जयराम प्रकाश, श्रवण, अनिता, पिंकी व अन्य ने सहयोग किया।




    0

  • न्यूज नालंदा – सुल्तानपुर में निकाली कलश शोभा यात्रा ….. –

    प्रदीप – 7903735887 

    रहुई प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के शिव मंदिर में 24 घंटे के अखंड-कीर्तन का समापन रविवार को की गई। अखंड-कीर्तन शुरू होने से पहले 301 श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा सुल्तानपुर गांव के शिव मंदिर से निकाली गई। थाना के पास तालाब से कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची। आयोजकों ने बताया कि अखंड कीर्तन के दौरान पुरानी परंपरा के अनुसार पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला । चार कीर्तन मंडली शामिल हुईं। सभी कीर्तन मंडली के लिए फलाहार की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। पारस ठाकुर, रंजीत कुमार, बिलास बिंद, मुनेश्वर चौधरी, संजय प्रसाद, जनार्दन पंडित, संटू मुखिया, कमलेश कुमार, मसुदन रविदास व अन्य शामिल थे।

     




    4

  • न्यूज नालंदा – इंद्रदेव को खुश करने के लिए सलेमपुर में किया अखंड कीर्तन ….. –

    राज – 7903735887 

    बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं। खेती बाड़ी प्रभावित हो रही है। किसान दिन रात फसल को बचाने में लगे हैं। इससे मुक्ति व इंद्रदेव को खुश करने के लिए बिहारशरीफ के सलेमपुर में लोगों ने अखंड कीर्तन किया। इसमें आसपास के दर्जनों मोहल्लों के लोग शामिल हुए।

    इसमें सैकड़ों किसानभी शामिल हुए। लोगों ने इंद्र भगवान को खुश करने के लिए 24 घंटे तक लगातार हवन पूजन किया। गांव के ही देवी मंदिर के बाहर लोगों ने पूजा-पाठ किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि अच्छी फसल, आपसी तालमेल और शांति-व्यवस्था बना रहे इसे लेकर हर साल देवी मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है। इस साल कृषि कार्यों के लिए अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। खेतों में धान के बिचड़े और मकई समेत अन्य फसलें मुरझाने लगी है। हवन पूजन कर लोगों ने भगवान इंद्र से अच्छी बारिश करने की प्रार्थना की है।




    3

  • विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल का धरना प्रदर्शन 25 को

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल आगामी 25 अगस्त को अपनी माँगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर गुलाबबाग जीरो माइल स्थित आईटीआई कॉलेज के परिसर में जिला के सभी मानव बल प्रगतिशील विद्युत कर्मी  संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई

      इस बाबत में बताया गया कि उनका मुख्य मांग है कि उन्हें भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान 18000 से ₹21000 दिया जाए ईएसआई के तहत जो रुपया उनके मासिक वेतन से काटा जाता है उसके एवज में उन्हें कार्ड मुहैया कराया जाए ताकि उनके एवं उनके परिवार के लोगों का इलाज हो सके

    वही एग्रीमेंट के तहत जो सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए वह सुविधाएं नहीं मिल रही है और उनके का शोषण किया जा रहा है। सरकार और विभाग यह तय करें कि मानव बल किसके आदेश पर और किसके लिए काम करती है। इन्ही सब मांगों को लेकर विधुत विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

  • पूर्णिया की मानवी सिन्हा राज्य स्तरीय खेल महोत्सव मे योग के लिए चयनित

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    केन्द्रीय विद्यालय चुनापुर एयरफोर्स स्टेशन के वार्षिक खेल महोत्सव मे योगा के लिए कक्षा छह की छात्रा मानवी सिन्हा का  स्टेट लेवल के योग प्रतियोगिता  के लिए चयनित हुई है । अगामी 13 व 14 को पटना मे आयोजित केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग द्वारा आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव मे भाग लेगी ।इसके लिए 12 अगस्त को विद्यालय की टीम के साथ पटना के लिए रवाना होगी । पूर्णिया निवासी प्रिन्स सिन्हा व रंजू कुमारी वर्मा की पुत्री मानवी सिन्हा केन्द्रीय विद्यालय चुनापुर एयरफोर्स स्टेशन के कक्षा 6 की छात्र है। इसमे चयनित होने पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव मे भाग लेगी। विद्यालय के खेल शिक्षक आदित्य आनंद व टी पी सिंह द्वारा लगातार मानवी सिन्हा सहित अन्य बच्चो को प्रशिक्षण देकर यहां तक पहूचाया है। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सोना सिंह ने सभी बच्चो को उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है

      उन्होने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन न्यू दिल्ली के पटना संभाग मे चयनित छात्र व छात्राओ को विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव मे शामिल किया जाएगा ।मानवी सिन्हा के अलाव केन्द्रीय विद्यालय पूर्णिया का वार्षिक खेल महोत्सव मे चयनित 60 छात्र व छात्रा स्टेट लेवल के खेल प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए 12 अगस्त  को पटना के लिए प्रस्थान करेगे।पटना मे 13 व 14 अगस्त को दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस मे बिहार के 53 केन्द्रीय विद्यालय के बच्चो द्वारा अपनी प्रतिभा का दिखायेंगे। जिसमे पूर्णिया केन्द्रीय विद्यालय के 60 बच्चा भाग लेगे। पूर्णिया केन्द्रीय विद्यालय चुनापुर एयरफोर्स के प्रर्चाय सोना सिंह ने बताया कि  बच्चे के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के तहत, केन्द्रीय विद्यालय संगठन खेल, शारीरिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा और प्रत्येक छात्र के विकास को समान महत्व देता है

      इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की तरह  इस वर्ष भी वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । इस वर्ष विद्यालय से 60 छात्र व छात्रा स्टेट लेवल पर पटना मे आयोजित खेल महोत्सव मे भाग लेगे ।इसमे जो बच्चे चयनित होगे वह विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता  मे भाग लेगे ।  खेल शिक्षक आदित्य आनंद व टी पी सिंह  ने बताया कि कबड्डी, खो खो ,योगा , चेस व एथलेटिक्स मे जो बच्चे विद्यालय मे अच्छे रहे है उन्हे ही केन्द्रीय विद्यालय संगठन न्यू दिल्ली के पटना संभाग के संभागीय स्तर के खेल प्रतियोगिता मे भाग लेगें। विद्यालय इसकी तैयारी जोड़ शोर से कर रही है ।

  • जीविका कैडर संघ का और तेज होगा आंदोलन

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    धमदाहा: रविवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक बैनर तले नेहरू चौक शिव मंदिर धर्मशाला प्रांगण मैं दिन के 11:00 बजे बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ का बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता श्री चंदन कुमार भारती ने की. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संघ को मजबूत करते हुए अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए  बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ जिला अध्यक्ष चंदन कुमार भारती ने कहा कि जीविका में कार्यरत कैडरों को सम्मानजनक मानदेय और सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं देना सरकार की मजदूर विरोधी नीति को दर्शाता है

    एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है, दूसरी तरफ जीविका में कार्यरत लाखों गरीब जीविका दीदियों को हजार- दो हजार में काम करने पर मजबूर कर रही है. यह बंधुआ मजदूरी प्रथा की याद दिलाता है. इसे काला कानून कहा जाए तो कहीं से कम नहीं होगा. वही बैठक को संबोधित करते हुए चंदन कुमार भारती ने कहा नीतीश कुमार के मुख से महिला सशक्तिकरण की बात करना शोभा नहीं देता है. सरकार महिला सशक्तिकरण नहीं बल्कि महिलाओं का शोषण कर रही है. सरकार द्वारा जीविका कैडर को सम्मानजनक मानदेय देना चाहिए. वही बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ प्रखंड अध्यक्ष सिंटू कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अगर जीविका कैडर संघ के 10 सूत्री मांगों को नहीं मानती है

    तो आने वाले चुनाव में संघ मुंहतोड़ जवाब देगा और नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी. बैठक को प्रखंड अध्यक्ष सिंटू कुमार सिंह, प्रखंड सचिव पवन कुमार पासवान, प्रखंड कोषाध्यक्ष आनंद कुमार पासवान, उपाध्यक्ष मोनिका देवी, उपसचिव बबीता देवी, मीडिया प्रभारी जयनंदन कुमार एवं राजकुमार ने संबोधित गया. बैठक में सतीश कुमार, महादेव कुमार, मोहम्मद आसिफ आलम, वेदानंद कुमार, रमनदीप कौर, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रतिभा कुमारी, सरिता कुमारी, कुमारी सोनी, कुमारी संजू, कुमारी दुर्गा देवी, पिंकी देवी, सविता देवी, अनीता देवी, नीलम देवी, सीमा कुमारी, गुंजा कुमारी समेत बड़ी संख्या में जीविका कैडर और जीविका दीदी उपस्थित थे.