Author: Biharadmin

  • सीएसपी संचालक पर लगा 1 लाख 15 हजार अवैध निकासी का आरोप

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के 3 खाताधारको के बचत खाता से सीएसपी संचालक द्वारा 1 लाख 15 हजार रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगा है। इस बात की जानकारी जब खाताधारकों को लगा तो सीएसपी जाकर खूब हंगामा किया। वहीं संचालक सीएसपी बंद कर फरार हो गया। अंततः परेशान होकर खाताधारकों ने बायसी थाना में लिखित आवेदन देकर पैसे वापसी की गुहार लगाई है। खाताधारकों ने इसको लेकर बायसी स्टेट बैंक के शाखा को भी सूचना दी है

    तीनों खाताधारक बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत के मोहनिया गांव निवासी स्व. नजीमुद्दीन का पुत्र जहांगीर के खाते से 27 हजार, जहांगीर की पत्नी मुकद्दरी खातून के खाते से 25 हजार तथा जहांगीर की पुत्री जाहिदी खातून के खाते से 63 हजार रूपए निकासी हुई है। सभी ने अपने ही पंचायत के सीएसपी संचालक गुलाम अशरफ पर आरोप लगाते हुए बायसी थाना में लिखित आवेदन दिया है

    वही बायसी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक के खिलाफ आवेदक ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की है जबकि इससे पहले भी एक शिकायत आई थी, जिसमें एक लाख 20हजार रकम का रिकवरी करा दिया गया है। इस मामले की भी छानबीन जारी है।

  • प्रतिरोध मार्च में 5 घंटे तीखी धूप में रहने के बाद भी तेजस्वी का जोश नहीं हुआ कम, कहा-हिला-हिलाकर सरकार को गिराएंगे

    लाइव सिटीज पटना: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया. तेजस्वी के इस मार्च में महागठबंधन के सभी दल कांग्रेस और लेफ्ट नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए. तेजस्वी यादव सुबह साढ़े 10 बजे अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से युवा क्रांति रथ पर सवार होकर पटना के सगुना मोड़ के लिए निकले. राबड़ी देवी ने रथ को हरी झंडी दिखायी और पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केन्द्र के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. लगभग 10 किमी की यात्रा में ज्यादा समय तेजस्वी बस की छत पर सवार रहे और हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे. नीचे कार्यकर्ताओं का हुजूम चलता रहा.

    प्रतिरोध मार्च लगभग पांच घंटे तक चला और तीखी धूप के बावजूद तेजस्वी यादव डटे रहे. उनके साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, दानापुर के विधायक रीतलाल यादव आदि नेता बस पर से लोगों का अभिवादन करते दिखे. डाकबंगला चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़-सुखाड़ और जन सरोकार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पूरी तरह से फेल है. आज का प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगा और इस जन आंदोलन को सफल बनाने में बिहार के महागठबंधन के सभी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सड़कों पर आकर संघर्ष और आंदोलन किया है, इसके लिए सभी को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यह आंदोलन जो जनविरोधी सरकार के खिलाफ था उससे स्पष्ट संदेश दिया है की केंद्र की सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उसे देश और बिहार की जनता पसंद नहीं कर रही है. जनता जल्द से जल्द ऐसी सरकार से छुटकारा चाहती है.

    तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चाहे जितना भी सरकार जोर लगा ले हम सभी झुकने वाले नहीं हैं. इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष और आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने हित में सभी संवैधानिक संस्था,एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को हम सड़क से सदन तक मज़बूती से उठाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार जितना भी जोर लगा ले हम झुकने वाले नहीं हैं और मजबूती के साथ संघर्ष और आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे. गरीबों, मजदूरों, किसानों, वंचितो, अल्पसंख्यकों तथा समाज के ऐ टू जेड सभी वर्गों के लिए न्याय दिलाने के लिये संघर्ष और आंदोलन करेंगे. हमारी नीति सभी को न्याय दिलाने की है. उसपर हम मज़बूती से आगे बढ़ते रहेंगे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेरोजगारी हटाओ रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

    बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की पार्टियों ने दानापुर के सगुना मोड़ से पटना के डाकबंगला चौराहे तक विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला. जिसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्रीश्याम रजक, कांग्रेस नेता मदनमोहन झा, विधायक शकील अहमद खान, सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम, विधायक गोपाल रविदास, विधायक संदीप सौरभ,राजद विधानसभा सदस्य भाई बीरेंद्र, रामानंद यादव, रामानुज यादव, रेखा पासवान, रीतलाल यादव,अनिरुद्ध यादव ,विधान पार्षद रामचन्द्र पूर्वे, कार्तिक कुमार, सुनील कुमार सिंह , पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, राजद नेता देवमुनि यादव,महताब आलम, दीनानाथ यादव सहित राजद ,कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई के कई नेताओं के साथ महागठबंधन के प्रतिष्टित कई नेताओं,कार्यकर्ता, पदाधिकारी ने प्रतिरोध मार्च मे हिस्सा लिया.

    The post प्रतिरोध मार्च में 5 घंटे तीखी धूप में रहने के बाद भी तेजस्वी का जोश नहीं हुआ कम, कहा-हिला-हिलाकर सरकार को गिराएंगे appeared first on Live Cities.

  • रेप के बाद युवती की गला रेतकर हत्या

    बेगूसराय/सिटीहलचल न्यूज़

    बेगूसराय में एक युवती का बहियार में शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  घटना बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद पंचायत अंतर्गत सादिकपुर गांव की है। युवती की पहचान शादीकपुर निवासी नंदकिशोर सदा की पुत्री लाली कुमारी के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि गला रेत कर किसी ने लाली कुमारी की हत्या कर दी एवं उसके शव को बगीचे में फेंक दिया है

    प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती लाली कुमारी शादीशुदा थी एवं किसी वजह से फिलहाल मायके में ही रह रही थी और यहाँ +2 की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि आज सिमरिया गंगा घाट से जल उठा कर हरी गिरी धाम पूजा के लिए पूरे परिवार को जाना था और इसलिए लाली कुमारी 3:00 बजे सुबह शौच के लिए बाहर निकली थी और उसके बाद वापस नहीं आई। घंटों बीत जाने के बाद परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई। तब पता चला कि बगीचे की तरफ एक युवती का शव पड़ा हुआ है। फिर परिजनों ने शव की शिनाख्त लाली कुमारी के रूप में की

    मृतका के पिता नंदकिशोर सदा के अनुसार किसी ने रेप के बाद लाली कुमारी की हत्या कर दी है। वही दबी जबान में लोगों ने प्रेम प्रसंग की भी बात बताई है। हालांकि परिजनों ने  इस बात से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

  • बिहार शरीफ के सलेमपुर गांव में 24 घंटा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया

    समुचित बारिश नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. खेतों में लगे धान का बिचड़ा और मकई के फसलें दम तोड़ने की स्थिति में पहुंचने लगी है. इससे किसानों को अभी से ही सुखाड़ हकी चिंता सताने लगी है. मौसम की बेरुखी से परेशान किसानों ने भगवान के शरण में जाकर भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा-पाठ और कीर्तन-हवन करना शुरू कर दिया है. नालंदा जिले के बिहार शरीफ के अंतर्गत सलेमपुर गांव में वार्ड नंबर 5 में 24 घन्टा का अखंड हरि कीर्तन किया गया.

    24 घंटे की अवधि पूरी होने पर हरि कीर्तन का समापन हुआ. गांव के ही देवी मंदिर के बाहर पूजा-पाठ और अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें सलेमपुर समेत कई अन्य गांव भी शामिल हुए गांव के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अखंड कीर्तन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हुईं और भगवान की परिक्रमा करते हुए हरे राम, हरे राम, राम-राम हरे-हरे का जाप किया और जल्द बारिश होने की कामना की अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ
    मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि अच्छी फसल, आपसी तालमेल और शांति-व्यवस्था बना रहे इसे लेकर हर साल देवी मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है. इस साल कृषि कार्यों के लिए अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. इससे ना सिर्फ कृषि कार्य प्रभावित है बल्कि खेतों में लगे धान के बिचड़े और मकई आदि की फसलें भी मुरझाने लगी है. ऐसे में अखंड हरी कीर्तन के माध्यम से भगवान इंद्र से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की जा रही है.

    नहीं हुई पर्याप्त बारिश

    बता दें, बिहार के कई जिलों में अब तक पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से सूखे की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है. किसान परेशान हैं कि अगर बारिश नहीं हुई तो सुखाड़ के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही साथ जिला एबम राज्य की तरकी की भी कामना की गई

  • स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसफ अकादमी के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रेन स्कूल में वैसे गरीब बच्चे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं जो कभी कूड़ा कचरा चुनते थे । सन्त जोसफ अकादमी के सहयोग से इस स्कूल में अभी 500 बच्चे शिक्षा पा रहे हैं ।
    रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75वें साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है। इस कड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया ।

    स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    बच्चों से भरे संत जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में इस प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों ने अपना गायन प्रदर्शन किया।
    जिसमे काजल कुमारी को प्रथम डॉली कुमारी को दूसरा और पियूष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसके अलावा 7 अन्य प्रतिभागियों खुशी कुमारी,सोनम कुमारी,शुभम कुमार, रितिक कुमार,गणेश कुमार,चांदनी कुमारी,रिया कुमारी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया ।

    आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए । पूरी सलीनता से सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाए ।

    इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार, सचिब रो0 परमेश्वर महतो और क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ,रो0 मधु कंचन, रो0 डॉ 0 सुनील कुमार के द्वारा प्रितिभागियो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के डॉ सुनीति सिन्हा ई0 अरबिन्द कुमार, रो0 अमितकुमार , रो0 ज्योति कुमारी ,रो0 डॉ0 विभास प्रियदर्शी ,रो0 संजीव कुमार, रो कुमार बलजीत के अलावा इंटरैक्ट क्लब ऑफ संत जोसफ अकादमी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

  • जिला महासंघ नालंदा की बैठक सम्पन्न

    बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा नालंदा का कार्यकारिणी की बैठक जिला महासंघ कार्यालय बिहार शरीफ में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय वर्धन ने किया ।जिलाध्यक्ष ने महासंघ के नवनिर्वाचित पदधारको को स्वागत करते हुए कहा कि 09 अगस्त 1942 एव॔ 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक धटनाओं के कारण अगस्त माह को अगस्त क्रान्ति के नाम से भी जाना जाता है ।

    बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो , संगठित हो , संघर्ष करो जो आज भी मजदूर-किसानों और कर्मचारियों को संवैधानिक अधिकारो को प्राप्त करने के लिए प्रासंगिक है ।अराजपत्रित कर्मचारियों ने सर्वप्रथम देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतो जिनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है और वैसे वीर सपूत , किसान,मजदूर जो आज भी गुमनाम हैं को श्रद्धांजली अर्पित किया |

    संजय कुमार जिला मंत्री महासंघ नालंदा ने क्रांतिकारी अभिवादन के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हंगामा करना मेरा मकसद नहीं , सूरत बदलना चाहिए।राज्यो मे सितम्बर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियो को पेंशन पर रोक लगा दिया गया है ,अंशदायी पेंशन योजना लागू कर सामाजिक सुरक्षा की गार॔टी छीन ली गई है ।कर्मचारियो के प्रोन्नति पर रोक लगा दिया गया है।

    राज्य मे शिक्षको, कर्मचारियों के चार लाख से अधिक पद रिक्त है परन्तु स्थायी नियुक्ती के बदले नियोजन, और ठेका-अनुबंध पर बहाली हो रहा है ।50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियो को कार्य दक्षता के नाम पर जबरिया सेवानिवृत्ति कराने जैसा आदेश को प्रभावी बनाया जा रहा है ।

    ऐसी परिस्थिति में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये निर्णयानुसार पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने , रिक्त पदो पर नियमित नियुक्ती करने , ठेका-अनुबंध कर्मियो की सेवा नियमित करने , नियमानुसार कर्मचारियो को प्रोन्नति देने सहित 11 सुत्री माॅगों को लेकर दिनांक 08/08/2022 को धरना-प्रदर्शन आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को संलेख समर्पित करने का कार्यक्रम निर्धारित है जिसे सफल बनाना है ।

    इस बैठक को अरविंद कुमार, नदीम , धीरज कुमार, राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, कुमोद कुमार, रवि पासवान,सत्येन्द्र प्रसाद , संजय कुमार सिंहा, ज्योति सिंह, मीना कुमारी , ज्योत्सना कुमारी अनुरूद्ध प्रसाद , वृजनंदन प्रसाद, प्रह्लाद शर्मा , मो आजम , राजकुमार
    सहित कई सदस्यो ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने संकल्प लिया ।

  • आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ मोर्चा बिहार की बैठक की गई।

    बिहारशरीफ के मोगलकुआँ स्थित अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ के कार्यालय में आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष उमाशंकर पासवान ने की इस मौके पर आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ मोर्चा के महासचिव वाल्मीकि प्रसाद एवं अध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति/ जनजाति के राष्ट्रपति बना कर उनके ही हाथों से आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचकर निजीकरण बहुत ही तेजी से कर रही है |

    देश के अनुसूचित जाति /जनजाति के लोग सोए हुए हैं केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को नीलामी कर उनके आंखों के सामने आरक्षण को खत्म कर रही है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को केंद्र सरकार छेड़छाड़ कर कमजोर करने का काम कर रही है और फिर से देश में मनुस्मृति को लाने का प्रयास कर रही है आगे दोनों ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सरकारी संपत्तियों का बेचने का अधिकार नहीं है सिर्फ रक्षा करने का अधिकार है|

    इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर से कहा कि आज देश में आरक्षण और संविधान दोनों खतरे में है इसीलिए हम लोगों को परम कर्तव्य है कि आरक्षण और संविधान की रक्षा करें इस मौके पर अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार भारती रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान कर्मचारी संघ के रोहित कुमार दीनानाथ कुमार सुषमा स्वराज सरवन कुमार अशोक कुमार विशाल कुमार प्रेमचंद कुमार पासवान सुनयन रजक अनिल रजक उत्तम पासवान अवधेश पासवान उमेश कुमार ऋतुराज कुमार आदि उपस्थित थे

  • तेजस्वी, षड्यंत्र, ‘चिराग मॉडल’, JDU का एक ही मालिक, अभी ट्रेलर फिल्म बाद में, ललन सिंह आज खूब बोले, कई संकेत भी दिए

    लाइव सिटीज पटना: आरसीपी सिंह के जदयू छोड़ने के बाद बिहार का सियासी तापमान सातवें आसमान पर है. बिहार की सियासत में कहे या जदयू के अंदर घमासान मचा हुआ है. आरसीपी सिंह जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर हमलावर हैं. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है. ललन सिंह ने पटना स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर षड्यंत्र, ‘चिराग मॉडल’, JDU का एक ही मालिक, अभी ट्रेलर फिल्म बाद देखिएगा इन तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. ललन सिंह ने कहा कि पार्टी का मालिक एक है, जिसका नाम नीतीश कुमार हैं. वहीं आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि वह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची जा रही थी.

    ललन सिंह ने कहा कि जदयू डूबता हुआ जहाज नहीं, दौड़ता हुआ जहाज है. ये आने वाला वक्त बताएगा. नीतीश कुमार ने समय रहते भाप लिया और जहाज को ठीक कर दिया. उन्होंने कहा, जो कहते है, जदयू डूब जाएगी. आपको पता है, जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. वो सत्ता के साथी है. इसलिए पार्टी को छोड़कर भाग गए. केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की क्या जरूरत है. 2019 में नीतीश कुमार का निर्णय था कि हम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगे. देश में महंगाई के मुद्दे को राजद के उठाने को लेकर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी को लगता है यह जनता का मुद्दा है. उन्होंने उठाया है तो हम विरोध क्यों करें.

    ललन सिंह ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लेकर एक साजिश रची गई थी, चिराग मॉडल. उसका क्या हश्न हुआ सबको पता है. उन्होंने कहा, ठीक उसी तरह से एक और मॉडल तैयार किया जा रहा था. जिसको समय रहते समझ कर सही कर लिया गया. ललन सिंह ने बीजेपी का नाम लिए बगैर तगड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा, साजिश कौन कर रहा है. सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था.

    ललन सिंह ने कहा कि सत्ता हाथ से चला गया, इसीलिए आरसीपी सिंह बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि 2020 चुनाव में एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. षड्यंत्र रचने वालों की अब पहचाई हो गई है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है. राज्यसभा टिकट नहीं देने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा का टिकट नहीं भी मिला था तो संघर्ष करना चाहिए था. ललन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी. उसका भी खुलासा करेंगे. ललन सिंह ने कहा कि हमलोग केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने फैसला लिया था. 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का आरसीपी सिंह का फैसला था.

    बता दें कि जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू के दो सीनियर लीडर ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा है. आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई.

    The post तेजस्वी, षड्यंत्र, ‘चिराग मॉडल’, JDU का एक ही मालिक, अभी ट्रेलर फिल्म बाद में, ललन सिंह आज खूब बोले, कई संकेत भी दिए appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने वालों की अब पहचान हो गई है, जल्द खुलासा किया जाएगा, ललन सिंह का बड़ा दावा

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है. ललन सिंह ने पटना स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथी नहीं रहे, वे सिर्फ सत्ता के साथी रहे हैं. आरसीपी सिंह कहते हैं जेडीयू डूबता जहाज है तो मैं बताना चाहता हूं कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज नहीं दौड़ता हुआ जहाज है. ललन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी. उसका भी खुलासा करेंगे.

    ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. षड्यंत्र रचने वालों की अब पहचाई हो गई है. जल्द खुलासा किया जाएगा, अभी ट्रेलर देखिए, फिल्म बाद में देखिएगा. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह के रूप में दूसरा चिराग मॉडल तैयार किया जा रहा था. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है.

    आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. RCP सिंह को आड़े हाथों लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिसकी पहचान बनाई, वह नीतीश कुमार के बारे में इस तरह के बात कह रहा है. नीतीश कुमार ने हमें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. हम पार्टी के केयरटेकर है. अगर कोई केयर टेकर अपने आपके मालिक समझता है तो यह उसकी भूल है, पार्टी के मालिक सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह को जेडीयू का कोई ज्ञान नहीं है. वे जेडीयू को डूबता हुआ जहाज बताते हैं. आप तो जानते हैं कि जहाज डूबता है तो कौन पहले भागता है. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जेडीयू डूबता जहाज नहीं है. इसमें जो छेद हो रहे थे, उन्हें सही कर दिया गया है. अब नीतीश कुमार की जेडीयू दौड़ता जहाज है. आरसीपी सिंह को तो पार्टी छोड़कर जाना ही था क्योंकि उनका तन यहां था लेकिन मन कहीं और था. उनका मन कहां था इस सवाल का जवाब तो केवल आरसीपी सिंह ही दे सकते हैं. उनका जहां मन है, वो वहां जा सकते हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि सत्ता हाथ से चला गया, इसीलिए आरसीपी सिंह बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि 2020 चुनाव में एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. षड्यंत्र रचने वालों की अब पहचाई हो गई है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है. राज्यसभा टिकट नहीं देने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा का टिकट नहीं भी मिला था तो संघर्ष करना चाहिए था. ललन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी. उसका भी खुलासा करेंगे. ललन सिंह ने कहा कि हमलोग केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने फैसला लिया था. 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का आरसीपी सिंह का फैसला था.

    बता दें कि जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू के दो सीनियर लीडर ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा है. आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई.

    The post नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने वालों की अब पहचान हो गई है, जल्द खुलासा किया जाएगा, ललन सिंह का बड़ा दावा appeared first on Live Cities.

  • मेरी बेटियों को इसमें घसीटा गया, RCP सिंह का ललन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा पर हमला, कहा-उनकी हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू के दो सीनियर लीडर ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा है. आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे बच्चों को राजनीतिक तौर पर घसीटा गया, यह बेहद पीड़ादायक है. साथ ही अपने ऊपर लगे आरोप पर आरसीपी सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं वो आरोप को सिद्ध करें. जेडीयू में जीरो टॉलरेंस की बात सिर्फ बयानों में है.

    जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ लोगों से घिर गए हैं. नीतीश कुमार का काम सिर्फ भूंजा खाना है. 2010 तक ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया. 2010 के बाद फालतू की बातों में नीतीश कुमार उलझ गए हैं. वहीं आरसीपी सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें. मेरा व्यक्तित्व ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा जैसा नहीं है. साथ ही आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उससे ज्यादा दुख नहीं हुआ, लेकिन अब मेरे बच्चों को राजनीतिक तौर पर घसीटा गया यह बेहद पीड़ादायक है.

    दरअसल जदयू ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह के परिवार ने 9 साल में 58 प्लॉट खरीदा है. नालंदा जिले के दो प्रखंड अस्थमा और इस्लामपुर में 2013 से अब तक 40 बीघा जमीन खरीदने का आरोप है खरीदी गई ज्यादातर जमीनें आरसीपी सिंह की पत्नी (गिरजा सिंह) और दोनों बेटियों (लिपि सिंह, लता सिंह) के नाम पर है. अपने ऊपर लगे आरोपों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सब कुछ का इलाज हो सकता है, ईर्ष्या का नहीं. आज मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. मेरे या मेरी बेटी के नाम पर जो भी जमीन है उसके सारे दस्तावेज हैं. इनकम टैक्स के रिटर्न फाइल में सबका जिक्र है.

    बता दें कि शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई. उमेश सिंह कुशवाहा ने सिंह को पत्र में लिखा है कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ काम कर रहे हैं और वह अपने लंबे राजनीतिक करियर में बेदाग रहे हैं. वहीं जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह खुलासा करना उचित नहीं है कि आरोप किसने लगाए हैं. लेकिन स्पष्टीकरण मांगा गया है. पार्टी उनके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.

    The post मेरी बेटियों को इसमें घसीटा गया, RCP सिंह का ललन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा पर हमला, कहा-उनकी हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें appeared first on Live Cities.