Author: Biharadmin

  • भोगांव में अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन

    मो० मुस्तकीम / कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोगांव में 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं आयोजक कर्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ भोगांव में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है।

     जिसमें स्थानीय श्रद्धालु बढ़ – चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मुखिया राजकुमारी देवी ने भी पूरे ग्राम वासियों को शांतिपूर्ण वातावरण में अखंड हरिनाम संकीर्तन को संपन्न करवाने का अपील किया। मौके पर अध्यक्ष मनोज साह, सचिव विजय कुमार साह, वार्ड सदस्य पिंकी कुमारी, शिव शंकर भगत सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

  • महिला ने दिया अद्भुत बच्चे जन्म पुरे इलाके में बना चर्चा का बिषय

    कुर्सेला/ सिटी हलचल संवाददाता

    कुर्सेला स्वास्थ्य केंद्र में शाहपुर धर्मी पंचायत के कटोरिया गांव की एक महिला शुक्रवार की देर रात्रि  प्रसव कराने पहुंची थी। जिन्होंने चार हाथ और चार पैर वाले अद्भुत नवजात को कुर्सेला स्वास्थ्य केंद्र में जन्म दिया ।इस अद्भुत बच्चे के जन्म की खबर कुछ ही देर में आसपास के गांवों में फैल गई। जिसे देखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ उमड़ पड़ी। 

    इस अद्भुत बच्चे को बचाने का पूरा प्रयास स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के द्वारा किया गया। लेकिन प्रसव के कुछ देर के बाद ही इस बच्चे की मौत हो गई। इस अद्भुत बच्चे को जन्म देने वाली महिला का स्वास्थ्य स्थिति ठीक बताया गया ।

    लेकिन इस अद्भुत बच्चे की जन्म की चर्चा पूरे प्रखंड में बना हुआ है। इस बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम मुन्नी देवी पति रामाकांत कुमार दास शाहपुर धर्मी पंचायत के कटारिया गांव निवासी बताया गया।

  • घर के अंदर बने तहखाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद, मुंगेर पुलिस को मिली कामयाबी

    मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम एसटीफ़ और जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के कारखाना का पर्दाफाश किया है।

    करीब 4 से 5 घंटे तक चली छापेमारी में टीम ने पूरे घर और तहखाने को खंगाला.जिसमे टीम के संचालक सुरेंद्र महतो सहित दो कारीगर को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दे की घर के अंदर बने तहखाने में मिनी गन फैक्ट्री संचालन किया जा रहा था। जिसमे 50 से ज्यादा अर्ध निर्मित पिस्टल , लेथ मशीन , और हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है।



    जानकारी के अनुसार मुंगेर में पॉलिसी दविश के कारण अब हथियार तस्कर मुंगेर के बरदह को छोड़ जिले के दूसरे या जिले से बाहर अपना ठिकाना बना हथियार बनाने में जुटे है ।पर पुलिस वहां से उन्हें पकड़ने में लगी है ।

  • लगभग 150 मीटर जल जमाव वाले ग्रामीण सड़क पर भरा रहता पानी समस्या से अवगत कराने पर हमारी अर्जी कर देते हैं खारिज:-वार्ड सदस्य

    कोढ़ा/शंभु कुमार

     कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 12 गांव मधुरा मिलिक पचमा विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि मेरे वार्ड में दो वर्षों से 150 फीट ग्रामीण सड़कों पर पानी जमा लगा रहता है ।हमारे वार्ड के अधिकांस व्यक्तियों का इस सड़क से अन्य कार्यों के लिए इसी सड़क पर बना पानी से गुजरना पड़ता है जिसको लेकर पंचायत से जिला तक के जनप्रतिनिधियों से इस कष्ट से आमजनों को छुटकारा पाने हेतु यहां के मुखिया, जिला परिषद्, प्रमुख को इस स्थिति को लेकर अवगत कराया लेकिन हमारी अर्जी पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। गंभीर परिस्थति को झेल कर  फुलवरिया वार्ड 12 मधुरा मिलिक के लोग

    ढलाई रोड होने के बावजूद भी ये गंजन भोग रहे हैं ।

    पंचायत से जिला तक के नेता से गुजारिस के बाद भी कोई हमारी बात नहीं सुन रहे हैं।मैं पुनः एक बार संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को आग्रह करता हूं कि जनता को इस कष्ट को देखते हुए यहां की समस्या को हल करेंगे मुझे पुरी उम्मीद है।

  • देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे जगदीप धनखड़, 200 वोट भी नहीं पा सकीं विपक्ष की उम्मीदवार

    लाइव सिटीज पटना: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया. धनखड़ को 528 वोट मिले, इसमें से 15 वोट अमान्य रहे. जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट पड़े. जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 मतों के अंतर से हराया. जगदीप धनखड़ 11 जुलाई को वह पद की शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. शनिवार को संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 780 में से 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया. हालांकि एनडीए उम्मीदवार धनखड़ का जीत तय माना जा रहा था.

    शनिवार को संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 780 में से 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपराष्ट्रपति चुनाव में एसपी, शिवसेना के दो और बीएसपी के एक सांसद ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. उधर टीएमसी के 34 सांसदों ने वोटिंग नहीं की. टीएमसी ने पहले ही वोटिंग से किनारे का ऐलान किया था. हालांकि पार्टी के आदेश के बावजूद टीएमसी के शिशिर अधिकारी और दिव्येंदु ने मतदान किया. भाजपा के दो सांसदों सनी देओल और संजय धोत्रे ने भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वोटिंग से किनारा किया. उपराष्ट्रपति चुनाव में करीब 93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि 50 से अधिक सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले संसद भवन पहुंचकर वोट डाला. पीएम मोदी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने व्हील चेयर में पहुंचकर वोट डाला. सोनिया गांधी समेत कांग्रेस और सत्ताधारी पक्ष के सांसदों ने वोटिंग की. 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ एक प्रसिद्ध वकील रहे हैं. उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय और देश के उच्चतम न्यायालय दोनों में वकालत की है. धनखड़ के जीतने के बाद एक अजीब संयोग बना है. लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति एक ही राज्य से हैं. वर्तमान में ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं और वह राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

    The post देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे जगदीप धनखड़, 200 वोट भी नहीं पा सकीं विपक्ष की उम्मीदवार appeared first on Live Cities.

  • गोविंदपुर मध्य विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    पूर्णिया जिला के डगरूआ प्रखंड के टोली पंचायत के गोविंदपुर मध्य विद्यालय की स्थिति काफी जर्जर है।आपको बताते चलें कि गोविंदपूर मध्य विद्यालय स्कूल में स्वच्छ करने के लिए शौचालय नहीं, जिसके कारण शिक्षक से लेकर छात्र एवं छात्रा शौच करने स्कूल के बाहर खेतों में जाते हैं, वही दो रोज पहले की घटना है कि शिक्षिका स्वच्छ करने पटवन की खेत में जा रहे थे, उसी वक्त पंचायत के सरपंच रईस आलम ने मैडम से सवाल किया कि मैडम आप बाहर क्यों जा रहे है,उसी कर्म मैडम ने पंचायत के सरपंच को गाली गलौज करने लगे, मैडम कहने लगे कि आप कौन होते हैं मुझे पूछने वाले हम क्या करते हैं क्या नहीं

    वही जब पंचायत के मुखिया शमशाद आलम और पूर्व जिला परिषद जफर आलम ने जब स्कूल मैं जाकर देखा तो स्कूल की हालत बद से बदतर थी वही स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात किया कि स्कूल में शौचालय साफ सफाई क्यों नहीं है, तो उसने साफ कहा कि शौचालय स्कूल मै कौन साफ करेगा, वही मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि इस स्कूल के जितने भी फंड आते हैं स्कूल में अध्यापक से लेकर टीचर तक बंद बात करके खा लेते हैं। साफ सफाई पर थोड़ा सा भी ध्यान नहीं देते हैं। रसोई सेट भी स्कूल में नहीं रहने के कारण खुले आसमान में रसोई खाना बनाकर छात्र एवं छात्राओं को खिलाते हैं

    अगर खाना में कीड़ा मकोड़ा गिर जाने से खाना खराब हो जाएंगे लेकिन उस खाना को जब स्कूल के छात्र छात्राओं खाएंगे तो सेहत खराब होंगे उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा।वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने डीएम से मांग की है कि स्कूल में जांच की जाए और जो जो व्यवस्था नहीं है उसको पूरा की जाए।

  • मुहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक

     

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी थाना के प्रांगण में मुहर्रम एवं रक्षाबंधन पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करने को लेकर  शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें अनुमंडल प्रशासन के बरीय पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी नवनील कुमार ने पर्व के शांतिपूर्ण समापन को लेकर निर्देश जारी करते हुए बताया कि मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है तथा इसमें दिए गए निर्देश का सभी को पालन करना होगा. बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी सरोज कुमार ने उपस्थित हिंदू एवं मुस्लिम संप्रदाय के व्यक्ति से आग्रह किया कि अपने अपने धर्म में मनाए जाने वाले परंपरागत प्रथाओं को शांतिपूर्वक मनाएं तथा किसी भी प्रकार के धार्मिक उन्माद ना फैलाएं

    इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब में विश्वास करने वाला यह देश सभी धर्म को एक नजर से देखता है तथा यहां की भूमि संप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में सहयोग के लिए जाना जाता है. इस विश्वास पर सभी कायम रहे. बैठक को संबोधित करते एसडीपीओ बनमनखी कृपाशंकर आजाद ने स्थानीय थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले ताजिया कमेटी की अध्यक्ष से बातचीत की तथा उनसे आग्रह किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें तथा इस पर्व के अवसर पर निकलने वाली जुलूस को शांतिपूर्वक निकालें. इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी लाइसेंस धारियों को रूट चार्ट के अनुरूप में जुलूस निकालने का निर्देश दिया तथा इसमें  व्यक्तियों को धारदार हथियार के साथ शामिल नहीं होने का निर्देश भी दिया. 

    इस बैठक में सरसी थाना अध्यक्ष एमए हैदरी ने स्थानीय थाना क्षेत्र के सभी 11 तजिया कमेटियों को जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस प्रदान किया तथा उनसे शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने की अपील की. इस बैठक में पुलिस निरीक्षक बनमनखी विद्यानंद पासवान, प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टूडू, सरसी मुखिया प्रशांत कुमार सिंह,पारसमणि मुखिया प्रतिनिधि मो कुतुबुद्दीन, महादेवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लड्डू साह, मझुवा प्रेमराज पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अजय चौहान, कचहरी बलवा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, सरपंच मो इसराइल, समाजसेवी राज किशोर सिंह, मो इकबाल, ओम प्रकाश गुप्ता, मो मिट्ठू, मो यूसुफ खान, मो निहाल इत्यादि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद थे.

  • 8 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे कृषि समन्वयक

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़ 

    बिहार कृषि समन्वयक कार्यसमिति पटना के आव्हान पर शनिवार को पूर्णिया जिले के सभी कृषि समन्वयक प्रमंडलीय कृषि कार्यालय पूर्णिया पहुंच कर जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया के समक्ष अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें अपनी 5 सूत्री मांग को पूर्ण कराने हेतु 8 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही। इस संबंध में कृषि समन्वयक संघ के जिला अध्यक्ष समरदीप कुमार ने कहा कि बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति, पटना की अध्यक्षता में हम जिले के सभी कृषि समन्वयक अपने पाँच सुत्री माँग को पूर्ण कराने हेतु 8 अगस्त से माँग पूर्ण होने तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। क्योंकि अनेको बार आश्वासन एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद भी हमारी माँग पुर्ण नहीं किया गया है। जब कि विभाग एवं सरकार तक को पता है कि कृषि विभाग के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कृषि समन्वयकों द्वारा ही किया जाता है। फिर भी हमें ही उपेक्षित रखा गया है

    हमारी पाँच मुख्य माँग में कृषि समन्वयकों का ग्रेड पे 2800 / से उत्क्रमित करते हुए तकनीकी एवं प्रोफेशनल योग्यतानुरूप पे ग्रेड 4500 / करने।  कृषि समन्वयक पदनाम को परिवर्तित करते हुए कृषि विकास पदाधिकारी (एडीओ) तकनीकी प्रसार पदाधिकारी, या कृषि प्रसार पदाधिकारी करने की कृपा की जाए। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति का कोटा कृषि समन्वयकों के लिए 33 प्रतिशत करने तथा सीधी नियुक्ति में उम्र सीमा में छूट एवं अनुभव अंक की अधिमानता का प्रावधान नियमावली में करने। कार्य की प्रकृति एवं दायित्व के अनुसार कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए संशाधन के रूप में लैपटॉप, मोटर साइकिल एवं आपरेशनल व्यय (4000 / प्रतिमाह ) देने। तथा कृषि समन्वयक पद को उर्वरक निरीक्षक घोषित करने की मांग की गई है। जिससे उर्वरक वितरण में जमीनी स्तर पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का शतप्रतिशत अनुपालन हो सके

    वहीं उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया ने भी हम सभी को आश्वासन दिया है कि आपके इस ज्ञापन को सरकार तक पहुंचाएंगे तथा हम लोगों का भी प्रयास रहेगा कि आप सुबह की सभी मांगों को जल्द ही उच्च पदाधिकारियों के द्वारा समाधान किया जाए ताकि कृषि कार्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बाधा उत्पन्न ना हो।इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष समरदीप कुमार, उपाध्यक्ष रौशन कुमार, सचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष फिरोज, मिडिया प्रभारी गंगेश कुमार मिश्रा, संयोजक प्रवीण कुमार, नवीन कुमार सहित दर्जनों कृषि समन्वयक उपस्थित थे।

  • सौरभ पटेल दुबारा बने तकनीकी छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सौरभ कुमार पटेल शुक्रवार को तकनीकी छात्र संगठन के पुनः अध्यक्ष चुन लिए गए।  उन्होंने लंबे समय से संगठन की कमान संभाल रहे है।देश के तकनीकी छात्र छात्राओं को व्यवस्थित करने एवं उनके हित मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रोजगार के लिए प्रमुखता से पहल करने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता से कार्य करती है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान समारोह, राष्ट्रीय सेमिनार,सम्मेलन और कार्यशाला आदि की आयोजन करने वाली छात्र संगठन पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है। संगठन के सलाहकार परिषद और चयन सामिति के लंबी विचार विमर्श के बाद सौरभ पटेल अध्यक्ष पद पर चुने गए। वें संगठन के दुबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। पटेल के नाम की घोषणा संगठन के सलाहकार परिषद सदस्य अभिषेक सिन्हा एवम चयन सामिति के चेयरमैन प्रियेशिव गुरमैता ने अधिकारीक घोषणा करते हुए  अभिषेक सिन्हा ने कहा, सौरभ पटेल को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाता है।’इनके नेतृत्व क्षमता अतुलनीय है इनके कार्यकुशलता एवं संघ के प्रति समर्पण व लगन को दृष्टिगत रखते हुए हमलोग चुने है

    इनके नेतृत्व में संगठन को छात्रहित के  मार्ग पर निरंतर कार्य करते रहने की आशा करता हूँ साथ ही मेरे तरफ से संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी   को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    राष्ट्रीय सामिति के नवचयनित पदाधिकारी इस प्रकार है:-

    1.सौरभ कुमार पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष

    2.सत्येंद्र कुमार शाह कोषाध्यक्ष

    3.सुष्मिता कुमारी राष्ट्रीय प्रवक्ता

    4. मो. गुलफराज राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

    सहित 19 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई ।वही मौजूद बैठक में सलाहकार परिषद के सदस्य अभिषेक झा,सत्येंद्र कुमार साह, धनंजय सिन्हा के साथ साथ दर्जनों संगठन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।सौरभ पटेल ने कहा संघ के सभी सदस्यों और पदाधिकारीयों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।पुनः मुझे संघ के प्रमुख की जिम्मेदारी और दायित्व मिला है ।मैं छात्र हित के लिए प्रतिबद्धता के साथ दृढसंकल्पित होकर कार्य करने का पूर्ण प्रयास करूंगा।

    छात्रहित के रोजगार एवम शिक्षा व्ययस्था को लेकर होने वाली परेशानी को सरकार एवं प्रशासन के पास मजबूती से रखकर समाधान कराने का   प्रयास करूंगा।वहीं नवनियुक्त प्रवक्ता सुष्मिता ने कहीं  छात्रों को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होनी चाहिए, अपने वैधानिक अधिकार की मांग के लिए डरने की जरूरत नहीं है संघ आपके साथ है।मो. गुलफराज मीडिया प्रभारी ने कहे छात्र  अपने आवाज बुलंदी से उठाये संघ पूरे देश के तकनीकी छात्र छात्राओं के हो रहे अन्याय के खिलाफ है।संघ के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यों सभी नवनियुक्त राष्ट्रीय सामिति के पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए 

    पटेल के समर्थन में संघ के 7 राज्यों में से 7 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों/प्रभारी ने चयन सामिति को अपना मंतव्य भेजा। जिन राज्यों के प्रभारी/प्रदेश अध्यक्षों ने पटेल के समर्थन में अपना सहमति प्रस्तुत किया, उनमें दिल्ली प्रभारी ई० ओमप्रकाश यादव,मध्य प्रदेश अध्यक्ष ई० रोहित यादव, उत्तराखंड प्रभारी नमिता विष्ट, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ई०अंकित कुमार तिवारी बिहार प्रभारी ई० राहुल कुमार रमन एवम प्रदेश उपाध्यक्ष ई० शिखा राजन व ई० सन्नी यादव, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष मंटू धारी  राजस्थान प्रभारी निरंजन मीणा, जैसे राज्य शामिल हैं। तकनीकी छात्र-छात्राओं की अहम मुद्दा ‘रोजगार के अवसर’ उच्च योग्यता धारी स्नातक अभियंता को JE में योग्य करवाना, सहायक अभियंता की बहाली प्रत्येक वर्ष आनी चाहिए, सहायक प्राध्यापक व प्राचार्य के सभी रिक्त पदों पर जल्द स्थायी बहाली निकलवाना एवं महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक,लैब,इंफ्रास्ट्रक्चर की बुनिययदी सुविधा दिलवाना, छात्र-छात्राओं के द्वारा लगातार आत्महत्या की बढ़ती घटना को रोकने के लिए सभी महाविद्यालय में एक समन्यव सामिति का गठन की जाय जैसी कई अहम मुद्दे है

    साथ ही संघ के द्वारा किये गए पिछले कार्य आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए निरंतर विशेष परीक्षा की आयोजन करवाना, परीक्षा शुल्क बढ़ने पर 300 रुपया प्रत्येक छात्र पर कम करवाना,संघर्ष कर बिहार के प्रयेक जिला में अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन सौंपा गया था,वर्ष -2017 में विधानसभा मार्च कर सहायक अभियंता का विज्ञापन निकलवाना, और अन्य छात्र हित के मुद्दों और प्रमुखता से आवाज उठाना और संघर्ष करना जैसे JE में B.TECH को योग्य को लेकर एवं विज्ञान शिक्षक के लिए मौका की मांग इत्यादि।

  • मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंक्शन से पकड़ाया बाल तस्कर, 4 बच्चे किये गए बरामद

    मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, रेलवे पुलिस ने बाल तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से 4 बच्चों को भी बरामद किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक बच्चो से बिस्कुट फैक्ट्री में बाल मजदूरी करवा रहा था। बंगाल जाने के क्रम में वह जंक्शन से पकड़ा गया। आरोपी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले नानूर थाना क्षेत्र का रहने वाला शेख कालू है। पूछताछ के बाद उसे सोनपुर स्तिथ रेलवे कोर्ट के पेश कराने के लिए भेजा गया है।

    बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बच्चो को बहला फुसलाकर रोजगार देने के नाम पर एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाया करता है। फिर, उससे अन्य राज्यो में काम कराने के लिए फैक्ट्री व अन्य जगहों पर रख देता था। ताकि, उनसे बाल मजदूरी कराया जा सके। इसके एवज में उसे मोटी रकम की कमाई होती थी।



    बताया जा रहा है कि चारो बच्चे भी पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले है। उसे आरोपी ने मुजफ्फरपुर में लेकर पहुंचा था। यहां वह उन बच्चो से बाल मजदूरी करवा रहा था। इसी बीच वह उन्हें वापस बंगाल ले जा रहा था। इसको लेकर वह मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचा था।

    इसी दौरान वह प्लेटफॉर्म संख्या 1 से पकड़ा गया। हालांकि आरोपी शेख कालू बार बार बच्चों को अपना रिश्तेदार बता रहा है, और उसे घर ले जाने की बात कर रहा है। मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि आरोपियों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चों से फैक्ट्री में काम कराया जाता था, उन्हें अब चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है, उनके परिजनों से सम्पर्क साधने की कोशिश की जा रही है। वहीं रेल एसपी ने बताया कि ऐसे फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की जाएगी जो नाबालिग बच्चों से काम करवाते है।