Author: Biharadmin

  • मोतिहारी में थानाध्यक्ष तो बेगूसराय में क्लर्क धराया, दो थानेदार-जमादार हुए सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मोतिहारी एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित किया वहीं पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया. जबकि बेगूसराय में निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते एक लिपिक (क्लर्क) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी लिपिक को अपने साथ पटना ले गई है. रक्सौल थानाध्यक्ष पर अनुसंधान में रिश्वत लेने और पैसा मांगने का आरोप है. वहीं पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार पर रिश्वत लेकर पिता-पुत्र को छोड़ने का आरोप है.

    मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने रक्सौल थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर पर अनुसंधान में रिश्वत लेने और पैसा मांगने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है. वहीं एसपी ने पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है. इन दोनों पर रिश्वत लेकर पिता-पुत्र को छोड़ने का आरोप है. पिता ने एसपी को आवेदन देकर पचपकड़ी प्रभारी व जमादार पर आरोप लगाया था. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि पुलिसिंग में खरा नहीं उतरने वाले कर्मी पर कार्रवाई होगी.

    वहीं बेगूसराय में निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते एक लिपिक (क्लर्क) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत आरोपी क्लर्क किशोर कुमार मिश्रा एक नियोजित शिक्षक से वेतन रीलीज करने के एवज में घूस मांग रहा था. फिलहाल निगरानी की टीम किशोर कुमार मिश्रा से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बखरी अनुमंडल के मध्य विद्यालय हेमनपुर में पदस्थापित नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार का वेतन लंबे समय से भुगतान नहीं हो पाया था. किरानी किशोर कुमार मिश्रा के द्वारा दिनेश कुमार से बार-बार पैसे की मांग की जाती थी. दिनेश कुमार से वेतन रिलीज करने के बदले में दस हजार की मांग की गई थी. इस बात की सूचना दिनेश कुमार ने निगरानी विभाग को दी. सूचना सही पाते ही आज निगरानी ने रंगेहाथ किशोर कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया.

    The post मोतिहारी में थानाध्यक्ष तो बेगूसराय में क्लर्क धराया, दो थानेदार-जमादार हुए सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई appeared first on Live Cities.

  • बेरोजगारी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च को लेकर राजद ने तेज की तैयारी।

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में शहर के मजदूर इलाके में जगह – जगह बैठक आयोजित किया जा रहा  हैं। वार्ड नम्बर 42 हवाई अड्डा एवं वार्ड नम्बर 45 के भोड़ाबाड़ी के मंदिर परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचा,र सुखाड़ के अलावे प्री पेड बिजली मीटर में अनियमितता,अनियमित विद्युत आपूर्ति शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना में धांधली, थाना, ब्लॉक, हल्का कचहरी, हॉस्पिटल, नगर निगम आदि सरकारी संस्थानों में रिश्वतखोरी गरीबों को राशन कार्ड से वंचित करने के खिलाफ़ आगामी सात अगस्त को आहूत प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है। 

    विदित हो कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद, कांग्रेस, माले, सीपीएम, सीपीआई सात अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन करेगी सूबे के सभी जिला मुख्यालय में हजारों की संख्या में गरीब मजदूर किसान सहित बेरोजगारों को संगठित करने की तैयारी चल रही है। समरेंद्र कुणाल ने कहा बेरोजगारी के ऊपर महंगाई की मार जीना मुहाल कर दिया है। लोगों में भारी आक्रोश है।उन्होने कहा कि महंगाई- बेरोजगारी के खिलाफ़ ऐतिहासिक होगा महागठबंधन प्रतिरोध मार्च।

     इस अवसर पर राजद नेता बिनोद यादव, सोनू जयसवाल, प्रमोद चौधरी, रंजीत साह, रामसेवक राय, संतोष यादव,भीम यादव, प्रमोद सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, शिवम राय, राज नारायण सिंह, राजकुमार, राजेश साह, देवऋषि मिश्रा, बुदुल सिंह, सन्नी यादव, संतोष पोद्दार, मनोज पोद्दार, रोशन यादव, सुग्रीव यादव, रामनाथ यादव, श्याम नारायण यादव, शंभु यादव ,अमित कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग शामिल थें।

  • विधायक ने 3 पीसीसी सड़को का किया शिलान्यास

     

    पूर्णिया/ मनोज कुमार

    बायसी विधायक सैयद रुकननुद्दीन अहमद ने डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के मजगामा पंचायत में 3 पीसीसी सड़क निर्माण का फीता काटकर शिलान्यास किया।

    इस मौके विधायक सैयद रुकननुद्दीन अहमद ने कहा की मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विकास विभाग योजना के तहत डगरुआ में प्रखंड क्षेत्र के मजगामा पंचायत के सबसे पिछड़े इलाका में पूर्णिया जिले को कटिहार से जोड़ने वाली दोनों ओर सड़क बनने के बाद बीच में संपर्क सड़क नहीं बने रहने के कारण वर्षों से लोग परेशान थे।विधायक ने कहा कि चुनाव के पूर्व उन्होंने वादा किया था कि अगर उनकी जीत हुई तो बॉर्डर क्षेत्र में सड़कों को जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इन 3 सड़कों के शिलान्यास से चुनाव के पूर्व किए गए वादों को उन्होंने पूरा कर दिया। तीनों सड़को का निर्माण करीब 43 लाख से किया जाएगा।

    मौके पर मो. शाहिद रजा, डॉ शफीक, सरपंच मो. शाहिद, मो आरिफ, मो. वशीक, डॉ महबूब आलम, शमशाद आलम, अफसर आलम, खाजा अमान एवं मो. ताज आदि मौके पर मौजूद थे।तीन पीसीसी सड़कों शिलान्यास मे मजगामा में प्रो नवाज के घर से नियामत के घर तक, अक्षयपुर से अयान के घर तक, कन्हरिया बड़ी कब्रिस्तान होते हुए हसन के घर तक शामिल है।

  • पटना हाईकोर्ट ने मैथिली विषय में 43 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की बहाली से संबंधित मामले की सुनवाई की

    जस्टिस मोहित कुमार शाह ने श्वेता भारती व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए फ़िलहाल परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है ।

    कोर्ट ने कहा कि इस रिट याचिका के अंतिम परिणाम पर रिज़ल्ट निर्भर करेगा है । याचिकाकर्ता के अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार झा ने कोर्ट को बताया कि अभ्यर्थियों की गणना के अनुसार बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा उन्हें अंक नहीं दिए गए ।

    बहाली में जेनरल श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 81 मार्क्स का कटऑफ़ निकाला गया था।याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके योग्य रहने के बावजूद उन्हें साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया,जबकि मानदंड के अनुरूप कुल बहाली के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया ।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि आयोग ने दुर्भावनापूर्ण तरीक़े से अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत परिणाम नहीं प्रकाशित किए।

    साथ ही तथ्यों को तोड़ मोड़ कर कोई गड़बड़ी करने की फ़िराक़ में हैं । इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी ।

  • कटाव के कारण क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ जमीन महानंदा और कनकई नदी में होती जा रही विलीन

     

    अमौर। शम्भु कुमार राय 

    जिले के अमौर बैसा बायसी प्रखंड के दर्जनों गांव में महानंदा और कनकई नदी के भीषण कटाव के कारण हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन इन नदियों की मुख्य धारा में विलीन होते जा रहा है।क्षेत्र के सांसदों और विधायकों ने जलसंसाधन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर महानंदा और कनकई नदी के तेज धारा के कारण हुए कटाव को रोकने के लिए कटाव निरोधक कार्य कराने का मांग किया कि हमारे लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया जिला के अमौर प्रखंड के खाड़ी महीनगाव और हफनिया के कई गांव समेत डमराहा अभयपुर, सिल्ला, सिरसी, मल्हना, दुलालगंज, तेलंगा, खाड़ी, चनकी, ताराबारी की हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन की स्थिति महानंदा और कनकई नदी के भीषण कटाव के कारण भयावह है।

    दास नदी सहित कई छोटी-छोटी धाराएं इस क्षेत्र में बहने वाली महानंदा और कनकई नदी के मिलान के प्रभाव के कारण इस क्षेत्रों मे कटाव जारी है।वर्षों से आस किए जा रहे किसानों के कोई सुनने को तैयार नहीं। इन नदियों के मुख्य धारा में विलीन हो रही है साथ ही बाढ़ से उपजाऊ भूमि पर बालू भर गया है। जिसके कारण उस भूमि पर खेती बाड़ी कर संभव नहीं है। क्षेत्र की किसानों ने सरकार से गांवो समेत उपजाऊ भूमि नदी के भीषण कटाव की रोकथाम की गुहार लगा रहे हैं।

  • मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस के देर से पहुंचते ही ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

    लाइव सिटीज अभिषेक: मुजफ्फरपुर में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मीनापुर थाना के पाना पूर ओपी से सौ मीटर की दूरी पर हुई है. घटना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे. वहीं घटना के बाद डीएसपी ईस्ट पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. अपराधियों ने उनके पास से पर्स छीन लिया. जिसमें करीब 7 हजार रुपए थे. मृत युवक की पहचान पाना छपरा के 30 वर्षीय ध्रुव कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजन ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी. लेकिन एम्बुलेंस तो पहुंच गई, पर पुलिस एक घंटे बाद पहुंची. जिसे देखते ही परिजन आक्रोशित हो उठे.

    मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई ध्रुव कुमार कल रात पटना से ड्यूटी करके अपने गांव वार्षिक पूजा में शामिल होने आ रहा था. उसे लेट हो गया था तभी रात 10 बजे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी पीछा करते हुए आए और अचानक से घेरकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद सारा सामान लूट लिया. बाइक पर पीछे हमारे चाचा बैठे हुए थे उनका जो भी सामान था उसे लेकर अपराधी भाग गए. चाचा पर भी गोली मारने की कोशिश की गई लेकिन गोली नहीं होने के कारण अपराधी सफल नही हो पाए और मोबाइल, पर्स और छोटा बैग लेकर वो भाग गए.

    मृतक के भाई ने बताया की उनके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी. इसीलिए हमें किसी पर कोई शक नहीं है. पुलिस जल्द से जल्द हत्या के कारण का पता लगाएं. वहीं इस मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि पानापुर ओपी के एक व्यक्ति पटना से घर आ रहे थे. इसी क्रम में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है. घटना करीब 10 बजे रात की है. पुलिस के द्वारा शराब पीकर घटनास्थल पर पहुंचने के आरोप पर डीएसपी ने कहा कि अगर मामला सच पाया जाता है तो दोषी पुलिस वालों को जेल भेजा जायेगा.

    The post मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस के देर से पहुंचते ही ग्रामीणों का फूटा गुस्सा appeared first on Live Cities.

  • कोढा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    विश्व स्तनपान सप्ताह हमें याद दिलाता है कि स्तनपान को सुरक्षित रखने, बढ़ावा देने और समर्थन करने में हम सभी की भूमिका है । इस वर्ष की थीम स्तनपान और अच्छे पोषण, खाद्य सुरक्षा और असमानता के बीच संबंधों पर प्रकाश डालती है। प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त तक 120 देश विश्व स्तनपान सप्ताह मनाते हैं।इसी बीच कोढा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश पर कोढ़ा के विभिन्न आगनवाड़ी केंद्रो पर शुक्रवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी की अगुवाई में कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पदयात्रा करती हुई सेविका, सहायिका, जिविका दीदीयों व अन्य धात्री महिलाओं के संग आमजनों के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता हेतु विभिन्न स्लोगन के गुंज शिशु के पोषण का आधार , मां का दूध है सर्वोत्तम आहार, शिशु को छ:ह माह तक स्तनपान, मां का दूध है अमृत समान के साथ पोषक क्षेत्रों में रैलियां भी निकाली गई ।

    वहीं केंद्र संख्या 51 पर धात्री महिलाओं के साथ वैठक कर स्तनपान की महत्ता को बताती हुई जानकारी दी गई की शिशु के जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराना आरंभ करें ,शिशु को दिन रात अपने पास रखें ,शिशु को बारंबार स्तनपान जारी रखें, शुरू के दिनों में प्रतिदिन 8 से 12 बार रात में स्तनपान जरूर कराएं। पहले एक तरफ की छाती से दूध पिलाएं जब वह खाली हो जाए तो उसकी दूसरी तरफ की छाती से दूध पिलाना आरंभ करें। वही धात्री महिलाओं के लिए जानकारी दी कि रोजाना 500 कैलोरी बर्न करता है। हृदय रोग डायबिटीज की आशंका कम हो जाती है ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर का खतरा घटता है। दूसरी महिलाओं के मुकाबले डिप्रेशन का स्तर कम होता है। वही शिशुओं के फायदे के विषय में महिला पर्यवेक्षिका गायत्री ने बताई की स्तनपान कराने से मां के दूध में हर जरूरी पोषक तत्व रहता है जो बच्चे को मिलता रहता है। मां का दूध आसानी से पचता है और पेट में गैस नहीं बनने देती है। 

    मां के दूध में एंटी बॉडी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है ब्रेस्टफीड से अचानक होने वाली मौत की आशंका कम बनी रहती है। वहीं इस स्तनपान सप्ताह दिवस पर महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी,सोनम कश्यप, सेविका प्रेमलता कुमारी, इन्दु कुमारी, चुन्नी कुमारी,सुनीता कुमारी,रीना कुमारी, डेजी कुमारी, शिरोमणि कुमारी, प्रियंका हांसदा, अन्य धात्री महिला व कई ग्रामीण मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – कमरे की कुंडी को बाहर से लगा घर से दस लाख की चोरी… –

    राज – 7903735887 

    नूरसराय थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने वार्ड सदस्य कुमार सौरभ आनंद के घर के कमरों के ताला तोड़कर नगदी समेत दस लाख के जेवर की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि घर में भाई, भाभी और भतीजी थी। सभी एक कमरे में सोए थे। सोए परिवार के कमरे के दरवाजे को बाहर से रस्सी से बांधकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

    तीन कमरों से स्टोरवेल तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवर, कपड़ा समेत अन्य सामानों की चोर की गई। जिसकी अनुमानित दस लाख से अधिक है। अल सुबह परिवार की नींद खुली तो सभी बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगे। जो बाहर से बंद मिला। इसके बाद फोन कर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी गई। तब दरवाजा खोला गया। परिवार के लोग जब दूसरे कमरे की ओर गए तो चोरी का खुलासा हुआ। सामान बिखरा था। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।




    0

  • न्यूज नालंदा – पानी भरे गड्‌ढ़े में मिली बुजुर्ग की लाश, जानें घटना… –

    रोहित – 7903735887 

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगरडीह-पार बिगहा गांव में शुक्रवार की सुबह शौच गए बुजुर्ग की पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर जान चली गई। मृतक स्व. राधे महतो के 62 वर्षीय पुत्र मदन प्रसाद हैं।
    परिवार ने बताया कि बुजुर्ग सुबह शौच के लिए गए थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया। जिससे 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढ़े में गिर गए और डूबकर उनकी मौत हो गई। घंटों बाद उनकी लाश पानी में उपलाई मिली। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजन डूबकर मौत बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।




    1

  • नवाबगंज पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

     

    मो० जैद/ मनिहारी

    नवाबगंज के पंचायत भवन में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्रवण मेला एवं मोहर्रम जुलूस को लेकर बैठक हुई। जिसमें श्रवण मेला और मोहर्रम जुलूस के बारे मे बाते हुई। इस बैठक में नवाबगंज गाँव के गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।वही इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ रणधीर कुमार, अंचल अधिकारी  राजेश रंजन, 

    मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह,अपर थानाध्यक्ष  नवल किशोर सिंह, मौजूद रहे। वही एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि शांति के साथ पर्व का समापन हो।किस भी अफवाह से बचे कोई भी कहीं कोई  प्रकार की बात हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को ख़बर करे एवं आपसी भाईचारे  के साथ रहे। साथ ही समाज के गणमान्य लोगों ने भी  अपनी अपनी बाते सबों के बीच रखी।

    वही इस बैठक में नवाबगंज मुखिया कामता प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया चंद्रभानु  गुप्ता, उप मुखिया रमेश शाह,विनोद यादव, प्रदीप सिंह, विनोद सिंह, अख़लाक़ हुसैन,आलमगिर, मन्ना,अवधेश सिंह,मो० कैश,मो० फरीद ,मो० मुमताज,अब्बास अंसारी,रफीक अंसारी, पांडव सिंह, साजिद,  जावेद अनवर अंसारी,मो० पंजाब अली,कैलाश सिंह, हसन,नाजिम हुसैन,शेख खलील सहित सभी समाज के लोग मौजूद थे।