Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र जख्मी, एक की मौत –

    सौरभ – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना में पुत्र जख्मी हो गया। मृतक मघड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय सुनील सिंह है। जख्मी पुत्र मनीष कुमार इलाजरत है।

    परिवार ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र मजदूरी कर लौट रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। परिवार के लोग जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। जहां से गंभीर रूप से जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में अधेड़ की मौत हो गई। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।




    0

  • न्यूज नालंदा – रुपया लेनदेन विवाद में अधेड़ की हत्या, सड़क पर लाश रख हंगामा… –

    आशीष – 7903735887 

    राजगीर थाना पुलिस ने नागरिकोंे की सूचना पर बारूद फैक्ट्री के समीप नई पोखर मोहल्ला से शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ की लाश बरामद की। अधेड़ को मारपीट व गला घोंटकर मारा गया था। मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के मोतिया बिगहा गांव निवासी स्व. रामविलास यादव के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई। आक्रोशितों ने सिलाव के भूई मोड़ पर रखकर मुआवजा व त्वरित कार्रवाई की मांग कर सड़क जाम कर द या। प्रावधान के तहत मुआवजा व कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब एक घंटा बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।

    परिवार ने खुलासा किया कि पांच लाख बकाया मांगने पर गांव के बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। मृतक के गले पर काला निशान और शरीर पर जख्म दिख रहे थे। भाई गोपाल कुमार यादव ने पांच बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी राजगीर थाने में दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

    मृतक के भाई ने बताया कि गांव का कृष्णा रविदास सुबोध से 5 लाख रुपया कर्ज लिया था। बकाया मांगने पर बदमाश रुपया देने से इंकार करते हुए जान मारने की धमकी दे रहा था। उनके भाई हर दिन अल सुबह खेत पर जाते थे। जिसकी जानकारी आरोपियों को थी। बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से घात लगाकर उनके भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव को राजगीर थाना इलाके में फेंक दिया। राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने पांच बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना का कारण रुपया बकाया विवाद बताया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।




    4

  • कोढ़ा शिसया तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा हर घर झंडा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक किया गय

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    आजादी की 75 वी वर्षगाठ मनाने की तैयारी पूरे भारत देश मे किया जा रहा है 15 अगस्त को झंडा तोलन किया जाएगा जिसके उपलक्ष आज भारत तिब्बत सिमा पुलिस बल शिसया केम्प के कमांडेंट रविन्द्र कुमार के अगुवाई मे सभी जवानों के द्वारा बहरखाल पँचायत के  परमानन्द पुर गांव मे घूम घूमकर आजादी के 75 वें अम्रत महोतशव के बारे मे बताया गया 

    ओर सभी देश वाशियों से अपील किया कि 15 अगस्त को सभी लोग अपने अपने घरों पर झंडा फहराए वहीं सभी जवान परमानन्द पुर स्कूल पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं के बीच तिरंगा झंडा वितरण किया गया।

  • न्यूज नालंदा – माउजर-कट्‌टा, 28 कारतूस संग एक धराया, तस्कर कर रहा नाबालिग का इस्तेमाल… –

    सूरज – 7903735887 

    दीपनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गरीबपुर गांव में छापेमारी कर हथियार-कारतूस के साथ नाबालिग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। किशोर के घर से 28 कारतूस, एक कट्‌टा, एक माउजर, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद हुआ। बरामद 26 कारतूस 8 एमएम और 2 7.65 एमएम का है। हथियार-कारतूस तस्कर नाबालिग को आगे कर अपने अवैध धंधे को आगे बढ़ा रहा है।

    थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना पर किशन कुमार के घर से हथियार कारतूस बरामद हुआ। मौके से नाबालिग को पकड़ा गया। किशोर अपने साथी द्वारा हथियार देने की बात कह रहा है। जांच से प्रतीत होता है कि नाबालिग अपने सहयोगी के साथ मिलकर कारतूस की तस्करी करता है।




    0

  • असमाजिक तत्वों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर : एसडीओ

     

    रुपौली/विकास कुमार झा

    रुपौली प्रखंड क्षेत्र के बहदुरा व बाकि गांव में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में आएं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा यहां के लोगो का इतिहास रहा है, 

    गंगा जमुना तहज़ीब का बीच के समय हुई घटनाओं को भुलाकर गंगा जमुना तहज़ीब के परंपराओं को फिर से अपनाना है एवं मिलजुलकर अपना-अपना त्योहार मनाएं। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने कहा असमाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रहेगी एवं उपस्थित लोगों से उन्होंने आग्रह किया आप लोगों के नज़र में अगर कोई इस तरह के लोग हैं जो समाज को लड़ाने का प्रयास कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाना को दें। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के द्वारा मोहर्रम में ताजिया जुलूस निकलने वालें मार्ग को भी देखा गया। 

    मौके पर अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी, भिखना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मासूम, लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत समिति मिथिलेश कुमार साह, भिखना, पंचायत समिति प्रतिनिधि जमशेद आलम, पूर्व मुखिया शाहिद, हारून, दिना चौधरी, सतीश साह, मोहम्मद रुस्तम, विजय कुमार मंडल,पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल,आदि उपस्थित थे।

  • मुखिया समेत इन लोगों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए राशि जारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 74 करोड़ की राशि जारी कर दी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों (सदस्य) जिला परिषद के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, पंचायत समिति के प्रमुख/ उप- प्रमुख, ग्राम पंचायत के मुखिया/उप- मुखिया, कचहरी के सरपंच/ उप- सरपंच को नियत (मासिक) भत्ता के लिए यह राशि जारी की गई है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी है.

    दरअसल बिहार प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों जैसे जिला परिषद अध्यक्ष को मासिक भत्ता 12 हजार, जिला परिषद उपाध्यक्ष को 10 हजार, शायद समिति प्रमुख को 10 हजार, पंचायत समिति उप प्रमुख को 5 हजार, ग्राम पंचायत मुखिया ₹2500, ग्राम पंचायत उप- मुखिया ₹1200, ग्राम कचहरी सरपंच ₹2500, ग्राम कचहरी उप- सरपंच ₹1200, जिला परिषद सदस्य ₹2500, पंचायत समिति के सदस्य को ₹1000, ग्राम पंचायत सदस्य को ₹500 एवं ग्राम कचहरी सदस्यों (पंच) को ₹500 रूपये दिया जा रहा है.

    वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग चार माह के लिए समेकित नियत (मासिक) भत्ता भुगतान हेतु संलग्न जिलावार विवरणी- I के अनुसार जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों को 1,41,90,000 (एक करोड़ एकतालीस लाख नब्बे हजार रुपए) की राशि, संलग्न विवरणी- II के अनुसार पंचायत समिति के प्रमुख, उप-प्रमुख तथा सदस्यों को 7,16,10,000 (सात करोड़ सोलह लाख दस हजार रुपए) की राशि, संलग्न विवरणी-III के अनुसार ग्राम पंचायत के मुखिया, उप-मुखिया तथा सदस्यों का 33,00,00,000 ( तैतीस करोड़ रुपए) की राशि तथा संलग्न विवरणी- IV के अनुसार ग्राम कचहरी के सरपंच, उप-सरपंच तथा सदस्यों को 33,00,00,000 ( तैतीस करोड़ रुपए) की राशि, कुल मिलाकर 74,58,00,000 (चौहतर करोड़ अनठावन लाख रुपए) की राशि दी गई है.

    The post मुखिया समेत इन लोगों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए राशि जारी appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – साइबर फ्रॉडों का गढ़ बन रहा नालंदा, गिरफ्तार बदमाश का चौंकाने वाला खुलासा…. –

    राज – 7903735887 

    साइबर क्राइम का गढ़ बन रहे नालंदा के एक आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया। 4 अगस्त को पत्रकार नगर थाना के दारोगा  अविनाश कुमार द्वारा विशेष छापेमारी के क्रम में एक स्कूटी सवार युवक को संदेह के आधार पर रोका गया। हालांकि, वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसके बाद उसे खदेड़कर पकड़ा गया।

    इस दौरान पुलिस को उसके बैग से ढाई लाख रुपए नकदी मिला। रकम का स्रोत पूछने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर विकास चौधरी ने बताया कि वह नालंदा जिले के तेलमर ओपी के सोराडीह गांव निवासी पेशेवर साइबर गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
    साइबर अपराधी विकाश के पीठ पर लटके बैग से पुलिस ने ढाई लाख कैश, 6 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड, 9 अलग-अलग पासबुक, 1 स्कूटी व 1 मोबाईल बरामद हुआ।

    दारोगा अविनाश कुमार  की माने तो पकड़ में आया साइबर आपराधिक लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसा ठगी करता था। पुलिस को विकाश चौधरी के खाते से 64 लाख के ट्रांजेक्शन होने का हाल के दिनों में पता चला है। अब पुलिस उसकी जांच कर रही है।

    गिरफ्तार विकाश ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं। वह पटना के कुम्हरार में किराये के मकान में रह कर साइबर अपराध की घटनाओ को अंजाम दिया करता था।




    0

  • सिंचाई पर हुए खर्च के लिए किसानों को मिलेगा डीजल पर अनुदान

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

    खरीफ फसल को लेकर सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने डीजल पर अनुदान देने का फैसला लिया है। जिसके लिए लाभुकों को ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन कर यथाशीघ्र आवेदन जमा कर आवेदन देने के उपरांत जल्द ही किसानों को डीजल का अनुदान राशि किसानों के खाते में मुहैया कराया जाएगा। कृषि पदाधिकारी रामकुमार पासवान ने बताया

    कि बिहार सरकार किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना के लाभ को लेकर डीबीटी के माध्यम से पंजीकृत किसानों को 29 जुलाई से 30 अक्टूबर तक सिंचाई के लिए क्रय किया गया डीजल की रसीद जिस पर किसानों का रजिस्ट्रेशन नंबर हो वैसे किसानों का चयन कर डीजल अनुदान के लिए मान्यता दिया जाएगा। बिहार सरकार ने प्रत्येक कर ₹600 प्रति सिंचाई अनुदान योजना को लेकर घोषणा किया है

    जिसके लिए प्रखंड के सभी किसान सलाहकार एवं समन्वय के माध्यम से उस किसानों को जागरूक करते हुए अपने अपने कार्य क्षेत्रों में सूचना देकर यथाशीघ्र सूचना उपलब्ध कराने की बात कही है ।योजना के लाभ को लेकर सरकार किसानों को साक्ष्य आधारित रसीद के साथ ऑनलाइन अभिलंब कर दें ताकि किसानों को समय पर डीजल अनुदान का लाभ मिल सके।

  • 13 से 15 तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा फहराने को लेकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक किशोर कुमार ने ग्रामीणों से की अपील कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगनी सौराहा में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल सामिल हुए उन्होंने सभी युवाओं से अपील कर कहा कि हर घर झण्डा फहराने के लिए कहा, हिन्द देश का प्यारा झंडा हम सब की आन बान शान की प्रतिक हैं

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक किशोर कुमार द्वारा लगातार युवाओ ओर ग्रामणो को जागरूक किया जा रहा है। वही विद्यालय प्रधाना अध्यापक ,कुमारी अनिता ने सभी विद्यार्थियों के साथ सामुहिक रूप से विद्यालय प्रांगण को स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ सफाई कराया गया ,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार निर्देश पर जिला युवा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश यादव एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुरली मनोहर भारती के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़े एवं हर घर तिरंगा फहराने को लेकर जागरूक करने को कहा किशोर कुमार

    राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा क्लब का गठन कर स्वच्छता पखवाड़े के तहत सार्वजनिक स्थान को साफ सफाई के प्रति ग्रामीणो से अपील कर कहा हमलोग एक जनभागीदारी लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे ताकि लोगो का स्वस्थ्य ठीक रहे बीमारियों से बच सके ,कार्यक्रम में शामिल मनोहर कुमार,विजय कुमार ,मुरली कुमार ,प्रदीप कुमार ,कुमारी अनिता ,कृष्ण रानी,युवा मंडल के सदस्य आदि

  • दिल्ली में आयोजित चार राज्यों के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटीं पूर्णिया की दो जीविका दीदी

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : कर्नाटक स्वास्थ्य संवर्धन ट्रस्ट, यूएसएआईडी एवं स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में जीविका के माध्यम से टीबी उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया एवं राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार सहित यूएसएआईडी एवं केएचपीटी के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में तेलंगाना, कर्नाटक, असम एवं बिहार से मात्र पूर्णिया जिले की दो जीविका दीदी प्रीति एवं पूजा को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। पूर्णिया वापस आने के बाद पूर्णिया शहर स्थित केयर इंडिया के कार्यालय के सभागार में सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया था। जिसमें संचारी रोग पदाधिकारी डॉ महम्मद साबिर, केयर इंडिया के डिटीएल आलोक पटनायक, केएचपीटी के डीसी विजय शंकर दूबे, जीविका के डीपीएम सुनिर्मल, संचार प्रबंधक राजीव रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से दोनों दीदियों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर केएचपीटी से जुड़े श्यामदेव राय, पंकज कुमार, सोमनाथ झा, अभिषेक रंजन, रवि कुमार एवं सिफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी उपस्थित थे

    टीबी को खत्म करने की लड़ाई में जीविका समूह का अहम योगदान: सीडीओ

    संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मोहम्मद साबिर ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान में स्वास्थ्य विभाग को केएचपीटी, केयर इंडिया सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा जितना सहयोग किया जा रहा है शायद उससे कही ज़्यादा जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदियों के द्वारा सहयोग किया जाता है। क्योंकि ग्रामीण स्तर पर कार्य करने का जज़्बा इन लोगों के पास सबसे अधिक होता है। भारत से टीबी को खत्म करने की लड़ाई में ग्रामीण स्तर से लेकर जिला स्तर तक जीविका समूह से जुड़े अधिकारियों एवं दीदियों का योगदान काफ़ी सराहनीय है

    टीबी संक्रमित व्यक्तियों को हीन भावना से नहीं देखना चाहिए: सुनिर्मल

    जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनिर्मल ने कहा कि भारत से टीबी का उन्मूलन न सिर्फ देश के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह पूरे विश्व के लिए गहरे प्रभाव वाला होगा। जीविका की दीदी किसी भी बीमार व्यक्ति या संक्रमित मरीज़ों के साथ हीन भावना नहीं  रखती है बल्कि अपनी सुरक्षा करते हुए उन्हें भी स्वास्थ्य रखने के लिए प्रेरित करती है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जीविका समूह से जुड़कर और स्वरोजगार अपनाकर आसपास की महिलाओं को स्वास्थ एवं पोषण के संबंध में डोर टू डोर भ्रमण करती हैं और  साप्ताहिक एवं मासिक बैठक का आयोजन भी करती हैं। महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के समय स्वच्छता, गर्भवती महिलाओं के खानपान, धातृ महिलाओं को स्तनपान, टीबी संक्रमित मरीज़ों को पौष्टिक आहार खाने एवं विभिन्न प्रकार के संक्रमण सहित हाथों की सफ़ाई को लेकर कार्य करने के साथ ही जागरूक भी करती है

    टीबी मुक्त अभियान में जीविका समूह का योगदान यागदार रहेगा: जीविका दीदी

    प्रीति कुमारी ने बताया कि विगत छः वर्षो से जीविका समूह के साथ जुड़कर कार्य कर रही हूं। लेकिन अभी तक किसी बड़े कार्यक्रम के आयोजन में जाने का मौका नहीं  मिला। लेकिन केएचपीटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौटी हूं। टीबी बीमारी के प्रति स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ही मेरा चयन हुआ था। वही पूजा कुमारी का कहना है कि 2017 से जीविका के साथ जुड़कर कार्य करने में जितनी  आत्मसंतुष्टि मिलती है शायद कोई और कार्य करने से नहीं मिले। घर परिवार के साथ रहते हुए हजारों महिलाओं को जागरुक कर विभिन्न तरह के रोगों के बारे में जानकारी देना मानवता का परिचायक हैं।