Author: Biharadmin

  • मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी

    लाइव सिटीज पटना: VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, छपरा, सिवान एवं गोपलगंज के जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आगामी रणनीति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मुकेश सहनी ने दावा किया कि अगर वह दिन दूर नहीं है. जब आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी. वहीं VIP सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास 4 विधायक थे अगर 40 विधायक हो जाएंगे तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा.

    मुकेश सहनी ने कहा कि जो भी व्यक्ति आगे बढ़ा है उनको हर कोई चाहता है कि खत्म कर दें. आपके पास 4 विधायक था अगर 40 हो जाता तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा तोड़ने के लिए. 4 विधायक था तो तोड़ दिया. VIP सुप्रीमो ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायाकों को लेकर कहा कि क्या उस विधयक से पार्टी बना था नहीं आपके सहयोग से पार्टी बना था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कल हमने 4 विधायक बनाया आगे 40 बनाएंगे और अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएंगे. इसके लिए निषाद समाज को एकजुट होना होगा. अगर निषाद समाज एकजुट हो गया तो VIP को पिछड़ा समाज का भी वोट मिलेगा.

    इससे पहले मुकेश सहनी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि आने वाले चुनावों में आईटी और सोशल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है, जिसके लिए हमें आज से ही तैयारी करनी पड़ेगी. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता शोषितों, वंचित हैं. वीआईपी एक विचार को लेकर आगे बढ़ रही है और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सही उपयोग जरुरी है. उन्होंने महिलाओं को सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ने का निर्देश दिया.

    बता दें कि VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया समेत कई जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविन्द बिन्द, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, मोतिहारी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, जिला पार्षद मनोज सहनी, जिला युवाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, बेतिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जिला पार्षद लालबाबु सहनी समेत पार्टी के कई वरीय पदाधिकरिगण मौजूद रहे.

    The post मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी appeared first on Live Cities.

  • नगर पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का हुआ उद्घाटन

    मुरलीगंज/ शंकर 

    मधेपुरा : लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार व निवर्तमान मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया। इस दौरान  ईओ सुजीत कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष दिशा निर्देश पर लोगों की सुविधा के लिए नगर पंचायत कार्यालय में अतिरिक्त सेवाओं का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत आरटीपीएस काउंटर स्थापित की गयी है

    जिसके तहत शहर के लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज बनाने का कार्य किया जाएगा। वर्तमान समय मे तत्काल 20 सेवा का सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिसमें अभी 12 सेवा चालू है। उन्होंने बताया कि कुल भूमि प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, मुख्य मंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कार्य सहित अन्य 58 तरह के कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा

    नपं कार्यालय में शुरू किये गए आरटीपीएस कार्य के पोर्टल पर सभी तरफ के कार्य होंगें। अब शहरी क्षेत्र के लोगों को विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिये प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेंगा। मौके पर रामजी साह, डॉ मनोज यादव, बाबा दिनेश मिश्र, गजेंद्र पासवान, ब्रजेश कुमार, जेई रितु राज, नाजिर शंकर कुमार, गणेश यादव, रविद्र यादव, लक्की कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

  • सभी बीएलओ की बैठक आयोजित

     

    अमौर।शम्भु कुमार राय 

    अमौर: प्रखंड के सभी बीएलओ की एक बैठक प्रखंड सभागार में हुई आज। प्रखंड के विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में मतदाता सूची के नए फॉर्म 6, 6 क, 7, 8 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई

    साथ ही सभी बीएलओ को गरूड़ एप के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य करने का आदेश दिया गया। बैठक में सभी बीएलओ मौजूद थे

  • हर घर तिरंगा के निमित्त बलरामपुर एवं कदवा विधानसभा में भाजपा की बैठक संपन्न

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    आजादी का अमृत महोत्सव यानी आत्मनिर्भरता का अमृत इसी संकल्प के साथ देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 13  से 15 मार्च 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत बलरामपुर एवं कदवा विधानसभा की बैठक आहूत की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता को इस महोत्सव को भव्य रुप से मनाना हैं।इस अभियान को सफल बनाने के लिए कटिहार जिला के सभी विधानसभाओं की बैठक आहूत की गई है एवं सभी मंडल के तीन-तीन लोगों को प्रभारी बनाया गया है 

    एवं शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भी प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। जिससे कि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके । वहीं बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं घर-घर तिरंगा अभियान के जिला प्रभारी बबन कुमार झा ने कहा कि इस अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में सरकारी स्तर से भी झंडा घर-घर में कैसे पहुंचे इसकी चिंता की जा रही है।  इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता इस अभियान में जुट गए हैं। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शहर में मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से लोगों को जगाने का काम करेंगे। वही राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रभात फेरी का भी कार्यक्रम तय हुआ है। जिससे लोगों को राष्ट्रीय ध्वज लगाने के प्रति उत्साहित किया जाए।

     बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, बलरामपुर विधानसभा के चुनाव प्रभारी मनोज झा बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय कुमार साह, मिहिर मुखर्जी ,बापी दा दीपक दास, समीर चंद्र, आदेश दास, हरमेंद्र यादव, पंचदेव यादव बमबम कुमार साह अशोक मेहता, नरेश मंडल जीतन घोष अजय कुमार शर्मा, रवि श्रीवास्तव ,विशाल शर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

  • पटना हाई कोर्ट ने पटना के दानापुर स्थित बी एस कॉलेज में कथित रूप से बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराए जाने के मामले पर सुनवाई करते हुए कॉलेज के कैंपस व शौचालय बनवाने का आदेश दिया

    चीफ जस्टिस संजय करोल व जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने बिंदेश्वर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल के जरिये दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चार सप्ताह में धनराशि जारी करने को कहा है।

    कोर्ट ने कहा है कि आदेश का पालन नहीं किये जाने की स्थिति में शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी का वेतन रोक दिया जाएगा।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद का कहना था कि छात्राओं को ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराने के लिए कॉलेज परिसर में वेंडिंग मशीन भी लगाया जाना चाहिए। इस मामले पर आगे की सुनवाई चार सप्ताह बाद की जाएगी।

  • आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार,अफवाह से बचें

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    मोहर्रम और श्रावणी मेला को लेकर कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के चन्द्रकला गार्डेन में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक बुद्धिजीवी लोगों की उपस्थिति में सहायक थाना पुलिस ने दोनों पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए प्रशासन द्वारा अब तक किए गए तैयारी की जानकारी दिया। 

    बैठक में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने तमाम विषय पर समाज के लोगों को जानकारी देते हुए शांति और सौहार्द के साथ श्रावणी मेला और मोहर्रम को मनाने की अपील किया। मौके पर सहायक थाना के आलोक राय, संजय यादव, सोनू कुमार,फुलेन्द्र कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं शहर के राजन यादव,राजिद खान, सौरभ मालाकार, सत्यम समदर्शी, दीपक सिंह,कृष्णा सिंह,अनूप शर्मा,आलोक वर्मा,मिस्टर खान, मो० सलामत,मो०चांद अली, अनवर आलम, सहित कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।

  • डंडखोरा थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

    पूनम कुमारी/ डंडखोरा

    मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधि, अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए।बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के बाद हर पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाकर लोगों ने मिशाल पेश किया है।उन्होंने मोहर्रम को भी शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

    उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस  निकालने की अनुमति नहीं होगी।वहीं बीडीओ ने अफवाह से बचने और सोशल मिडिया के विवादित मैसेज को फारवर्ड नहीं करना की सलाह दी।उन्होंने जुलूस के दौरान बिजली के तार पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने कहा कि पर्व मनाने के दौरान ख्याल रहे कि दूसरे की भावना आहत नही हो।

    इस बैठक में मुखिया,सरपंच तथा पंचायत  समिति सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम हीं देखी गई। बैठक में मुखिया निरंजन मंडल,सरपंच संजीव कुमार मंडल,जगदीश महतो, शेख रशीद,जयकिशोर विश्वास,मिस्टर खाॅ,परवेज आलम,अरुण कुमार मिस्त्री, मनोज गुप्ता,कपिल यादव, जहांगीर आलम,प्रीतम विश्वास, धरणीधर पाठक,राशिद खाॅ,असलम सहित अन्य मौजूद रहे।

  • विदेयपुर चौक में ग्रामीणों ने किया बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

    मो० मुस्तकीम/ कदवा।

    सालमारी बलिया बेलौन क्षेत्र के विदेयपुर चौक में बिजली विभाग के खिलाफ 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें की सुबह दस बजे से चार बजे तक धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर किसी पदाधिकारी के नहीं आने पर ग़ुस्साये लोगों ने चार बजे से सड़क पर उतर कर सड़क जाम करते हुए टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर दिये जाने से सड़क के दोनों ओर गाड़ीयों की कतार लगी रही 

    । इस दौरान एम्बुलेंस, बीमार और असहाय लोगों को जाने दिया गया।इस दौरान सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। देर शाम तक सड़क पर प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उच्च पदाधिकारी के आने की मांग को लेकर डटे रहे। धरना प्रदर्शन में रागीब शजर, डा० एमआर हक,शाह फैसल, अनसार काजमी,मुनतसीर अहमद,सनौवर आलम,असरार अहमद,इमाम जाफर,इफ्तखार आलम, सुबहान अली, मनजर रेहान, तौसीफ रेजा आदि कई लोग मौजूद थे।

  • कदवा में जन सुशासन शिविर का हुआ आयोजन

    मो० मुस्तकिम /  कदवा।

    कदवा प्रखंड मुख्यालय में जन शासन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 26 काउंटर लगाए गए थें। वहीं मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, एसडीओ राजेश्वरी पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी, अंचल पदाधिकारी रविशंकर सिन्हा, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, प्रमुख मंटू रविदास, पूर्व प्रमुख रवि साह, जिला परिषद सदस्य आशा सुमन सहित कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

    जन सुशासन शिविर में 26 काउंटर लगाए गए थे। जिसमें कि लोगों की समस्या का समाधान किया गया। समाधान के लिए स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, पंचायती राज, जीविका, बाल विकास योजना, खाद आपूर्ति,आधार केंद्र, आयुष्मान भारत, श्रम संसाधन विभाग आदि कई काउंटर बनाए गए थे। मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई जन उपयोगी योजनाएं चला रही है। योजना का लाभ लोगों को उठाने के लिए कहा गया। 

    वहीं इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • इस्लाम के 4 पवित्र महीनों में से एक है मोहर्रम

    सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़

    इस्‍लाम धर्म के नए साल की शुरुआत मोहर्रम महीने से होती है, यानी कि मुहर्रम का महीना इस्‍लामी साल का पहला महीना होता है, इसे हिजरी भी कहा जाता है। हिजरी सन् की शुरुआत इसी महीने से होती है, यही नहीं मुहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है।

    इस्लाम धर्म में मोहर्रम का महत्व अलग ही है। आसान शब्दों में कहें तो मोहर्रम मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए एक प्रमुख त्यौहार है। मुहर्रम पर जानकारी देते हुए मुफ्ती रिजवान ने बताया कि मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। पैगंबर मोहम्मद ने मोहर्रम को अल्लाह का महीना बताया है। इस महीने में भी इस्लामिक किताबों में रोजा रखने की बात कही गई है। हालांकि यह रोजा रमजान के रोजे की तरह अनिवार्य नहीं है। मतलब कोई भी व्यक्ति अपनी खुशी से मोहर्रम के रोजे रख सकता है।हदीस-ए-पाक के मुताबिक जो शख्स मोहर्रम महीने की नवीं और दसवीं तारीख को रोजा रखता है उसके पिछले 2 सालों के गुनाह माफ हो जाते हैं। वहीं इस महीने में एक रोजा रखने से 30 रोजा रखने के बराबर सवाब मिलता है। इस साल मोहर्रम का महीना रविवार 31 जुलाई शुरू हो गया है। इस महीने की दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है। इस हिसाब से इस साल 9 अगस्त को आशूरा है। आशूरा का इस्लाम धर्म में विशेष महत्व है।

    आशूरा का इतिहास और महत्व

    जानकारों के मुताबिक इराक की राजधानी से 100 किलोमीटर की दूरी पर कर्बला में 10 अक्टूबर 680 को इब्न ज़्याद और हजरत इमाम हुसैन के बीच जंग हुआ था। इस जंग में हजरत इमाम हुसैन की जीत हुई थी, लेकिन धोखे से ज़्याद के कमांडर शिम्र ने पैग़ंबरे इस्लाम के नवासे और उनके परिवार को कर्बला में शहीद कर दिया था। यह घटना मोहर्रम महीने की दसवीं तारीख को घटी थी। इतिहास के पन्नों में कर्बला की घटना को अति क्रूर और निंदनीय बताया जाता है। इसलिए मोहर्रम की दसवीं तारीख को मुस्लिम समुदाय के लोग गम के रुप में मनाते हैं।