Author: Biharadmin

  • करेंट की चपेट में आने से DBL कंपनी के मजदूर की हुई मौत

    कटिहार/मो.जैद

    मनिहारी के नारायणपुर स्कूल के समीप पूल निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें एक मजदूर की मौत बिजली की तार के चपेट में आने से हो गई। मृतक मजदूर का  नाम सुनील सहनी उम्र 43 वर्ष पिता रघु सहनी है। इसका पता काग़ज़ीटोला, वार्ड 08, कोलगोंग,भागलपुर है।वही इनके साथी मजदूर और ग्रामीणों के साथ मिलकर उसमे मनिहारी के अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने इससे  इसे मृत्य घोषित कर दिया। वही इसकी मृत्यु घटनास्थल में ही हो चुकी थी। वही ग्रामीणों का कहना हुआ कि। इस पूल पर काम पूरे मनमाने रूप से किया जाता है।

     मजदूरी की सुरक्षा का कोई भी ध्यान नहीं रखा जाता है। कंपनी के वरीय अधिकारी आते हैं। सिर्फ काम देख के चलें जाते हैं। पूल निर्माण कार्य के ठेकेदार अपने मन मर्जी चलाते हैं। ना ही पूल निर्माण कार्य में कोई सेफ्टी मैनेजमेंट के कोई अधिकारी मौजूद हैं। अगर आज कोई सुरक्षा देख रेख के कोई अधिकारी होते तो आज  इस मजदूर की मृत्यु नहीं होती। वही जब पूल निर्माण कार्य के इंजीनियर से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया की इसका मृत्यु बिजली के तार में सरिया (रड) के सटने  से हुई है। वही पूल निर्माण के इंजीनियर ने बताया कि हमारे वरीय अधिकारी से बात हुई है।

     मृतक के परिवार को जो उचित मुआवजा होगा  वह उसे दिया जाएगा। वही मौके पर मौजूद लोगों ने बोला कि इसके परिवार को सरकारी मुआवजा मिले और साथ ही जिस DBL कंपनी में मृतक कार्य करता था। उसके द्वारा भी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वह गरीब परिवार अपना पालन पोषण कर सके। वही मौके पर पहुंचे कर मनिहारी पुलिस ने शव को अपने हिरासत में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया।

  • जी.डी. गोयनका के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, शिक्षक को दिया कार

     

     पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया शहर का आधुनिक और बहुचर्चित जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल ने शिक्षको को उपहार देने के क्षेत्र में विद्यालय प्रबन्धन समिति ने इतिहास रच दिया है | विद्यालय की स्थापना सन २०१८ में हुई और १०वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले बैच में शत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिसमे अधिकतम छात्रों ने  ९० प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये |

    ये परिणाम अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है| इस बात को लेकर पूरे विद्यालय में जश्न का माहौल है| माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल की एक घोषणा ने, जिसमे उन्होंने ने विद्यालय के गणित के शिक्षक को पुरुस्कारस्वरुप एक नई कार देने का वादा किया था| परीक्षा पूर्व उन्होंने वचन दिया था कि अगर किसी भी छात्र को किसी विषय में शत प्रतिशत अंक मिलते हैं तो उस विषय के शिक्षक को एक कार उपहार के रूप में दिया जाएगा| परीक्षा परिणाम के उपरान्त उन्होंने इस वायदे की पुष्टि की , जिससे सभी शिक्षकगण काफी खुश हैं | 

    अपने वादे को पूरा करते हुए आज शाम को सीमांचल मोटर्स में कार्यक्रम रखा गया था जिसमे विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री शैलेन्द्र गुप्ताजी, श्री राजेश अग्रवाल जी माननीय ट्रस्टी कटिहार, साथ ही साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति अहमद जी, उपप्रधानाचार्य महोदय श्री साईंराम वरदाजी, अकादमिक समन्यवयक श्री राज कुमार दास और शिक्षकगण मौजूद थे | इसके अलावा सीमांचल मोटर्स के मालिक अरुण अग्रवाल जी और सीमांचल मोटर्स के जनरल मैनेजर श्री राजीव कुमार मिश्रा जी और उनकी पूरी टीम भी मौके पर मौजूद थे | सबसे पहले गणित के शिक्षक श्री सर्वेश राय जी को गाड़ी की चाभी सौपी गयी | उसके बाद विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल जी ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के अथक परिश्रम की वजह से ही विद्यार्थीगण परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सफल हुए है | उन्होंने ने सभी शिक्षकों की तारीफ की और उनका हौसलाफजाई किया | श्री अरुण अग्रवाल जी जो कि पूर्णिया के जानेमाने व्यक्ति है और सीमांचल मोटर्स के मालिक भी है। वह अपने नेक कार्यों के लिए पूर्णिया क्षेत्र में सुप्रसिद्ध है। उन्होंने भी इसमे अपनी सहभागिता दिखायी और अपने तरफ से उस कार में लगने वाले सारे सामान पुरस्कार स्वरूप भेट की। यह शिक्षको के प्रति एक सकारात्मक सोच है और नेक कदम है। 

    उसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति अहमद जी ने कहा कि  गणित के शिक्षक श्री सर्वेश राय जी  के साथ साथ सभी शिक्षकों के योगदान की सराहना की और विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष और प्रसन्नता जाहिर की|

    विद्यालय प्रबंधन द्वारा ये कार्य काफी सराहनीय और उत्साहवर्धक है | इस कदम से शिक्षकों में एक सकारात्मक  उर्जा और जोश का संचार होगा|  निश्चय ही विद्यालय की यह नीति शिक्षकों में लगनशीलता कर्मठता और प्रयत्नशीलता को बढ़ावा देगा , जो छात्रों के लिए भी कल्याणकारी सिद्ध होगा|

  • पावसाळ्यात गुलाबाच्या शेतीचे नाही होणार नुकसान ! ‘या’ टिप्स चा वापर करा





    पावसाळ्यात गुलाबाच्या शेतीचे नाही होणार नुकसान ! ‘या’ टिप्स चा वापर करा | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • अतिवृष्टिग्रस्तांना योग्य मदत देणार : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे





    अतिवृष्टिग्रस्तांना योग्य मदत देणार : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • वोटर लिस्ट में पंजीकरण के लिए युवाओं को मिलेगा अब चार मौक़ा

    युवाओं को अब वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गई हैं . उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए नए नियम के अनुसार अब चार बार अवसर मिलने जा रहा है . उक्त बातों की जानकारी बुधवार को शहर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में जाकर भावी मतदाताओं को जागरुक करते हुए डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने दी. स्थानीय रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर ही मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम का पंजीकरण होता था . अब नए नियम के अनुसार 01 जनवरी के अलावे 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूवर भी भी अर्हता तिथि के रूप में निर्धारित की गई है .

    वोटर लिस्ट में पंजीकरण के लिए युवाओं को मिलेगा अब चार मौक़ा

    डा. मानव ने कहा कि इन चार अर्हता तिथियों के अनुसार आवेदन वोटर लिस्ट में प्रारूप प्रकाशन की तिथि 09 नवम्बर 2022 के बाद से किए जा सकेंगे . जो आवेदक वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान पंजीकरण के लिए अपना अग्रिम दावा दाखिल नहीं कर सके हैं उन्हें बाद की हर तिमाही में निर्धारित अर्हता तिथि के संदर्भ में दावे दाखिल करने से मना नहीं किया जाएगा . उन्होंने भावी वोटरों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए नाम शामिल करने, संशोधन करने, नाम स्थानांतरित किए जाने इत्यादि के लिए अलग – अलग नए फ़ॉर्म तैयार किए जा रहे हैं . 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा . उन्होंने ख़ासकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि समय से अपने नाम का पंजीकरण मतदाता सूची में करवाएँ और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाएँ .

  • परवलपुर में ही बने अस्पताल, दोनों पक्षों के बीच वार्ता संपन्न

    Nalanda : सामुदायिक अस्पताल निर्माण के लिए मंगलवार को परवलपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सोनचरी गांव और परवलपुर के लोगों ने आपस में बैठकर वार्ता का आयोजन किया। बैठक में डाकबंगला स्थित जिला परिषद की जमीन पर सामुदायिक अस्पताल बनाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। इसमें समाजसेवी सह बीजेपी नेता अक्षय कुमार सिंह का अहम योगदान रहा।

    इस बारे में बताते हुए परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत के मुखिया मनोज यादव ने बताया की परवलपुर में जिला परिषद की जमीन उपलब्ध है, जहां अस्पताल का निर्माण कराया जा सकता है। जिला परिषद की जमीन में ही कस्तूरबा विद्यालय का निर्माण कर संचालन किया जा रहा है। बैठक में उन्होंने परवलपुर प्रखंड स्थित जिला परिषद की भूमि में अस्पताल निर्माण कराए जाने पर अपनी सहमति जताई।

    वहीं बीजेपी नेता अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल का निर्माण जिला परिषद की जमीन पर ही हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमलोग पुनः 13 जुलाई को आंदोलन करेंगे।

    दरअसल चार करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल के समर्थन और विरोध में आंदोलन चल रहा था। लेकिन परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में जमीन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण इसे सोनचरी गांव में बनाया जा रहा था। लेकिन सोनचरी गांव में अस्पताल निर्माण को लेकर परवलपुर बाजार वासियों ने विरोध किया। इसके बाद डीएम ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।

    फिलहाल अब मामला शांत होता दिख रहा है। दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में वार्ता कर परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही अस्पताल बनाने पर सर्वसम्मति जताई है।

  • संत्रापट्टयात पुन्हा फळगळीचा फटका | Hello Krushi

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : संततधार पावसाच्या परिणामी बुरशीजन्य रोगांचा प्रादुर्भाव वाढल्याने संत्रापट्टयात पुन्हा फळगळीने थैमान घातले आहे. त्यावर नियंत्रणासाठी उपाययोजनांची शिफारस संशोधन संस्थांकडून होत नसल्याने शेतकऱ्यांना हे नुकसान बघण्याशिवाय कोणताच पर्याय संत्रा उत्पादकांसमोर उरला नसल्याचेही वास्तव आहे.

    बुरशीजन्य रोगांचा प्रादुर्भाव

    जूनपर्यंत तापमान कायम ४० ते ४३ अंशापर्यंत होते. तापमानातील वाढीचा फटका बसत हंगामाच्या सुरुवातीलाच लहान फळांची गळ झाली. एकूण पाच लाख टन उत्पादनांपैकी सुमारे दोन लाख टन लहान आकाराची फळे गळून पडली, असा दावा ‘महाऑरेंज’ने केला होता. यामुळे सरासरी ५०० कोटींचे नुकसान झाले. यातून कसेबसे सावरत बागेतील शिल्लक फळांच्या व्यवस्थापनाकडे शेतकऱ्यांनी लक्ष केंद्रित केले. मात्र जुलै महिन्यात पावसाची संततधार झाली. तर काही भागात अतिवृष्टी नोंदविण्यात आली. तब्बल २१ दिवस सूर्याचे दर्शनच झाले नाही. परिणामी बुरशीजन्य रोगांचा प्रादुर्भाव वाढला. यामुळे पुन्हा फळगळ होऊन सुमारे १ लाख २५ हजार टन फळांची गळ झाल्याचा अंदाज ‘महाऑरेंज’चे तांत्रिक सल्लागार सुधीर जगताप यांनी व्यक्‍त केला आहे.

    आंबिया बहराचे व्यवस्थापन

    डिसेंबर महिन्यात बाग ताणावर सोडून डिसेंबर अखेरीस पाणी दिले जाते. परंतु हा बहार पाण्याऐवजी थंडीमुळे जास्त फुटतो. डिसेंबर-जानेवारीत फूलधारणा होते. या हंगामातील फळे नोव्हेंबर महिन्यात तोडणीसाठी येतात.

    कोलेटोट्रिकम, डिप्लोडिया, बॉट्रायटीस, अल्टरनेरिया या चार प्रकारच्या बुरशींचा प्रादुर्भाव फळगळीला कारणीभूत ठरतो. फळमाशीचाही (फ्रूटफ्लाय) काही भागात फटका बसला असल्याचे सुधीर जगताप यांनी सांगितले.

  • अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई

    अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी सदस्य एवं आपूर्ति से संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया। उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा जन वितरण प्रणाली एवं आवश्यक वस्तु से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपस्थित सदस्य द्वारा डीएसडी के संबंध में शिकायत की गई कि माप तौल से संबंधित मशीन डीएसडी अभिकर्ता वाहन पर नहीं ले जाते हैं ,जिसके कारण डीलर को तौलकर खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है । इस संदर्भ में सभी आपूर्ति निरीक्षक को अपने क्षेत्र अंतर्गत जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया । उपस्थित सदस्य के द्वारा बताया गया कि बहुत सारे डीलर का वजनमापक यंत्र सत्यापित नहीं है इस संबंध में माप तौल निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि ऐसे डीलरों को अविलंब चिन्हित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। माप तौल निरीक्षक द्वारा कुल 93 संस्थानों की सूची उपलब्ध कराया गया, जिन्होंने अपने वजन मापक यंत्र को सत्यापित नहीं कराया है। संबंधित संस्थानों एवं विक्रेताओं के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई के लिए निदेशित कर दिया गया है।

    अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई

    अनुश्रवण समिति के सदस्य के द्वारा बताया गया कि देवीसराय मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर शौचालय नहीं है। पूर्व में शिकायत के बाद वहां पर एक टंकी लगा दी गई है, परंतु शौचालय की कोई व्यवस्था आज भी वहां नहीं है। साथ ही बताया गया कि पेट्रोल पंप पर कम तेल दिए जाने की भी शिकायत है। यह मामला उन्होंने पूर्व में भी अनुश्रवण समिति की बैठक में उठाया था, जिसकी जांच माप तौल निरीक्षक द्वारा की गई। माप तौल निरीक्षक ने बताया कि उक्त पेट्रोल पंप की जांच की गई थी और जांच से वह संतुष्ट थी कि सही तौल से ही पेट्रोल दिया जा रहा है। अनुश्रवण समिति के कई सदस्य जांच से संतुष्ट नहीं थे ।अतः बैठक में उन्हें बताया गया कि वह पीतल का जार किसी भी समय पेट्रोल पंप पर मंगा सकते हैं और उसमें पेट्रोल को नापा जा सकता है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी अनुश्रवण समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया की समिति का कोई भी सदस्य किसी भी समय पेट्रोल पंप में जाकर पीतल के जार से पेट्रोल का माप करा सकता है और किसी भी तरह की गड़बड़ी पाने पर अविलंब अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित कर सकते है।
    समिति में यह भी बात निकल कर आई की रहुई ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदक को रिसीविंग नहीं दिया जाता है। इस संबंध में संबंधित सदस्य को बताया गया कि रहुई प्रखंड में हजारों की संख्या में राशन कार्ड के आवेदन को लिया गया है साथ हीं अगर कोई समस्या आ रही है तो उसे आपूर्ति निरीक्षक रहुई को जांच कर रिपोर्ट करने का निदेश दिया गया है।
    सदस्य श्री पप्पू यादव एवं कुछ अन्य सदस्यों के द्वारा अनुश्रवण समिति के सदस्यों को सरकार के तरफ से दिए जाने वाले यात्रा भत्ता को वापस सरकार को समर्पित कर दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वे सिर्फ अनुश्रवण का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें किसी तरह की कोई भत्ता की आवश्यकता नहीं है।
    उक्त बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, माप-तौल निरीक्षक, बिहार शरीफ तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिहार शरीफ भी शामिल हुए थे।

  • बाल विकास परियोजना कार्यालय अस्थावां में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम

    बाल विकास परियोजना कार्यालय अस्थावां में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती पूजा किरण द्वारा बताया गया कि दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाना है, इस दौरान प्रसूता एवं शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने ,शिशुओं को बीमारी एवं कुपोषण से बचना और मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। 1 आगस्त से 7 अगस्त तक सभी केन्द्रों पर स्तनपान सप्ताह में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,महिला पर्यवेक्षिका सरिता ,सुमन ,मनोरमा,सेविकाएँ एवं धात्री महिला उपस्थित है।