Author: Biharadmin

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम जिला में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।नालंदा जिला में कुल 417 राजकीय नलकूप हैं, जिनमें से 131 चालू स्थिति में हैं तथा 286 नलकूप यांत्रिक दोष, विद्युत दोष, संयुक्त दोष एवं अन्य कारणों से बंद हैं।इन सभी नलकूपों को राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में पूर्व में ही संबंधित पंचायतों को संचालन हेतु हस्तगत कराया गया था।
    बंद पड़े नलकूपों की मरम्मती के लिए पंचायतों को निर्धारित प्राक्कलन के आधार पर तीन किस्तों में राशि उपलब्ध कराई जाती है। इनमें से 165 नलकूपों की मरम्मती के लिए प्रथम किस्त की राशि संबंधित पंचायतों को हस्तगत कराई गई थी, जिनमें से 101 नलकूपों के प्रथम किस्त की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इनमें से 76 नलकूपों के लिए द्वितीय किस्त की राशि का भी हस्तांतरण किया गया। प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने वाले 165 में से 64 नलकूपों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है, जिसके कारण द्वितीय किस्त की राशि का हस्तांतरण नहीं हो सका है।
    मरम्मती योग्य वाले नलकूपों में से कुछ नलकूप चालू भी हो गए हैं।

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक

    प्रथम किस्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले 64 नलकूपों में से 20 नलकूपों में मरम्मती कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई। 2 दिनों के अंदर इन सभी नलकूपों की मरम्मती कार्य प्रारंभ कराने का निदेश संबंधित पंचायत सचिवों को दिया गया। प्रथम किस्त का लंबित तथा द्वितीय किस्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी अविलंब जमा कराने का निर्देश दिया गया।जहां भी कार्य हुआ है, परंतु कार्य प्रगति की मापी दर्ज नहीं की गई है, संबंधित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया। विद्युत दोष के कारण बंद नलकूपों को चालू करने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति ग्रामीण को ऐसे नलकूपों की जांच करा कर एक सप्ताह के अंतर्गत दोष को दूर कराने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त राजकीय नलकूपों के मॉनिटरिंग कमिटी की नियमित बैठक कर मरम्मती कार्य की समीक्षा करने को कहा।
    बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई एवं संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

  • नाई संघ सदस्य के निधन पर बिचली खंदक पहुंचे शोकसभा में पदाधिकारी

    अगस्त की देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के स्व.राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के बड़े पुत्र अमित रंजन ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने एवं श्रद्धांजलि सभा के लिए नाई संघ ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, संयोजक राकेश बिहारी शर्मा के नेतृत्व में बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले 2 अगस्त 2022को देरशाम में पहुंचे।
    मौके पर अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अमित रंजन ठाकुर जी के निधन से नाई संघ को काफी क्षति पहुंची है। ये नाई संघ के सुयोग्य एवं कर्मठ कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू ठाकुर के बड़े भाई थे। उन्होंने कहा कि मैं अपने संघ के सदस्यों के सहयोग से उनके परिवार को आर्थिक मदद करने का काम किया। और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि संघ आगे भी हर संभव मदद करने की भी बात कही।

    मौके पर जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि स्व. राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के 46 वर्षीय पुत्र स्व.अमित रंजन ठाकुर संघ के वफादार सिपाही थे। स्व.अमित रंजन ठाकुर जी बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले निवासी स्व. अमित रंजन ठाकुर जी अपने पीछे छोटे-छोटे दो पुत्री और 36 वर्षीय पत्नी एवं 70 वर्षीय बूढ़ी मां को छोड़कर गये हैं। मृतक के परिजन से मिलकर इस ह्रदयविदारक दुख की घड़ी में सांत्वना दिया और धैर्य रखने को कहा। उन्होंने कहा कि इस असामयिक दुखद मौत से हम काफी मर्माहत हैं। ईस्वर यह अपार दुख को सहन करने के शक्ति परिवार को प्रदान करें। हमारी और संघ की कहीं भी आगे जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएं। संघ आप लोग को मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा।
    इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष बबलू उर्फ राकेश कुमार, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला महासचिव परमिंदर शर्मा, जिला सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार,विक्रम कुमार शर्मा, जिला विधी सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, सलाहकार प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, अशोक कुमार आनंदी शर्मा, नन्दकिशोर ठाकुर, राजेश कुमार, राजू शर्मा, रमेश कुमार, गुजरी देवी, शांति देवी, पिंकी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

  • मान्सूनच्या दुसऱ्या टप्प्यात कशी असेल पावसाची स्थिती ? खरिपासाठी फायदा की नुकसान ? जाणून घ्या





    मान्सूनच्या दुसऱ्या टप्प्यात कशी असेल पावसाची स्थिती ? खरिपासाठी फायदा की नुकसान ? जाणून घ्या | Hello Krushi

































    error: Content is protected !!

  • श्री रेणुका शुगर्स कडून 350 रुपयाचा दुसरा हप्ता शेतकऱ्यांच्या खात्यावर जमा; मराठवाड्यात सर्वाधिक दर





    श्री रेणुका शुगर्स कडून 350 रुपयाचा दुसरा हप्ता शेतकऱ्यांच्या खात्यावर जमा; मराठवाड्यात सर्वाधिक दर | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • गांजा के साथ एक तस्कर को नेपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों गांजा की तस्करी भूचाल मचा दिया है। जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के रानी गेट संख्या 02 के समीप बंधा गोबी से लदा मिनी ट्रक से 156 किलो गांजा की बरमादगी की एक सप्ताह भी नही हुआ है की सीमा से सटे नेपाल प्रभाग के रानी पुलिस ने एक बार फिर से 35 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है

    जानकारी अनुसार बिओपी रानी विराटनगर पुलिस सोमवार रात्रि में भारतीय सीमा की ओर आ रहा एक गाजा तस्कर मोरंग जहदा गांवपालिका हरीनगर के समीप 35 किलो गांजा के साथ एक तस्कर क्रमश 25 वर्षीय मुकेश गुरुंग को गिरफ्तार किया है

    रानी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर एक प्लास्टिक के बोरा माथे पे लेकर भारतीय सीमा की ओर जा रहा था की जांच करने पर 35 किलो गांजा बरामद किया गया। बीओपी रानी पुलिस ने बरामद गांजा एवं गिरफ्तार गुरुंग पर नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज कर मोरंग अदालत में मंगलवार को पेस किया गया है।

  • बाड़ीहाट कांड में बढ़ी सांसद संतोष कुशवाहा की मुश्किलें, 4 गिरफ्तार

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट में हुए मिट्ठू सिंह हत्याकांड में पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पटना हाईकोर्ट ने क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए सांसद संतोष कुशवाहा के ऊपर काफी सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने संतोष कुशवाहा को सांसद कहकर नहीं बल्कि प्रभावशाली आदमी कहकर संबोधित किया है। साथ ही अनुसंधान को प्रभावित करने का भी आरोप है। 

    न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने हाउसिंग बोर्ड निवासी सुमन सिंह के रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए अनुसंधान प्रभावित को लेकर नोटिस जारी किया है। साथ ही मिट्ठू सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त की एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया एसपी को आदेश दिया है। 

    इधर हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूर्णिया पुलिस सभी अभियुक्त के पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। हालांकि आदेश निर्गत होने के बाद से ही सभी मुख्य अभियुक्त भूमिगत हो गए है। पूर्णियाँ पुलिस की छापेमारी में बाड़ीहाट मोहल्ले से सूरज प्रकाश उर्फ पप्पू साह, अनमोल कुमार, अमरेंद्र भगत उर्फ बौआ भगत एवं संजय साह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

    जबकि इस मामले में सांसद संतोष कुशवाहा के बड़े भाई शंकर कुशवाहा, भांजा रितेश कुमार उर्फ गुड्डा, जदयू नेता नीलू सिंह पटेल सहित 26 लोग नामजद है। बाड़ीहाट में जमीनी विवाद में हुए इस मारपीट में दोनो तरफ से कुल 6 एफआईआर दर्ज हुआ था। हाईकोर्ट ने सहायक खजांची थाने में दर्ज कांड संख्या 294/19 में दायर याचिका पर याचिकाकर्ता ने सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णिया एसपी, प्रधान सचिव बिहार सरकार, आईजी पूर्णिया, डीएसपी, थानाध्यक्ष,खजांची हाट और डीजी सीआईडी को भी पार्टी बनाया है।कोर्ट ने सख्त टिपण्णी करते हुए सबूत नष्ट होने के संबंध में भी लिखा है। मगर जिस तरह तत्कालीन एसपी विशाल शर्मा ने अनुसंधान कर पूरे सबूत के साथ लिखा, वो आज सभी के गले का फास बन गया है। हालाकि इस मामले में भीतर से काफी राजनीति हो रही है।

  • माता-पिता से जमीन रजिस्ट्री के बाद लालन पोषण न करने पर रजिस्ट्री रद्द का प्रावधान

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सीनियर सिटीजन की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर प्रसाद से उनके ऑफिस में औपचारिक मुलाकात किया और सीनियर सिटीजन को इंसाफ दिलाने की दिशा में कुछ ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

     न्यायाधीश महोदय ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को आश्वासन दिया किं इन वृद्ध माता-पिताओं को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी सलाह एवं उनके लिए सरकार द्वारा बनाई गई धाराओं का विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने इस संबंध में केंद्र के सदस्यों को डॉक्यूमेंट भी उपलब्ध कराया साथ ही यह भी जानकारी दी सीनियर सिटीजन एक्ट इस संबंध मे सदर एसडीओ को पूर्ण रूप से अधिकृत ही नहीं किया है वल्कि उसे बहुत सारे अधिकार भी दिए हैं।

     उन्होंने बताया कि जहां वृद्ध माता-पिता से जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद उनके औलाद उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर देते हैं इसके लिए इस एक्ट में यह भी प्रावधान किया गया है कि माता-पिता चाहे तो रजिस्ट्री को रद्द करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया यदि वृद्धावस्था में संतान अपने माता-पिता की अवहेलना  करता है तो वैसे ही अवस्था में एसडीओ उनके सभी पुत्रों को कानून के तहत माता पिता को भरण पोषण देने के लिए बाध्य कर सकता है। अंत में परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने न्यायाधीश महोदय को दिल से धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की वही जिला न्यायाधीश ने परिवार परामर्श केंद्रों के कार्यों की प्रशंसा की।

  • पंचायत जनप्रतिनीधिओ को किया जाएगा प्रशिक्षित तिथि निर्धारित

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    अब नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिधि होगे प्रशिक्षित, जिसकी तैयारी प्रशासन ने पुरी कर ली है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य को पंचायत के विकास कैसे हो और पंचायत कि क्या नियमावली है उसकी पुरी जानकारी प्रशिक्षक के द्वारा दी जाएगी।

     जिसको लेकर प्रखंड बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाओं के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के आलोक में जिला पदाधिकारी पूर्णिया के प्रासंगिक पत्र के आलोक में पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में अवस्थित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, उप मुखिया को 5 से 8 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

    जबकि सभी पंचायत समिति सदस्य को 10 से 12 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही सभी जनप्रतिनीधिओ से अनुरोध करते हुए उक्त निर्धारित तिथि को पंचायत संसाधन केन्द्र पूर्णिया पूर्व प्रखंड पहुंचकर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करेंगे।

  • बीपीआरओ ने बैठक कर कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    नये बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने मंगलवार को प्रखंड के सभागार में पंचायत के पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक, सभी कार्यपालक सहायक अभियंता के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश जारी किया। वही बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने उपस्थित सभी कर्मियों से कहा कि हमारा पहला उद्देश्य है आम जनता की सेवा करना। और हम  किसी भी सूरत में काम में लापरवाही वर्दाश्त नही करेगे। 

    वही उन्होने सभी क्रमियो से कहा कि पंचायत से किसी ग्रामीण कि शिकायत नही आनी चाहिए। अगर किसी भी कर्मी के खिलाफ ग्रामीण शिकायत करते है तो संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी। मौजूद सभी कर्मियों ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोई भी शिकायत नही मिलेगी।

  • सदर अनुमंडल के नये डीसीएलआर ने किया पदभार ग्रहण, लंबित मोटेशन जल्द

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सदर अनुमंडल के नये डीसीएलआर परमानंद साह मंगलवार को पूर्णिया पूर्व अंचल पहुँचे, जहां वे अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। और इस दौरान वे मौजूद कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। डीसीएलआर परमानंद साह के साथ अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम, राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार मौजूद थे। वहीं डीसीएलआर ने शहरी क्षेत्र के लंबित लगान म्यूटेशन से सभी जानकारी अंचलाधिकारी से लिया। वही अभिलेखागार भी निरीक्षण किया।

     वही दुसरी तरफ पूर्णिया सदर अनुमंडल में डीसीएलआर पदस्थापन होने की खबर से क्षेत्र के लोगो में खुशी लहर दौड़ गयी है। लोगो को आस भी जगी है कि अब उनका लगान निर्धारण मामला का निष्पादन होगी। वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि सदर अनुमंडल के डीसीएलआर के द्वारा निरीक्षण किया गया। और लगान निर्धारण की प्रकिया  को जल्द शुरू करने का अश्वासन दिया है।