Author: Biharadmin

  • Gurupurnima Wishes / Hard Wishes Messages / Photos

    Online advertising

    Gurupournima Shubhechha/Gurupaurnimachya Hardik Shubhechha/Gurupaurnima Shubhechha Sandesh (Marathi sms) /Gurupaurnima Shubhechha Photo (Marathi status)>> Guru Poornima is said to commemorate one’s Guru by giving him gifts or greeting him in various ways. It is a day to pay respect to Guru, which usually falls in July or August every year. But in this article let’s first know why this Gurupurnima is celebrated and after that let’s see Gurupurnima greetings messages in Marathi, Marathi sms, Gurupurnima photos in Marathi, Marathi status, Charoli (Marathi charoli) and Suvichar.

    Information about Gurupurnima / Information about Gurupurnima

    Guru Pornima Information Marathi>> Guru Poornima is celebrated on the day of Ashad Shuddha Poornima. This day to worship Maharishi Vyas who is considered as the architect of Indian culture. Maharishi Vyasa wrote the Mahabharata and at the same time he composed four parts of the Vedas and many Shastras and composed 18 Puranas. Ashadha Shuddha Poornima was celebrated as Guru Poornima to pay homage to such a highly learned Guru. This day is also known as Vyasa Poornima.

    Earlier it was customary to worship Maharishi Vyasa on this day, then slowly everyone started wishing their Guru on this day i.e. Guru Poornima. Many people remember their Guru and make this day special by wishing Guru. On completion of your education a call is made to wish your Guru while many wish through social media i.e. WhatsApp, Facebook and Instagram.

    Guru Pornima 2022 date – Wednesday, July

    One day in a year should be given respect to the Gurus who shape our life, from whom we get knowledge and reach the pinnacle in our life or express gratitude for their work.

    Guru Purnima good luck / Message MarathiMarathi SMS

    So let’s share the best Gurupurnima wishes to our gurus through Gurupurnima messages Marathi, photos (images), (Quotes, Wishes, Images) WhatsApp, Facebook, Instagram or WhatsApp Status, Facebook Story.

    Gurupurnima Wishes Messages Marathi (Marathi sms) / Marathi Messages Wishing Happy Gurupurnima / Charoli (Marathi Charoli) / Suvichar

    1) How to describe the glory of Guru
    Words are not enough for him
    How much did you achieve?
    Less so for those gurus

    2) Obeisance to the Guru now
    Keep your head at their feet
    No matter how much you grow up in life
    I will still sing the stories of my guru

    3) There is no way to live without Guru
    Accept their orders
    It is because of him that all dreams came true
    Guru is the basis of my life

    4) Realization of God Guru
    Guru is the meaning of life
    Guru is the whole essence of life

    5) Others will love their Mehboob
    we love our teacher
    Happy Guru Poornima

    6) Mother explained the value of relationship
    Father brought balance in business
    But you have done the work of shaping this physical idol
    Happy Guru Poornima

    7) Everyone makes mistakes
    But very special people come into life to improve it
    Those gods are called Gurus

    8) My mentor is every person from whom I get good behavior

    9) Who has no Guru?
    Life is precious without such a Guru

    10) Happy Guru Poornima to all the Gurus whose light of knowledge enlightened our lives

    11) Happy Guru Poornima to all the Gurus in my life who gave me the technique of fighting in life and the mantra of education.

    Gurupurnima Greetings Photo (Image) Marathi / Gurupurnima Marathi photo status

    Gurupurnima Wishes/Happy Gurupurnima Wishes/Gurupurnima Wishes Messages (Marathi sms)/Gurupurnima Wishes Photos (Marathi Status)

    You can share the above Guru Pornima Shubheccha photos, GIFs or messages to your friends on WhatsApp, Facebook or Instagram.

    2021 Gurupurnima date? When is Gurupurnima this year?

    According to the calendar, this year i.e. 2021, Guru Poornima 2021 date is – 23rd July Friday.

    Do let us know by commenting how you liked the information about this Gurupurnima Wishes. Also, if you have any suggestions, please comment them.

    Like us for other updates like this Facebook page And on twitter Follow me on Twitter.

  • बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

    बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश सरकार अब बिहार की बेटियों को फ्री ऑफ कॉस्ट यानि मुफ्त में मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी कराएगी। वो भी घर बैठे । जानिए कैसे ?

    बिहार सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहीं पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए खास प्लान बनाया है। बिहार सरकार अब फ्री में ऑनलाइन तैयारी कराएगी। यानि बेटियां अब घर बैठे ही आराम से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकती हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त ।

    समाज कल्याण विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू करेगी। 35 हजार से ज्यादा बच्चियों को इसका फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि सरकार छात्राओं को मुफ्त में इंटरनेट भी उपलब्ध कराएगी । साथ ही छात्राओं को मशहूर कोचिंग सेंटरों के स्टडी मैटेरियल भी दिए जाएंगे।

    इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन भी होगा। ताकि तैयारी में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी ना हो। समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन क्लास के लिए टीवी स्क्रीन, इंटरनेट और व्हाइट बोर्ड तक की तैयारी कर ली है।

    आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने बिहार के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। जिसके तहत बिहार में MBBS की 1121 सीटों में से अब 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगा. यानि करीब-करीब 373 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हो गयी हैं. वहीं, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 9,365 सीटें हैं. जिसमें 3126 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व कर दी गई है ।

    बिहार देश का पहला राज्य है जहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। इस तरह महिला सशक्तीकरण के मामले में राज्य देश के समक्ष एक और मिसाल पेश करेगा। इसके पहले प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक नियुक्ति, त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, राज्य सरकार की सभी नौकरियों आदि में महिलाओं के लिए आरक्षण सबसे पहले बिहार में दिया गया है।

  • जिला स्तरीय लोक अदालत शिविर लगने को लेकर कोढा प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया जागरूकता शिविर

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

    कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में दिनांक 13 -08-2022 को व्यवहार न्यायालय कटिहार मे राष्ट्रीय लोक आदालत शिविर लगने को लेकर जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया , जिसको लेकर कोढा के पारा लिगल वोलेनटियर प्रधान कुमार सिंह एव सोनी पीएलभी ने जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता अभियान चलाया

    । जागरूकता अभियान आयोजित कर प्रखंड मुख्यालय में आने जाने वाले आम  जनों को जिला स्तरीय लोक अदालत  के बिषय  मे जानकारी देते हुए बताया अपने वाद विवादों का निपटारा ससमय जिला स्तरीय लोक अदालत शिविर में पहुंच का अपना अपना अपना वाद विवादों का निपटारा अवश्य करा लें जो कि सेम तिथियों में आपके वादो का निपटारा कर दिया जाएगा ।

    वही इस मौके पर समाजसेवी सह वार्ड सदस्य मखदमपुर निरंजन कुमार, कैलाश पासवान व कोढा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि व कई  समाजसेवी मौजूद थे।

  • कड़ी सुरक्षा के बीच शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

     

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    सावन के तीसरे सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में जलाभिषेक करने को लेकर काफी श्रद्धा देखी गई। इसी क्रम में तीसरी सोमवारी को लेकर गोरखनाथ मंदिर और कल्याणी शिव मंदिर एवं कुम्हरी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।

     तीसरे सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ जलाभिषेक किया साथ ही भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना भी किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना किया।

  • कोढ़ा जिविका के द्वारा बेहतर तरीके से सांग, सब्जी,फसल उगाने को लेकर सर्वे सूची की हो रही तैयारी

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    प्रखंड परियोजना प्रबंधक उत्तम आनंद भारती के निर्देश पर कोढ़ा जिविका कार्यालय में छोटे किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के अनाज ,साग, सब्जी,फल इत्यादि वेहतर ढंग से उगाने के लिए  जिविका दल से जुड़ी दीदीओ के सदस्यों को क्षेत्र में भ्रमण की गई सूची सर्वे का अवलोकन किया जा रहा है अवलोकन पश्चात गरीब किसानों को बेहतर साग, सब्जी,फल ,फसल से संबंधित उगाने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर जागरूक किया जाएगा।

    एसईडब्लू विरेन्द्र कुमार , एसईडब्लू संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोढ़ा  प्रखंड के सभी पंचायतों में जीविका संघ से जुड़ी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा जो जीविका दिदिया को घर के पीछे  बहुत ही कम मात्रा में है बारी व बगीचे हैं  वह किस प्रकार वेहतर तरीके से साग सब्जी फसल फल इत्यादि उगाने का कार्य कर सकेंगी उसके विषय में सर्वे कार्य करा कर जागरूक किया जाएगा ।

    वहीं फुलवरिया पंचायत की जिविका दीदी भीआरपी रश्मि चौधरी ने बताई की हमारे पंचायत में सर्वे कार्य पुर्ण हो चुका है जल्द ही सभी जिविका दीदीयों को प्रशिक्षण प्राप्त करा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

  • सौरीया में नल-जल योजना फेल,ग्रामीणों में आक्रोश।

     

    पूनम कुमारी / डंडखोरा

    बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया पंचायत में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। सौरीया पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैं जहां नल तो लगाई गई मगर आज तक उसमें जल नहीं पहुंचा तो वहीं कई ऐसे परिवार है जिनके घर तक आज तक नल ही नहीं पहुंचा है। 

    वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई ऐसे नल है जहां सैकड़ों लीटर पानी रोजाना यूं ही बर्बाद जाता है। ग्रामीणों ने संवेदक पर अनियमितता के साथ कार्य करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई ऐसे नल है जो टूट चुके हैं,और आज तक पानी के टंकी के आसपास साफ-सफाई भी नहीं की गई है। 

    ना ही इसकी देखरेख के लिए किन्ही को जिम्मेदारी दी गई। नतीजा यह है कि सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना पूरी तरह से गांव में फेल है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नल जल योजना को लेकर जांच करने का मांग किया है।

  • सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

    सुधांशु शेखर/सिटी हलचल न्यूज़ 

    फलका प्रखंड क्षेत्रों में सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिव मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल देखने को मिला हजारों श्रद्धालुओं पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर सर्व मंगल की कामना की। 

    मौके पर सोमवारी को लेकर कुमारी कन्या सहित सौभाग्यवती महिलाओं में खास उत्साह देखा गया। सुबह से ही कुमारी कन्याओं सहित महिलाएं फूल, बेलपत्र, भांग, धथुरा, दूध आदि के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा आराधना में जुटे हुए दिखे। 

    मौके पर कुमारी कन्या श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन की यह तीसरी सोमवारी है यहां जो भी शिव भक्त सच्चे मन से आराधना करते हैं तो उनकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

  • सौरीया शिव मंदिर में उमड़ा शिव भक्तों की भीड़

    पूनम कुमारी/ डंडखोरा

    सावन माह के सोमवारी को लेकर  देश – प्रदेश के शिवालय में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ हैं। हर कोई अपने ढंग से महादेव के आस्था में विलीन हैं। इसी क्रम में सावन माह के तीसरी सोमवारी को लेकर डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के सौरीया शिव मंदिर में भी शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया

     और बड़े ही श्रद्धापूर्वक भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया। वहीं मंदिर के पुजारी की माने तो इस मंदिर में सच्चे मन से पूजा करने पर भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

  • Tur Market Price Today In Maharashtra





    Tur Market Price Today In Maharashtra




























    error: Content is protected !!

  • How to Apply for Gram Panchayat House Registration

    Online advertising

    How to Apply Gram Panchayat House Registration | Which documents should be attached (gram panchayat ghar nondani arj)>> Many of us may be living in some Gram Panchayat area, or some may have just built a new house. Some people have an old house but it is not registered with the Adhyap Gram Panchayat office. For all such, the big question is how to register a house in Gram Panchayat. For all of them we have brought all the information about how to register a house.

    Application to be written for registration of gram panchayat house Download Application | and attached necessary documents (grampanchayat ghar nondani arj)

    So let’s know what to do to register a house. You can also write the application in the name of sarpanch and gram sevak with your hand on a plain blank paper and download the application form given below and take a print of the application form and submit it to the gram panchayat along with the required documents of your place.

    Hand written application form for Gram Panchayat House Registration

    Application to be written for registration of gram panchayat house  Download Application |  And the necessary documents to be attached (grampanchayat ghar nondani arj
    Hand written application form for registration of gram panchayat house

    The sample application form that you have to write to register a house is as follows:-

    Per,

    Sarpanch / Gram Sevak

    matter- Regarding registration of my house in gram panchayat register.

    Pursuant to the above subject, you are hereby requested that I own my own group no. / ——- In income no.——- New house construction / House repair / House construction done in year.

    The description of income is as follows

    1) Length of the house ———- Width ——— = ————–sq.ft

    2) Direction of the house:- East / West / South / North

    3) Income Description :-

    a) Stone Brick Mud House / Brick Sand Cement Lakh / Cement Sheet House /

    b) RCC Ghar

    C) Verandah of a house

    d) toilet

    It is a humble request that the said house / income be described as above and the house should be recorded in the gram panchayat register and I should get the copy of the house.

    Your faithful

    Name of the Applicant :- ——————————–

    Download Gram Panchayat House Registration Form

    Download the application form for registering the house by clicking on the button given below, take a printout of it, fill it and attach other documents of your place as below and submit it to Gram Panchayat office.

    Following are the required documents to be attached with the application

    1. 7/12 passage of space
    2. Purchase letter / award letter of land
    3. Anevari Consent Letter
    4. Chatursima (Rs 100 stamp)

    Summary – Gram Panchayat House Registration Application

    You have to apply to Gram Panchayat Office in the name of Sarpanch or Gram Sevak to get your house registered. After that, in the monthly meeting of the Gram Panchayat, which will be held in the near future, the application given by you is read and the appropriate documents are presented. And then your application is approved. After all these actions, Apalalya is given the Ghar Thana of the Gram Panchayat in his name.

    How to Apply for Gram Panchayat House Registration

    You have to apply in writing in the name of Sarpanch or Gram Sevak to Gram Panchayat Office to register your house, in that written application all the information about your income should be written such as income i.e. length, width, area of ​​the house and others. Along with this handwritten application, you should also add 7th and 8th of the place where the house is located. Ghar Registration Saathi works whether you fill in a handwritten application form or an application form in a printed format.

    Do let us know how you feel about this information by commenting.

    Like us for other updates like this Facebook page And on twitter Follow me on Twitter.