Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – राजकुमार मिश्रा व सोनू पांडेय के पिता के निधन से पत्रकारों में शोक की लहर … –

    [


    ]

    रोहित –  7903735887 

    लहेरी थाना अंतर्गत धनेश्वरघाट निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरीय पत्रकार राजकुमार मिश्रा व सोनू पांडेय  के 75 वर्षीय पिता महेंद्र पांडेय का शुक्रवार को निधन हो गया। साथी के पिता के मौत की खबर से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।

    मृतक अपने पीछे चार पुत्र और तीन पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए। बड़े व छोटे पुत्र पत्रकारिता व दो अन्य राजेश व विनोद व्यवसाय करते है। परिजनों ने बताया कि सुबह की सैर कर बुजुर्ग लौटें। जिसके बाद अचानक उनकी मौत हो गई। दिवंगत को गीत-संगीत से गहरा लगाव था। जिला प्रशाासन से कई सम्मान प्राप्त कर चुके थे। जिले के पत्रकारों ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शोक व्यक्त करने वालों में सुजीत कुमार वर्मा, रजनीकांत सिन्हा, सुनील सिन्हा, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना ,सुशील कुमार, रूपेश रूपम, ईं सूरज कुमार ,आशीष कुमार ,  रोहित कुमार , सौरभ कुमार , अभिषेक कुमार , नीरज सिन्हा, संजीव कुमार, प्रणय राज, रंजन कुमार समेत अन्य संवाददाता शामिल हैं।




    0

  • कसबा में अब बच्चें के बाद मिला महिला का शव

    रिंकू मिर्धा/कसबा

    बिहार के पूर्णिया जिले में आए दिन हो रही हत्याएं की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। वही जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के गढ़बनेली से बथनाहा जाने वाली सड़क मार्ग में कलभट्ट के समीप सड़क किनारे गड्ढे से एक अज्ञात महिला का मिला है। इससे पूर्व शरदा गांव के इसी सड़क मार्ग पर एक बच्ची का शव भी 4 दिन पूर्व बरामद हुआ था। जिसकी पहँचान अभी तक नहीं हो पाई है

    वही 4 दिन बाद पुनः एक अज्ञात महिला की शव बच्चे के शव मिलने की स्थान से महज 500 गज की दूरी पर सड़ी गली अवस्था मे मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बरामद शव बच्चें की माँ की हो सकती है

    वही उक्त मामले में कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास के इलाके के थाने में पहचान के लिए सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला और बच्ची का डीएनए जांच के बाद ही दोनों से संबंध का पता चल पाएगा कस्बा पुलिस हत्या के पीछे कारण का पता लगाने में जुट गई है।

  • महानंदा नदी तट-कटाव से शानिटोला धार क्षेत्र में भीषण कटाव हुई उत्पन्न

     

    अमौर।शम्भु कुमार राय

    पूर्णिया। जिले के अमौर प्रखंड अंतर्गत खाड़ी महीनगाव पंचायत  के वार्ड नं 12 और 13 सनिटोला तेलंगा बस्तियों में भीषण कटाव जारी है। वहीं जामा मस्जिद समेत कई परिवारों के घर नदी कटाव जद मे है। आपको बता दें काशीवाडी के समीप महानंदा तट कटाव के कारण क्षेत्र से होकर बहनें वाली धार में तेज जलधारा प्रवाहित होने के कारण कटाव उत्पन्न हुआ है

    विगत दिनों हुए वारिश से नदियों के जलस्तर वृद्धि हुई है।वहीं हफनिया पंचायत समेत खाड़ी महीनगाव पंचायत तेलंगा वार्ड 13 एवं सनिटोला वार्ड 12 के कई परिवारों का घर धार के कटाव जद में है। मो मुजफ्फर, मसोमात साहनाज-पति कमरूल, अब्दुल खालीक, मंजूर आलम, मुजम्मिल, नाजिम, रजीम,फैजान, सफीक, नजीर, मीरशेद, इश्तखार, अबुलकलाम

    मौलवी सिद्दीक,बन्नू, हजरूल ,मो यासीन, तहमीद, गुलाम मुश्तफा,मसोमात मसीहा,मसोमात सल्ली तेलंगा 13 मीर अमीन, हैदर,जमशेद,ज़मील, अब्दुल रज्जाक,बदरूजमा, फैयाज,मीर आफाक, मसोमात साहबी के परिवारों समेत जामा-मस्जिद भीषण नदी कटाव चपेट को लेकर जानकारी देते हुए वार्ड अध्यक्ष मो.जफरूल ने प्रशासन से जल्द से जल्द कटाव निरोधक कार्य करने की माँग की है।

  • न्यूज नालंदा – वेब पत्रकारों की समस्या के समाधान के लिए सरकार बुलाएगी बैठक:संजय झा –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    वेब पत्रकारिता की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है. वेब पत्रकारिता ने समाज में सूचना क्रांति लाई है. यदि वेब पत्रकारिता अपनी विश्वसनीयता को भरोसे लायक बना लें समाज का बहुत भला होगा। जनसंपर्क विभाग वेब पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक मीटिंग बुलाएया. उक्त बातें बिहार सरकार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की पटना इकाई द्वारा आयोजित सेमिनार सह कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर कही.
    उन्होंने कहा कि आज सूचना क्रांति के दौर में हर गाँव में हर व्यक्ति मोबाइल फोन से जुड़ा है. हर खबर एक-एक मिनट में लोगों तक पहुँच जाता है. ये सब वेब मीडिया की वजह से ही है. उन्होंने कहा पहले लोग अख़बार पढ़ते थें, फिर टीवी देखना शुरू किया और अब मोबाइल पर ख़बरों से अपडेट होते हैं. श्री झा ने कहा कि एक सर्वे में उन्होंने पाया कि जितने लोग वर्तमान समय में टीवी देखते हैं उतने ही लोग वेब मीडिया पर भी नज़र रखते हैं और उनके व्यूअर हैं.
    मंत्री झा ने वेब पत्रकारों को सलाह देते हुए कहा कि आप ख़बरों के अनुसार हेडिंग बनाइये सिर्फ सनसनीखेज हेडिंग बनाना और भ्रामक ख़बरों को दिखाना आपकी पत्रकारिता के महत्व को कम करती है. उन्होंने कहा कि सरकार के बेहतर कार्यों को आप अपने मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुँचाने का कार्य करें.
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का यह प्रतिफल है कि अब बिहार में डिजिटल मीडिया को भी विज्ञापन मिलेगा. डिजिटल मीडिया को विज्ञापन देने के लिए पालिसी आ चुकी है. हम तो चाहेंगे कि सरकार का जो प्रोग्राम और पालिसी है, वह डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित हो. सरकार ने वेब मीडिया के लिए हिट्स के आधार पर केटेगरी बनाया है. इसमें और बेहतर करने का प्रयास करूँगा. इसके लिए मै बहुत जल्द वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाकर आप सभी से सुझाव लूँगा.
    बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने वेब मीडिया के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि ख़बरों की सत्यता सबसे ज्यादा जरुरी है. आपकी स्वीकार्यता बढ़ रही है. स्वीकार्यता बढ़नी चाहिए पर विश्वसनीयता घटनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में वेब मीडिया के महत्त्व और प्रभाव को बताने की आवश्यकता नहीं है.
    विधान पार्षद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय प्रकाश मयूख ने वेब पत्रकारों की ख़बरों के असर पर चर्चा करते हुए कहा कि कई ऐसी ख़बरें हैं जो पहले वायरल होती हैं और बाद में अन्य मीडिया में आती हैं. एक छोटे से पोर्टल पर आने वाली ख़बरें भी तहलका मचाने में सक्षम होती हैं.
    विधायक राकेश रौशन ने वेब पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा वर्तमान समय में वेब मीडिया सूचना का सबसे सशक्त माध्यम है. यदि वेब मीडिया सकारात्मक खबरों को प्रमुखता देने का कार्य करे तो इसकी विश्वसनीयता बढ़ेगी.
    समारोह की अध्यक्षता करते हुए WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने संगठन के गठन से लेकर विस्तार तक की चर्चा करते हुए बताया कि क्यों इस संगठन की आवश्यकता पड़ी. उन्होंने कहा कि WJAI की खुद की सेल्फ रेगुलरिटी बॉडी है जो अपने सदस्य पोर्टल की ख़बरों पर नियंत्रण रखती है. उन्होंने संगठन के विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की.
    इसके पूर्व एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण बागी ने विषय प्रवेश और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन अपने कार्यों के प्रति सजग है. पिछले एक दशक से वेब पत्रकार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारी लड़ाई सिर्फ अस्तित्व के लिए नहीं बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी हो रही है. हमे सरकार से सहयोग की अपेक्षा है. हम इस कार्यक्रम में आये सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हैं. आपसे उम्मीद करते हैं कि वेब पत्रकारों को भी उचित मान-सम्मान मिलेगा.
    समारोह में विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी राजू दानवीर ने वेब पत्रकारों की हक़ की लड़ाई में WJAI की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में वेब मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. विश्वसनीयता के साथ खबरों को देना ये बहुत बड़ी चुनौती है जिसे एसोसिएशन के सदस्य पोर्टल कर के दिखा रहे हैं.
    इसके पूर्व WJAI के पटना जिलाध्यक्ष सूरज कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, अखिलेश्वर सिन्हा, सचिव ब्रजेश पाण्डेय ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.
    समारोह का संचालन करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि “पिक्कू” ने संगठन के कार्यकलापों के बारे विस्तार से बताया.
    उद्घाटन सत्र को WJAI के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क, राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, डॉक्टर लीना, बिहार के उपाध्यक्ष बालकृष्ण, सचिव अनूप नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया.
    कार्यशाला के दूसरे सेशन में बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के कई टिप्स दिए. वेब पत्रकारिता में किस प्रकार के कंटेंट का इस्तेमाल करें और किस प्रकार का नहीं इस पर उन लोगों ने अपने विचार रखें.
    वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर, रवि उपाध्याय, अमिताभ ओझा, हेमंत जी, ओम प्रकाश अश्क, डॉक्टर लीना, एस एन श्याम, डॉक्टर किशोर सिन्हा, अशोक मिश्र आदि ने कार्यशाला में युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के कई टिप्स दिए.
    कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने किया।




    2

  • न्यूज नालंदा – शक्की पति ने बीच सड़क पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा , जानें कारण …. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ के पास शनिवार को शक्की पति ने बीच सड़क पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा । पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

    स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद महिला की जान बच सकी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों देवघर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात पर झगड़ा हो गया। दोनों दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। पति का आरोप है कि पत्नी का चाल-चलन खराब है। वह सड़क पर किसी से बात कर रही थी, इसी बात को लेकर पति उग्र हो गया और ई-रिक्शा पर से बाल खींचते हुए उतारकर पिटायी करने लगा । लोगों ने बीच बचाव कर मारपीट रोका। कुछ लोगों ने पुलिस ने इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाना ले गयी जिसके बाद दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दी ।




    11

  • न्यूज नालंदा – बच्चे की मिली लाश, कुत्ता नोंच रहा था; अपहरण कर हत्या का आरोप –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव से गायब हुुए बच्चे की लाश शनिवार को पावापुरी हॉल्ट के समीप तालाब से मिली। शव को कुत्ता नोंच रहा था। तब ग्रामीणों की नजर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। मृतक बिजवनपर गांव निवासी विनोद चौधरी का 7 वर्षीय पुत्र अंशु उर्फ अंकित कुमार है। परिजन अपहरण कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    24 जुलाई की दोपहर बच्चा घर से कांपी खरीदने निकला था। जिसके बाद लापता हो गया। उसी शाम परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक के पिता और फूफा अरविंद कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में अपहरण कर बच्चे की हत्या की गई है। लापता की सूचना के बाद पुलिस उसकी तलाश में संजीदगी नहीं दिखाई। परिजन दुश्मनी के कारणों का खुलासा करने से परहेज कर रहे हैं। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। वह तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था।

    थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि बच्चे के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    2

  • न्यूज नालंदा – शीतला मंदिर से चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दीपनगर थाना अंतर्गत मघड़ा गांव के चर्चित शीतला मंदिर से शनिवार की अल सुबह बदमाश ने दान पेटी की चोरी कर ली। बदमाश की करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। चोरी करने वाला आरोपी बाहर का नहीं, बल्कि गांव का निकला। गिरफ्तार आरोपित पवन सिंह का पुत्र अशोक सिंह है। उसके पास से चोरी का 13500 रुपया बरामद हुआ।

    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि घटना की सूचना के दो घंटे के अंदर बदमाश को पकड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पकड़ा गया। इसी तरह विजय नगर गांव से 11 लीटर शराब के साथ दो महिलाओं को पकड़ा गया।




    19

  • 45 लाख की लागत से 3 सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ: अपने चुनावी घोषणा को पुरा करते हुए शनिवार को विधायक सैय्यद रूकुनुद्दीन अहमद ने डगरवा प्रखंड के कोहिला और दरियापुर पंचायत के उधरना, चाकदाह और फुलपुर गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनांतर्गत विधायक निधि से लगभग 45 लाख की लागत से 3 सड़कों का विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

    बायसी विधायक सैय्यद रूकुउद्दीन अहमद ने बताया कि बहुत दिनों से जनता की माँग थी कि पीसीसी निर्माण होनी चाहिए। जिसका शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने के अंदर तीनों सड़कों की ढलाई पूर्ण रूप से कर दी जाएगी। वही जनता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार के सीमांचल में एआइएमआइएम के विधायक पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे, हम लोग सोचे इस बार भी विकास नहीं होगा लेकिन बिहार के सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होने के बाद अब क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।

     

    वही शिलान्यास के मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर मुख्तार आलम, मोहम्मद जियाउल रहमान, मोहम्मद तबरेज आलम, मोहम्मद राजिक अहमद, मोहम्मद मिट्ठू और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • तुमची जनावरे आजारी तर नाहीत ना ? जाणून घ्या ओळखण्याचे सोपे मार्ग





    तुमची जनावरे आजारी तर नाहीत ना ? जाणून घ्या ओळखण्याचे सोपे मार्ग | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • Special Campaign Under The Scheme





    PM Kisan : Special Campaign Under The Scheme






























    error: Content is protected !!