Author: Biharadmin

  • पंचायत ने हत्या का आरोप लगा 3 लाख का जुर्माना ठोका, जबरदस्ती भैस भी बेंचा

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बियारपुर पंचायत में सोमवार की रात्रि एक मामले में पंचायत के मुखिया व सरपंच ने एक आदिवासी मजदूर के ऊपर तुगलकी फरमान जारी कर दिया और उन्हें गांव में ही पंचायत कर तीन लाख रुपया का जुर्माना उनके सर पर थोप दिया गया। इतना ही नहीं उस गरीब मजदूर को एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पेड़ से बांधकर पहले तो बुरी तरह पिटाई की उसके बाद उन तुगलकी फरमान जारी करते हुए तीन लाख का जुर्माना भी ठोक दिया गया। जिसके एवज में सरपंच के लोगों ने उस गरीब मजदूर के दरवाजे पर से एक भैंस को खोल कर ले आया जिसका ओने पौने दाम लगाकर चालीस हजार रुपया तथा दस हजार रुपया नगद भी वसूल लिया गया है। और उन्हें जबरदस्ती एक बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिया गया है। और शेष रुपया के लिए दवाब भी बनाए हुए हैं

    अब सवाल यह उठता है कि आखिर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को यह अधिकार किसने दिया कि वह एक हत्या के मामले में पंचायत कर तीन लाख की राशि का जुर्माना वसूलने ? आखिर यह कानून को अपने हाथ में लेने का दुस्साहस कैसे किया, यह एक सवाल है । इस संबंध में पीड़ित बियारपुर पंचायत के उचितपुर संथाली टोला निवासी राजू टूडू ने बताया कि 25 जुलाई को समय करीब 10 बजे मैं उचितपुर मनीलाल मरैया के दुकान पर कचिया का धार कराने हेतु गया था। वहां मैंने दो कचीया का धार कराने उसे देकर अपने घर चले आए। मनीलाल मरैया बोला की दो घंटा के बाद अपना कचिया ले जाना। उस समय मनीलाल मरैया शराब पीए हुए था। दो घंटे के बाद मनिलाल फोन करके बोला की तुम्हारा कचिया बन चुका है लेकर जाओ। मैं मनिलाल के दुकान से कचिया लेकर अपने काम पर चले गए और पहुआ खेत में पटुआ काट रहे थे

    तभी लगभग चार बजे चार से पांच व्यक्ति मेरे खेत पर आया और बोला कि मुखिया, सरपंच एवं पंच, वार्ड सदस्य बुला रहा है। उन लोगों के साथ हम चले गए। वहा पहुंचने के बाद मैंने देखा कि वियारपुर के मुखिया एवं सरपंच एवं पंच के सहयोगि व अन्य लोग बैठे हैं, और उनलोगों ने षडयंत्र कर मुझपर आरोप लगाया कि तुमने ही मनिलाल को दारू पीला कर मार दिया है। और हमे रस्सी से बांध कर बुरी तरह मारने लगा और बोला तीन लाख रुपया तुमको जुर्माना लगेगा तो हत्या के केस से बचा लेगे, नही तो तुम्हे हत्या के केस में फंसा देगे और तुम्हें जेल जाना होगा। मैं और मेंरी पत्नी व बच्चा सभी ने उपस्थित पंचों से न्याय की भीख मांगी। लेकिन किसी ने भी एक नहीं सुना और जबरदस्ती हत्या का आरोप मेरे ऊपर लगा दिया गया । जब कि इस हत्या से मेरा कोई भी लेना देना नहीं है। वहीं मेरे घर से सरपंच का आदमी भैंस खोलकर ले गया तथा दस हजार रूपया भी लिया और जबरन झूठा कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिया

    और शेष रुपया देने का दबाव बना रहा है। कहा कि अगर तुम रुपया नहीं दिए तो घर द्वार तोड़ देंगे और गांव से निकाल देंगे। उन्होंने कहा कि हाल के पंचायत चुनाव में मैने वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा था, जिसमें मैंने मुखिया और सरपंच का विरोध किया था। आज उन्हीं के बदला लेने के लिए मुझे षड्यंत्र रच कर फंसाने का काम कर रहा है। इसलिए मैंने इसको लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है, मामले की छानबीन की जा रही है।

  • सीएस फर्जी खतियान मामले में एसडीओ ने दिए जाँच के आदेश

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया जिले के महाराजगंज मौजा अंतर्गत रामबाग के समीप ऐसा हीं मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर बिक्की भवाल ने सदर एसडीओ व अंचलाधिकारी को लिखीत आवेदन देकर कानूनी करवाई की मांग की है। वही इस अवैध जमीन के खेल के मामले में सदर एसडीओ राकेश रमन ने अंचलाधिकारी को जांच कर विधिसंवत कार्रवाई का आदेश दिया है। इस संबंध में आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सीएस खेसरा 873, रकबा 14.46 एकड़ उपरोक्त जमीन सीएस सर्वे के पूर्व मिलिक लखराज का जमीन था, जो जमीन मिस्टर गेनुवुड मेकलाइ गोरडन व मिस्टर जेम्स ईनासूर साहेब के नाम से था। वर्ष 1850 ई0 में उपरोक्त जमीन पर मिस्टर रोड का कायमी हक या तथा दिनांक 25.11.1850 ई० में जार्ज वालेकर को निबंधित केवाला द्वारा बिक्री किया

    जार्ज वालेकर की मृत्यु के पश्चात उनके दो पुत्र मिस्टर रिचर्ड वालेकर व मिस्टर हेनरी वालेकर  बतौर उत्तराधिकारी के दखलकार हुए।सीएस सर्वे में उपरोक्त जमीन का सीएस खाता नं0-123 सीएस खेसरा नं0-873 दर्ज हुआ, जिसका खेवट नं0-01, रानी मीना कुमारी के नाम से दर्शाया गया तथा सीएस खतियान मिस्टर ऑर्थर हेनरी पिता- एलेक्जेंडर जॉन फोर्ब्स साहेब के नाम से दर्ज हुआ। पुनः रिचर्ड वाल्कर व हेनरी वाल्कर के द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय में रानी मीना कुमारी के विरुद्ध निपटान अपील नंबर-07 1908 दायर किया, उक्त वाद में उनके  पक्ष में दिनांक- 11.07.1910 एवं 15.04.1912 में आदेश पारित किया गया था। पुनः मि. एएच फोर्ब्स द्वारा उपरोक्त जमीन विभिन्न लोगों के नाम से बिक्री किया तथा नगरपालिका सर्वे में कुछ खरीददारों के नाम से खतियान बना तथा मेरे दादा नोनी गोपाल भवाल के नाम से भी नगरपालिका खाता 334, खेसरा 283 का खतियान बना, तथा जमीन का बिहार सरकार के नाम से एमएस खाता नं0-889 एमएस खेसरा नं0-285 287 वगैरह दर्ज हुआ। भू-माफिया द्वारा बिहार सरकार व मेरी निजी जमीन तथा अन्य लोगों का जमीन हड़पने के लिए

    विभिन्न तरह का फर्जी सीएस खतियान बनाकर एवं उक्त फर्जी खतियान को आधार बनाकर जमीन का दावा करते तथा इसी क्रम में सीएस खातियान खाता नं0-123, खेसरा 873, को अलीबक्स एवं बीरबल सिंह के नाम से दर्शाया गया है। जो खतियान उनलोगों के द्वारा दिखाया जा रहा है उस खतियान का अंचल कार्यालय पूर्णियाँ पूर्व में किसी प्रकार का जमाबन्दी व खतियान उपलब्ध नहीं है। सम्बंधित मौजा-महाराजगंज, थाना नं0-238, सी०एस० खाता नं0-123, सीएस खेसरा नं0-873 से सम्बंध में जिला अभिलेखागार से भी सूचना मांगी गई, जिला अभिलेखागार के द्वारा बताया गया कि मेरे कार्यालय में इस खाता खेसरा से संबंधित कोई खतियान उपलब्ध नहीं है और न ही मेरे कार्यालय से कोई खतियान अली बक्स के नाम से जिला अभिलेखागार से निर्गत नहीं हुआ है। इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों ही खतियान फर्जी है। उपरोक्त सभी व्यक्तियों, जाफर ईमाम,इरशाद आलम, मो० लेखु, पप्पू पासवान उर्फ हप्पू पासव एवं इनलोगों के ग्रुप में एक से एक भू-माफिया अपराधी लोग सम्मिलित हैं जिसके द्वारा फर्जी दस्तावेज एग्रीमेंट एवं खतियान बनाकर सीधे-सीधे लोगों की जमीन एवं बिहार सरकार की जमीन पर अवैध दावा कर झूठा मुकदमा करके हड़पने का कार्य किया जाता हैं, तथा मेरे अन्य जमीनों का भी फर्जी खतियान उपरोक्त लोगों द्वारा बनाया गया है जो एक जघन्य अपराध है

    इसलिए इन सभी फर्जी वह अवैध कार्य करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग हमने सदर अनुमंडल पदाधिकारी व पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी से की है। वही इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन ने बताया कि इस मामले में अंचलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश निर्गत किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में जो भी अवैध रूप से फर्जी कागजात बनाकर गोरख धंधा कर रहे हैं उन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार जांच प्रक्रिया की जा रही है। संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट आने के पश्चात जरूरत पड़ने पर आवेदन में वर्णित सभी लोगों को नोटिस जारी कर दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया जाएगा। जांच प्रक्रिया के बाद रिपोर्ट अग्रसारित कर दिया जाएगा।

  • मुख्यालय आईजी ने थाना का किया निरक्षण

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कटिहार : राज्य पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश पर कटिहार जिला के चिन्हित कुरसेला थाना का गुरुवार को मुख्यालय आइजी केएस अनुपम ने निरीक्षण किया। थाना पहुंचते ही उन्हें सशस्त्र बलों ने सलामी दी। सलामी के पश्चात उन्होंने परेड में शामिल पुलिस बलों का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह उपस्थित थे

    आईजी ने थाना के सिरिस्ता, कंप्यूटर तथा मालखाना पंजी, कांडों से संबंधित फाइलों तथा अभिलेखों का बारीकी से करीब तीन घंटों तक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों से भी अलग-अलग पूछताछ की गई। इसी प्रकार अन्य सअनि एवं पुलिस पदाधिकारियों से थाने में लंबित विभिन्न कांडों की समीक्षा की गई। बताया गया कि आईजी के द्वारा गंभीर शिर्ष मामलों में गिरफ्तार हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया

    बताया गया कि पुलिसिंग सिस्टम को दुरूस्त करने तथा अपराधों पर नियंत्रण को लेकर मुख्यालय स्तर के आईजी द्वारा निरीक्षण किया गया है। आईजी के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल उपस्थित थे।

  • फळभाज्या, पालेभाज्यांसह पुणे बाजारसमितीतील शेतमाल बाजारभाव पहा एका क्लिक वर





    फळभाज्या, पालेभाज्यांसह पुणे बाजारसमितीतील शेतमाल बाजारभाव पहा एका क्लिक वर | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • टीकाकरण से पहले लग रहा था, डर लेकिन अब डर हुआ खत्म: इशानी कुमारी

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिले में एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3:10 बजे तक 9 हजार 77 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें 12 से 14, 15 से 18 एवं इससे अधिक उम्र के जिलेवासियों को पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज़ लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यकर्त्ताओं, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को भी टीकाकृत किया जा रहा है। वैसे बुजुर्ग जो किसी न किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं, उन्हें भी प्रीकाॅशनरी डोज दी जा रही है। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों से  प्रीकाॅशनरी डोज लेने के लिए अपील की गई है। ताकि राज्य सरकार द्वारा आवंटित लक्ष्य पूरा किया जा सके। यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे

    टीकाकरण महाअभियान में लाभार्थियों ने दिखाई रुचि: सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। टीकाकरण कराने मात्र से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में गुणात्मक रूप से विकास हो रहा है। इसीलिए जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या नगण्य है। 12 से 14 आयुवर्ष के किशोरों को पहला डोज़ के साथ ही दूसरा डोज़ भी दिया जा रहा है। तो 15 आयुवर्ष से अधिक उम्रके लाभार्थियों को बूस्टर डोज़ लेना अनिवार्य हैं। जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है

    टीकाकरण महाअभियान के दौरान 1 लाख 28 हज़ार का दिया गया लक्ष्य:डीआईओ

    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में 1 लाख 28 हज़ार 840 लाभार्थियों को लक्षित किया गया है। जिसमें प्रथम डोज़ के लिए 4 हजार 750, दूसरे  डोज़ के लिए 37 हजार 500 एवं बूस्टर डोज़ के लिए 43 हजार 840 का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अमौर में 8 हजार 830, बैसा में 5 हजार 320, बायसी में 7 हजार 200, बनमनखी में 7 हजार 540, बी कोठी में 8 हजार 180, भवानीपुर में 7 हजार 440, डगरुआ में 14 हजार 340, धमदाहा में 11 हजार 850, जलालगढ़ में 6 हजार 920, कसबा में 8 हजार 350, के नगर में 10 हजार 230, पूर्णिया पूर्व (ग्रामीण) में 6 हजार 860, पूर्णिया पूर्व (शहरी) में 10 हजार 880, रुपौली में 8 हजार 300, जबकि श्रीनगर में 5 हजार 600, लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य दिया गया है

    टीकाकरण से पहले लग रहा था डर लेकिन अब डर हुआ खत्म: इशानी कुमारी

    गांधी नगर, मधुबनी निवासी संजय कुमार की 16 वर्षीय पुत्री इशानी कुमारी ने बताया कि की आज मैंने पहला डोज़ लेने के लिए जिला स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पर आई हूं। अभी तक मैंने अपना पहला डोज़ नहीं ली है। मुझे डर लग रहा था कि टीके लगाने से सर्दी, खांसी या बुखार होता है। लेकिन मेरे घर वाले टीका लगाए हैं तो उनको कुछ भी नहीं हुआ। इसके बाद ही अपनी मम्मी के साथ टीका लगाने आई हूं। लेकिन अब टीका लेने के बाद डर खत्म हो गया। अब आपलोगों से अपील है कि आपलोग भी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रखने के लिए टीका जरूर लगवायें।

  • बिहार प्रदेश यादव महासभा कि प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

    पटना/बालमुकुन्द यादव

    पटना : बिहार प्रदेश यादव महासभा की प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पूर्णिया से आए जिला अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार यादव के बैठक पटना उच्च न्यायालय एडवोकेट एसोसिएशन की हॉल में श्री रामचंद्र सिंह यादव वरीय अधिवक्ता उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश यादव महासभा की अध्यक्षता में संपन्न श्री सुरेश कुमार अधिवक्ता  कोषाध्यक्ष डॉक्टर कुमार उदय प्रताप पूर्व युवा अध्यक्ष श्री सूर्यवंश राय महासचिव श्री लाल बहादुरसिंहसचिव श्री राज किशोर प्रसाद पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार मीडिया प्रभारी जवाहर यादव निराला ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर विभु रंजन की कविता सुनाया बदनाम   न  हों,   नाम हो जायेगा

    किस्मत का लिखा अब कहां जायेगा नाकामी फिरता है । चारों   ओर उसे आने कैसे दिया। जायेगा मेरे   किस्मत   में   कहां है अंधेरा दिल ही तो है उजाला हो जायेगा निराशावादी नहीं जमाने में रोशनी को दिल खोला जाये सर्वसम्मति से पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया जिला अध्यक्ष ने प्रस्तावित आयोजन 6 नवंबर2022 शुभारंभ शताब्दी समारोह का विवरण को विस्तार से कहा इस पर उपस्थिति सदस्य पदाधिकारियों ने सराहना की प्रदेश प्रधान महासचिव श्री के पी यादव एडवोकेट ने कहा शुभारंभ शताब्दी समारोह आयोजन केप्रगति  का जानकारी नियमित होती रही है जो संतोषजनक और सराहनीय है प्रगति रिपोर्ट राष्ट्रीय पदाधिकारी को भी अवगत कराया जा रहा है!

  • नालंदा में गोलियों से किया युवक को छलनी.. बोलेरो भी छीना.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में हत्या के बाद लूट की बड़ी वारदात सामने आई है । जब लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। साथ ही युवक का बोलेरो कार भी लेकर फरार हो गया है। पुलिस मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है।

    कहां हुई वारदात
    हत्या के बाद लूट की वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णा बिगहा गांव के पास हुई है । जहां लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और बोलेरो छीनकर फरार हो गए।

    गोलियों से छलनी किया
    स्थानीय लोगों की मानें तो उनलोगों को 9 गोलियों की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि मृतक युवक को चार गोली लगी थी। जिसमें तीन गोली युवक के सिर में मारी गई थी और एक गोली पेट में मारी गई है। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने काफी करीब से युवक को गोली मारी है ।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान 28 साल के मनीष कुमार के तौर पर हुई है । जो परवलपुर थाना के जोगिया गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम राजेश प्रसाद है ।

    इसे पढ़िए-रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    परिजनों का आरोप
    मृतक की दादी सुखिया देवी का कहना है कि बुधवार की शाम किसी ने उनके पोते को फोन कर बुलाया था। इसके बाद से वो घर नहीं लौटा। साथ ही कहा कि बदमाशों ने पोते का बोलेरो भी लेकर फरार हो गया है।

    इसे पढ़िए-नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार…. 2 और की तलाश

    पुलिस का क्या है कहना
    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने नालंदा लाइव को बताया कि कृष्णा बिगहा गांव में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी । मृतक की पहचान परबलपुर थाना इलाके के जोगिया गांव निवासी के रूप की गई है । युवक को चार गोली मार कर हत्या की है । हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था। युवक प्राइवेट वाहन चलाता था। परिजन हत्या के बाद बोलेरो गाड़ी भी लेकर फरार होने का आरोप लगा रहे हैं । पुलिस जांच कर रही है जल्दी खुलासा होगा।

  • बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    इस वक्त एक बड़ी ख़बर बिहारशरीफ से आ रही है । जहां तीन इलाकों में एक साथ NIA की टीम ने छापेमारी की है । जिसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है । बताया जा रहा है कि आतंकियों की तलाश में NIA की टीम यहां आई थी। जो आतंकियों के लिए स्लीपर सेल का काम करती है।

    कहां कहां रेड
    NIA की टीम अचानक बिहारशरीफ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से शहर के तीन मोहल्लों में छापेमारी की। NIA की करीब 5 घंटे तक छापेमारी की । सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, बिहार थाना क्षेत्र के कटरा पर और गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में NIA की टीम ने छापेमारी की ।

    इसे पढ़िए-नालंदा में 8 शिक्षक परीक्षा में फेल.. बच्चों कैसे करा पाएंगे पास..  जानिए कौन कौन ?

    किसके किसके घर की तलाशी
    NIA की टीम ने तीन लोगों के घरों की तलाशी और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। जिन तीन लोगों के घरों में छापेमारी हुई है उसमें सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज, बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर नदीपर मोड़ के मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज शामिल हैं।

    इसे पढ़िए-सावधान.. नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

    क्यों हुई छापेमारी
    दरअसल, सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज,कटरापर नदीपर मोड़ के रहने वाले मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज तीनों SDPI संगठन से जुड़े हैं । इन तीनों पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है । दरअसल, इनका नाम पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल में भी आया था। जिसकी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी है।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में टीचर निकला दरिंदा.. लड़कियों को जाल में फंसाता था .. लोगों ने जमकर धोया

    छापेमारी में क्या मिला
    NIA के डीएसपी मो. नैयर के नेतृत्व में तीनों ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान NIA को कई दस्तावेज मिले हैं। लेकिन तीनों में से किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    नालंदा का नाम बदनाम
    आतंकी गतिवधियों में नालंदा का नाम पहली बार आया है । इससे पहले सीमांचल, दरभंगा और पटना जिले के मुस्लिम इलाकों का नाम आता रहा है। लेकिन नालंदा जिला का नाम अछूता रहा था। लेकिन पहली बार नालंदा में NIA की रेड पड़ी है।

  • 10,000 गरीब वोटर पेंशन योजना को लागू कराने हेतु समाहरणालय पैदल मार्च

    बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा से दिलीप कुमार के नेतृत्व में गरीब वोटर पेंशन की मांगों को लेकर समाहरणालय तक पैदल मार्च निकाला गया एवं जिलाधिकारी को मांग का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर दिलीप कुमार ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश में आर्थिक असमानता बढ़ी हुई है। जिसके चलते देश की एक बड़ी आबादी गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर है। आज भी गरीब परिवारों को सही से दो जून की रोटी , उचित शिक्षा व स्वास्थ्य नही मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पूंजीपतियों के हाथों में देश की संपत्ति का बड़ा हिस्सा सिमटता जा रहा है। इन समस्याओं की ओर अभी तक किसी भी सरकार का या तो ध्यान नहीं जा पाया है या फिर वह इन समस्याओं को जान बूझकर नजर अंदाज करते आयी है। लोगों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हमलोग सरकार से मांग कर रहे हैं

    10,000 गरीब वोटर पेंशन योजना को लागू कराने हेतु समाहरणालय पैदल मार्च

    कि देश के गरीब वोटरों को ₹10000 प्रति महीना पेंशन के रूप में दिया जाए ताकि वे सही से जीवन यापन कर सकें। रामदेव चौधरी ने कहा कि समाहरणालय पैदल मार्च निकाल कर यह जताने की कोशिश की गई है कि देश के एक बड़े तबके के लोग गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं एक देश एक टैक्स के मद्देनजर देखते हुए पूरे देश में एक योजना लागू हो इसलिए बिहारशरीफ के जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई है की पूरे देश में 10,000 वोटर पेंशन योजना लागू हो ।
    आज के इस कार्यक्रम में सुरेश कुमार दास, महेंद्र प्रसाद रंजीत कुमार चौधरी ऋषिराज कुमार, अमोद कुमार, मो. चांद आलम, रविशंकर दास, मो. असगर भारती, अखिलेश कुमार, अमर कुमार, धनंजय कुमार, प्रतिमा कुमारी, सुशीला देवी, परमहंस कुमार, जतन रविदास, एकलव्य बौद्ध, वालेश्वर मांझी, रघुवीर कुमार, नीरज कुमार, राजमनी कुमार, श्रीकांत कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया ईडी की कार्यवाई न्याय संगत

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    जिला भाजपा प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ईडी के अधिकारों को न्याय संगत करार दिया गया है !उन्होंने कहा है कि काले धन को सफेद करने वालों के मुंह पर यह फैसला एक करारा तमाचा हैl साथ ही चोरी और सीनाजोरी करने वालों को भी इस फैसले से सबक लेना चाहिएl श्री दीपक ने कहा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है

    हाल में बंगाल में एक मंत्री पार्थ एवं अर्पिता मुखर्जी के घर से ₹50 करोड़ की बरामदगी होना इस बात का सबूत है कि भ्रष्टाचार कितना बढा है और आश्चर्य तो इस बात की है की बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा अब तक अपने मंत्री के इस कुकृत्य पर उनकी बर्खास्तगी नहीं की गई है। उसी प्रकार कांग्रेस की नेत्री सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच को लेकर जो सत्याग्रह का नाटक दिल्ली में किया जा रहा है और महात्मा गांधी की दुहाई दी जा रही है

    क्या महात्मा गांधी ने इस प्रकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह को कभी जायज ठहराया था गांधी की दुहाई  देने वाले देने वाले गांधी द्वारा कांग्रेस को भंग कर देने के बात आज तक नहीं माने। उन्हें गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर नाटक करना और अपने को गांधी भक्त बताना कहां तक न्यायोचित है  देश की जनता अच्छी तरह से सच्चाई से अवगत हो चुकी है अब भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं है।