Author: Biharadmin

  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     श्री विनय कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी सचिव पूर्णिया जिला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत द्वारा जिले के भौगोलिक स्थिति से सचिव महोदय को अवगत कराया गया। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की प्रगति एवं उपलब्धि से सचिव महोदय को पीपीटी के माध्यम से विभाग वार अवगत कराया गया। सर्वप्रथम बाढ़ पूर्व तैयारी, आपूर्ति, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मुख्यमंत्री नली गली पक्की करण, हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कुशल कार्यक्रम, सड़क फुल पुलिया तटबंधों की सुरक्षा आदी की समीक्षा की गई। प्रगति संतोषजनक पाया गया

    संभावित बाढ़ की समीक्षा के दौरान पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि वर्षा मापक यंत्र, प्रभावित क्षेत्र एवं संकट ग्रस्त व्यक्तियों समूह की पहचान तटबंध की सुरक्षा सूचना व्यवस्था की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस जिले में अंचल वार सरकारी नावों की कुल संख्या 66, निजी नावों की संख्या 46 उपलब्ध है। पॉलीथिन शीटस जिला भंडार में 19037 एवं अंचलों में 30 30 यानी कुल 22 067 उपलब्ध है। बाढ़ शरण स्थल सभी अंचलों द्वारा 300 का चयन किया गया है। बाढ़ की स्थिति में चिन्हित स्थलों पर मेडिकल कैंप का संचालन किया जाएगा ।एक टैंकर ,130 जैरी कैन, 457 पैकेट ब्लीचिंग पाउडर, 60000 हैलोजन टैबलेट, ओ आर एस 15 469, 162, अस्थाई चापाकल, 380 अस्थाई शौचालय, जल शुद्धीकरण यंत्र चार तथा दो जल दूत सुलभ है। सामुदायिक रसोई केंद्रों की कुल संख्या 256 है। समुदाय के रसोई संचालन हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मानव एवं पशु दावा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अंचल वार मोबाइल टीम का गठन कर लिया गया है। मोबाइल मेडिकल टीम एवं मेडिकल कैंप चलंत 14 तथा अस्थाई 22 का गठन किया गया है

    बैठक को संबोधित करते हुए सचिव महोदय द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। बाढ़ के मद्देनजर तटबंध की सुरक्षा पर विशेष निगरानी तथा बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क पुल पुलिया का मरम्मती निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सिविल सर्जन जिला, निर्देशक डीआरडीए अधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , स्थापना उप समाहर्ता निदेशक डीआरडीए एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी गण मौजूद थे।

  • नालंदा में दक्षता परीक्षा में 8 टीचर तीसरी बार फेल.. जानिए कौन कौन ?

    बच्चों का भविष्य संवारने वाले मास्टर साहब ही परीक्षा में फेल हो गए। नालंदा जिला के 8 टीचर तीसरी बार दक्षता परीक्षा में फेल गए हैं । हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि दक्षता परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षक फिलहाल बच्‍चों को ज्ञान देते रहेंगे।

    छह माह की ट्रेनिंग मिलेगी
    शिक्षा विभाग का कहना है कि जो शिक्षक दक्षता परीक्षा में फेल हुए हैं । उन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे शिक्षकों के लिए राज्य शिक्षा,शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रशिक्षण माड्यूल तैयार किया गया है। ट्रेनिंग के बाद उन्हें फिर प्रारंभिक शिक्षक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ही वे ट्रेंड शिक्षक की श्रेणी में शामिल होंगे।

    इसे भी पढ़िए-सावधान.. नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

    बाकी जिलों की हालत और खराब
    बाकी जिलों की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है. नालंदा जिला में दक्षता परीक्षा में 8 टीचर फेल हुए हैं। जबकि पूरे बिहार राज्य में इसकी संख्या 722 है। मतलब अगर इन 722 गुरूजी को ट्रेंड टीचर का वेतन चाहिए तो इन्हें दक्षता परीक्षा पास करना होगा ।

    इसे भी पढ़िए-रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    नालंदा जिला में कौन कौन फेल
    नालंदा जिला में तीसरी बार दक्षता परीक्षा में जो 8 टीचर फेल हुए हैं। उसमें अकलगंज की सुनैना सिन्हा,गाजीपुर की कुमारी सुनीता सिन्हा,बेढ़ना स्कूल की बबीता कुमारी, सदरपुर की सुनीता कुमारी, मेयार की किरण कुमारी, मोहिउद्दीननगर की प्रमिला देवी, कटौना की प्रभावति देवी और दाहाबिगहा की वीणा देवी शामिल हैं।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कहा
    नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद का कहना है कि शिक्षकों को दक्षता परीक्षा में हर हाल में पास होना होगा। तभी ट्रेंड वेतन दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें फिर से छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद उन्हें फिर प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा देनी होगी। पास होने के बाद ही वे ट्रेंड टीचर कहलाएंगे।

  • मातृत्व वंदना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ अधिक लोगों को मिले:विधायक.

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी को दिया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी व्यापक स्तर पर हो, इसके लिए प्रचार प्रसार आवश्यक है.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार गर्भवती महिला को क़िस्त वार पांच हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है. जिसमें गर्भधारण के समय लाभुक को एक हजार रुपये,गर्भधारण के 150 दिन बाद एक हजार रुपये एवं 180 दिन के बाद एक हजार रुपये तथा प्रसव के बाद टीका लेने के उपरांत तीन माह बाद दो हजार की राशि लाभुक के खाते में सीधे तौर पर भुगतान कर दिया जाता है

    उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों का सूचना इकट्ठा कर योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया जाता है.अभी तक बाल विकास परियोजना कार्यालय बनमनखी द्वारा कुल 7888 लाभुकों को इस योजना का लाभ देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.उसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लाभुकों को लाभ सुनिश्चित किया जाता है.इसमें ऐसे बच्चे  जो घर में जन्म लिया है उसका रजिस्ट्रेशन 2 साल के अंदर सेविका के माध्यम से बाल विकास कार्यालय में किया जाता है.रजिस्ट्रेशन होने के बाद माता-पिता के खाते में पहली किस्त के रुप में दो हजार रुपये,दूसरी क़िस्त छ महीना के बाद दो हजार रुपया,तीसरी क़िस्त अट्ठारह साल के बाद चौवन हजार की राशि बालिका को दिया जाता है

    लड़की के जन्म के बाद रजिस्ट्रेशन बाल विकास परियोजना कार्यालय में करवाना अनिवार्य होता है. इसी प्रकार अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चे का अस्पताल के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाता है. विधायक श्री ऋषि ने कहा कि इस प्रकार की योजना का सीधे लाभ लाभुकों को मिलता है,खास करके ग्रामीण इलाके में इसका बहुत बड़ा उपयोग होता है.उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए. इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा अभी तक कुल 1614 लाभुकों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सीधा लाभ पहुंचाया गया है.और अधिक लोगों का इसका लाभ दिया जाय इसका हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

  • सावधान… नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

    बिहार में भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स (monkeypox)के संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। पटना के बाद अब नालंदा में भी मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मिले हैं । जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बिहार में अभी मंकीपॉक्स के जांच की सुविधा नहीं है। इस वजह से सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया है. बिहार में मंकीपॉक्स के बढ़ते हुए खतरे हो देखकर सतर्कता बढ़ा दी गई है.

    नालंदा में संदिग्ध मरीज
    नालंदा जिला में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है। राजगीर के एक युवक में मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। शरीर पर दाने दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेज दिया है. माना जा रहा है कि चार से पांच दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी । जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि युवक को मंकीपॉक्स है या कोई दूसरी बीमारी.

    पटना की महिला में लक्षण
    पटना के खाजेकलां थाना इलाके के गुरहट्टा में रहने वाली एक महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण मिले हैं। जिसके बाद डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम ने महिला का सैंपल ले कर जांच के लिए पुणे भेज दिया है। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

    हाईअलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
    मंकीपॉक्स को लेकर हाल ही में बिहार स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद हाईलेवल मीटिंग हुई । जिसमें अधिकारियों को मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों की तलाश करने और जागरूकता फैलाने का निर्देश दिए हैं।

    दुनिया के 65 देश प्रभावित
    मंकीपॉक्स की वजह से दुनिया के 65 देश प्रभावित हैं। जिसमें अब तक 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. भारत में विदेशों से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी नजर है. सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.







  • अवेध संबंध में बुजुर्ग की अंडकोश दबाकर कर हत्या

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    टीकापट्टी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी खादी भंडार टोला में अवैध सबंध में एक 67 वर्षीय बुजूर्ग की अंडकोश दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक मुक्ति साह के पुत्र चंदन साह के फर्द बयान पर टीकापट्टी पुलिस ने घटना में शामिल एक दंपती राजेश मंडल और उसकी पत्नी निर्मला देवी को हिरासत में ले लिया है। वही हत्या की सूचना पर धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार टीकापट्टी थाना पहुँच हत्यारोपी दम्पत्ति से पूछताछ किया ।एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर दोनों गिरफ्तार नामजद को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। पोस्टमेटम रिपोर्ट और गहन अनुसंधान के बाद ही घटना के बारे में सही जानकारी सामने आएगी 

    पुलिस के समक्ष मृतक के पुत्र चंदन कुमार साह ने बताया कि हर दिन के भांति घटना की रात भी उनके पिता करीब दस बजे खाना खा कर घर से बासा पर सोने चले गए थे। देर रात आरोपी राजेश मंडल घर पहुँच कर उसके पिता को अपने दरवाजे पर गिरे होने की बात बताई। यह सुन मृतक के सभी परिजन दौड़ कर घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ मृतक के अंडकोश से खून निकल रहा था और मृतक का अंडरवियर राजेश मंडल के घर के सामने फेंका हुआ मिला

    वही मृतक के पुत्र चंदन ने पुलिस को बताया कि राजेश मंडल की पत्नी बदचलन है। उसी के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। वही पुलिस को भी मृतक मुक्ति साह के शरीर पर लिपटा हुआ लम्बे बाल मिले।  फिर शक के आधार पर हत्यारोपी राजेश मंडल और निर्मला देवी के दस वर्षीय पुत्र से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सारा भेद खोल दिया। बच्चें ने बताया कि उसकी माँ ने मुक्ति साह को मारा है, उसके पिता पास में खड़े थे।पुलिस ने सारे साक्ष्य और बयान दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की अग्रसर कार्यवाई में जुट गई है।

  • पानी मे तैरता अज्ञात महिला का शव बरामद 2 थाना की पुलिस उलझी

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मोहनपुर ओपी और रूपौली थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के रूपौली -मोहनपुर मुख्य सड़क पर कारी कोसी नदी पर बने पुल के नीचे पानी मे तैरता एक अज्ञात शव बरामद किया गया है

    बताया जाता है कि मछली मारने गए मछुआरों ने शव को देख ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने मोहनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दिया। सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। लेकिन थाना विवाद में लगभग तीन घंटे हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। रूपौली पुलिस और मोहनपुर पुलिस दोनों एक दूसरे के थाना क्षेत्र में शव होने की बात करने लगे

    स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मोहनपुर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमेटम के लिए पूर्णिया भेज दिया। मामले के बावत मोहनपुर ओपी अध्यक्ष ने बताया कि फिलवक्त शव का शिनाख्त नही हो सका है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है ।महिला नाइटी पहनी हुई है और  बाएं हाथ में मनीष नाम का टैटू बना हुआ है। पुलिस को शक है कि सीमावर्ती जिले से शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से हत्या कर नदी में फेंका गया है।

  • नीति आयोग की टीम के आने से पूर्व डीडीसी ने अस्पताल का किया निरक्षण

    पूर्णियाँ/विष्णुकांत

    धमदाहा: नीति आयोग की टीम के धमदाहा आगमन के पूर्व पूर्णियाँ डीडीसी मनोज कुमार बुधवार को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और हालातो का जायजा लिया।  29 जुलाई को नीति आयोग की टीम धमदाहा पहुंचेगी

    डीडीसी ने सर्वप्रथम नीति आयोग द्वारा संपोषित आधुनिक  प्रसव कक्ष एवम ओपरेशन थियेटर का नीरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल का भी बारीकी से निरीक्षन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इसके बाद डीडीसी धमदाहा प्रखण्ड के विष्णुपुर पंचायत गए जहां उन्होंने पंचायत में चल रही योजनाओं का निरक्षण किया। इस दौरान उनके साथ धमदाहा के एसडीओ राजीव कुमार,सिविल सर्जन सीओ रवि कुमार अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉक्टर राज आर्यन आदि मौजूद रहे

    बतांते चले  कि नीति आयोग की टीम 29 जुलाई को धमदाहा पहुँच रही है जहां उनके द्वारा अनुमंडलीय असप्ताल में मॉडर्न ओटी एवम प्रसव कक्ष उद्घाटन करेंगे इसके बाद विष्णुपुर पंचायत में जाकर सरकारी योजनाओं को देखेंगे

  • आदिवासी उमंग लेसी सिंह के संग कार्यक्रम का हुआ समापन

     

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा बुधवार को धमदाहा उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में एकलव्य आदिवासी विकास परिषद पूर्णियाँ  द्वारा आयोजित आदिवासी उमंग लेसी सिंह के संग कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह हजारो आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ जहां संथाली पारम्परिक नृत्य में शिरकत करते हुए आदिवासियों के खुशी में चार चाँद लगाए, वही कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न पंचायतों से आए आदिवासी महिलाओं के साथ मिलकर फीता काटकर फूलो के हार एवम बुके से सम्मानित करते हुए हुआ। मौका था द्रोपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित करने के उपलक्ष्य में। इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के फ़ोटो का अनावरण भी किया गया

    इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज आज किसी से कम नही है जिसका जीता जागता उदाहरण है देश के सर्वोच्च पद पर द्रोपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना।उन्होंने कहा यह गौरव की बात है कि  खासकर आदिवासी समाज से राष्ट्रपति चुना जाना नारी सशक्तिकरण की दिशा में सम्पूर्ण देश के लिए बहुत बड़ी मिशाल ही नही बल्कि मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि केंद्र एवम राज्य की सरकार महिला उत्थान के साथ ही नारी सशक्तिकरण के प्रति कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में महिला किसी के कमजोर नही है

    कि आज की महिलाएं देश के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों को सुशोभित करते हुए अपने सशक्तिकरण का लोहा मनवा रही है।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी, उप प्रमुख चंद्रकांत मुखिया मुखिया सरिता देवी, समिति सदस्य पिंकी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जायसवाल, जदयू नेता प्रमोद चौधरी, नवल यादव, शरतचंद्र झा,वासो हेम्ब्रम, राजेन्द्र बेसरा, मो सजाउल, जितेंद्र,मुखिया, गौतम कुमार,विकास मण्डल,पंकज मण्डल,मो हलीम, सहित सैकड़ों जदयू नेता मौजूद थे ।

  • 2 लाख के स्मेक के साथ एक गिरफ्तार

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बायसी थाना पुलिस ने लगभग 204 ग्राम स्मैक (Brown Sugar)के साथ एक (01) व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि बुधवार रात्रि गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बंगाल की ओर से अवैध शराब लेकर पूर्णिया की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से बायसी पूरब चौक मंदिर के सामने एनएच 31 दक्षिणी लेन पर सघन वाहन जाँच प्रारम्भ किया गया

    इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस की कार्रवाई को देखकर मोटरसाइकिल चालक पीछे बैठे व्यक्ति को उतार कर तेजी से भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया किन्तु वह भागने में सफल रहा तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

    पकराए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरज सहा पिता-जगन्नाथ सहा साकिन- दालकोला लोकनाथपड़ा थाना-दालकोला जिला-उत्तरदीनाजपुर (पश्चिम बंगाल) बताया।पकड़ाए व्यक्तिय से तलाशी लेने के पश्चात उसके पास बोड़ा में बंद कुल 204 ग्राम स्मैक (Brown Sugar), एक मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू,बरामद किया गया। बरामद स्मेक का बाजार मूल्य 2 लाख है

  • जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा जनसुशासन शिविर के माध्यम से जनता की समस्या से होंगे अवगत

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कटिहार जिले के कोढा प्रखंड मुख्यालय में जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जन सुशासन शिविर का आयोजन दिनांक 4/ 8 /2022 को दिन के 11:00 बजे से सभी विभागों का जनता से संबंधित समस्या से रूबरू होंगे जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि जनता की समस्या का निदान हेतु

    जनसुशान शिविर के माध्यम से कोढ़ा प्रखंड सहीत अन्य प्रखंडों से जनता के द्वारा प्राप्त आवेदन पर समस्या का हल किया जाएगा। साथ ही प्रखंडों की जनता से निवेदन किया है कि अपना शिकायत पत्र के साथ 4 /8/ 2022 को दिन के 11:00 बजे प्रखंड मुख्यालय में पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान हेतु आवेदन दे सकते है।