Author: Biharadmin

  • नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीणबैंक तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रमllll आज दिनांक 27.07. 2022 को राजगीर के स्थानीय होटल में तीन दिवसीय का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया l इस कार्यक्रम का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की l यह कार्यक्रम बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान कोलकाता के द्वारा कृषि ऋण कार्यक्रम आयोजित की गई lजिसमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 12 क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं ऋण अधिकारी ने तीन दिवसीय ट्रेनिंग में हिस्सा लिया l

    नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीणबैंक तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    इस कार्यक्रम में कोलकाता से नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक भावना पाल ने कृषि संबंधित रिनसे लोगों को कृषि ऋण की जवाबदेही से अवगत कराया l दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कोलकाता के नाबार्ड द्वारा किस कृषि ऋण के लिए तीन दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी 12 क्षेत्रीय अधिकारियों को कृषि संबंधित प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम रखा गया है l इस कार्यक्रम में dakshin बिहार ग्रामीण बैंक के ट्रेनिंग फैकेल्टी मेंबर डॉ अरविंद अमर ने भी इसी संबंधित जानकारियां लोगों को दीl इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं एवं क्रेडिट अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया l बिहार शरीफ क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह नोडल अधिकारी के रूप में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं कोलकाता से आए सहायक महाप्रबंधक का हार्दिक अभिनंदन किया l

  • स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।

    नेहरू युवा केंद्र नालंदा के स्वयंसेवक और युवा क्लब एवं महिला मंडल के सदस्य गणों के द्वारा कारगिल चौक बिहार शरीफ के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नम आंखों से याद किया। इस अवसर पर स्वंसेवक पिंटू कुमार एवम विकाश कुमार ने कहा कि देश आज करगिल विजय दिवस मना रहा है । 23 साल पहले भारतीय सेना ने करगिल युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था । पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर जिन जगहों पर कब्जा कर लिया था । भारत के जांबाज फौजियों ने उन दुर्गम स्थानों पर दोबारा तिरंगा लहराया था ।

    स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।  स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।

    दरअसल 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था आज ऐसे वीर सपूतों को याद करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और पुरा प्रांगण वीर जवान अमर रहे, अमर रहे के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर एक्स आर्मी मैन संजीव कुमार, बिहार पुलिस बल में तैनात गौरव कुमार,बिहारशरीफ प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार , सिलाव प्रखंड एन वाई वी विकाश कुमार, राहुल कुमार ,सचिन कुमार,पंकज कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार आकाश कुमार पवन कुमार संजीत कुमार आकाश कुमार बबलू कुमार आदि लोग उपस्थिति हुए।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

    यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ नई दिल्ली के प्रसिद्ध संगठन साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड, इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड, और इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलंपियाड (2021-22) में बाजी मारी है।

    विद्या राज (class 4th) को अंतर्राष्ट्रीय रैंक 34 लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन, कक्षा तृतीय की आराध्या को जोनल रैंक 2nd लाने पर सिल्वर मेडल ऑफ एक्सीलेंस, मीनाक्षी कुमारी को विद्यालय रैंक 2nd लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, दिपाली कुमारी को कक्षा 9th को विद्यालय रैंक 1st लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस से पुरस्कृत किया गया। इनके अतिरिक्त 15 और सफल छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

    यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

    बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी सफलता का यह सिलसिला जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का विद्यार्थी जीवन महत्व को समझाया एवं विद्यार्थियों को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

    इस मौके पर दीपक कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, ओम प्रकाश, अभिषेक सिंहा, पियूष कुमार मंडल,नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा, मोहम्मद अज़हर, अतुल कुमार आलोक,स्नेहा कुमारी,श्रुति शिखा, सुनीता कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी,दिव्या कुमारी आदि मौजूद थे।

  • उप विकास आयुक्त द्वारा अस्थावां निरीक्षण

    आयुक्त द्वारा अस्थावां प्रखंड में जीविका एवं मनरेगा के convergence में क्रियान्वित CFP कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय उनमुखीकरण कार्यक्रम में भाग लिया गया l आयोजन का उद्घाटन उप विकास आयुक्त नालंदा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमे PO, BDO, BPM, JE, PTA, PRS, CM एव जीविका के दीदी आदि उपस्थित थे।

    उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा खुद जीविका से जुड़े दीदी के बीच मे बैठकर जीविका दीदी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को सुना गया एवं अधिक से अधिक विकास कार्यों से जुड़ने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

     

    उप विकास आयुक्त द्वारा अस्थावां निरीक्षण  उप विकास आयुक्त द्वारा अस्थावां निरीक्षण

    1. सबसे पहले उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा से गरीब मजदूरों एवं महिलाओं को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई एवं CFP कार्यक्रम में जीविका दीदी की महत्वपूर्ण भागीदारी पर चर्चा की गई l फिर जीविका दीदी को मनरेगा में मिलने वाले मजदूरी, भुगतान एवं मनरेगा के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l साथ ही सभी दीदी से अनुरोध किया गया कि आप अधिक से अधिक महिला मजदूरों का समूह बनाए एवं रोजगार पाए।

    2. फिर उप विकास आयुक्त द्वारा जीविका दीदी के आवास योजना के पूर्ण करने में सहयोग की बात कही गई और बताया गया कि कैसे CLF की दीदी अपने समूह से जुड़े दीदी का आवास समय पर पूर्ण करने में मदद कर सकती हैं।

    3. जीविका से जुड़ी दीदी का यदि शौचालय नहीं है तो उसके लिए किए जा रहे ODEp सर्वे के बारे में भी जानकारी दी गई और उनमे सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया l

  • डॉ धर्मेंद्र कुमार को जदयू के प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर बधाई देने

    राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चर्चित दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को जेडीयू ने अपना प्रदेश महासचिव बनाया है। अपने अथक परिश्रम और लगन के बल पर धारा के विपरीत चलकर डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने अल्प समय में समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पटना के मीठापुर में इनका कृष्णा डेंटल के नाम से क्लीनिक है।
    वर्ष 2011 में बेस्ट डेंटिस्ट ऑफ द ईयर से भी इन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही बिहारी स्मिता पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। इन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया हैं। राजनीतिक कैरियर मे 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने इन्हें आनन-फानन में पटना के कंधार विधानसभा सीट से भाजपा के अपराजित विधायक रहे अरुण कुमार सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतारा था नामांकन के पूर्व धर्मेंद्र चंद्रवंशी को नहीं पता था कि उन्हें कुमार से चुनाव लड़ना है ना की किसी सीट से तैयारी में लगे थे करने के बाद जिस तरीके से उन्होंने विधानसभा में उसका परिणाम था कि भले चुनाव जीते और काफी क्लोज नीतीश कुमार के प्रबल समर्थक में गिने जाने वाले आर्थिक हालात के बीच चिकित्सक बनकर लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाया पटना के मीठापुर इलाके में लोगों के मददगार रहे सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं। तंबाकू नशा उन्मूलन के लिए राजगीर से बिहार शरीफ तक 31 मई 2012 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 25 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाया जिसका प्रभाव के कारण बिहार में गुटखा जनित पदार्थों पर प्रतिबंध लगा। जब बिहार में शराबबंदी कानून लागू नहीं हुआ था उस समय पटना से लेकर दिल्ली तक नशा मुक्ति रथ यात्रा तथा चिकित्सा शिविर के माध्यम से अभियान चला रहे थे। डॉ धर्मेंद्र ने प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार का आभार प्रकट किया है। बताते चले कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीति में अपना आदर्श मानने वाले धर्मेंद्र को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर बिहार के चिकित्सा जगत राजनीतिक जगत के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।

  • बकरा बेचकर युवक हुआ अमीर! 1 लाख की कीमत वाली बकरी में क्या है खास?



    बकरा बेचकर युवक हुआ अमीर! 1 लाख की कीमत वाली बकरी में क्या है खास? | नमस्ते कृषी

    गलती: सामग्री सुरक्षित है !!

    स्रोत लिंक

  • अतिवृष्टीने आधीच नुकसान, आता उरल्यासुरल्या कापूस पिकावर मर रोगाचा प्रादुर्भाव; शेतकरी चिंतेत





    अतिवृष्टीने आधीच नुकसान, आता उरल्यासुरल्या कापूस पिकावर मर रोगाचा प्रादुर्भाव; शेतकरी चिंतेत | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • भारी है किसान का बेटा! प्याज की नई किस्म की खोज की, राष्ट्रपति ने भी की तारीफ



    भारी है किसान का बेटा! प्याज की नई किस्म की खोज की, राष्ट्रपति ने की तारीफ नमस्ते कृषी

    गलती: सामग्री सुरक्षित है !!

    स्रोत लिंक

  • Registration Of PM Crop Bima Yojana Will Be In Post Office





    Registration Of PM Crop Bima Yojana Will Be In Post Office




























    error: Content is protected !!

  • बहुत बड़ी मुश्किल में लालू परिवार.. लालू के सबसे करीबी को CBI ने किया गिरफ्तार

    आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। क्योंकि, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है । सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है । ये गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले में हुई है ।

    भोला यादव गिरफ्तार
    लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि सीबीआई ने उन्हें आज सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया है । भोला यादव की गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले में हुई है । उनपर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है ।

    चार ठिकानों पर छापेमारी
    सीबीआई की टीम बिहार में चार जगहों पर एक साथ छापेमारी भी कर रही है । जिसमें पटना, दरभंगा, गोपालगंज शामिल है । बताया जा रहा है कि दरभंगा में भोला यादव के आवास पर छापेमारी की जा रही है ।

    कौन है भोला यादव
    भोला यादव लालू परिवार के सबसे करीबी हैं। ये लालू यादव के साथ साये की तरह रहते हैं । लालू यादव जब रेलमंत्री थे तब भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि नौकरी के बदले घोटाले का कथित मास्टरमाइंड भोला यादव ही है ।

    क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला
    दरअसल, ये मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे । आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है । जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव पर केस दर्ज किया गया है । अब इस मामले में सीबीआई द्वारा ये पहली गिरफ्तारी है.