Author: Biharadmin

  • बड़ी खबर , बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अभी अभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए , बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह 



    बड़ी खबर , बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अभी अभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए , बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह  – NewstvBihar



























    बड़ी खबर , बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अभी अभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए , बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह 

    बिहार पटना  :-बिहार में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

    मुख्यमंत्री पिछले तीन चार दिन से बीमार चल रहे थे. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. सोमवार को उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है. 

    उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के पहले भी बिहार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के बिहार दौरे से पहले उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जा सके थे.

    Translate »

    error: Content is protected !!

  • महाराष्ट्र में आज का मौसम अपडेट





    महाराष्ट्र में आज का मौसम अपडेट






























    गलती: सामग्री सुरक्षित है !!

  • अधिक बच्चे और कम शिक्षक वाले स्कुलों में अधिक शिक्षको के प्रतिनियोजन करने का आदेश जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को दिया 



    अधिक बच्चे और कम शिक्षक वाले स्कुलों में अधिक शिक्षको के प्रतिनियोजन करने का आदेश जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को दिया  – NewstvBihar

























    अधिक बच्चे और कम शिक्षक वाले स्कुलों में अधिक शिक्षको के प्रतिनियोजन करने का आदेश जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को दिया 

    बिहार  :–प्रभारी डीएम सह एडीएम कृष्ण मोहन सिंह ने वैसे स्कूल जहां बच्चे अधिक है और शिक्षक कम है वहां अतिरिक्त शिक्षक वाले विद्यालय के शिक्षक का प्रतिनियोजन करने का आदेश डीपीओ स्थापना को दिया है।

    समाहरणालय के संवाद कक्ष में शनिवार को आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी डीएम ने यह निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्रभारी डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि, कुल 171 नवनियोजित शिक्षकों में से 141 शिक्षकों का यूएएन नंबर जारी किया जा चुका है।

    प्रभारी डीएम ने शेष 30 शिक्षकों का यूएएन नंबर एक सप्ताह के भीतर जारी करने का निर्देश दिया। प्रभारी डीएम ने 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सभी कागजात सोमवार तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीईओ को दिया गया। वहीं सभी बीईओ को 27 जुलाई तक सभी विद्यालयों में पुस्तकालय क्रियाशील कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी लाभुकों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृतित् का लाभ दिलाने के लिए जिला छात्रवृत्ति समिति की बैठक कराने का निर्देश डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को दिया गया।

    सभी बीईओ और प्रखंड साधन सेवी को साप्ताहिक निरीक्षण प्रतिवेदन शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही डेस्क-बेंच के लिए शीघ्र अधियाचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

    बैठक में डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान सह मध्याह्न भोजन योजना मो. नासिर हुसैन के अलावा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,सभी संभाग प्रभारी, समग्र शिक्षा अभियान, सभी प्रखंड साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना, सभी प्रखंड साधन सेवी बिहार शिक्षा परियोजना एवं सभी लेखा सहायक प्रखंड संसाधन केंद्र मौजूद रहे।

    Translate »

    error: Content is protected !!

  • हेडमास्टर बनाने के लिए 50 हजार घुस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ( BEO )



    हेडमास्टर बनाने के लिए 50 हजार घुस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ( BEO ) – NewstvBihar

























    Translate »

    error: Content is protected !!

  • विशेष पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से रेप के दोषी को दी 20 साल की कठोर कारावास

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिला व्यवहार न्यायालय के विशेष पॉस्को जज सह एडीजे छह आशुतोष कुमार ने नौ वर्षीया नाबालिग के साथ रेप के मामले में एक आरोपित को दोषी पाते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

    साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना भी किया है। जुर्माने की राशि जमा नही करने पर दो साल अलग से सजा भुगतना होगा।

    आरोपित झल्लू सिंह हरनौत थाना क्षेत्र का निवासी है। वह किराना दुकानदार है। मामले में अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक जगत नारायण सिन्हा ने बहस की।

    उन्होंने बताया कि आरोपित नौ वर्षीय बच्ची को बिस्कुट का प्रलोभन देकर अक्सर गलत काम करता था। इसी दौरान 24 दिसम्बर 2019 को 10 बजे दिन में भी उसके साथ गलत काम किया।

    इसके बाद बच्ची लड़खड़ाते हुए घर पहुचीं। माँ को शक होने पर बेटी से पूछताछ की। पीड़िता ने घटना के संबंध में सारी बातें बतायी।

    इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। कोर्ट में घटना का समर्थन में छह लोगों ने गवाही दी थी।

  • केवाईसी नहीं कराये जाने पर किसान लाभान्वित योजना से होंगे वंचित

    नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शऱीफ स्थित हरदेव भवन सभागार में जिला उर्वरक निगरानी समिति एवं जिला कृषि टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की गई।

    समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला में 4610 एमटी यूरिया, 1515 एमटी डीएपी, 297 एमटी एमओपी, 3064 एमटी एनपीके तथा 3359 एमटी एसएसपी उर्वरक का भंडार विभिन्न थोक/ खुदरा विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।

    जिलाधिकारी ने सभी प्रकार की उर्वरक की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया।

    बताया गया कि खरीफ 2022-23 के लिए रैक पॉइंट से उर्वरक की आपूर्ति की मॉनिटरिंग हेतु अनिल कुमार सहायक निदेशक पौधा संरक्षण को रैक पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

    जिलाधिकारी ने बेना स्थित रैक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।सभी उर्वरक दुकानों पर उर्वरक की बिक्री की मॉनिटरिंग हेतु कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को दिया गया तथा उर्वरक की बिक्री के समय संबंधित प्रतिष्ठान पर उनकी अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया।

    उर्वरक की उपलब्धता एवं दर से संबंधित शिकायतों के लिए जिला कृषि कार्यालय में उर्वरक नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112-231143 पर कार्यरत है। कोई भी किसान उर्वरक से संबंधित समस्या की शिकायत उक्त दूरभाष नंबर पर कार्य अवधि के दौरान दर्ज करा सकते हैं।

    प्राप्त शिकायतों को पंजी में दर्ज कराने तथा इसके निवारण के लिए कार्रवाई की मॉनिटरिंग हेतु सहायक निदेशक (शस्य) को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है।

    जैविक कॉरिडोर के तहत 28 समूहों के माध्यम से 2494 किसानों को शामिल कर 1855 एकड़ क्षेत्रफल में जैविक खेती की जा रही है। इन सभी कृषक समूह के जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए सभी प्रखंडों में उनके दूरभाष नंबर का प्रदर्शन कराया गया है।

    जिलाधिकारी ने जैविक उत्पादों के बेहतर मार्केटिंग के लिए आवश्यक संसाधनों का आकलन कर विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

    किसानों से नए केसीसी के 2651 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न बैंकों को उपलब्ध कराया गया है। आत्मा द्वारा किसानों के अंतरराज्यीय, अंतर जिला एवं जिले के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

    राज्य योजनान्तर्गत निजी तालाबों के निर्माण के लिए जिला के पांच वाटर स्ट्रेस्ड प्रखंड- गिरियक, राजगीर, करायपरशुराय, अस्थावां एवं बिंद में 90 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

    मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संदर्भ में बताया गया कि जिला में 8 हजार से अधिक मिट्टी के नमूनों का संग्रहण किया गया है। जिनमें से अब तक 4814 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने शेष नमूने की जांच अविलंब सुनिश्चित करते हुए सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित करने का निर्देश दिया गया है।

  • विदाई समारोह में भावुक हुए डीसीएलआर।

     

    फारबिसगंज/सिटीहलचल न्यूज़

    अररिया: फारबिसगंज अनुमंडल के भूमिसुधार उप समाहर्ता यूनिस अंसारी विदाई के सम्मान में सोमवार को अनुमण्डल परिसर स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर एवं चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया

    सम्मान पाकर वे काफी भावुक होते हुए कहा कि फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में 4 साल 20 दिन की कार्य अवधि में अपने पद का निर्वहन पूरी जवाबदेही एवं ईमानदारी के साथ निभाया। कहा कि यहां के अधिकारियों एवं लोगों से भी काफी लगाव हो चुका है। उसे हमेशा याद रखेंगे। यहां के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार भी हैं। एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला  एवं  एसडीओपी राम पुकार सिंह ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में हमने बहुत कुछ सीखा है

    मौके पर एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीओपी राम पुकार सिंह एडिशनल एसडीओ रंजीत कुमार ,  जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार शर्मा, वाहिद अंसारी , एडवोकेट  राहुल रंजन बसंत राम, अरबिंद मंडल, अतुल कुमार, प्रियव्रत कुमार, शंकर झा,  सुल्तान, सहित अनुमंडल  के कर्मी उपस्थित थे।

  • समिति सदस्य हत्याकांड को लेकर उबल रहा है लोगों का गुस्सा

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी पंचायत के समिति सदस्य और उनके सहयोगी की हत्या पर ताराबारी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण आक्रोश में है और प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए समिति सदस्य को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में सुस्ती बरतने का आरोप लगा रहे हैं। इस मौके पर पहुंचे पूर्णिया जिला चेयरमैन प्रतिनिधि गुलाम सरवर एवं जिला परिषद प्रतिनिधि प्रवेज नाज़ ने समिति सदस्य मोहम्मद शाहबाज आलम एवं उनके सहयोगी मुनाजिर आलम के परिवार से मिलकर संत्वाना देते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि बायसी प्रशासन को इसके कार्य में प्रति तेजी लानी चाहिए, क्योंकि एक प्रतिनिधि की हत्या कोई छोटी बात नहीं होती है

    उन्होंने कहा कि मृतक समिति प्रतिनिधि शाहबाज आलम अपने पंचायत में गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे और उनके कातिल अभी तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है यह बड़े खेद का विषय है। जबकि पूरे गांव के लोग अब शाहबाज आलम के को न्याय दिलाने के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं

    वही ग्रामीणों का कहना है कि जो 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं वह भी ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द किया है, प्रशासन द्वारा कोई भी कार्य नहीं की जा रही है। सिर्फ ताराबारी जाकर आश्वासन दिया जा रहा है महीना दिन गुजरने के बाद में कोई मुजरिम गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

  • न्यूज नालंदा – पिकअप पलटने से कांवरिया की मौत, 31 सवार जख्मी; सभी एक ही गांव के… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा-मुसहरी गांव निवासी 32 कांवारिया देवघर में जलाभिषेक कर पिकअप से लौट रहे थे। झारखंड में रविवार की रात वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने सक एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि, 31 लोग जख्मी हो गए। मृतक पेरु मांझी है। घटना की खबर मिलने पर गांव में कोहराम मच गया। सोमवार को शव लेकर अन्य जख्मी गांव लौटें। जिसके बाद परिवार की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी।

    गांव से करीब 60 लोग देवघर गए थे। ग्रामीण दो वाहन से गए थे। जलाभिषेक कर लौटने में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि, 31 जख्मी हो गए। सिलाव पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव पहुंचकर जख्मी का इलाज किया। सीओ शंभू मंडल ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी को विम्स में भर्ती करा दिया गया है।




    0

  • न्यूज नालंदा – सुबह की सैर पर निकले कोचिंग संचालक को नकाबपोशों मारी गोली, जानें घटना… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के डीटीओ ऑफिस के समीप सोमवार को सुबह की सैर पर निकले कोचिंग संचालक को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। गोली बांह को मामूली रूप से जख्मी कर निकल गई। जख्मी सीतामढ़ी निवसी मिथलेश कुमार हैं। सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।

    पीड़ित ने बताया कि मंगलास्थान रोड में उनका कोचिंग है। सुबह की सैर के लिए वह निकले थे। उसी दौरान कुछ नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी बांह को मामूली रूप से जख्मी कर निकल गई।

    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। संचालक का उनके पार्टनर से विवाद चला आ रहा है। जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा। खुद से जख्मी किए जाने का भी अंदेशा है।




    4