Author: Biharadmin

  • न्यूज नालंदा – स्कूल में खेल रहे छात्र की मौत, जानें कारण …. –

    [


    ]

    रोहित – 7903735887 

    स्कूल की सीढ़ियों से गिरकर छात्र की मौत हो गयी। वेना थाना क्षेत्र के बनवारीपुर-मोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 11 वर्षीय विकास कुमार चौथी में पढ़ता था। छात्र की मौत के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मृतक श्रवण रविदास का पुत्र था।

    प्राचार्य रामाकांत पासवान ने बताया कि टिफीन के समय छत पर कई बच्चे खेल रहे थे। वहां से उतरने के दौरान विकास ने संतुलन खो दिया। इसके बाद नीचे गिर गया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण अस्पताल आकर हंगामा करने लगे।
    हंगामा की सूचना पर बीडीओ लक्ष्मण कुमार व पुलिस वहां पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकार शांत कराया गया।

    थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया। स्थानीय प्रतिनिधियों ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को राशि दी।




    5

  • न्यूज नालंदा – तेज गति की बाइक पानी भरे गड्‌ढ़े में कूदी, एक की मौत दूसरा जख्मी… –

    [


    ]

    सौरभ  – 7903735887 

    नूरसराय थाना इलाके के घोघरा चिमनी भट्‌ठा के समीप रविवार की रात तेज गति की बाइक पानी भरे गड्‌ढ़े में कूद गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा जख्मी हो गया। मृतक दुरुआरा-बेलदारी निवासी स्व. देवनंदन चौहान का 30 वर्षीय पुत्र उदय चाैहान है।

    मौत के खुलासा के बाद ग्रामीण हत्या का संदेह जता रहे थे। हालांकि, जख्मी रामधीन चौहान के पुत्र रामनंदन चौहान के बयान से हत्या की चर्चा पर ब्रेक लग गया। जख्मी पटना में इलाजरत है। बाइक पर सवार हो दोनों दोस्त सोहसरय जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्‌ढ़े में गिर गई। जिससे उदय की मौत हो गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    2

  • न्यूज नालंदा – गर्भ में पल रहे नवजात के साथ महिला की मौत, जानें घटना… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में रविवार की रात गर्भ में पल रहे नवजात के साथ महिला ने फांसी लगाकर खुद की भी जान ले ली। महिला तीन बच्चों की मां थी। आर्थिंग तंगी के कारण वह चौथे बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती थी। पति द्वारा गर्भपात में टालमटोल किए जाने से नाराज हो महिला ने जानलेवा कदम उठाया। मृतका प्रियरंजन कुमार की 25 वर्षीया पत्नी कंचन कुमारी है।

    पति ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। पत्नी दो माह की गर्भवती थी। घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण पत्नी चौथे बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती थी। इस कारण वह गर्भपात कराने कह रही थी। गर्भपात कराने में देरी होने से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
    थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। मायके के परिजन भी खुदकुशी की बात कह रहे हैं। यूडी केस दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    3

  • भारतीये सीमा में ला रहे 150 कार्टून दिलवाले शराब जब्त

     

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    अररिया: नेपाल से भारतीय सीमा के अंदर ला रहे एक ट्रेक्टर नेपाली शराब को नेपाल मोरंग जिला पुलिस ने जप्त किया है।  रविवार रात्रि मोरंग जिला जहादा गांवपालिका 01 कालाबंजारा स्थित नेपाल से भारतीय सीमा की ओर आ रही एक ट्रेक्टर को.01. त. 4913 नेपाली नंबर में 150 कार्टून दिलवाले नेपाली शराब को जांच के क्रम में जप्त किया है

    इस सम्बंध में मोरंग डीएसपी दीपक श्रेष्ठ ने बताया कि एक ट्रेक्टर भारी मात्रा में नेपाली शराब दिलवाले को ले कर जा रहा था की पुलिस को देखते ही चालक ट्रेक्टर व शराब को छोड़ कर फरार हो गया। ट्रेक्टर की तलाशी ली तो 150 कार्टून शराब बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख आका गया है

    ये सभी शराब जोगबनी सीमा क्षेत्र के आस पास ले जा जाने की आशंका है। फरार चालक की खोजबीन जारी है। बरामद शराब व ट्रेक्टर को आगे की करवाई के लिए राजस्व इटहरी कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

  • सशस्त्र सीमा बल ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया वृक्षारोपण

     

    किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

    ठाकुरगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज के साथ-साथ सभी समवाय और वाहा सीमा चौकियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कतिक कार्यक्रम, भारतीया ध्वज संहिता के बारे में विद्यालयों और ग्रामीणों को जागरूक करना वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि शामिल थे

    इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री मधुकर अभिताभ कमांडेंट 19 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय जी-समवाय कदुविटा ए-समवाय पठामारी में एक साथ 400 पौधे लगाए गये।इस क्रम में सी-समवाय मुख्यालय नावडूबा द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय  लोढ़ाबाड़ी में एवं डी-समवाय सुखानी द्वारा उच्च मध्य विद्यालय कादोगांव में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    इस कार्यक्रम का बच्चों एवं उपस्थित सभी ग्रामीणों ने भरपूर आनंद उठाया।कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनूप रोबा कछप, उप कमांडेंट जीत लाल, उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी, सहायक कमांडेंट जय प्रकाश कुमार सहित बल के समस्त अधीनस्त अधिकारीगण एवं अन्य समस्त बलकर्मी उपस्थित थे।

  • कल्याणी शिव मंदिर में दूसरे सोमवारी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    पवित्र सावन महीने के दूसरे सोमवारी को लेकर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। इसी क्रम में कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकुड़ना पंचायत स्थित कल्याणी शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई जहां श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जलाभिषेक किया साथ ही श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना किया

    इस दौरान बच्चों से लेकर बड़ों तक ने मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया। बताते चलें कि इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करते हैं और कहा जाता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से भगवान भोलेनाथ भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

  • दो बसों में भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत, 18 घायल.. पीएम मोदी ने जताया दुख

    सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.. जी हां ऐसा ही मामला सामने आया है । जब बस ड्राइवर से चूक हुई और दो बसों में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस को किनारे से चीरती हुई दूसरी बस निकल गई। दोनों बसें बिहार से दिल्ली जा रही थी और मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, दोनों बसें बिहार से दिल्ली जा रही थी। एक बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कैंटीन के सामने खड़ी थी। सभी यात्री बस से उतरकर कैंटीन में खाना खाने जा चुके थे। तभी दूसरी बस पीछे से आई और एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाली बस पहली बस को चीरते हुए आगे निकल गई।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है। जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डबल डेकर बस को पीछे से दूसरी डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हैं। मृतकों में 2 महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल है। सभी मृतक और घायल टक्कर मारने वाली बस में थे।

    पीएम मोदी ने जताया दुख
    हादसे पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी ट्वीट में कहा गया है कि बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है

    मृतकों की पहचान हुई
    1. ओम प्रकाश राय,ग्राम- लदोरा कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर ।
    2. शिव धारी, ग्राम दोलक, जिला मधुबनी ।
    3. चित्त नारायण, ग्राम- कालापट्टी, थाना- फुल परास, जिला मधुबनी ।
    4. कमलेश कुमार,ग्राम- भीमा मकलेश्वर, थाना- पिपुरी, जिला सीतामढ़ी।
    5. सम्सुद्दीन, ग्राम- खुटौना, जिला- मधुबनी ।
    6. सुबोध,ग्राम- रजघट्टा,थाना- बेनीपट्टी, मधुबनी।
    7. सपना देवी,ग्राम- पुपरी, जिला-सीतामढ़ी।
    8. आदित्य कुमार,ग्राम- पुपरी, जिला-सीतामढ़ी

    सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस
    दरअसल, सीतामढ़ी के पुपरी से रविवार को डबल डेकर बस (UP 17 AT 1353) दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। सोमवार की सुबह 4 बजे ये बस बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी थी। बस में सवार यात्री कैंटीन में चाय-नाश्ता कर रहे थे। आधे घंटे बाद 4:50 बजे अचानक तेज रफ्तार से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने इस बस को पीछे से टक्कर मार दी।

  • विकासशील इंसान पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

    मनीष कुमार / कटिहार

    कटिहार में फूलन देवी के शहादत दिवस के मौके पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी पार्टी) कार्यालय की शुरुआत करते हुए इस जिले में आने वाले दिनों में संगठन को मजबूत करने की बात कही, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि इस क्षेत्र में उनके समाज की बड़ी आबादी है

    इसलिए आने वाले दिनों में पूरे बिहार के साथ-साथ इस इलाके से भी संगठन को मजबूत करते हुए अपने समाज के साथ-साथ बिहार के लोगों के विकास के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

    Join Ezoic affiliate link

  • कटिहार के वरिष्ठ पत्रकारों ने मनाया जिलाधिकारी का जन्मदिन

    मनीष कुमार / कटिहार

    कटिहार के वरिष्ठ पत्रकारों ने मनाया कटिहार के हर दिल अजीज डीएम सर का जन्मदिन, डीएम उदयन मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों ने उनके आवास पर केक काटकर, मिठाई खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया, वरिष्ठ पत्रकारो ने गुलदस्ता भेंट करते हुए उनके लिए मंगल कामना किया

    वहीं तमाम पत्रकारों ने भी कटिहार वासियों की तरफ से जिलाधिकारी के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए मंगल भविष्य की कामना किया। मौके पर पत्रकार सुब्रत गुहा,रितेश रंजन,करण कुमार,प्रिंस कुमार, मनीष कुमार ठाकुर, सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

  • सौरीया में दूसरी सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

     

     पूनम कुमारी/ डंडखोरा

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया शिव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक किया साथ ही बड़े ही श्रद्धा पूर्वक पूजा – अर्चना किया। इस दौरान छोटे बच्चों के अलावा महिलाएं, कुंवारी कन्याएं साथ ही बुजुर्ग ने भी पहुंचकर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया

    वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यहां के श्रद्धालुओं द्वारा मनिहारी के गंगा नदी से गंगाजल लाकर सौरीया शिव मंदिर में जल अर्पण किया जाता है, जिससे कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ खुश होकर अपने भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं।