Author: Biharadmin

  • लगातार हो रही रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान

    पूनम कुमारी/डंडखोरा

    लगातार हो रही रिमझिम बारिश से जहां आम लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हैं, वही अब किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। क्योंकि लगातार बढ़ रही गर्मी और तेज धूप से जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था

    वहीं डंडखोरा क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर भी काफी मायूसी थी, क्योंकि कई ऐसे फसल थे जो तेज धूप की वजह से बर्बाद हो रहे थे। मगर लगातार हो रही रिमझिम बारिश से डंडखोरा प्रखंड के आम लोगों और किसानों ने भी काफी राहत की सांस ली है।

  • अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन


    मनीष कुमार/ कटिहार 

    नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 स्थित शमशेर गंज में अविलंब पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर सड़क बनाओ शमशेरगंज बचाओ संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय धरना सत्याग्रह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा ने किया, जबकि संचालन पूर्व जिला पार्षद मंसूर आलम ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि विकास की मूलभूत सुविधाओं को पाने का अधिकार सभी नागरिकों का है,बावजूद इसके शहर के शमशेरगंज के लोग आज भी सुविधाओं से वंचित हैं

    उन्होंने कहा कि नगर निगम के वार्ड संख्या 2 स्थित शमशेरगंज में रहने वाले हजारों लोगों के आवागमन के लिए एकमात्र सड़क के निर्माण की मांग कई वर्षों से किया जा रहा है, किंतु आज तक वहां सड़क का निर्माण कार्य ना हुआ है और ना ही किसी ने सुधि ली हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से दिसंबर माह के 2021में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी अवगत कराया गया था, मगर अब तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ हैं। उन्होंने कहा कि इसी सड़क निर्माण कार्य के मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य को लेकर कदम नहीं उठाया गया तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो जाती हैं 

    लोगों का आवागमन भी बाधित हो जाता है। लोग चचरी पूल के सहारे आवागमन करने को बाध्य हो जाते हैं। इन सभी लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य करवाने का मांग किया हैं। इस दौरान संघर्ष समिति के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर राजेंद्र वर्मा, अजय साह,संजय पाठक, सुरेंद्र सिंह,अशोक शर्मा, विपिन चौधरी, मंजूर आलम, मुबारक हुसैन, शहीदुर रहमान, अशरफ अली,शफीक आलम, नईम उल हक, विपिन चौधरी, रितेश चंद्र, सत्येंद्र सिंह,अबरार अहमद,प्रभु चौहान,अजय पांडे, सूरज कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद आलम, मोहम्मद मुबारक, एलके प्रसाद सहित सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

  • आवास योजना का राशि उठाकर घर नही बनाने वाले 50 लाभुक के विरुद्ध होगा प्राथमिकी दर्ज

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का  उठा कर घर नही बनाने वाले 50 लाभुको पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.उक्त जानकारी अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने दिया.उन्होंने बताया कि प्रखंड के बनमनखी,सरसी एवं जानकीनगर थाना क्षेत्र के ऐसे 129 लाभुक को चिन्हित किया गया था जो राशि का उठाव कर घर नही बना रहे थे

    जिसके विरुद्ध पूर्व में नीलम पत्र जारी किया गया था.नीलाम पत्र जारी होने के बाद कुछ लाभुकों ने आवास योजना से मिली राशि से निर्माण कार्य शुरू कर दिया.लेकिन इसमें ऐसे 50 लाभुक है जिसने नीलाम पत्र मिलने के बाद भी सोए हैं.जिसके विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दिया गया है

    अंचलाधिकारी श्री विश्वास ने बताया कि बनमनखी थाना क्षेत्र के 12,सरसी थाना क्षेत्र के-9 एवं जानकीनगर थाना क्षेत्र के 29 सहित 50 लाभुकों के विरुद्ध तीनो थाना अध्यक्षों को पत्राचार कर प्राथमिकी दर्ज करनेबक निर्देश जारी किया गया.उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात नामजद सभी लाभुकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.इधर सीओ के इस कार्यवाही से आवास योजना के लाभुकों के बीच हड़कंप मच गया.

  • बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से चलाया वाहन चेकिंग, हड़कम्प

    अमौर।शम्भु कुमार राय 

     पूर्णिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।जिसमें बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कम्प मच गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले दर्जनों  बाइक सवार लोगों से जुर्माना राशि वसूल किया गया

    थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद  एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार  सिंह की अगुवाई  में थाना परिसर गेट सहित रेफरल अस्पताल चौक, गेरूआ चौक ,प्रखंड परिसर गेट आदि स्थानों पर सोमवार की सुबह से ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में बिना हेलमेट एवं बिना कागजात के बाइक चलाने

    वाले लोगों से 4500 सौ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।प्रखंड में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिग से बिना हेलमेट व बिना कागजात के बाइक चलाने वालोँ में हड़कम्प मचा हुआ है।इधर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे जिले अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष को वाहन चेकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

  • बाबा वरुणेश्वर स्थान में दिखा शिवभक्तों का उत्साह,उमड़ रहा आस्था का सैलाब

    पूर्णिया/बमबम यादव

    बाबा बरुणेश्वर स्थान में कांवरियो की जनसैलाब उमर पड़ा पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडल के अंतर्गत बरहाड़ाकोठी प्रखंड के सुदूर क्षेत्र में अवस्थित बाबा बरुणेश्वर स्थान में पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवारी  को हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की वही मंदिर स्थल में उमड़े श्रद्धालुओं का जनसैलाब सुबह से लेकर शाम तक बाबा बरुणेश्वर स्थान के शिवलिंग पर जलाभिषेक व दूध एवं फूलमाला चढाते दिखे। हर हर महादेव , बोलबम,बोलबम,एवं बाबा बरुणेश्वर के जयकारे से गुंजामय हो गया।भीड़ को लेकर मंदिर समिति शिवभक्तों की सुविधा के लिए कतारबद्ध होकर शिवभक्तों को जलाभिषेक करने की समुचित व्यवस्था की गई हैं।वही महिलाओं के लिए अलग व पुरुषों के लिए अलग कतारबद्ध जलाभिषेक करने की व्यवस्था किये हैं। बाबा बरुणेश्वर मंदिर के समिति सदस्य ने बताया कि बाबा के दर्शन के लिए यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालुओं जलाभिषेक करने आते हैं

    पूर्णिया जिले के अलावे भागलपुर, मधेपुरा, कटिहार,सहरसा,किशनगंज, अररिया,खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर,सुपौल एवं विभिन्न जिले से हजारों-हजारों श्रद्धालुओं बाबा बरुण ईश्वर  के दर्शन व जलाभिषेक कर अपने मन्नते मांगते हैं।पवित्र सावन महीने में बाबा बरुण ईश्वर मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है।बाबा बरुण ईश्वर स्थान विकास समिति के द्वारा सावन में होने वाले भीड़ को देखते हुए, श्रद्धालुओं के लिए विश्राम एवं समान को सुरक्षित रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं, एवं समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष दवाई के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं।वही बी कोठी प्रखंड अंतर्गत रघुवंशनगर ओपी पुलिस प्रशासन को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वही मंदिर के समिति बताते हैं

    कि सावन के महीने में यहाँ मेला लगता हैं और भक्तगण दूर-दूर से काँवर में जल लेकर बाबा बरुणेश्वर धाम आते हैं,मंदिर के पुजारी ने बताया कि बाबा बरुणेश्वर धाम में अनेकों रोंगो से छुटकारा पाने हेतु भी बाबा का दर्शन करने श्रद्धालु आते हैं, ऐसी प्रसिद्धि है कि श्री बाबा बरुणेश्वर शिवलिंग की लगातार आरती-दर्शन करने से लोगों को रोगों से मुक्ति मिलती हैं। मंदिर के पुजारी ने कहा बाबा बरुणेश्वर धाम के प्रमुख प्रसाद मावे का पेड़ा एवं रामदाना,चुड़ा मिठाई सहित अन्य सामग्री चढ़ाई जाती हैं, यहां पर मिलने वाले पेड़े की विभिन्न प्रकार का स्वाद अनुरूप बनाया जाता है,पुजारी बताते है कि बाबा बरुणेश्वर धाम के प्रांगण में स्थापित यहां कई देवी-देवताओं की मंदिरों हैं, जिसमें की माँ पार्वती, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती, माँ सीता , माँ काली,हनुमान मंदिर,राम मंदिर ,एवं अन्य मंदिरों अवस्थित हैं।बाबा बरुणेश्वर की यह कहानी बड़ी अद्भूत और निराली है।

  • Tomato Market Price Today In Maharashtra





    Tomato Market Price Today In Maharashtra






























    error: Content is protected !!

  • छात्र आंदोलन की उपज राजनेता छात्रों की समस्याओं पर चुप है- डॉ प्रकाश चंद्रामगध विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर सरकार की चुप्पी शर्मनाक- आईसा

     गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    इस देश और राज्य की दुर्भाग्य है कि छात्र आंदोलनों से निकलने वाले राजनेता छात्रों की समस्याओं पर चुप्पी साधे हुवे है। शिक्षा और शिक्षा व्यवस्था पर वे चुप्पी साधे हुवे है। इससे छात्रों की बीच की राजनीति शांत है फिर भी ऐसे दौर में इंकलाबी छात्र संघर्ष कर रहे है। ये शिक्षा के साथ मगध के सम्मान और भावी पीढ़ी के प्रति स्वाभिमान उत्पन्न के लिए आप लड़ रहे है। जीवन मे हवा, पानी, भोजन जितना जरूरी है उससे अधिक शिक्षा की आवश्यकता है। क्योंकि शिक्षा जब होगी तो सारी भौतिक सुखों की प्राप्ति की जा सकती है। सरकार या राजनीति पार्टी शिक्षा को सरोपरि इसलिए नही रखते है कि जब आप छात्र होकर लड़ते है तो अग्निवीर होते है। और जब अपना सत्ताधारी रहनुमा चुनना होता है तो हम जाति और धर्म मे बट जाते है। जबतक हम जाति धर्म और क्षेत्र में बटे रहेंगे तबतक हमसबो को ये राजनेता धोखा देते रहेंगे। सरकारी तंत्र को इतना कमजोर कर दिया जाए ताकि आसानी से निजीकरण किया जा सके। उक्त बातें इंकलाबी छात्र के अनिश्चतिकालीन धरना के 28वां दिन लोजपा (रामविलास) सह हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने कही। वही आईसा के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि पूरे शिक्षा को बर्बाद करने की साजिश चल रही है। विश्वविद्यालय के प्रशासन के साथ साथ राज्य और केंद्र की सरकार मगध विश्वविद्यालय को बर्बाद कर मगध के धरती पर इसी विवि से बाजारीकरण की दौर में ले जाएगा। विगत 28 जून से इंकलाबी छात्र आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार चुप्प है ये सबसे शर्मनाक है। आईसा द्वारा आगामी 29 एवं 30 जुलाई को विश्वविद्यालय में व्यपाक आंदोलन किया जाएगा। मंच के संचालन और अध्यक्षता कुणाल किशोर ने किया। वही संरक्षक और संयोजक कमलेश और दीपक दांगी ने बताया कि कल से कुलपति और प्रतिकुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक के कार्यलय में अनिश्चतिकालीन तालाबंदी कर दी जाएगी। इस मौके पर रोहित कुमार, अशोक कुमार, विकास, सोनू कुशवाहा, हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के  चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा, शेरजहा, तुफैल आलम, टिंकू, पंकज टैक्टिकल, आकाश रंजन, रंजीत राज, नाजिर आलम, लोजपा नेता अमित शर्मा, सोनू कुमार, अजय कुमार, अक्षय कुमार सिंह, लोजपा जिला छात्र अध्यक्ष नीतीश शर्मा, सत्य प्रकाश प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र लोजपा साथ ही मगधी बॉय के विश्वजीत और युगेल किशोर ने आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर आंदोलन को मजबूत किया।

  • गया जिला सरपंच संघ कार्यकारिणी समिति का किया गया गठन

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

     गया जिला सरपंच संघ का नए कार्यकारिणी समिति का गठन 24 प्रखंड के अध्यक्ष एवं सरपंच गण की उपस्थिति में किया गया सभी सरपंच गण ने आपसी सहमति से अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध बबीता कुमारी को चुन लिया जबकि उपाध्यक्ष के रूप में वजीरगंज के  पतेड़ मंगरावाँ पंचायत  के सरपंच महेश कुमार सुमन को चुना गया आज इस बैठक की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी सदस्य के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया जबकि संचालन प्रदेश सचिव उमेश कुमार यादव ने किया। उपस्थित  सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जिला कमिटी का गठन किया। इसके उपरांत जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहीं की पूरे जिला के सरपंच का किसी भी प्रकार की समस्या हो तुरंत सूचित करे मै सदैव निदान करने का प्रयासरत रहूंगी। जिस प्रकार आप सभी ने मुझ पर भरोसा किया है इस खरा उतरने का भरपूर कोशिश करूंगी। वहीं जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार सुमन ने सभी वरिष्ठ सरपंच साथियों के प्रती आभार जताते हुए कहा कि जिस प्रकार सभी साथी ने एक नौजवान पर भरोसा किया है उसे कभी नहीं तोड़ूंगा। आप सभी गार्जियन समान सरपंच भाईयो के सुख दुख मै सदैव खड़ा रहूंगा। बैठक में आगामी 05 अगस्त को आयोजित पंच सरपंच के हक अधिकार के लिए लिखित 11 सूत्री मांग को लेकर गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

    इस विशेष मांग को लेकर सभी प्रखण्ड के अध्यक्ष महोदय को दिशानिर्देश दी गई है कि सभी पंचायत के पंच और सरपंच की उपस्थिति अनिवार्य है।

  • July 31 Deadline For ‘e-KYC





    PM Kisan: July 31 Deadline For ‘e-KYC






























    error: Content is protected !!

  • नवनिर्वाचित टाउन लेबल फेडरेशन की प्रथम बैठक की गई।

    बिहारशरीफ के कचहरी मोड़ के निकट चिल्ड्रन पार्क में टाउन लेबल फेडरेशन की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार के अध्यक्षता में की गई जिसमें बिहारशरीफ के सभी मोड़ों पर रेलिंग लगाने वेंडिंग जोन बनाने फुटपाथियों के लिए सुलभ शौचालय बनाने एवं पानी की व्यवस्था करने नगर निगम द्वारा प्लास्टिक के बने पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के नाम के आड़ में फुटपाथियों से नजायज रुपैया वसूलने पर रोक लगाया जाए आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत बाद इस संबंध में नगर निगम के उप नगरयुक्त सत्येंद्र कुमार वर्मा से मिला गया

    और उन्होंने आश्वासन दिए की इन मुद्दों पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा।इस बैठक में फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ठेला फुटपाथ भेंडर यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर साव महासचिव लाल बिहारी लाल उपस्थित थे एवं प्रतिनिधि मंडल में ये तीनों शामिल हुए।इस मौके पर नवनिर्वाचित टाउन लेवल फेडरेशन के सदस्य शैलेंद्र कुमार मुन्ना कुमार अशोक साव डोमन मियां दिलीप कुमार संजू मालाकार रंजीत कुमार उर्फ छोटेलाल मनोज ताती पिंटू कुमार कृष्ण प्रसाद पवन कुमार अखिलेश प्रसाद मीना देवी कांति देवी मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।