Author: Biharadmin

  • पटना में शराब पार्टी करते नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    राजधानी पटना में पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपी देर रात बीच सड़क पर शराब पार्टी कर रहे थे। इनके के पास से शराब की बोतल,ग्लास,चखना और सिगरेट जब्त किया है । तीनों शराब के नशे में धुत्त थे।

    क्या है मामला
    मामला राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना की है। तीनों आरोपी कांटी फैक्ट्री रोड पर एक कैंटीन के सामने सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।

    इसे भी पढ़िए- हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    बोतल फेंककर भागने लगे आरोपी
    पत्रकारनगर के थानाप्रभारी मनोरंजन भारती के मुताबिक, पुलिस की टीम जैसे ही आरोपियों के पास पहुंची। वैसे ही तीनों आरोपी बोतल फेंककर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर तीनों को धर-दबोचा। पुलिस से बचने के लिए तीनों ने रिश्वत की पेशकश भी की। लेकिन पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

    इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    कौन कौन गिरफ्तार
    पटना पुलिस के मुताबिक जिन तीन आरोपियों को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया गया है । उसमें एक नालंदा का प्रॉपर्टी डीलर है। पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर रौशन कुमार है और वो कतरीसराय थाना के पलटपुरा का रहने वाला है । जबकि अन्य दो आरोपियों में आलोक कुमार मालसलामी थाना के सिमलीचक नूरी का रहने वाला है। जबकि तीसरे का नाम नंदा कुमार है जो अगमकुआं का रहने वाला है । पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है ।

  • न्यूज नालंदा – हिरण्य पर्वत पर मास्टर साहब को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से पीटा, जानें कारण  –

    राज – 7903735887 

    शहर का हिरण्य पर्वत इन दिनों बदमाशों का सेफजोन साबित हो रहा है। पर्वत का इलाका लहेरी और सोहसराय थाना इलाके में है। इसके बाद भी पुलिस पहाड़ पर नियमित गश्ती नहीं करती। यही कारण है कि यहां गंजेड़ियों और सुट्‌टाबाजों का जमावड़ा लगा रहता है। ताजा घटना यहां युवक की दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट से पिटाई किए जाने का हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा है कि कोचिंग शिक्षक पर्वत पर युवती के साथ इश्कबाजी कर रहा था। जिसपर उसके ससुराली परिवार को नजर पड़ गयी | फिर क्या था शिक्षक का रिश्तेदार अपने दोस्तों को बुला लिया और रंगेहाथों पकड़ लिया और पिटाई क्र दिया |  बदमाशों की संख्या एक दर्जन से अधिक थी। घटना लहेरी थाना इलाके में हुई।

    वायरल वीडियो की शहर में तेजी से चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि कोचिंग शिक्षक छात्राओं के साथ अक्सर इश्कबाजी करता था। इसी कारण उसकी पिटाई की गई। पीड़ित शिक्षक भैंसासुर मोहल्ला में कोचिंग चलाते हैं ।

    बड़ी घटना के पुनरावृत्ति की आशंका

    हिरण्य पर्वत की सुरक्षा भगवान भरोसे है। यह हाल तब है जब यहां हत्या समेत अन्य आपराधिक घटना हो चुकी है। यही नहीं, बदमाश मकबरे से सिजरा और देवी मंदिर से घंटे की भी चोरी कर चुके हैं। छेड़खानी, चोरी तो हर दिन होती है। मंदिर के पीछे नशेड़ी पूरे दिन सुट्‌टाबाजी करते हैं। यह इलाका सोहसराय थाना क्षेत्र का है।

    पुलिस कर रही कार्रवाई का दावा
    सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जांचोपरांत पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगी।

  • मधुमक्खी पालन के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर का निधन

    रुपौली /बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णियां : गोड़ियरपट्टी श्रीमाता पंचायत के मेंहदी गांव निवासी मधुमक्खी पालन के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर बद्रीनारायण मंडल का 78 वर्ष की उम्र में शनिवार रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया। श्री मंडल लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी। वे पटना में मधुमक्खी पालन विभाग में काफी दिनों तक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे। सेवानिवृत्त होने के बाद रूपौली प्रखंड के मेंहदी गांव में रह रहे थे

    इनके असामयिक निधन पर गोड़ियरपट्टी श्रीमाता के उपमुखिया सह वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार बादल, पुत्र विनय कुमार, पुत्र रवि भूषण, ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार, पोठिया के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार प्रभा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार कन्हैया सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त की है।

  • कटिहार में गाड़ियों के पार्ट्स दुकानों में छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

    मनीष कुमार/ कटिहार

    कटिहार में बिक रहे थे ऐसे ही डुप्लीकेट पार्ट्स जो आपके यात्रा पर लगा सकता है ब्रेक,गाड़ियों के पार्ट्स दुकानों में छापेमारी में कई खुलासा हुआ हैं। कंपनी प्रतिनिधियों के साथ अंचलाधिकारी सोनू भगत और सहायक थाना पुलिस टीम ने मिर्चाईबारी स्थित ट्रैक्टर और गाड़ियों के पार्ट्स दुकान एशियन ट्रैक्टर्स सहित अन्य दुकानों में छापेमारी करते हुए कहीं नकली पार्ट्स को बरामद किया है

    वहीं कंपनी से जुड़े प्रतिनिधि ने बताया कि सूचना मिला था की कंपनी की डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स यहां बेचा जा रहा है,जिसको लेकर जिलाधिकारी को सूचना दी गई थी,जिसके बाद यह छापेमारी हुई है। इस दौरान सहायक थाना के आलोक राय, राजेश कुमार, रमाकांत कुमार,गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

  • खेल संघ की बैठक आयोजित लिए गए कई निर्णय

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    जिला खेल संघ की एक बैठक बीएसए कार्यालय में संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी खेल संघों को अपना अपना खेल कार्यक्रम की सूची देने को कहा गया ताकि खेल मैदान सभी संघों को आवंटित किया जा सके। बैठक में स्वतंत्रता दिवस अपने समय अनुसार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न खेल संघों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला खेल संघ की स्थापना दिवस भी मनाने का निर्णय लिया गया

     बैठक में स्पष्ट रूप से सभी खेल संघों को हिदायत दी गई की अनुशासन का पालन अवश्य किया जाए और खिलाड़ियों को भी अनुशासित रूप में रहते हुए खेलने को कहा जाए साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की अनुशासित संघ और अनुशासित खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा। डीएसए मैदान के जीर्णोद्धार हेतु जनप्रतिनिधि एवं वरीय पदाधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया

    जिला खेल संघ की कमेटी को विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया। धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त की गई।बैठक में अध्यक्ष गौतम वर्मा उपाध्यक्ष ए.के बॉस, सचिव अजीत सिंह कोषाध्यक्ष एमएच रहमान, संयुक्त सचिव नीरज सिन्हा, गौतम ठाकुर सदस्य मिथिलेश पोद्दार अजय कुमार क्रिकेट संघ के सरजील असरार उर्फ गुड्डू आदि उपस्थित थे।

  • शिव शिष्य परिवार ने किया वृक्षारोपण 27 तक चलेगा अभियान

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    शिवशिष्यता की जननी एवं प्रेरणास्रोत पूज्य दीदी नीलम आनंद जी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर पूरे बिहार में चल रहे 20 से 27 जुलाई 2022 तक वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत रविवार को रानीपतरा के प्राकृतिक चिकित्सालय में शिवशिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन पूर्णियां के तत्वावधान एवं शिवशिष्य अशेष कुमार आशीष की अगुवाई में सैकड़ों शिवशिष्यों द्वारा पौधरोपण कर दीदी नीलम आनंद जी का जन्मोत्सव मनाया गया।वृक्षारोपण हेतु जनजागरण के लिए सैकड़ों फलदार पौधों के साथ झांकी निकाली गई। इस मौके पर गगनभेदी नारे लगाए गए सांसे हो रही है कम,आओ वृक्ष लगाए हम,वृक्ष  हैं धरा का आभूषण आओ दूर करें प्रदूषण जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए और झांकी निकाली गई

    इस अवसर पर पूर्णियां सदर विधायक विजय खेमका भी मौजूद थे।उन्होंने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की निरंतर होते हुए मानवीय मूल्यों के ह्रास एवं प्रकृति पर आसन्न संकट की भयावह स्थिति में शिवशिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से जन आवाम को शिव का शिष्य बनाकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर मानव कल्याण के लिए अपनी महान भूमिका निभाता आ रहा है।वही इस मौके पर जिला पार्षद राजीव सिंह ने फाऊंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए साहब श्री हरींद्रानंद जी का आभार व्यक्त किया जिनके माध्यम से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।फाउंडेशन के अशेष कुमार आशीष ने बताया कि पूरे पूर्णियां जिले में अबतक 40 हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है।अगले 27 जुलाई तक और भी पौधा लगाया जाएगा

    उन्होंने बताया कि पौधे लगाने का एक ही उद्देश्य हैं कि लगातार जिस तरह हरे भरे पेड़ पौधे की कटाई हो रही है इससे लगातार लोगों को शुद्ध वातावरण से दूर होना पड़ रहा है। इससे फाउंडेशन ने एक अभियान चलाकर पूरे भारत में पौधरोपण अभियान चला रहे हैं ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में जिंदगी जी सकें।इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रिंयका वर्मा, मुंशी यादव,सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग के लोग,सहित कई गणमान्य मौजूद थे। वही शिवशिष्य अजय अग्रवाल, अमीन पासवान,जितेंद्र चौधरी, श्री राम,वीना,कल्पना ,ममता , दीपू रानी,कुंती देवी,लक्ष्मी देवी,चंद्रिका देवी,शबनम श्रीवास्तव,लाल बाबू पासवान सहित सैकड़ों शिव शिष्य/शिष्याओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया।

  • मदरसा विवाद में चाकूबाजी में 2 गंभीर रूप से घायल

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर काली मंदिर के समीप शनिवार रात्रि आधे दर्जन लोगो ने दो व्यक्ति पर चाकू और लोहे के रड से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।हल्ला करने पर दोनो युवकों की जान बच सकी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए आरएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है

    घटना को लेकर पीड़ित मो मुर्शिद आलम ने बताया कि मेरा छोटा भाई मोहम्मद अरशद आलम जो महेंद्र कपूर चौक से अपना किताब का दुकान बंद कर घर लौट रहा था जैसे ही महेंद्रपुर काली अस्थान चौक के पास पहुंचा उसी बीच पूर्व से घात लगाए गाँव के ही मो फिरोज, मो तौफीक रजा, मो मंजर आलम, मो हसीबुर, मो इरफान सहित अन्य लोगों ने चाकू व लोहे के रड से उनके उपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। वही मंजर आलम ने लोहे के रड से मारकर उसका भी सर फोड़ दिया। ग्रामीणों ने हमलोगों को ऑटो पर सवार कर मुफस्सिल थाना भेजा। जख्मी हालत में ही हमलोग मुफस्सिल थाना गए जहां से इलाज हेतु आरमसीएच पूर्णिया हम लोगों को इलाज कराने के लिए भेजा गया

     वही ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों के बीच महेंद्रपुर मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों के द्वारा पहले से भी थाना में केस किया जा चुका है। उसी मामले को लेकर दुश्मनी के कारण यह घटना हुई है। वही इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है, मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय प्राचार्य संघ की बैठक आयोजित

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    रविवार को बी.एन सी काॅलेज, धमदाहा परिसर में सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय प्राचार्य संघ, पूर्णियाँ विश्वविद्यालय पूर्णियाँ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ए.एम डिग्री काॅलेज, अररिया के प्राचार्य मो. रकीब अहमद ने की। इस बैठक में विश्वविद्यालय क्षेत्राधीन सम्बद्ध महाविद्यालयों की समस्याओं से अवगत होते हुए संघ के पुनर्गठन का कार्य सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से प्रो.रकीब अहमद अध्यक्ष, प्रो.गिरीश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, प्रो.जयप्रकाश मलिक सचिव,प्रो. श्यामानंद कोषाध्यक्ष बनाये गये

    पूर्व से खाली पड़े संरक्षक,संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी के पद पर क्रमशः प्रो.अशोक कुमार आलोक, प्रो.अजय कुमार साहा व प्रो.शिवकुमार को नामित किया गया।बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा वर्षों से विभिन्न काॅलेजों की 30%राशि लंबित रखने, नामांकन के लिए सीट वृद्धि एवं सेवा सामंजन में शिथिलता बरतने को लेकर विश्वविद्यालय के रवैये पर क्षोभ प्रकट किया गया। संघ ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु माननीय कुलपति से भेंट-वार्त्ता का निर्णय लिया

    बैठक में प्रो.रकीब अहमद, प्रो.गिरीश कुमार सिंह, प्रो.जयप्रकाश मलिक, प्रो.श्यामानंद, प्रो.अशोक कुमार आलोक, प्रो.निरानंद मिश्र, प्रो.शिवकुमार, प्रो.जावेद आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे। बी एन सी काॅलेज के प्राचार्य प्रो.कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का अभिनन्दन किया तथा प्रो.रकीब अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

  • भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भानू सिंह ने कटिहार जिले को सुखा क्षेत्र करने की मांग की

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भानू मिश्रा ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार  उपमुख्यमंत्री ,तारकिशोर प्रसाद, सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी,से लगातार कटिहार सहित कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में बारिश के अभाव व तपती धूप के कारण लगभग

    सभी किसानों के धान के बिचरे जल जाने के कारण कटिहार जिला सहित कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करते हुए किसानों को कृषि सहयोग राशि भुगतान करने की मांग की है । ताकि कोढा प्रखंडों के अनेको गरीब किसान को  आर्थिक मदद मिल सके।

  • फलका प्रखंड मुख्यालय में उप मुखिया संघ की बैठक

    सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड मुख्यालय में रविवार को वार्ड सदस्य संघ प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा आदित्य की अध्यक्षता में फलका प्रखंड के सभी पंचायत के उप मुखिया की बैठक रखा गया जिसमें प्रखंड के सभी उप मुखिया उपस्थित हुए सभी उप मुखिया द्वारा बताया गया कि हम सभी यह संघ प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के हित में कार्य करेंगे। वार्ड सदस्य संघ प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा दीप ने

    बताया कि सभी उप मुखिया के सर्व सहमति से मोहम्मद साजिद हथवारा उप मुखिया को अध्यक्ष पद, बबलू कुमार महलदार को उपाध्यक्ष पद, पवन कुमार सिंह सोहथा दक्षिण को सचिव पद तथा अमृता सिंह पीरमोकाम को महासचिव पद के रूप में निर्वाचित किया गया उप मुखिया मोहम्मद साजिद आलम ने बताया कि वार्ड सदस्य संघ के साथ जो यह अन्याय वह अपमान किया जा रहा है इस संघ को मजबूती और सशक्त करने के लिए प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण आदित्य ने यह सजेशन दिया

    हम लोग सभी एकजुटता का प्रमाण दे और मेरा अधिकार क्या है इसको हम समझेंगे जिसके कारण हमको आज अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर उपस्थित उप मुखिया अरुण मंडल, सहदेव मंडल, अखिलेश कुमार मंडल, मांगन साह, मोहम्मद शेख शेरउद्दीन, मोहम्मद कुद्दुस, वार्ड सदस्य मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद आसिफ राजा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।