Author: Biharadmin

  • आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सूद खोर पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

    घटना में मृतक के बचे हुए परिजनों को पप्पू यादव ने लिया गोद, दी तत्काल 50 हजार की आर्थिक मदद और रोजगार के लिए 2 लाख रुपए

    पप्पू यादव के सिपाही राजू दानवीर ने कहा – घटना में अगर न्याय नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन

    नवादा, 16 नवंबर 2022 : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज नवादा जिले के रजौली थानांतर्गत अमवां गांव में केदार लाल के परिजनों से मिले, जिन्होंने बीते दिनों सूदखोरों के दवाब में अपने परिवार के 4 बच्चों समेत 6 सदस्यों के साथ जहर खाकर आत्म हत्या कर ली थी। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद सूदखोर पर 302 का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि केदार लाल के परिजनों ने बताया कि वह मूल से 3 गुना अधिक दे चुका था, बावजूद इसके उस पर पैसे के लिए दवाब बनाया जा रहा था, जिसमें वह असमर्थ था और मजबूरन उसने परिवार संग आत्महत्या को चुना।

    पप्पू यादव ने कहा कि यह अतिसंवेदनशील मामला है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने पीड़ित के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की और बच्चों को गोद लिया है। साथ ही उनको रोजगार के लिए दुकान खोलने के वक्त 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित को इंसाफ दिला कर रहेंगे, इसके लिए हमारी पार्टी को जो करना पड़े, उससे पीछे नहीं हटेंगे।

    पप्पू यादव ने बताया कि इस घटना में दुर्भाग्यपूर्ण बात ये भी रही कि एक बच्ची जिसे बचाया जा सकता था, वह भी उचित इलाज के अभाव में मौत के गाल में 14 घंटे बाद समा गई। यह प्रदेश के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम था। अस्पताल मात्र 3 हजार रुपए के चक्कर में एक बच्ची इलाज नहीं किया और उस मरने के लिए छोड़ दिया।

    मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने भी दुख व्यक्त किया और कहा कि बचे हुए परिवार को अगर इस घटना में इंसाफ नहीं मिला, तो नवादा में युवा परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की खामोशी निंदनीय है।

  • अब Post Office पर देख‍िये अपनी तस्‍वीर – मनपसंद फोटो लगवाने के लिए देने होंगे इतने रुपये..


    न्यूज डेस्क : भारत सरकार स्टांप योजना लेकर आई है। इसके तहत आप डाक स्टांप पर अपने किसी सगे संबंधी या अपनी पसंद की तस्वीर को लगवा सकते हैं। जी हां आप डाक स्टांप पर किसी महापुरुषों, पशु पक्षियों आदि के तस्वीर को देख रहे हैं।

    लेकिन अब आप अपनी पसंद की तस्वीर भी इन स्टांप पर लगवा सकेंगे और खास बात तो यह है कि आपके द्वारा लगाए गए तस्वीर वाले स्टांप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस स्टम को किसी लिफाफे में चिपका कर अपना काम भी करवा सकते हैं।

    300 रुपये में 12 टिकट

    300 रुपये में 12 टिकट

    विश्व डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान शुरू की गई माई स्टाम्प योजना के तहत मात्र 300 रुपये जमा कराने होंगे। जिस दिन आप पैसा जमा करोगे उसी दिन इस राशि से आपको पांच रुपए के 12 टिकट (एक शीट) उपलब्ध करा दिए जाएंगे। डाकघर से जारी ये डाक टिकट अन्य डाक टिकटों की तरह ही मान्य होंगे। आप इस टिकट को लिफाफे पर चिपका कर भी उपयोग कर सकते हैं। फोटोयुक्त डाक टिकट बनवाने की एक ही शर्त है कि जिस व्यक्ति का फोटो जारी किया जाना है वह जीवित हो।

    इन्हे भी मिलेगा फायदा

    इन्हे भी मिलेगा फायदा

    सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्टांप योजना के तहत कोई भी कंपनी या समूह अपनी मनपसंद की तस्वीर वाला डाक टिकट बनवा कर इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए कंपनियों या समूह को 5000 शीट टिकट बनवाने होंगे। डाकघर से इतनी बड़ी संख्या में टिकट जारी करने पर विभाग की ओर से उक्त कंपनी को 20 फ़ीसदी छूट दिया जाएगा।

    [rule_21]

  • बिहार में बड़ा खेल – एक ही बहाली में दो-दो बार नियुक्ति पत्र दे रही नीतीश सरकार..


    डेस्क : बिहार सरकार पर विपक्ष हमलावर हो रहे हैं। इन पर अपनी चेहरा चमकाने का आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 10449 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है। अब ध्यान देने वाली बात यह है कि एक ही पद के लिए कितनी बार नियुक्ति पर दी जाएगी?

    मिली जानकारी के मुताबिक जिन पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है। इन सभी पुलिसकर्मियों को पूर्व में ही नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। यहां तक कि यह पुलिसकर्मी अभी ट्रेनिंग में है।

    बता दें कि सभी दरोगा को रीजनल डीआईजी और आईजी के द्वारा नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। इसमें से कुछ पदों पर बहाली हुए पुलिसकर्मियों को जनवरी महीने में तो कुछ को 1 महीने पहले नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। सिपाही के पद पर बहाली हुए पुलिसकर्मी को जिले के एसपी ने अपनी ओर से नियुक्ति पत्र दिया है। अब ध्यान देने वाली बात यह है कि जब पहले नियुक्ति पत्र दे दिया गया है तो फिर दोबारा से देने का क्या मतलब बनता है।

    इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। गंगवार ने साफ कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पहले नियुक्ति पत्र सुपर जा चुके हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसमें सभी को समेकित रूप से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। वही इस मामले पर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है विपक्ष लीडिंग कमेंट पर जमकर बरस रही है।

    [rule_21]

  • महज 20 रुपये में बढ़ा सकते हैं कार का माइलेज, जानें – खास ट्रिक..


    डेस्क : पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने के बाद लोग गाड़ी के माइलेज पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। हर कोई अधिक माइलेज देने वाली कार खरीदना चाहता है। ऐसे में यदि आप पहले से कार खरीद कर रखे हैं और माइलेज काफी कम दे रही है तो यह खबर आपके लिए काम की है। आज हम आपको कई ऐसी उपाय बताएंगे, जिससे आपके पुरानी कार का माइलेज बढ़ जाएगा। इसके लिए आपको महीने में महज 20 रुपए खर्च करने होंगे। तो आइए जानते हैं।

    कार माइलेज बढ़ने के लिए इसका देखभाल करना जरूरी है। कार के अधिक दूरी तय करने पर उसके टायर घिस पिट जाते हैं। इससे गाड़ी माइलेज कम देती है। कई बार तो अच्छे मैकेनिक से रिपेयर कराने के बाद भी कार का माइलेज नहीं पढ़ पाता है। इसके टायर का ध्यान रखना जरूरी है।

    20 रूपये में मिलाइज

    20 रूपये में मिलाइज

    आपके पास कोई भी कार हो और कार कितनी भी नई या पुरानी हो, उसके टायरों का एयर प्रेशर हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर चेक करना चाहिए। आम तौर पर एक बार के प्रेशर चेक के लिए 5 रुपये का खर्च आता है। वैसे तो कई फ्यूल पंप पर यह सुविधा फ्री में भी मिलती है। 5 रुपए के हिसाब से भी जोड़ेंगे तो एक महीने में 20 रुपए ही खर्च होंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि टायर का प्रेशर कम होने से कार के माइलेज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

    जान लीजिए ये खास बात

    जान लीजिए ये खास बात

    आमतौर पर किसी भी कार के टायर में हवा का दबाव 30 से 35 पीएसआई के बीच होना चाहिए। PSI वायुदाब मापने की इकाई है। ज्यादातर कंपनियां दबाव बनाए रखने की सलाह देती हैं। हालाँकि, SUV, MPV या हैचबैक जैसी कार के लिए, यह दबाव थोड़ा अधिक या कम हो सकता है।

    [rule_21]

  • सिर्फ ₹8000 में Honda Activa को बनाएं अपना, जानिए-क्या है ऑफर..


    न्यूज डेस्क : भारतीय बाजार में स्कूटर की काफी मांग है। लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आस-पास के काम करने के लिए स्कूटर रखते हैं। इसका इस्तेमाल बच्चे बूढ़े सभी वर्ग के लोग करते हैं। वहीं स्कूटर में एक्टिवा का काफी नाम है। ऐसे भी आप भी होंडा एक्टिवा खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप महज 8000 रूपये में अपने घर एक्टिवा ले आ सकते हैं। तो आइए ईएमआई से जुड़ी जानकारी को आपके साथ साझा करते हैं, ताकि आप आसानी से कम पैसों में एक्टिवा खरीद सकें

    भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 6जी तीन वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट, डीलक्स वेरिएंट और वैरीअंट प्रीमियम एडिशन शामिल है। इसकी कीमत 73,086 से लेकर 76,587 तक है। इस लेख में हम आपको इसके ईएमआई कैलकुशन के बारे में बताएंगे। इन स्कूटर को खरीदने पर आपको 10% डाउन पेमेंट जमा करना होगा। इसके बाद 3 सालों की अवधि पर आप फाइनल कर सकेंगे।

    ये हैं कैलकुलेशन

    ये हैं कैलकुलेशन

    स्टैंडर्ड वेरिएंट की ईएमआई कैलकुलेशन की बात करें तो स्टैंडर्ड वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत (दिल्ली) 84,252 रुपये है। इसमें हम 3 साल के लिए ईएमआई की अवधि की बात करते हैं और ब्याज की दर 10 प्रतिशत देखते हैं तो आपको 8,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा और आपको 2,460 रुपये प्रति माह की ईएमआई देनी होगी।

    डीलक्स वेरिएंट की बात करें तो इसकी ऑन-रोड कीमत (दिल्ली) 86,436 रुपये है, जिसमें 3 साल की ईएमआई के लिए 10 फीसदी ब्याज लिया जाता है तो आपको 9 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। आपकी मासिक किस्त 2,499 रुपये होगी। इसी तरह प्रीमियम एडिशन के लिए 87,525 रुपये चुकाने होंगे। अगर 3 साल में 10 फीसदी ब्याज की बात करें तो आपको 9 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। आपको जो ईएमआई मिलेगी वह 2,534 रुपये प्रति माह होगी।

    8000 रूपये के एक्टिवा 6जी

    8000 रूपये के एक्टिवा 6जी

    [rule_21]

  • बिहार में अब अवैध ईट-भट्टों की खैर नहीं, कोर्ट ने की बड़ी कार्रवाई, जानें –


    डेस्क : बिहार में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टों पर शिकंजा कसा जा रहा है। दरअसल ये ईट भट्टे प्रदूषण विभाग के मानक पर खड़े नहीं उतर पाए। इस वजह से इन्हें बंद करा दिया गया। ईंट भट्टे से निकलने वाली धुवां वातावरण को काफी प्रदूषित करती है। इस वजह से प्रदूषण विभाग ने कई नियम लाएं। नए ईंट भट्ठा लगाने के लिए लोगों को इन नियमों से गुजरना होगा। वहीं पुराने और अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टे को रडार पर लिया जा रहा है।

    बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने राज्य में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठों से हो रहे प्रदूषण के मामले की सुनवाई की। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अनमोल कुमार की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की खंडपीठ के समक्ष कार्रवाई रिपोर्ट पेश की।

    कोर्ट ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन कोर्ट अगली सुनवाई में इस संबंध में विस्तृत आदेश पारित करेगी। पिछली सुनवाई में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि अवैध रूप से चल रहे 102 ईंट भट्ठों को बंद कर दिया गया है।

    यह भी कहा कि भविष्य में यदि ऐसे ईंट भट्ठे अवैध रूप से चलते पाए गए तो उन्हें तत्काल बंद करा दिया जाएगा। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एमिकस क्यूरी एडवोकेट शिल्पी केशरी ने कोर्ट को बताया था कि राज्य में ईंट भट्ठे चलाते समय नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। इनसे होने वाले प्रदूषण का पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी।

    [rule_21]

  • Royal Enfield की बोलती बंद करने आ रही चीनी बाइक कंपनी, कीमत होगी आपके बजट में..


    न्यूज डेस्क : देश में टू व्हीलर बाइक को काफी पसंद की जाती है। वहीं बाइक कंपनियां भी हर दिन नई गाड़ियां अपने ग्राहकों के बीच पेश कर रही है। इन बाईकों में एवरेज गाड़ी से लेकर प्रीमियम बाइक्स तक शामिल है। ऐसे में घरेलू कंपनियों के साथ-साथ कई अंतराष्ट्रीय कंपनियां भी अब भारत में अपनी बाइकों को पेश करने की पुरजोर तैयारी में है। देश में रॉयल इनफील्ड लोगों में काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट मैं अब चीन चीनी कंपनी QJ मोटर भी अपनी बाइक मार्केट में उतारने जा रही है।

    चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी QJ (चीनी मोटरसाइकिल निर्माता QJ Motor) अब भारत में अपनी 4 बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। QJ चीन की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में से एक है और सूत्रों की माने तो अब यह कंपनी आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) के जरिए भारतीय बाजार में प्रवेश करने जा रही है। आपको बता दें, आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) इसका डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है जो वर्तमान में भारत में QJ Motor के उत्पादों की बिक्री सेवा देख रहा है। अब आदिश्वर Moto Vault शोरूम के जरिए भारत में 4 नई QJ बाइक्स लॉन्च और उपलब्ध कराएगी।

    QJ Motor न केवल भारत में अपनी 4 नई बाइक पेश करेगी बल्कि 130 अन्य देशों में भी प्रवेश करेगी। QJ Motor अपनी चार बाइक्स को CKD रूट से लाने की तैयारी कर रही है। इन 4 मोटरसाइकिलों में SRC250, SRC 500, SRV 300 और SKR 400 शामिल हैं। SRC 250 बाइक में 250cc इंजन मिलेगा, इसके अलावा SRC500 मॉडल में 500cc इंजन, 300cc इंजन में SRV300 और अंत में SRK400 में 400cc इंजन मिलेगा।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – किशोरी की चली गयी जान …..

    नूरसराय थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव में करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गयी । मृतका उमाशंकर यादव की 9 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी है । परिजन ने बताया कि वह गांव के देवी मंदिर में खेल रही थी । इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गयी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।

    न्यूज नालंदा – किशोरी की चली गयी जान …..

  • न्यूज नालंदा – चोरों को पुलिस के साथ भगवान का भी डर नहीं, मंदिर से की जेवर चोरी…

    जिले में चोर बेखौफ हो चुके हैं। पुलिस के साथ उन्हें भगवान का भी डर नहीं रहा। मंगलवार की रात बदमाशों ने हिलसा थाना के समीप स्थित पौराणिक महाकाली मंदिर से लाखों के जेवर और दान पेटी की चोरी कर ली। घटना थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई। जिसक भनक गश्ती पुलिस को नहीं लगी। बुधवार की सुबह पुजारी पूजा-अर्चना को पहुंचे तो खुलासा हुआ।

    न्यूज नालंदा – चोरों को पुलिस के साथ भगवान का भी डर नहीं, मंदिर से की जेवर चोरी…

    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की पहचान में जुट गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

  • Indian Railway : क्या आपका भी टिकट RAC है तो जान लें सीट मिलेगी या नहीं..


    न्यूज डेस्क : देश में ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या कभी कम नहीं होती। हर रोज लोग कहीं न कहीं सफर पर निकले होते हैं और इनकी पहली पसंद भारतीय रेल है। भारतीय रेल अपने यात्रियों को कम पैसों में अधिक दूरी की सफर करवाता है। ऐसे में लोग इसे सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं।

    लेकिन लंबी यात्रा के लिए ट्रेन में टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि आप टिकट बुक करते हैं और आपका टिकट आरएसी है तो क्या आपको सीट मिलेगी? तो आइए टिकट में आरएसी लिखे होने का मतलब और इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    RAC से जुड़ी जानकारी

    RAC से जुड़ी जानकारी

    RAC टिकट में आपको बैठने के लिए सीट दी जाती है। यानी आधी सीट के अधिकारी आप होते हैं। वहीं इस का फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation (RAC) है। इसके तहत यदि किसी व्यक्ति का सीट कैंसिल होता है तो आपको पूरी सीट मिलेगी। RAC के तहत एक सीट पर 2 आदमी को बैठना होता है। ऐसे में यदि दोनों व्यक्ति में से किसी एक के टिकट कैंसिल करने की स्थिति में पूरी सीट मिलेगी।

    किस कोच में कितने RAC सीट

    किस कोच में कितने RAC सीट

    RAC की बात करें तो यह हर श्रेणी में मौजूद है। स्लीपर कोच में आरएसी टिकट है तो आपको साइड लोअर सीट दी जाएगी। इस कोच में 7 सीटें रिजर्व होती है। इन सीटों पर कुल 14 यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा थ्री टियर एयर कंडीशन क्लास में 4 सीटर RAC के लिए है। इसमें 8 यात्री सफर करते हैं। टू टियर एसी क्लास में भी आरएसी के लिए सीट 3 सीट रिजर्व है।

    [rule_21]