राजगीर थाना पुलिस बुधवार को जरादेवी मंदिर के समीप झारखंड से मुजफ्फरपुर जा रही सूमो गोल्ड की तलाशी ली तो हैरान रह गई। वाहन पर शराब खेप लोड थी। शराब जब्त करने के साथ पुलिस चालक को गिरफ्तार कर ली। शराब झारखंड से मजफ्फरपुर जा रही थी।
वाहन पर 36 कार्टन में 1132 बोतल शराब लोड थी। गिरफ्तार चालक मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के हसनचक बैगरा गांव निवासी दिनेश राम का पुत्र रवि कुमार है।
थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में सूमो से 342 लीटर शराब की बरामदगी हुई। खेप झारखंड से मुजफ्फरपुर जा रही थी। चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस सप्लायर की तलाश में जुट गई है।
Author: Biharadmin
-
न्यूज नालंदा – सूमो की तलाशी लेने पर मिला प्रतिबंधित सामान, गिरफ्तार
-
शराब पीकर हो हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में।
हसनगंज – नवाज शरीफ
हसनगंज. प्रखंड के लखनपुर गांव में शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मौके पर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि प्रदीप महतो पिता हरि महतो साकिन नयाटोला मंझेली थाना मुफस्सिल रानीपतरा जिला पूर्णिया जो शराब पीकर लखनपुर गांव ग्रामीण सड़क में हो हंगामा कर रहा था, जिसे गस्ती कर रही पुलिस ने शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
मौके पर उक्त शराबी के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्रों में शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. शराब पीकर सौहार्द बिगाड़ने वाले पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है. इस अवसर पर पुलिस बल आदि मौजूद रहे।
-
बर्तन व्यवसाय के घर में लगी भीषण आग:2 लाख का सामान जलकर हुई राख,
सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।
फलका थाना के एक बर्तन व्यवसाय के घर में मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपट ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने अपने घर के छतों से पानी फेककर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका।
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फलका थाना को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच घर में रखे गए लाखों रुपए के बर्तन, कपड़े,साइकिल,अनाज और सामान जलकर नष्ट हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात के बर्तन व्यवसाय के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है। आसपास के लोगों ने बताया कि देखते ही देखते आग की लपट अचानक तेज हो गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह पानी फेंककर आग को बुझाया सूचना पाकर वार्ड सदस्य अंकित कुमार आकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है वही गिरीश स्वामी चंदन गुप्ता का कहना है कि घर में रखें साइकिल बेचने के लिए बर्तन खाने के के लिए गेहूं, चावल, कपड़े सहित जमीनी कागजात जलकर राख हो गई है लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है।
-
Indian Railway : विक्रमशिला एक्सप्रेस अगले 3 माह के लिए रहेंगी रद्द, जानें – डिटेल्स…
Indian Railway : रेल यात्रियों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. लंबी दूरी की यात्रा दिसंबर माह से फरवरी तक आसान नहीं होगा. संभावित कोहरे को ध्यान में रखते हुए विक्रमशिला व फरक्का, कामख्या गया एवं गरीब रथ यानी, 4 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें 22 दिसंबर से रद्द रहेंगी. जिससे अब दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव बढ़ जायेगा.
ट्रैक डेवलपमेंट व डिवाइस काम में नहीं आया
ट्रैक डेवलपमेंट व डिवाइस काम में नहीं आया
विश्वस्तरीय रेल सेवा प्रदान करने के लिए इंडियन रेलवे ने स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने का फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार भी किया है. ट्रैक डेवलपमेंट के साथ फॉग सेफ डिवाइस भी लगाया है. बावजूद, इसके कोहरे के दिनों में भारतीय रेलवे को सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर भरोसा नहीं है.
गरीब रथ सप्ताह में 1 दिन एवं विक्रमशिला 2 नहीं चलेगी
गरीब रथ सप्ताह में 1 दिन एवं विक्रमशिला 2 नहीं चलेगी
गरीब रथ दोनों ही दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस दो-दो दिन अब नहीं चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गरीब रथ हर बुधवार व भागलपुर से हर गुरुवार को अब रद्द रहेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर में हर मंगलवार व गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल में हर बुधवार एवं शुक्रवार को ये रद्द रहेगी.
[rule_21]
-
धनिया की खेती: नवंबर में ‘हां’ धनिया की किस्मों की बुवाई से बंपर मुनाफा
हैलो कृषि ऑनलाइन: खेतधान का रबी सीजन चल रहा है। ऐसे में किसान इस सीजन की फसल और सब्जियों को लेकर मुनाफा कमाने की तैयारी में हैं। ऐसे में रबी सीजन में खेत की बुवाई कर देनी चाहिए धनिया हम आपको धनिया की खेती (Coriander Cultivation) के बारे में सलाह देने जा रहे हैं. क्योंकि किसान रोपण के 40 से 50 दिनों में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, रोपण की सही विधि और समय जानना आवश्यक है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी स्थिति में कब, कैसे और किस प्रकार की धनिया की बुआई करनी चाहिए।
धनिया की उन्नत किस्में
1) गुजरात – 2 – इस प्रकार की धनिया की खेती में अधिक शाखाएं पाई जाती हैं. इस प्रकार की पौध पकने के बाद परिपक्व होने में 110-115 दिन का समय लेती है। इस किस्म की उपज 1500 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हो सकती है। इसके पत्ते बड़े और छत्र के आकार के होते हैं।
2) ध्यान – धनिया की यह किस्म 95-105 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. इस किस्म की उपज 1000 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है।
3) स्वाति – धनिया की यह किस्म APAU, गुंटूर द्वारा विकसित की गई है। इस किस्म को फसल तैयार करने में 80-90 दिन का समय लगता है। यह किस्म 885 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उत्पादन कर सकती है।
4) राजेंद्र स्वाति – इस किस्म का धनिया 110 दिन में तैयार हो जाता है. धनिया की यह किस्म आरएयू द्वारा विकसित की गई है। इसकी उपज 1200-1400 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर होती है।
5) गुजरात कॉरिंडर -1– इस किस्म के बीज मोटे और हरे रंग के होते हैं. इसकी पकने की अवधि 112 दिन है और यह प्रति हेक्टेयर 1100 किलोग्राम उत्पादन कर सकता है।
इन किस्मों के अलावा धनिया की कई उन्नत किस्में बुवाई के लिए बाजार में उपलब्ध हैं। चलो भी
किस्मों में पंत धाने-1, मोरक्कन, सिम्पो एस 33, गुजरात धाने-1, ग्वालियर नंबर-5365, जवाहर धाने-1, पंत हरीतिमा, सिंधु, सीएस-6, आरसीआर-4, यू-20,436 शामिल हैं। इन किस्मों की बुआई कर किसान बेहतर से बेहतर उपज प्राप्त कर सकते हैं।धनिया बोने का उपयुक्त समय
धनिया की खेती अक्टूबर से नवंबर के महीने में सबसे अच्छी मानी जाती है। क्योंकि इस दौरान तापमान कम रहता है। उच्च तापमान पर बुवाई करने से बीज का अंकुरण कम होता है और उपज प्रभावित होती है। ऐसे में बुवाई से पहले तापमान का ध्यान रखें। हां, यह भी याद रखें कि यदि ओस पड़ जाए तो बुवाई न करें।
धनिया की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी
धनिया लगभग सभी प्रकार की मिट्टी, या सिल्ट मिट्टी में उग सकता है, बशर्ते उनमें कार्बनिक पदार्थ और अच्छी जल धारण क्षमता हो। हालांकि इसकी अच्छी उपज के लिए बलुई दोमट मिट्टी सर्वोत्तम मानी जाती है। इसके साथ ही भारी काली मिट्टी में भी उद्यानिकी धनिया की फसल उगाई जा सकती है। लेकिन लवणीय और लवणीय मिट्टी धनिया की फसल के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती है।
मिट्टी को ढीला करने के लिए खेत की अच्छी तरह जुताई करें और अंतिम जुताई के समय 5-10 टन गोबर प्रति हेक्टेयर की दर से मिलाएं। इसके बाद खेत में क्यारियां और नहरें तैयार कर लें। यह आमतौर पर धनिया के साथ छिड़का जाता है। लेकिन यदि 5-5 मीटर क्यारियों में लगाया जाए तो सिंचाई और निराई-गुड़ाई आसान हो जाती है।
बोवाई
धनिया की फसल की बुआई के लिए कतार से कतार की दूरी 25 से 30 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 5 से 10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। वहीं उद्यानिकी फसल में बीजों को 1.5 से 2 सें.मी. गहरा तथा असिंचित फसल में 6 से 7 सें.मी. गहरा बोना चाहिए।
पानी
धनिया की फसल को अधिक सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें पहला पानी बुवाई के 15 दिन बाद देना चाहिए। उसके बाद मिट्टी की नमी को ध्यान में रखते हुए 10 से 15 दिन के अंतराल पर पानी देना चाहिए।
-
अलग-अलग जगहों से फलका पुलिस ने दो शराब तस्कर सहित7 शराबी को किया गिरफ्तार भेजा जेल
सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।
थाना क्षेत्र में फलका पुलिस गस्ती के दौरान दो शराब विक्रेता एवं सात शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, ने बताया कि शराब विक्रेता बोकू ऋषि, पिरमोकाम हसेली निवासी मुकेश हेम्ररम, बेलगाछी निवासी गस्ती पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने खदेड़ कर पकरा हाथ में पांच पांच लीटर का देसी शराब चार गैलन मे था 20 लीटर देसी शराब जप्त किया गया
वही लालीसिंधिया के समीप चार शराबी बबलू कुमार यादव, रंगाकोल निवासी अनिरुद्ध मंडल, टपुआ निवासी विकास शर्मा, रंगाकोल मरहा टोला मुकेश कुमार शर्मा हरदा मरंगा थाना पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार किया गया। वही गोपालपट्टी के तरफ से दो व्यक्ति को हंगामा करते हुए आ रहा था उसे भी पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर
वह अपना नाम सुधीन ऋषि गोविंदपुर मुसहरी निवासी बताया दूसरा मोहम्मद इश्तियाक सालेपुर महेशपुर निवासी बताया। सभी शराबी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया चिकित्सक ने सभी व्यक्ति को शराब पीने की पुष्टि की मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया!
-
दूसरी बार निर्विरोध जदयू प्रखंड अध्यक्ष बने जकी अनवर
पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
बैसा जदयू प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। पर्यवेक्षक सह जिला जदयू सचिव तनवीर आलम एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मो नाजिम की देखरेख में प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए जकी अनवर को दूसरी बार निर्विरोध चुन लिए। वही उपाध्यक्ष पद के लिए मो मरगूब आलम को चुना गया। जिला पर्यवेक्षक तनवीर आलम ने बताया कि चुनाव को लेकर संगठन की ओर से विधिवत सारी तैयारी की गई थी। नियम के तहत चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई
प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के लिए जब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई तो वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष जकी अनवर ने अपना पर्चा भरा। उनके विरोध में दूसरे किसी उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा। चुनाव की सभी प्रक्रिया को अपनाते हुए वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष जकी अनवर को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।वही प्रखंड उपाध्यक्ष के लिए मरगूब आलम निर्विरोध चुने गए। निर्विरोध चुने गए प्रखंड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का सभी सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में आये पूर्व विधायक सबा जफर ने बताया कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की जान होती है। उनके सहयोग के बगैर कोई भी कार्यक्रम सफल होना मुश्किल है
इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान एवं उनकी समस्या पर मुख्य नेताओं का ध्यान देना अतिआवश्यक हो जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सूबे में चलाए जा रहे सात निश्चय योजना जैसे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जमशेद आलम, प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष जमीर अनवर , मुखिया प्रतिनिधि अबु अमामा, पूर्व मुखिया मनोज कुमार आदि सहित 16 पंचायत के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।
-
जनता की हर समस्या को सुलझा कर कम समय में मुखिया मो.अनवर ने अपनी पहचान बनाई
रिंकू मिर्धा/कसबा
पूर्णियाँ: कसबा प्रखंड के लखना पंचायत के मुखिया मो. अनवर आलम कम समय में बनाई अपनी एक बड़ी पहचान ,मुखिया मो.अनवर ने अपने पंचायत की सबसे बड़ी समस्या सड़क पर गद्दे को अपने पैसे से उसमे मिट्टी भरवाया,टूटे शौचालय का मरम्मत करवाया,कई विधवा को पेंशन नहीं मिल रहा था उसका सारा कागज प्रखंड कार्यालय में जमा करवाया,इंदिरा आवास का बाकी किस्तों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन देते हुवे जल्द से जल्द बकाया किस्त दिलवाने का मांग करते
हुवे कहा अगर समय पर किस्त मिल जाएगा तो मकान पूरा करके गरीब ठंड में अपने घर में रहेगा ,ऐसे कई जन कल्याण कार्य किया जिससे कम समय में ही सभी का चाहता बांग्ला ,वांही मुखिया मो.अनवर ने कहा कि मेहनत से कीजिए सफलता जरूर एक दिन मिलेगी .अगर आप असफलता से निराश हो चुके हैं और ऐसा सोच रहे हैं कि सबकुछ यहीं खत्म हो गया तो सफल व्यक्तियों के जीवन से सीख ले सकते हैं. आपको पता चलेगा कि आप जिन सफल व्यक्तियों की तरह सफल होना चाहते हैं
उन्हें अपने जीवन में कितनी असफलता देखी और उसके बाद सफल हूए। मुखिया अनवर आलम ने कहा कि जब से हमको पंचायत की जनता ने मुझे जिम्मेदारी दिया है तभी से पंचायत के लोगों के लिए हम हमेशा सेवा के लिए तत्पर हैं और सरकार की जो कल्याणकारी योजना है जनता तक पहुंचाने के लिए हम हमेशा प्रयास करते हैं और करते रहेंगे।
-
उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में लिए कई निर्णय
पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। प्रखंड प्रमुख जियाउल हक की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में आगामी रबी फसल को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के किसानों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रहे उर्वरक को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा, जिला पार्षद सदस्य राजीव कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, कृषि समन्वयक श्याम कुमार, पंसस अर्जुन कुमार मंडल, गुड्डू महतो मौजूद रहे
बैठक में प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने किसी भी किमत पर उर्वरक की कालाबाजारी बर्दाश्त नही करेगें। सभी उर्वरक दुकान में सुचना पट पर सभी उर्वरक का मूल्य अंकित करना सुनिश्चित करे। दुकान में मुल्य अंकित नही रहने पर दुकानदार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया कि उर्वरक उपलब्धता को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ किसानो को उर्वरक उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया
बैठक में सर्वसम्मति से उर्वरक निगरानी समिति को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें सरकार स्तर से मुहैया कराई जाने वाली उर्वरक की उपलब्धता से लेकर किसानों की आवश्यकता के विषय पर चर्चा की जाएगी। जो भी उर्वरक सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी उस पारदर्शी तरीके से उर्वरक दुकान व गोदाम के बाहर प्रदर्शन पट पर लिखा जाएगा ताकि किसानों को किसी प्रकार से ना बरगलाया जा सके और ना ही उन्हें उर्वरक के बिना लौटाया जा सके।
-
आमसभा का किया गया आयोजन
पूर्णिया पूर्व/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया डोमन राम ने किया। आम सभा में मुख्य रूप से उपमुखिया सोईबूर रहमान, उपसरपंच मदन लाल मंडल, सभी वार्ड सदस्य, कार्यपालक सहायक मनीषा कुमारी, पंचायत सचिव भोलानाथ, आवास सहायक शालू कुमारी, रोजगार सेवक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
आम सभा में मुख्य रूप से विभिन्न तरह के विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। उपस्थित ग्रामीणों ने भी अपनी अपनी समस्याएं आम सभा के माध्यम से उपस्थित अधिकारी व मुखिया को दी। आवास सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची कि पुरी जानकारी ग्रामीणो को दी
जबकि मनरेगा योजना के तहत होने वाले सभी योजनाओ पर रोक लगाई जाने की जानकारी दिया। जबकि निजी तालाब की खुदाई चालू रहने की बात बताई गयी। राशन कार्ड सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित ग्रामीण को दिया गया।