जन सुराज पदयात्रा के 46वें दिन की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया स्थित पदयात्रा शिविर में प्रार्थना सभा के साथ हुई। इसके बाद पदयात्रियों का हुजूम बेतिया नगर निगम के वार्ड 23 पहुंचा, जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्से बने। वहां से अलग-अलग वार्ड से गुजरते हुई पदयात्रा बिनबलिया गांव से रात्रि विश्राम के लिए मझोलिया प्रखंड के सतभेरवा गांव पहुंचेगी।
Author: Biharadmin
-
अब Modi के ‘हनुमान’ की NDA में होगी वापसी, चिराग बोले- PM से मिलकर करूंगा घोषणा..
डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा नेता चिराग पासवान का एक बयान खूब चर्चा में आया था। उन्होंने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री के तस्वीर के इस्तेमाल की कोई जरूरत ही नहीं है। मैं उनका हनुमान हूं। मेरे दिल में प्रधानमंत्री की तस्वीर बसती है, किसी दिन होगा तो छाती चीरकर भी दिखा दूंगा कि मेरे दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसते हैं। अब चिराग की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी होने जा रही है।
लोक जनशक्ति पार्टी LJP (रामविलास) के अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की औपचारिक घोषणा करेंगे। अभी चुनावों में वे NDA के उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए NDA से गठबंधन तोड़ महागठबंधन के साथ चले गए। चिराग पासवान मंगलवार को पार्टी द्वारा आयोजित सीधी बात कार्यक्रम में भाग लेने यहां पहुंचे थे।
बिहार की माली हालत से पूरा देश परिचित
बिहार की माली हालत से पूरा देश परिचित
जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि वर्तमान में राज्य की माली हालात किसी से छिपी नहीं है। इसके जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं। प्रदेश में हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन, सरकार को इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। सरकार का बालू और शराब माफिया के साथ गठजोड़ किसी से छिपा भी नहीं है।
जल्द गिरेगी महागठबंधन की सरकार
जल्द गिरेगी महागठबंधन की सरकार
जल्द ही महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी। इससे पूर्व सांसद ने पार्टी द्वारा आयोजित सीधी बात कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीणों ने सूखा, PM आवास सहित अन्य कई तरह की समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा। सांसद ने मौके पर ही कई समस्याओं से जिले के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया। आपको बता दें कि सोमवार को चिराग पासवान के चाचा व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी कहा था कि वह NDA में आएं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।[rule_21]
-
Bajaj चुपके से लॉन्च की नई Pulsar 125 Bike – लुक सीख आपको भी हो जाएगा प्यार..
न्यूज डेस्क : भारतीय बाजार में पल्सर बाइक की मांग काफी अधिक है। कंपनी की बाइक युवाओं की पहली पसंद मानी जाती है। पल्सर अपनी 125cc से लेकर 250cc तक में बाजार में काफी पॉपुलर है। इसी के साथ कंपनी ने ग्राहकों को एक नया विकल्प दिया है। अब पल्सर लवर्स को एक और नया एडिशन का विकल्प मिलेगा। बजाज ने पल्सर 125 का नया कार्बन फाइबर एडमिशन (Pulsar 125 Carbon Fibre edition) पेश कर दिया है। आज हम इसके लुक्स और फीचर्स के बारे में जानेंगे।
इस नए कार्बन फाइबर एडिशन को दो वर्जन में पेश किया गया है। इसमें सिंगल सीट और स्प्लिट शामिल है। ग्राहकों को इस मॉडल में दो कलर ऑप्शन ब्लू और रेड मिलेंगे। इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भी बजट में है। इसकी सिंगल सीट एडिशन को 89254 रूपये में तो वही स्प्लिट सीट एडमिशन को 91642 रुपए (एक्स-शोरूम) में अपने घर ला सकते हैं।
ऐसा है बाइक का लुक
ऐसा है बाइक का लुक
दोनों कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने ब्लैक कलर बेस पेंट का इस्तेमाल किया है। हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, रियर पैनल और अलॉय व्हील स्ट्रिप्स पर ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी ने फ्रंट फेंडर्स, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स ऐड किए हैं। इसमें आकर्षक 3डी लोगो, नियॉन हेडलाइट्स और ब्लैक एलॉय व्हील्स शामिल हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर
न्यू बजाज पल्सर 125 सिंगल पॉड हेडलैंप यूनिट के साथ आती है जिसमें ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट है। मोटरसाइकिल 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से एड है।
[rule_21]
-
BSNL यूजर्स की बल्ले बल्ले! महज ₹700 से कम में 365 दिनों तक चलेगा मोबाइल..
डेस्क : इस समय कई टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लांस पेश करती हैं। जिसमें 1 महीने से लेकर 1 साल तक के प्लांस मिलते हैं। यदि आप भी 1 साल का प्लान रिचार्ज करने में विश्वास रखते हैं तो आपको BSNL के प्लान के पर विचार करना चाहिए।
निश्चित तौर से कई प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां आपको ज्यादा स्पीड वाला इंटरनेट सुविधा देंगी पर आपको BSNL ऐसे कई फायदे देगा जो आपको कहीं और नहीं मिलेगी। BSNL के 797 रुपये वाले प्लान आता है, जिसमें डेली डाटा, कॉलिंग से लेकर अन्य बेहतरीन फायदे आपको दिए जायेंगे। हालांकि इस रिपोर्ट में हम आपको बीएसएनएल के प्लान की तुलना अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ऑफर से भी करेंगे।
BSNL का 797 रुपये वाला प्लान
BSNL का 797 रुपये वाला प्लान
BSNL के 797 रुपये वाले प्लान में आपको प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 1 साल यानी 365 दिनों की होगी। इस प्लान में कई सुविधाएं मिलती हैं जैसे की अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे। यदि हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट स्पीड 40kbps तक की रह जाती है।Airtel का 779 रुपये वाला प्लान
Airtel का 779 रुपये वाला प्लान
Airtel अपने 779 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB मिलेगा। इसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेगा। वहीं इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, Wynk Music फ्री और FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है।Jio का 749 रुपये वाला प्लान
Jio का 749 रुपये वाला प्लान
वहीं, Jio के 749 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें हर दिन 2GB डाटा मिलता है। इसकी वैधता 90 दिनों की है और आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा। साथ ही इस प्लान में कंपनी रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो तो इस प्लान में Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है, जिनसे आप इंफॉर्मेशन के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का लाभ ले सकते हैं।[rule_21]
-
कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! सरकार में 15 फ़ीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता – अब सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी..
डेस्क : राज्य सरकार के कर्मियों mk नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य के कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़त कर दी है। आज सरकार ने पांचवें वेतनमान के मुताबिक वेतन और पेंशन पाने वालों के महंगाई भत्ते में 15 फ़ीसदी के इजाफे का ऐलान किया है। अब ऐसे कर्मियों और पेंशन धारियों को 381 फ़ीसदी के स्थान पर 396 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। ये नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 के प्रभाव से लागू किया जाएगा।
साथ ही छठा केंद्रीय वेतनमान के आधार पर वेतन और पेंशन पाने वाले राज्य सरकार के सेवकों और पेंशन भोगियों को अब नया इजाफे वाला भत्ता दिया जाएगा। जिसके बाद इन्हें 203 फ़ीसदी के स्थान पर 212 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी 1 जुलाई 2022 के प्रभाव से लागू होगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक की। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस भत्ते के प्रस्ताव पर मुहर लगी। राज्य सरकार ने बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से 25 करोड़ की अग्रिम मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के लिए जारी किया है। इस राशि को शराबबंदी अभियान के लिए आवश्यक सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किए जाने की योजना है।
खान एवं भूतत्व विभाग से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले में सरकार ने चार खान निरीक्षकों के पद की स्वीकृति दी है। इस पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी। खान एवं भूतत्व विभाग के अंदर भी नए पदों का सृजन किया गया है। मुजफ्फरपुर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में फूड प्रोसेसिंग और नवादा स्थित पॉलिटेक्निक में माइनिंग इंजीनियरिंग सिलेबस के लिए कुल 14 नए पदों का सृजन किया गया है। इसमें एक पद विभागाध्यक्ष के लिए और 6 पद व्याख्याता के होंगे।
इसी के साथ एमआईटी मुजफ्फरपुर में बायोमेडिकल एंड रोबोटिक इंजीनियरिंग सिलेबस के लिए 12 अतिरिक्त शैक्षणिक पदों के सृजन को स्वीकृति भी दे दी गई है। साथ ही छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में फूड प्रोसेसिंग और प्रिजर्वेशन सिलेबस के लिए 12 अतिरिक्त शैक्षणिक पदों को स्वीकृत किया गया। जिसके बाद अब करीब 36 शैक्षणिक पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है।
[rule_21]
-
Akshara Singh का छलका दर्द, बोली- जब तक लड़की वेश्या न..ग्रेजुएट चायवाली के समर्थन में उतरीं..
डेस्क : भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पटना की मशहूर ग्रेजुएट चायवाली के समर्थन में उतरी हैं। अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि लड़की को तब तक प्रताड़ित करते रहो, जब तक वो वेश्या न बन जाये। बिहार सरकार पर तो लानत है। क्या सरकार का महिला सशक्तिकरण का यही नमूना है? आपको बता दें कि अतिक्रमण के खिलाफ हुयी कार्रवाई में ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता का टी स्टॉल प्रशासन ने हटा लिया था।
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के समर्थन में सोशल मीडिया पेज में इंस्टाग्राम पर मंगलवार को पोस्ट डाली। अभिनेत्री ने लिखा कि यह महिला सशक्तीकरण का जीता जागता नमूना है। एक लड़की समाज की झूठी विडंबनाओं को तोड़कर खुद से कुछ कर गुजरने का साहस जुटाती है तो सरकारी बाबू से लेकर प्रशासन तक और समाज के ठेकेदार से लेकर मीडिया कर्मी तक, सभी तब तक मूकदर्शक बने रहते हैं और प्रताड़ित करते हैं जब तक कि वह लड़की वेश्या न बन जाए।
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आगे लिखा कि तुम्हारी हिम्मत तब कहां जाती है जब राजशाही मे बैठे लोग तुम्हारी पल-पल धज्जियां उड़ाते रहते हैं। मौन रहो तुम सब, चुप रहो क्योंकि तुम सब भी एक लड़की के सामाजिक ढांचे को ध्वस्त करने में शामिल हो। कहीं जगह देकर बसा तो सकते नहीं लेकिन पल में लड़की को उजाड़ देने का धौंस जरूर रखते हैं। बिहार सरकार पर तो लानत है।
[rule_21]
-
भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित ट्रक चालक व ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
अररिया/सिटिहलचल न्यूज़
फारबिसगंज अररिया मुख्य सड़क मार्ग बरार ढाबा के समीप उत्पादन विभाग पटना टीम के द्वारा एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब फारबिसगंज पुलिस के सहयोग से बरामद की गई। जिसे स्थानीय थाना में लाया गया। बताया जाता है। पटना टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है
पटना टॉक्स फोर्स को सूचना मिली थी कि बंगाल से अररिया के रास्ते एक ट्रक पर भारी मात्रा में तस्करी कर शराब फारबिसगंज की ओर लाया जा रहा है। टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फारबिसगंज पुलिस के सहयोग से चालक सहित ट्रक से लदे शराब को ट्रक के साथ जब्त कर फारबिसगंज थाने ले आई
जहाँ देर शाम तक शराब की गिनती की गई। बताया जाता है ट्रक पर दो सौ से अधिक मात्रा में शराब से भरे कार्टून थे। वही इस तस्करी कार्य मे शामिल तस्करों की की जानकारी को लेकर हिरासत में लिये ट्रक चालक से आवश्यक पूछताछ जारी है।
-
अब बिहार में 35-40 प्रतिशत महंगी होगी बिजली, जानें – आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर..
डेस्क : बिजली की भूमिका आज के समय में काफी अधिक है। आज का जमाना टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। ऐसे में बिजली के बिल का बोझ भी लोगों को उठाना पड़ता है। वहीं खबर है कि बिहार में नए वित्त वर्ष साल 2023 के अप्रैल महीने से 40% बिजली महंगी होने की संभावना है। मंगलवार को बिजली कंपनियों द्वारा बिहार विद्युत विनियामक आयोग के पास संबंधित प्रस्ताव को संबंध में कि याचिका दायर की जायेगी।
बता दें कि बिजली कंपनी की ओर से प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर तक बिजली दर का प्रस्ताव आयोग को सौंपा जाता रहा है। इसी तर्ज पर इसी तर्ज पर बिजली कंपनियां आयोग को याचिका सौंपेगी। याचिका में विशेष बिजली आपूर्ति की लागत में वृद्धि के आधार पर, कंपनी ने सभी श्रेणियों के लिए दक्षता में 35-40 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव करने का निर्णय लिया है। इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि केंद्र सरकार ने बिजली इकाइयों के लिए विदेशी कोयले के इस्तेमाल का मानक तय किया है।
इससे बिहार समेत तमाम राज्यों को आज से महंगी बिजली मिलेगी। साथ ही कंपनी फिक्स चार्जेज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखने वाली है। कंपनी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने का हवाला देते हुए याचिका में अधिक दर वृद्धि की गुहार लगा रही है।
पदाधिकारी ने कही ये बात
बिजली कंपनी के के अधिकारी संजीव हंस प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का कहना है कि कंपनी ने निर्धारित समय के भीतर बिजली शुल्क याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। बिजली उत्पादन इकाइयों में विदेशी कोयले के उपयोग की बाध्यता और बिजली आपूर्ति में होने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए वृद्धि का प्रस्ताव किया जा रहा है।
[rule_21]
-
⚖️ पटना हाईकोर्ट ने पीएमसीएच अधीक्षक को जवाबतलब किया
15 नवंबर 2022 । पीएमसीएच,पटना में पड़े डायलिसिस मशीनों के चालू नहीं होने के मामलें में पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए अधीक्षक,पीएमसीएच से जवाबतलब किया।विकास चन्द्र ऊर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की।
कोर्ट ने पीएमसीएच के अधीक्षक को ये बताने को कहा कि इस समस्या का समाधान किस प्रकार होगा।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि पीएमसीएच में 31 डायलिसिस मशीन खरीदे गए,लेकिन डॉक्टर और टेक्निशयन के नहीं होने के कारण इन मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि एक मशीन की कीमत लगभग बारह लाख रुपया है।इन मशीनों के चालू नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर सार्वजनिक धन का दुरपयोग हुआ है,वहीं मरीजों और उनके घरवालो पर प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज कराने पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है।
अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि पीएमसीएच के नेफ्रोलॉजी विभाग में 25 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई,लेकिन वे बाद में दूसरे जगह भेजे गए।नेफ्रोलॉजी विभाग में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी के कारण मरीजों का सही ढंग से ईलाज नही हो रहा है।
कोर्ट ने सख्त टिपण्णी करते हुए कहा कि अगर नेफ्रोलॉजी विभाग नहीं काम कर रहा है, तो न्यायिक आदेश से कोर्ट बंद कर इन मशीनों को दूसरे अस्पताल में भेज देगा।
इस मामलें पर अगली सुनवाई 18नवंबर, 2022 को की जाएगी।
-
MS Dhoni की Team India में होगी वापसी! अब T-20 में होगा बेड़ा पार..
डेस्क : ऑस्ट्रेलिया में हुए T-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में करारी हार मिली और एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. इस बार मिली हार ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, यही कारण है कि टीम इंडिया के T-20 खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदलने की बात भी की जा रही है. सवाल उठता है कि क्या BCCI पूरी तरह से तैयार है और बड़ा बदलाव करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे.
Teligraph की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI द्वारा T-20 फॉर्मेट में नई जान फूंकने के लिए कुछ कदम उठाने को लेकर चर्चा चल रही है. इसमें हार्दिक पंड्या को T-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाना हो, या फिर T-20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान, कोच लेकर चलना हो. ऐसी भी चर्चाएं भी जारी हैं.
लेकिन इस बीच जो बड़ी बात सामने आयी है वो यह है कि BCCI एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के साथ जोड़ना भी चाहता है. ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया को किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहिए, इसको लेकर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में जिम्मा सौंपा जा सकता है.
क्या होगा MS Dhoni का रोल?
क्या होगा MS Dhoni का रोल?
MS धोनी को T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था, लेकिन वह सिर्फ एक ही टूर्नामेंट की बात थी और अचानक ऐसा होने पर कोई बड़ा असर भी नहीं दिखा था. लेकिन इस बार बात परमानेंट तरीके की हो रही है, ताकि 3 ICC टूर्नामेंट जीतने वाले इकलौते कप्तान MS धोनी का मार्गदर्शन टीम इंडिया को मिल सके.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, MS धोनी IPL 2023 के बाद IPL को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में उनके पास वक्त होगा और BCCI उनसे T-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ काम करने को कह सकता है. क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक-साथ काम करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.
[rule_21]