Author: Biharadmin

  • बाल दिवस के मौके पर हुआ बाल दरबार का आयोजन

    कहा जाता है कि बच्चे किसी देश के भविष्य होते है लेकिन भूख से बिलबिलाते और गरीबी की मार झेलते ,बाल दासता की जंजीरों से जकड़ा यह बचपन किसी देश का भविष्य कैसे हो सकता है। जब बचपन ही खाने को तरस रहा हो और बाल विवाह , बाल मृत्यु दर तेजी से बढ़ रहा हो तो बच्चों का विकास कैसे संभव है।हम सभी को मिलकर बाल हितैषी समाज निर्माण की पहल करनी चाहिए । ये बाते समाजसेवी दीपक कुमार ने गोनामा उच्च विद्यालय में कही ।
    सेव द चिल्ड्रन नामक संस्था के द्वारा हरनौत प्रखंड के गोनामा प्लस टू उच्च विद्यालय में बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने पंचायत में होने वाली समस्याओ के बारे में नीति निर्धारकों के साथ अपनी मांग को रखा। इस मौके पर गोनामा पंचायत के मुखिया सहित विद्यालय के प्राचार्य भी उपस्थित थे।
    कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन के जिला संयोजक रवि कुमार ने बच्चों के अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि बच्चों के मुख्य रूप से चार अधिकार है। जिसमें जीवन जीने का अधिकार ,विकास का अधिकार ,सुरक्षा का अधिकार और सहभागिता के अधिकार शामिल है। हमें इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोचना चाहिए। साथ ही सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों एवं समाज के पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि बच्चों के विकास के लिए कदम उठाए। ताकि बाल हितैषी समाज का निर्माण हो सके। वही इस मौके पर उपस्थित सेव द चिल्ड्रन के प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी ने बच्चों को बाल अधिकार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें बाल विवाह, बाल मजदूर एवं बाल उत्पीड़न से होने वाली हानियों के बारे में चर्चा की ।मुखिया जी ने सबकी बातें ध्यान से सुने और उसके निदान पर चर्चा की ।उन्होंने खुशी व्यक्त किया कि बच्चों ने और सेव द चिल्ड्रेन ने अच्छी पहल की ।

  • जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले 15 नवंबर को होगा शांतिपूर्ण धरना

    जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले सोनू को उचित न्याय दिलाने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड पर धरना दिया जाएगा। इस धरने का नेतृत्व समाजसेवी रवि रंजन कुमार कर रहे हैं।जिसमें दर्जनों लोग शामिल होगे साथ ही सोनू के परिजन भी मौजूद रहेंगे। बताते चले कि सोनू को उचित न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर सोनू नामक संगठन का निर्माण किया गया था।जिसके संयोजक रवि रंजन कुमार बनाए गए ।धरना में शांतिपूर्वक तरीके से लोग मौन रूप से बैठे रहेंगे।बताते चलें कि यह धरना मंगलवार को दिन 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चलेगा। और धरना के अंत में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।सोनू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे बेटे को तड़पा तड़पा कर दरिंदों ने मारा है, उसे सबक जरूर मिलनी चाहिए। क्योंकि किसी व्यक्ति को निर्ममतापूर्वक हत्या करने का क्या परिणाम होता है ,यह सभी को पता चल सके।धरना में सत्येंद्र ठाकुर , कुणाल कुमार ,पवन कुमार , शिपु ठाकुर ,मृतक के परिजन सहित दर्जनों लोग शामिल होगे ।बताते चलें कि सोनू कुमार की मृत्यु के बाद ग्रामीणों में भी शोक की लहर है ।
    वही धरने में सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार भी भाग लेगे ।विते दिनों मंगलवार की मध्य रात्रि को दरिंदो की दरिंदगी उस समय हद पार कर गई जब तेज धारदार हथियार से सोनू को तड़पा तड़पा कर हत्या कर दी थी।सोनू के उचित न्याय के लिए सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं।जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रविरंजन ने कहा कि जब तक सोनू को हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक वह संघर्ष करेंगे।

  • जंतु विज्ञान विभाग (मगध विश्वविद्यालय, बोधगया) के शोधार्थी को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया सम्मानित

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    रांची विश्वविद्यालय के संत जेवियर्स कॉलेज में हो रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मगध विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के शोधार्थी मोहम्मद दानिश मसरूर जो की प्रोफेसर (डॉक्टर) सिद्धनाथ प्रसाद यादव “दीन” (सीo सीo डीo सीo, विभागाध्यक्ष: जंतु विज्ञान विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया) के पर्यवेक्षण में शोध कर रहे हैं उन्हें उनके शोध कार्यों के लिए दे  “युवा शोधकर्ता सम्मान” से सम्मानित किया गया। मोहम्मद दानिश मसरूर ने सम्मेलन में प्रोफेसर सिद्धनाथ प्रसाद के पर्यवेक्षण में चल रहे शोध से संबंधित शोध पत्र भी प्रस्तूत किया।

    ज्ञात हो की मोहम्मद दानिश मसरूर ग्लोबल यूथ बायोडिवर्स्टी नेटवर्क: बिहार के समन्वयक के साथ साथ इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के तीन कमीशन में सदस्य भी हैं। दानिश मगध प्रमंडल की जैव विविधता पर शोध कर रहे हैं। दानिश ने मगध में तितलियों, पक्षियों,विदेशी कीटों और अन्य कई प्रजातियों से संबंधित लगभग 18 शोध पत्रों का प्रकाशन भी किया है।

  • डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,कैंपस में बच्चों ने मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिन

    बिहारशरीफ के हृदय में अवस्थित स्थानीय डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पावर ग्रीड कैंपस तथा एस.पी.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बाल दिवस के उपलक्ष्य पर खूब धूम मचाई। आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में खूब चहल-पहल रही। इस बाल दिवस में बच्चों तथा शिक्षक – शिक्षिकाओं की भागीदारी देखने योग्य,तथा उनकी भूमिका सराहनीय थी।डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,कैंपस में बच्चों ने मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिन
    १४ नवंबर को भारत के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मनाया जाता है। नेहरू बच्चों के अधिकार और शिक्षा प्रणाली के समर्थक थे। उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं, इसलिए उनकी भलाई का ध्यान रखा जाना चाहिए। नेहरू बच्चों में चाचा बतौर लोकप्रिय थे इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
    जहाँ इस कार्यक्रम की शुरुआत डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,पावर ग्रीड कैंपस में चाचा नेहरू की तस्वीर पर विद्यालय के प्राचार्य वी. के. पाठक के माल्यार्पण करने के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्पांजलि देने से हुई तो वही एस.पी.आर्य में बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मंत्रोच्चारण के बाद पुष्पांजलि से चाचा नेहरू को याद किया।

    डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,कैंपस में बच्चों ने मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिन

    इस अवसर पर डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल पावर ग्रीड कैंपस में विद्यालय के बहुतेरे छात्र-छात्राओं ने अपने सुयोग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के समुचित मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक एवं उत्साहवर्धक खेल कार्यक्रम यथा बालक,बालिका के वर्ग में कबड्डी, तथा बालिकाओं ने म्यूजिकल चेयर में भाग लिया। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पावर ग्रीड कैंपस के प्राचार्य वी के पाठक स्वयं खेल कूद में बालक बालिकाओं का उत्साह बर्धन करते दिखे जिससे बच्चों में गज़ब का उत्साह दिखा।

  • Common Myths About the Casino Laws in India

    Gambling is popular in India, and there is a strong online betting market. The fact that around 40% of people in India have gambled online at least once is a good indication of this. Despite the high number of people who enjoy gambling in the country, there are still several myths concerning the legality of gambling in India and the level of safety around it. We’re going to look at some of these myths and reveal the truth about them.

    All gambling is illegal in India

    This is the most common myth that circulates about gambling in India, and it’s only partially correct. The introduction of the Public Gambling Act of 1867 outlawed gambling in the country. However, that is only part of the story. The constitution of India means that Individual states can make their own decisions about the legality of gambling, and three states, Goa, Daman, and Sikkim, allow land-based and online casinos.

    Online gambling is expressly forbidden in India

    Following on from the first myth, there is even less truth to this one. As we’ve already mentioned, Goa, Daman, and Sikkim allow gambling at online casinos. In contrast, Telangana, Andhra Pradesh, and Maharashtra forbid online gambling. There are also online gambling regulations in place in Nagaland, although they are less straightforward. The Nagaland Prohibition of Gambling Act outlaws gambling on games that do not involve any skill. However, it permits gambling on skill-based games such as rummy and poker.

    In all other states across India, there are no specific laws that forbid people from gambling online, although Indian-based online casinos are not permitted to operate. This situation means that people choose to gamble at offshore casinos according to this site, which we were in contact with in doing research for this article.

    Online gambling sites are not genuine

    The third in our list of myths comes about because people believe in the first two. Individuals simply do not believe that gambling sites can be genuine because they believe they are not legal. In fact, reputable offshore online casinos are fully licensed. This licensing ensures that they operate fairly and securely so people can feel safe playing at them.

    Online casinos are used for money laundering

    Again, this myth comes from a perception that online casinos are illegal and home to criminal activity. Some individuals use this myth to discourage people from gambling online. The truth is that licensing authorities conduct background checks to ensure that casinos are not being used for criminal activities or as offshore tax havens. Any operator that does not pass these checks will not receive a license.

    There is a security risk from online casinos

    Finally, the myth that online casinos cannot possibly be secure is false. Legitimately licensed casinos ensure the safety of players by using SSL encryption. Players should always check for the padlock that shows this security is in place. It’s also worth noting that a casino has to prove it’s secure in order to get a valid license.

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर मचा रहा था आतंक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे …

    दीपनगर थाना पुलिस इलाके में कार्रवाई कर दो सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर ली। लुटेरों की निशानदेही पर लूटी बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाश बिजवनपर गांव निवासी निरंजन यादव का पुत्र जितू कुमार उर्फ कुणाल राज और शिव लाल यादव का पुत्र बुल्ली यादव उर्फ गणेश कुमार है। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, दारोगा राहुल कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

    न्यूज नालंदा – सड़क पर मचा रहा था आतंक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे …

  • न्यूज नालंदा – मौत की भरमार: होमगार्ड समेत पांच की मौत, जानें घटनाएं

    हिलसा थाना क्षेत्र के बिसकुरवा गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई। मृतका जगदीश प्रसाद की पत्नी संजू देवी हैं। महिला गौशाला की सफाई कर रही थीं। उसी दौरान अर्थ के संपर्क में आकर वह करंट के संपर्क आकर उनकी जान चली गई। इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के प्रणामा गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई। मृतका काजीचक गांव निवासी स्व. शरण गरांई की 70 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी उर्फ सुनीता हैं। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – मौत की भरमार: होमगार्ड समेत पांच की मौत, जानें घटनाएं

    वहीं, पावापुरी ओपी में तैनात होमगार्ड जवान की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय राजीव कुमार तिवारी हैं। ओपी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जवान की तैनाती जल मंदिर में थी। तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए।

    उधर, पावापुरी अंतर्गत दुर्गापुर गांव के बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक घोसरावां गांव निवासी स्व. बुद्धन यादव के 55 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव हैं। घटना के बाद चालक बाइक समेत फरार हो गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

  • कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी ने “नींव” नामक पुस्तक का किया शुभारंभ

    पूर्णियाँ/रौशन राही

    के.नगर प्रखंड के काझा पंचायत के वार्ड 13 में बाल दिवस के अवसर पर कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा नींव नामक पुस्तक का शुभ आरम्भ किया गया|बाल दिवस के अवसर पर कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी पूर्णियाँ द्वारा छात्रों के बीच निशुल्क पुस्तक वितरण का कार्यक्रम चलाया गया |काझा क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सोलुशन साइंस सेंटर के बच्चों के बीच उपस्थित होकर संस्था के सदस्यों ने “नींव” नामक पुस्तक को वितरित किया

    यह पुस्तक संस्था द्वारा ही छपवा दी गयी है एवं इसमें भारतीय संविधान, योगा तथा विज्ञान के बारे में संछिप्त लेकिन महत्पूर्ण जानकारी दी गयी है|पुस्तक वितरण कार्यक्रम के साथ बाल दिवस के अवसर को देखते हुए एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन भी की गई, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ट्रॉफी एवंग मैडल दिया गया, शेष सभी बच्चो को संतावाना पुरस्कार स्वरूप मैडल दिया गया  जिससे बच्चे काफी उत्साहित दिखे 

    इस मौके पर उपस्थित कोसी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवम् मंगलम ने बताया की निकट भविष्य में उनकी संस्था सुविधा रहित छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने हेतु प्रयासरथ है जल्द ही संस्था ऐसी किसी कार्यक्रम की घोषणा करेगी जो की बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देने को समर्पित होंगी |ज्ञात हो की संस्था के सभी गणमान्य सदस्य एवं शिक्षको ने समाज को और बेहतर एवं  शिक्षित बनाने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया |निःशुल्क पुस्तक पाकर बच्चे भी ख़ुश एवं उत्साहित दिखे |कार्यक्रम में शेखर देवाशिश, प्रिंस कुमार दास, सर्वेश कुमार और संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवम् मंगलम उपस्थित हुए |

  • बाल दिवस पर चाइल्ड लाइन द्वारा चलाया गया दोस्ती अभियान

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

     जिले में 14 से 20 नवंबर तक चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न स्कूलों तथा गांवों में बच्चों और लोगों को बाल अधिकारों तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी जा रही है। सोमवार  को चाइल्ड लाइन ने बाल दिवस के मौके पर न्यू ब्रिलिएंट कोचिंग संस्थान में चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ निरुपमा रॉय, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षिका अर्चना देव, जिला पार्षद राजीव सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंगद मंडल, विहिप जिला उपाध्यक्ष मनोज मोनू, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक मयूरेश गौरव आदि ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया

    इस मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के तहत बच्चों के उत्पीड़न रोकने ,लापता बच्चे ,बीमार, अनाथ और दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा व मदद करने के बारे में बताया गया। बच्चों ने शिक्षण संस्थान में चाइल्ड लाइन दोस्ती अभियान को लेकर रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया। इस दौरान बच्चों के बीच संस्कृत भाषा मे नाटक व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ हीं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया अंगद मंडल ने बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से बाल श्रम शोषण व उत्पीड़न को रोकने के लिए बच्चे एवं बच्चियों को आगे आने की जरूरत है

    उन्होंने कहा कि उनके साथ या उनके आसपास बाल श्रम शोषण उत्पीड़न जैसी कोई भी घटना होती है तो वह नि:संकोच होकर इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दें ताकि बाल अधिकारों के हनन पर अंकुश लगाया जा सके।वहीं जिला पार्षद राजीव सिंह ने बच्चों को बाल दिवस के मौके पर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 2008 से 2021 तक जिले में उत्पीड़न, शोषण, बीमार, अनाथ,लापता आदि के बहुत सारे मामले सामने आए हैं।जिनके लिए चाइल्ड लाइन सेवा के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। अभियान के तहत निरंतर सभी गांव एवं स्कूलों में लोगों एवं बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के समन्वयक मयूरेश गौरव,रूबी कुमारी,मिलन कुमार शिक्षण संस्था के संचालक मनोरंजन कुमार शर्मा सहित छात्र छात्रा व गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • गिरजा चौक से मरंगा तक जिला प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

    पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

    पूर्णिया में लगातार अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिले के डीएम, नगर आयुक्त, एसडीएम समेत तमाम अधिकारी खुद खड़ा होकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटा रहे हैं। सोमवार को गिरजा चौक से बस स्टैंड होते हुए मरंगा तक सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान बुलडोजर द्वारा बड़े-बड़े मकानों और सड़कों के किनारे लगे खंभे समेत कई दुकानों को उजाड़ दिया गया। गिरजा चौक से मरंगा तक जो सड़के सिकुड़ी हुई थी वह अब फोरलेन सड़को जैसा दिख रहा है

    वहीं इस मार्ग में राजेंद्र बाल उद्यान , टैक्सी स्टैंड के समीप मंदिर, आर.एन. साव चौक ट्रैफिक पोस्ट, एवं कई स्मारक मंदिर के वजह से कई जगहों पर सड़के अभी भी जाम की स्थिती। उत्पन्न कर रहा है। वही डीएम सुुहर्ष भगत ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके बाद पटना से टीम आएगी और प्लानिंग बनाकर वेंडिंग जोन और पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण आए दिन शहरवासी को जाम का सामना करना पड़ता है। इस अभियान से जाम से मुक्ति मिलेगी

    वही इस अतिक्रमण के जद में सड़क किनारे बसे कई भूमिहीनों की झुग्गी झोपड़ी भी आ गई जिसे तोड़ दिया गया।  समाजवादी नेता आलोक यादव ने  गरीबो को उजाड़ने को अलोकतांत्रिक ठहराया है, साथ ही उन्होंने स्थानिय विधायक और पूर्णियाँ के नेताओ को भी आरों हाथों लिया है।उन्होंने कहा कि स्थानिय विधायक पहले फुटपाथी दुकानदार व मोटिया संघ की राजनीति ही करते थे, मगर उनके सामने से गरीबो को उजाड़ दिया गया मगर उन्होंने कुछ नहीं कहा।