Author: Biharadmin

  • टमाटर की कीमतों में गिरावट चिंताजनक

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: इस सीजन में हुई भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल डाईबैक बीमारी से ग्रस्त हो गई है। इससे कुछ पाने की उम्मीद में किसानों ने फसल सुरक्षा पर भारी खर्च कर टमाटर की फसल उगाई। लेकिन टमाटर की गिरती कीमत किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करने पर मजबूर कर रही है। राज्य कृषि उपज मंडी समिति के अनुसार टमाटर का भाव अधिकतम 1200-1500 प्रति क्विंटल हो रहा है। सामान्य दरें 800 से 1000 रुपये के बीच हैं। इसलिए किसान अभी उत्पादन लागत को वहन नहीं कर पा रहे हैं।

    उत्पादन की दृष्टि से चालू वर्ष का मौसम कठिन रहा। मौसम के दौरान, माल तैयार किया गया और प्रतिकूल परिस्थितियों में बाजार में लाया गया। सितंबर और अक्टूबर के महीनों में यह देखा गया कि पिंपलगांव बसवंत बाजार समिति में भारी मात्रा में आमद हुई। सितंबर के महीने में, विदेशी बाजारों में मांग के कारण, आमद में वृद्धि हुई और कीमतों में निरंतरता बनी रही। लेकिन बाद में जहां आमदनी कम हो रही है, वहीं कीमत के कारण मांग में कमी के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहले रेट रिवीजन होता था। हालांकि फसल सुरक्षा पर खर्च में बढ़ोतरी का कुछ हद तक फायदा पहले ही मिल चुका है।


    उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक राज्यों में दीवाली से पहले की मांग विदेशों में स्थानीय सामानों की आमद का परिणाम थी। हालांकि, जैसा कि वहां स्थानीय सामानों का उत्पादन हाथ में है, यह समझा जाता है कि नासिक क्षेत्र से मांग में कमी आई है और आपूर्ति में कमी आई है। कारोबारियों का कहना है कि इससे कीमतों पर असर पड़ा है।

    प्रदेश में टमाटर का बाजार भाव

    बाजार समिति जाति/प्रतिलिपि आयाम आय न्यूनतम दर अधिकतम दर सामान्य दर
    14/11/2022
    श्रीरामपुर क्विंटल 27 1500 2500 2000
    सतारा क्विंटल 64 800 1200 1000
    कलामेश्वरी हाइब्रिड क्विंटल 25 1015 1500 1325
    पुणे स्थानीय क्विंटल 2053 500 1200 850
    पुणे- खड़की स्थानीय क्विंटल 21 1000 1500 1250
    पुणे – पिंपरी स्थानीय क्विंटल 25 500 1500 1000
    पुणे-मोशियो स्थानीय क्विंटल 411 800 1200 1000
    वडगांव पेठो स्थानीय क्विंटल 230 700 900 800
    क्यों स्थानीय क्विंटल 70 700 1500 1100
    परशिवानी स्थानीय क्विंटल 10 1300 1500 1400
    कमाठी स्थानीय क्विंटल 14 800 1200 1000


  • बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।।

    बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।। गूंज के सहयोग से विधालय और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैठने के लिए दो गईं आसान।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां और पांच आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड को देखते हुए बच्चों को बीच आसान वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव विनोद कुमार पांडेय पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में गूंज संस्था पटना के अरुण उपाध्याय जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु एक हजार बच्चों को नूरसराय प्रखंड और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षक और सहायिका के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए बैठकर पढ़ाई करने हेतु आसान दिया जा रहा है

    यह अनोखा कार्यक्रम में शामिल हैं ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था पटना द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में हम जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करते हैं ईसी क्रम में नूरसराय और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में आसान वितरण किया गया और साप्ताहिक कार्यक्रम में बालदिवस विशेष कार्यक्रम में शामिल हजारों बच्चे को देकर गांव के प्रति जागरूक किया जाएगा ग्रामीणों को एकत्रित कर बच्चों को प्रति स्नेह और प्यार सम्मान से सम्मानित किया गया ।

    शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के सहयोग से इस कार्यक्रम के पहले बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल जूता स्कूल किट वितरण माई पैड खेल सामग्री किया गया है जो सराहनीय कार्य करने में लगे हुए हैं जनता के सुविधा उपलब्ध और लोगों को एकजुट कर जनहित में श्रमदान कार्य भी संस्था के द्वारा गांव के विकास कार्य करने हेतु उचित प्रयास किया जा रहा है

    श्रमदान कर लौगो को जागरूक करने और आपसी सहमति प्रेम भाईचारा कायम करने में लगे हुए हैं इसके अलावा कई अन्य कार्य क्रम करने कि कोशिश कि जा रही है इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को जरूरत है अस्त व्यस्त जीवन में एक दूसरे को मदद करता है वही मानव सेवा है। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी लीला देवी अहिल्या देवी रणजीत सिंह बिक्की कुमार पांडेय लक्ष्मी नारायण पाण्डेय गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय संतोष कुमार अयोध्या पासवान वार्ड सदस्य के अलावा कई शिक्षक और सहायिका कार्यक्रम में सहयोगी थे।

  • चोरसुआ के सुधीर रविदास के परिजन को मिल रही धमकी

    पावापुरी के चोरसुआ गांव निवासी सुधीर रविदास की हत्या गुरुवार को पीट-पीट कर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर जाने-माने समाजसेवी , दलित नेता सह अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला संयोजक बलराम दास ने इस हत्या की घोर निंदा की है। सुधीर रविदास के परिजनों से रविवार मिलकर सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा की संकट की घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं।

    परिजनों से मिलने के बाद बलराम दास ने संवाददाता को बताया कि सुधीर रविदास का परिवार काफी गरीब परिवार है।मात्र एक कमरा है और कमरा भी जर्जर है । साथ ही उनके बच्चे लोग भी हैं।वही सुधीर रविदास के
    पिता विंदेशर दास ने बताया कि उन्हें केस उठाने की धमकी मिल रही है ।

    दलित नेता ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करघटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है । उनके साथ पीड़ित परिजनों से मिलने हेतु भीम आर्मी के सदस्य अमर कुमार भी शामिल थे।भीम आर्मी के सदस्य ने भी घटना की घोर निंदा की है। घटना सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के चोरसुआ की है। यहां पंचाने नदी किनारे गुरुवार की सुबह 40 वर्षीय सुधीर रविदास का शव बरामद किया गया था ।

    मृतक के स्वजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमे एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है ।
    वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संगठन प्रतिनिधि ने कहा कि उचित कार्यवाही नहीं होने पर संघर्ष किया जाएगा।

  • Mulayam Singh की विरासत बचाने उतरी बहू डिंपल, जानें – कैसे तय होगा समीकरण..


    डेस्क : उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर-खतौली विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होना है। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी और खतौली से अपने प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा दी है, वहीं रामपुर से आजम खान की पत्‍नी डॉ.तजीन फात्‍मा के नाम की चर्चा तेज है। जबकि BJP ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

    समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट डिंपल यादव को टिकट दिया है। वहीं रामपुर से आजम खान की पत्‍नी डॉ.तजीन फात्‍मा के नाम की चर्चा तेज है। जबकि खतौली उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी गठबंधन द्वारा मदन भैया को प्रत्याशी बनाया गया है। सपा ने जिस सीट से मुलायम सिंह यादव की बहु और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी को उम्मीदवार बनाया वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक की विरासत है, जिसे अखिलेश यादव हर हाल में बचाना चाहते है। मुलायम सिंह मैनपुरी से लंबे वक़्त तक सांसद रहे है। ऐसे में इस सीट से सपा को जीत हासिल करना अहम हो जाता है।

    नेता जी ने 2019 में अंतिम बाद लड़ा लोकसभा चुनाव (subhead) : बीते 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम (Gurugram) के एक अस्पताल में निधन हो गया था। 1996 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद जब पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ तो नेता जी ने जीत दर्ज कर सांसद पद संभाला।

    लेकिन 1998 में फिर लोकसभा चुनाव हुआ। तब सपा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद बलराम सिंह यादव को मैनपुरी से अपना उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत हासिल की। 1999 में भी सपा ने बलराम सिंह को ही उम्मीदवार बनाया और जीते भी।2004 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह खुद एक बार फिर मैदान में उतरे और जीत हासिल की। इसके बाद साल 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने नेता जी को ही उम्मीदवार बनाया और जीत दर्ज की। हालांकि 2019 के चुनाव में नेताजी के जीत का अंतर काफी कम था।

    [rule_21]

  • अभी और महंगा होगा LPG Cylinder – सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें – क्या होगी नई कीमत..


    डेस्क : देशभर में बढ़ती गैस सिलेंडर LPG की कीमतों (Gas Cylinder Price) को लेकर सरकारी तेल कंपनियों ने एक बड़ा फैसला लिया है. गैस सिलेंडर खरीदने के लिए अब आपको और भी ज्यादा अपनी जेब ढीली करनी होंगे. बता दें LPG सिलेंडर पर मिलने वाली छूट को अब खत्म कर दिया है. यानी अब से आपको LPGकी बुकिंग के लिए और भी ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे.

    खत्म हुई सब्सिडी :

    खत्म हुई सब्सिडी : आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 200 से 300 रुपये तक की छूट दी जाती थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है. डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा कमर्शियल सिलेंडर पर ज्यादा छूट दिए जाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

    सरकारी तेल कंपनियों ने दिए हैं आदेश :

    सरकारी तेल कंपनियों ने दिए हैं आदेश : देश की तीनों सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और एचपीसीएल (HPCL) व बीपीसीएल (BPCL) ने यह जानकारी देते हुए डिस्ट्रीब्यूटर्स से कहा है कि अब से किसी भी कमर्शियल गैस सिलेंडर वाले उपभोक्ता को पहले वाली छूट की सुविधा नहीं मिलेगी. यह फैसला 8 नवंबर 2022 से लागू हो चुका है.

    कौन कौन से सिलेंडरों पर से खत्म हुई छूट :

    कौन कौन से सिलेंडरों पर से खत्म हुई छूट : इंडियन ऑयल की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 kg और 47.5 kg के सिलेंडर बिना डिस्काउंट के बेचे जाएंगे. साथ ही HPCL ने कहा है कि 19 kg, 35 kg, 47.5 kg और 425 kg वाले सिलेंडरों पर मिलने वाले सभी छूट को खत्म किया जा रहा है.

    [rule_21]

  • आम लोगों के लिए राहत! सस्ता हुआ खाद्य तेल, लेकिन किसान परेशान

    हैलो कृषि ऑनलाइन: आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। डॉलररुपये के मजबूत होने से खाद्य तेल का आयात सस्ता हो गया है, ऐसे में पिछले सप्ताह दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) और पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई थी। मंडियों में कम आपूर्ति, सोयाबीन डिगम तेल की निर्यात मांग और डीओसी के कारण सोयाबीन तिलहन की कीमतें ऊंची बनी रहीं। सूत्रों ने कहा कि सरकारी कोटा प्रणाली और खाली सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्र पाइपलाइनों के कारण कम आपूर्ति के कारण सोयाबीन तिलहन की कीमतों में सुधार हुआ है। देश में कोटा प्रणाली के कारण सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम तेल की कमी है।

    उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने, पाम, पामोलिन जैसे आयातित तेलों के सस्ते होने के कारण पिछले सप्ताह की तुलना में सीपीओ और पामोलिन तेल की कीमतों में सप्ताहांत में गिरावट आई है। दूसरी ओर, डी-ऑयल केक (डीओसी) और तिलहन के निर्यात की घरेलू मांग सोयाबीन बीज और कमजोर वृद्धि के साथ बंद हुई। कारोबारियों ने कहा कि विदेशों से आयात की मांग के कारण सप्ताह के दौरान तिल के तेल की कीमतों में काफी सुधार हुआ।


    तिलहन की कीमतों में आई कमी

    पिछले साल अगस्त में किसानों ने सोयाबीन की बिक्री करीब 10,000 रुपये प्रति क्विंटल की थी, जो वर्तमान में 5,500 रुपये से 5,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है। हालांकि, यह कीमत न्यूनतम आधार मूल्य (MSP) से अधिक है। लेकिन यह पिछले साल की कीमत से कम है। इस समय किसानों ने महंगे बीज भी खरीदे थे, इसलिए किसान कम कीमत पर बेचने से बच रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि रिफाइंड सोयाबीन की मांग प्रभावित हुई है क्योंकि सोयाबीन की तुलना में पामोइल सस्ता है, जिससे समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोयाबीन की दिल्ली और इंदौर तेल कीमतों में गिरावट आई है। सूत्रों ने कहा कि मंडियों में मूंगफली और कपास की नई फसलों की आवक बढ़ने से उनके तिलहन की कीमतों में कमी आई है।

    किसान परेशान

    सूत्रों के मुताबिक सरकार को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनने के लिए काफी प्रयास करने होंगे और उसके लिए सबसे जरूरी है खाद्य तेल वायदा कारोबार नहीं खोलना. उनका कहना है कि वायदा कारोबार से अटकलों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई 2022 में जब आयातित तेल की भारी किल्लत थी तो स्वदेशी तिलहन की मदद से कमी को पूरा किया गया और उस समय खाद्य तेल वायदा कारोबार किया गया। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए तिलहन का उत्पादन बढ़ाना और उसमें आत्मनिर्भरता हासिल करना बेहद जरूरी है। घरेलू तेल उद्योग, किसान और उपभोक्ता विदेशी बाजारों की गिरावट और तेजी से विकास से पीड़ित हैं।


    सूत्रों ने कहा कि 1991-92 में, खाद्य तेल में वायदा कारोबार नहीं होने के बावजूद, देश खाद्य तेल में लगभग आत्मनिर्भर था। इसके साथ ही तिलहन और तिलहन के डी-ऑयल केक (DOC) का निर्यात करके देश को बहुत अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित होती थी। लेकिन आज खाद्य तेल के मामले में विदेशों पर देश की निर्भरता बढ़ रही है और बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह सरसों की कीमत 50 रुपये बढ़कर 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। सरसों दादरी तेल सप्ताह के अंत में 50 रुपये की तेजी के साथ 15,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, सरसों, पक्की गनी और कच्ची घानी तेल की कीमत भी 10-10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 2,340-2,470 रुपये और 2,410-2,525 रुपये प्रति टिन (15 किलोग्राम) हो गई।


  • Good News : सरसों तेल में आई गिरावट, नई कीमत आपको कर देगी खुश, जानें –


    न्यूज़ डेस्क : महंगाई दिनों- दिन बढ़ती जा रही है। लोग परेशान हो रहे हैं और महंगाई की सुई भोजन पर आ कर टिक जाए तब ज्यादा परेशान करती है। हालांकि आम नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। फिलहाल बाजार में खाने वाले तेल तिलहन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली तेल तिलहन मार्केट में कच्चे पाम तेल जिसे पामोलिन कहते हैं, इसकी कीमत में गिरावट देखी गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार के कोटा प्रणाली के कारण से शार्ट सप्लाई होने पर सोयाबीन के भाव में गिरावट देखा गया।

    सस्ता हुआ तेल तिलहन

    सस्ता हुआ तेल तिलहन

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पामोलिन सोयाबीन के मुकाबले सस्ता होने से रिफाइंड सोयाबीन की मांग प्रभावित हुई है, जिससे समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दिल्ली और इंदौर तेल कीमतों में गिरावट आई है। सूत्रों ने बताया कि मंडियों में मूंगफली और बिनौला की नई फसल की आवक बढ़ने से उनके तेल और तिलहन के भाव में गिरावट आई है।

    सरसो तेल में उतार- चढाव

    सरसो तेल में उतार- चढाव

    पिछले सप्ताह सरसों दाना का भाव पिछले सप्ताह के शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में 50 रुपये बढ़कर 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। समीक्षाधीन सप्ताहांत में सरसों दादरी तेल 50 रुपये की तेजी के साथ 15,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दूसरी ओर सरसों, पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत भी 10-10 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 2,340-2,470 रुपए और 2,410-2,525 रुपए प्रति टिन (15 किग्रा) हो गई।

    सोयाबीन का हाल

    सोयाबीन का हाल

    [rule_21]

  • मौसम अपडेट: आरबी सागर की ओर कम दबाव का क्षेत्र; प्रदेश में गुलाबी सर्दी का इंतजार

    नमस्ते कृषि ऑनलाइन: राज्य में इस समय तापमान में उतार-चढ़ाव (मौसम अपडेट) जारी है। सुबह ओलावृष्टि और दिन भर धूप खिली रही। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक न्यूनतम तापमान में गिरावट, लेकिन फिर भी गुलाबी ठंडइसके लिए इंतजार करना होगा। इस बीच, पिछले 24 घंटों में राज्य में कम से कम 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

    मौसम की स्थिति

    बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र तमिलनाडु, पाद्दुचेरी, केरल के ऊपर से होकर अरब सागर की ओर बढ़ गया है। यह सिस्टम (मौसम अपडेट) रविवार (13 तारीख) को उत्तरी केरल और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर था। 16 नवंबर तक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की है कि नवंबर के महीने में न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर रहेगा। इसमें प्रदेश में ठंड का मौसम शुरू होने के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. फिलहाल न्यूनतम तापमान 11 से 18 डिग्री के बीच है। इसलिए हमें गुलाबी ठंड का अनुभव करने के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि पारा और गिरेगा।


    तापमान कहाँ है? (मौसम अद्यतन)

    रविवार (13वें) सुबह तक 24 घंटे के दौरान राज्य में विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, न्यूनतम तापमान कोष्ठक में (डिग्री सेल्सियस में) दर्ज किया गया:

    पुणे 30.6 (13.3)
    जलगाँव 32.0 (17.0)
    धूल 31.0 (13.5)
    कोल्हापुर 31.7 (17.8)
    महाबलेश्वर 25.1 (13.4)
    नासिक 29.4 (14.3)
    निफाड 30.2 (13.0)
    सांगली 32.3(16.9)
    सतारा 30.3(15.0)
    सोलापुर 33.8 (17.7)
    सांता क्रूज़ 34.6(23.2)
    दहानु 34.5 (21.1)
    रत्नागिरी 36.3 (21.0)
    औरंगाबाद 29.8 (14.2)
    नांदेड़ 32.8 (17.0)
    उस्मानाबाद – (16.4)
    परभणी 30.9 (15.5)
    अकोला 32.2 (18.5)
    अमरावती 31.8 (17.1)
    बुलदाना 29.4 (17.4),
    ब्रह्मपुरी 32.4 (16.1)
    चंद्रपुर 30.4 (17.6)
    गढ़चिरौली 32.0(15.6)
    गोंदिया 30.8(16.0)
    नागपुर 30.9 (15.0)
    वर्धा – (16.6)
    वाशिम 32.6 (17.0)
    यवतमाल 31.0 (15.0)।


  • इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला विधिक सेवा प्राधिकार बिहार शरीफ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में मेगा कैम्प लीगल का आयोजन किया गया।

    Mega legal camp organized in Islampur block training buildingइस दौरान अधिवक्ता अमित कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अनैतिक व्यवहार निवारण अधिनियम के परिभाषा और दंड अविष्कार निवारण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।

    उन्होंने कहा कि वेश्यावृति पर और नाबालिग बालक एंव बालिका के शोषण पर रोक लगाना है। यदि इस प्रकार की पहली बार गलती करने पर 1 वर्ष की सजा और 2  हजार जुर्माना एवं दूसरी बार गलती किए जाने पर 2 हजार जुर्माना और 5 से 7 वर्ष तक सजा हो सकता है।

    वहीं पीएलवी आलोक कुमार ने बताया कि इसके माध्यम से कानूनी जागरूकता और कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करके बंचितों के बीच खाई पाटने के लिए अखिल भारतीय अभियान और दूसरा हक भी तो है।

    उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है और जेल एंव बाल देखभाल संस्थानों मे बंद व्यक्तियों को वुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह जिला में 17 से 19 नम्वर तक चलंत लोक आदलत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न प्रकार के मामलो का निष्पादन किया जाएगा।Mega legal camp organized in Islampur block training building 1

    इस अदालत के माध्यम से कमजोर व्यक्ति असहाय, वुजुर्ग, आपदा पीड़ित, महिला, वच्चे, या निम्न आय वाले व्यक्ति इत्यादि किसी का भी न्यायालय में मामला चल रहा है। और पैसो के अभाव में अधिवक्ता रखने में असमर्थ है। न्याय नहीं मिल पा रहा है। आपसी सुलह समझौत के अधार पर किसी भी प्रकार की समस्या को लोक अदालत मे लाकर निपटारा करा सकते है। जैसे वैंक ऋण,विजली विल, माप तौल, मनरेगा, भू अर्जन, वाहन दुर्घटना क्लेम, आदि छोटे मामले को निष्पादन किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि और 19 नबंवर को हिलसा अनुमंडल से जुड़े सभी थाना के मामलों का निष्पादन ब्लॉक कैम्पस हिलसा में होगा।

    इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अनुज कुमार, सीडीपीओ अनीता चौधरी, राजस्व पदाधिकारी अजीत कुमार, राजस्वकर्मी इंद्रजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. वालमिकी प्रसाद, मुखियागण, सरपंच, पंचायत सचिव, विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षका, कचहरी सचिव, न्याय सचिव, आदि विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

    • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए
    • सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन
    • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू

    The post इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन appeared first on Nalanda Darpan.

  • इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला विधिक सेवा प्राधिकार बिहार शरीफ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में मेगा कैम्प लीगल का आयोजन किया गया।

    Mega legal camp organized in Islampur block training buildingइस दौरान अधिवक्ता अमित कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अनैतिक व्यवहार निवारण अधिनियम के परिभाषा और दंड अविष्कार निवारण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।

    उन्होंने कहा कि वेश्यावृति पर और नाबालिग बालक एंव बालिका के शोषण पर रोक लगाना है। यदि इस प्रकार की पहली बार गलती करने पर 1 वर्ष की सजा और 2  हजार जुर्माना एवं दूसरी बार गलती किए जाने पर 2 हजार जुर्माना और 5 से 7 वर्ष तक सजा हो सकता है।

    वहीं पीएलवी आलोक कुमार ने बताया कि इसके माध्यम से कानूनी जागरूकता और कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करके बंचितों के बीच खाई पाटने के लिए अखिल भारतीय अभियान और दूसरा हक भी तो है।

    उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है और जेल एंव बाल देखभाल संस्थानों मे बंद व्यक्तियों को वुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह जिला में 17 से 19 नम्वर तक चलंत लोक आदलत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न प्रकार के मामलो का निष्पादन किया जाएगा।Mega legal camp organized in Islampur block training building 1

    इस अदालत के माध्यम से कमजोर व्यक्ति असहाय, वुजुर्ग, आपदा पीड़ित, महिला, वच्चे, या निम्न आय वाले व्यक्ति इत्यादि किसी का भी न्यायालय में मामला चल रहा है। और पैसो के अभाव में अधिवक्ता रखने में असमर्थ है। न्याय नहीं मिल पा रहा है। आपसी सुलह समझौत के अधार पर किसी भी प्रकार की समस्या को लोक अदालत मे लाकर निपटारा करा सकते है। जैसे वैंक ऋण,विजली विल, माप तौल, मनरेगा, भू अर्जन, वाहन दुर्घटना क्लेम, आदि छोटे मामले को निष्पादन किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि और 19 नबंवर को हिलसा अनुमंडल से जुड़े सभी थाना के मामलों का निष्पादन ब्लॉक कैम्पस हिलसा में होगा।

    इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अनुज कुमार, सीडीपीओ अनीता चौधरी, राजस्व पदाधिकारी अजीत कुमार, राजस्वकर्मी इंद्रजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. वालमिकी प्रसाद, मुखियागण, सरपंच, पंचायत सचिव, विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षका, कचहरी सचिव, न्याय सचिव, आदि विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।